21/01/2021
गोरखपुर:योगी आदित्यनाथ ने 436 नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को बांटा नियुक्ति पत्र ,महराजगंज जिले की चयनित प्रियंका सिंह से भी किया वर्चुअल संवाद
◆योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा के 436 नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कर रहे थे
◆वर्चुअल कार्यक्रम में नव नियुक्त शिक्षकों से संवाद के क्रम में महराजगंज जिले की प्रियंका से भी किया संवाद
◆उन्होंने प्रियंका को टिप्स दिया कि आत्मविश्वास से भरपूर, अपने विषय की पूरी तैयारी के साथ कक्षा में जाना होगा
◆गोरखपुर से चयनित अनामिका पाण्डेय, हरि प्रसाद त्रिपाठी एवं कुसुम सिंह यादव को नियुक्ति पत्र मिला
◆चयनितों ने बताया कि पारदर्शिता के साथ पूरी हुई चयन प्रक्रिया
◆गोरखपुर के अशोक नगर निवासी अनामिका पांडेय इनका चयन प्रवक्ता अंग्रेजी पद पर हुआ है
◆गोरखपुर के बांसगांव के जिगिना भियाव निवासी हरि प्रसाद त्रिपाठी का भी चयन प्रवक्ता अंग्रेजी पद पर हुआ है
◆गोरखपुर के राप्तीनगर फेज फोर निवासी कुसुम सिंह यादव का चयन प्रवक्ता मनोविज्ञान पद पर हुआ है
◆महराजगंज की प्रियंका सिंह का चयन इतिहास की प्रवक्ता के पद पर हुआ है ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा के 436 नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कर रहे थे। वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव नियुक्त शिक्षकों से संवाद के क्रम में महराजगंज जिले की प्रियंका से संवाद किया। इतिहास की प्रवक्ता के पद पर चयनित प्रियंका सिंह को सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूछा कि आपको पढ़ाने का अनुभव नहीं, आप कैसे पढ़ा पाएंगी? उन्होंने प्रियंका को टिप्स दिए कि जब कक्षा में जाए तो सिर्फ लेशन नहीं, बल्कि पूरे सब्जेक्ट पर पकड़ बनाकर जाएं, पूरे आत्मविश्वास से भरकर जाएं।
महराजगंज की प्रियंका सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बताया कि वह हाऊस वाइफ हैं।
उन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई घर से ही पूरी की है। इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ प्रियंका और उनके परिवार के लोगों को उनके चयन पर बधाई देते हुए पूछा कि आप काम कर पाएंगी? प्रियंका ने कहा कि वह अपना 100 फीसदी देंगी। इस पर सीएम ने कहा कि आप हाऊस वाइफ हैं, घर से पढ़ाई की। आपने किसी कक्षा में पढ़ाने का अनुभव नहीं लिया है। आप कैसे पढ़ा पाएंगी? प्रियंका ने फिर कहा कि वह पूरा प्रयास करेंगी। इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपकी कक्षा में सब टीनएजर्स छात्र होंगे। 12 से 18 साल की उम्र के।
उन्होंने प्रियंका को टिप्स दिया कि आत्मविश्वास से भरपूर, अपने विषय की पूरी तैयारी के साथ कक्षा में जाना होगा। सिर्फ लेशन नहीं बल्कि पूरा विषय तैयार करना होगा। उन्होंने प्रियंका से पुन: पूछा, जिस विद्यालय पर तैनाती होगी वहां पढ़ाने जाएंगी, या सिफारिश के लिए मार्ग तलाश करेंगी। प्रियंका ने सीएम को विश्वास दिलाया कि जहां तैनाती होगी, वहीं सेवाएं देंगी। सीएम ने प्रियंका के परिवार के सदस्यों के बारे में भी पूछा।
गोरखपुर के एनआईसी सभागार में चयनित शिक्षकों को राज्यसभा सांसद शिवप्रताप शुक्ला ने नियुक्ति पत्र वितरित कर आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, विधायक विपिन सिंह, विधायक शीतल पाण्डेय, जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, डीआईओएस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान अनामिका पाण्डेय, हरि प्रसाद त्रिपाठी एवं कुसुम सिंह यादव को नियुक्ति पत्र मिला।
गोरखपुर के अशोक नगर निवासी अनामिका पांडेय पहली नौकरी मिलने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उनका चयन प्रवक्ता अंग्रेजी पद पर हुआ है। उन्होंने कहा कि इसका एहसास ही खास है। अनामिका के पिता सुरेन्द्र कुमार पांडेय हार्टिकल्चर विभाग गोरखपुर में कार्यरत हैं। गोरखपुर विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाली अनामिका ने कहा कि चयन होने के छह माह तक नियुक्ति पत्र की प्रतीक्षा करनी पड़ी। सबसे अच्छी बात यह रही कि पूरी चयन प्रक्रिया एवं विद्यालय आवंटन पारदर्शी तरीके से हुआ।
गोरखपुर के बांसगांव के जिगिना भियाव निवासी हरि प्रसाद त्रिपाठी का चयन प्रवक्ता अंग्रेजी पद पर हुआ है। उन्होंने कहा कि नियुक्तिपत्र मिलने और विद्यालय आवंटन होने से बहुत खुशी है। पूरी चयन प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुई। प्रदेश सरकार ने योग्यता के आधार पर नौकरी देने की बात कही थी वह इस चयन प्रक्रिया से स्पष्ट हो गया। न किसी की सिफारिश चली न किसी का जुगाड़। अब अपने दायित्व को अच्छी तरह से निभाकर विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करनी हैं।
गोरखपुर के राप्तीनगर फेज फोर निवासी कुसुम सिंह यादव का चयन प्रवक्ता मनोविज्ञान पद पर हुआ है। कुसुम इससे पहले बेसिक शिक्षा परिषद के 69 हजार शिक्षक भर्ती में चयनित हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय के लिए प्रवक्ता पद पर चयनित होने के कारण उन्होंने परिषदीय शिक्षक की सीट खाली कर दी जिससे किसी और अवसर मिल सके। कहती हैं कि शिक्षक बनने पर बेहद खुश हैं। अच्छा शिक्षक बनकर बच्चों को मनोविज्ञान विषय के बारे में पढ़ाना है। कुसुम के पिता स्वर्गीय नवनाथ यादव बस्ती में जिला बचत अधिकारी पद पर कार्यरत थे।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद सहित माध्यमिक शिक्षा विभाग के अनेक अधिकारियों की उपस्थिति रही।