City Scoop News

City Scoop News Hi Everyone Plz Follow My Page
Like, Share nd Comment ���

*हफ्ते की टॉप जॉब्स:* बिहार आंगनवाड़ी में 935 भर्तियां, IDBI बैंक में 600 वैकेंसी, इस हफ्ते निकलीं ढाई हजार से ज्यादा नौक...
29/11/2024

*हफ्ते की टॉप जॉब्स:* बिहार आंगनवाड़ी में 935 भर्तियां, IDBI बैंक में 600 वैकेंसी, इस हफ्ते निकलीं ढाई हजार से ज्यादा नौकरियां I

*सरकारी नौकरी:* बैंक ऑफ बड़ौदा में 592 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी; 50 साल तक के उम्मीदवार करें अप्लाई I
29/11/2024

*सरकारी नौकरी:* बैंक ऑफ बड़ौदा में 592 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी; 50 साल तक के उम्मीदवार करें अप्लाई I

प्रकाशनार्थ 28/11/2024*पंजाब में सम्मानित होने के बाद अपने शहर वापसी पर गोरखपुर शहर के तीन अनमोल रत्नों का भव्य स्वागत क...
28/11/2024

प्रकाशनार्थ
28/11/2024
*पंजाब में सम्मानित होने के बाद अपने शहर वापसी पर गोरखपुर शहर के तीन अनमोल रत्नों का भव्य स्वागत किया गया*
*गोरखपुर* हेल्प फॉर निडी फाउंडेशन के जानिब से डी. ए. वी. कॉलेज बीबी वाला रोड, भटिंडा, पंजाब में आयोजित किये गये ऐतिहासिक नेशनल ह्यूमैनिटी अवार्ड समारोह में सम्मानित होने के बाद गोरखपुर शहर के तीन अनमोल रत्नों (युवा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष कुलदीप पांडेय, वरिष्ठ समाजसेवी हाजी जलालुद्दीन कादरी और सनराइज कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर मोहम्मद आकिब अंसारी) को अपने शहर वापसी पर ज्योतिषाचार्य पंडित बृजेश पांडेय, माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सदस्य डॉक्टर एहसान अहमद व पूर्वांचल राज्य के वरिष्ठ पत्रकार सुनील मणि त्रिपाठी जी की रहनुमाई में गोरखपुर शहर के काफी गणमान्य लोगों की उपस्थिति में जबरदस्त स्वागत, खैर मकदम और इस्तकबाल किया गया। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सदस्य डॉ. एहसान अहमद ने कहा कि गोरखपुर शहर के तीन रत्नों ने गोरखपुर शहर के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व पंजाब राज्य में करके अपने शहर के साथ-साथ पूरे प्रदेश के मान को बढ़ाया है। हम सभी गोरखपुर वासियों को ऐसी महान हस्तियों के ऊपर फक्र है। मैं ईश्वर से यही शुभकामना करता हूं कि यह लोग आगे भी इसी तरह से तरक्की करते रहें।

*अब अजमेर दरगाह शरीफ का होगा सर्वे! अदालत ने स्वीकार की हिंदू पक्ष की याचिका*_हिंदू सेना ने अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंद...
28/11/2024

*अब अजमेर दरगाह शरीफ का होगा सर्वे! अदालत ने स्वीकार की हिंदू पक्ष की याचिका*

_हिंदू सेना ने अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा किया है। हिंदू सेना ने अदालत में याचिका दायर की थी। अदालत ने याचिका को स्वीकार कर लिया है।_

*डूबते सूर्य को वर्ती महिलाओं ने  दिया अ‌र्घ्य**घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद**एडीजी जोन, डीआईजी रेंज, मंडलायुक्त,...
07/11/2024

*डूबते सूर्य को वर्ती महिलाओं ने दिया अ‌र्घ्य*

*घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद*

*एडीजी जोन, डीआईजी रेंज, मंडलायुक्त, डीएम, एसएसपी, एसपी सिटी ,एसपी नार्थ, एसपी दक्षिणी ,एडीएम प्रशासन,एडीएम सिटी,एडीएम वित्त, सिटी मजिस्ट्रेट , ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, एसडीएम ,सीओ रहे भ्रमण सिल*

गोरखपुर।समृद्धि, पुत्र प्राप्ति व मंगलकामना के पर्व छठ पर बृहस्पतिवार की शाम को डूबते सूर्य को वर्ती महिलाओं ने अ‌र्घ्य दिया । शुक्रवार को सुबह उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देकर महापर्व का समापन होगा छठ वृत्ति महिलाओं बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद प्रशासन द्वारा की गई थी घाटों पर एनडीआरएफ एसडीआरएफ गोताखोर जल पुलिस सिविल पुलिस चप्पे चप्पे पर लगी रही एडीजी जोन डीआईजी रेंज कमिश्नर डीएम एसएसपी एसपी सिटी एसपी नार्थ एसपी दक्षिणी एडीएम प्रशासन एडीएम सिटी एडीएम वित्त सिटी मजिस्ट्रेट एसडीएम सीओ सहित अन्य विभाग के अधिकारी भ्रमण सिल रहे।शाम होने से पहले ही व्रती तालाबों व नदियों पर डूबते सूर्य को अ‌र्घ्य देने के लिए पहुंचने लगे राप्ती नदी के रामघाट गोरखनाथ मंदिर के मानसरोवर सूरजकुंड धाम रामगढ़ ताल महेशरा मानीराम रोहिन मीरपुर पिपराइच सहित जनपद के हर गांव के तालाबों नदियों पर बड़ी संख्या में छठ व्रती अपने पूरे परिवार एवं गाजे-बाजे के साथ छठ घाट पर पहुंचे। शाम को पूरे विधि-विधान से छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य एवं छठ माता की आराधना की। बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि व अन्य लोग भी व्रतियों को पर्व की शुभकामनाएं देने छठ घाटों पर पहुंचे। सूर्य देव की उपासना का यह पर्व शुद्धता, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाला है। सूर्य देव के साथ-साथ छठी मैया की पूजा का विधान है। इस व्रत में सूर्य और षष्ठी माता दोनों की उपासना होती है। इसलिए इसे सूर्यषष्ठी भी कहा जाता है। दिन में छठी व्रतियों ने गेहूं, घी व शक्कर का ठेकुआ, चावल, घी और शक्कर का लड्डू प्रसाद के लिए बनाया। बांस के बने सूप डाला, दौरा, टोकरी में प्रसाद को रखा गया। इसके साथ ही प्रसाद के रूप में सेब, केला, अमरूद, नींबू सहित अन्य फल प्रसाद के रूप में रखे गए।
घरों से लेकर घाटों तक भक्तिपूर्ण माहौल बना रहा। छठ महापर्व की तैयारियां घरों में कई दिनों से चल रही थी। घरों से लेकर घाटों तक भक्ति के गीत गूंजते रहे।

City Scoop News

*CM योगी ने छठ महापर्व पर भोजपुरी में सम्बोधित कर शुभकामनाएं दीं*आज यहां आई के हमरा बड़ा आनंद महसूस हो रहल बा,लोक आस्था क...
07/11/2024

*CM योगी ने छठ महापर्व पर भोजपुरी में सम्बोधित कर शुभकामनाएं दीं*

आज यहां आई के हमरा बड़ा आनंद महसूस हो रहल बा,
लोक आस्था के महापर्व छठ के आप सब के बहुत बहुत बधाई और शुभकामना,छठी मइया की कृपा आप सब के ऊपर बनल रहे,सबके जीवन खुशहाल रहे,आप सबके जीवन मे उमंग और उत्साह बनल रहे,परिवार खातिर कठिन व्रत रखने वाली माता बहन लोगन के हमरी तरफ से विशेष मंगल कामना..

पूरी दुनिया में हजारों भाषा और बोली बा,लेकिन भारत के संस्कृति के अलगे स्थान बा,ओही मा भोजपुरी भाषा संस्कृति के आपन दुनिया मे अलग मिठास और सुगंध के कारण सबसे हटके आपन पहचान बनवले बा,और अलग आपन इतिहास बा।

*प्रयागराज में साधु-संतों के बीच जमकर चले लात-घूंसे:* जमीन आवंटन के लिए बुलाई गई अखाड़ा परिषद की बैठक में हंगामा, अफसर मा...
07/11/2024

*प्रयागराज में साधु-संतों के बीच जमकर चले लात-घूंसे:* जमीन आवंटन के लिए बुलाई गई अखाड़ा परिषद की बैठक में हंगामा, अफसर मान-मनौव्वल करते रहे I
City Scoop News

*कोर्ट ने माना-ये नृशंस हत्या...इसलिए रहम नहीं कर सकते:* कानपुर में पति-पत्नी और बच्चे के हत्यारों को उम्रकैद; अदालत का ...
07/11/2024

*कोर्ट ने माना-ये नृशंस हत्या...इसलिए रहम नहीं कर सकते:* कानपुर में पति-पत्नी और बच्चे के हत्यारों को उम्रकैद; अदालत का फैसला-मरने तक जेल में रहेंगे I
City Scoop News

07/11/2024

*चिलुआताल थाना क्षेत्र के नकहा 1 में युवक की गला काटकर हत्या*

गोरखपुर चिलवाताल थाना क्षेत्र के नकहा नंबर 01 में मोती लॉन मैरिज हॉल के पीछे अनिल गुप्ता नाम के एक युवक की गला रेट कर हत्या कर दी गई और लाश को नाली में फेंक दिया गया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात कातिलों की तलाश में जुट गई है।

बुधवार की सुबह 7:00 बजे स्थानीय लोगों ने आखा नंबर एक मोती लोन के पीछे खून से सनी हुई एक युवक की लाश को देखकर चिलुआताल पुलिस को खबर दिया। मौके पर पहुंच पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने लाश की शिनाख्त की कोशिश की तो मालूम हुआ कि मृतक यादव टोला नकहा नंबर 1 का रहने वाला अनिल गुप्ता है। अनिल गुप्ता की 3 वर्ष पूर्व शादी हुई थी, डेढ़ साल का बच्चा है। 6 भाइयों में चौथे नंबर पर था। मृतक के परिजनों का कहना है कि किसी से किसी प्रकार की कोई रंजिश या दुश्मनी नहीं थी। मृतक की बरगदवा में कपड़े की दुकान है। अज्ञात हम लोगों ने मृतक अनिल गुप्ता की धारदार हथियार से गलरित कर हत्या की और लास्ट को नाली में फेंक दिया। पुलिस कातिलों की तलाश में लगी हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। उन्होंने थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द कातिल को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए।
City Scoop News

वकीलों ने कचहरी चौराहे पर दिया धरना गोरखपुर प्रदेश भर में सभी वकीलों ने अपने-अपने जिला मुख्यालय कचहरी चौराहे पर पुलिस के...
05/11/2024

वकीलों ने कचहरी चौराहे पर दिया धरना
गोरखपुर प्रदेश भर में सभी वकीलों ने अपने-अपने जिला मुख्यालय कचहरी चौराहे पर पुलिस के खिलाफ लामबंद हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी किया अपनी मांगों को पूरा करने के लिए आगे की रणनीति और कठिन बन सकती है यदि पुलिस प्रशासन प्रदेश सरकार में बैठे बड़े पुलिस अधिकारियों ने वकीलों के मांग पर विचार शीघ्र नहीं किया तो आंदोलन आगे बढ़ाने की और आशंका जताई जा रही है वकीलों के एक जड़ता आज देखने को मिली जो संघर्ष बड़े पैमाने पर होने की सूचक है

03/11/2024

*प्रेस नोट थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर दिनांक 03.11.2024*

*इलेक्ट्रानिक की दुकान में नकबजनी का अपराध कारित करने के आरोप में 04 नफर अंतर्राष्ट्रीय चोरों को गिरफ्तार किया गया व 01 नफर बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, कब्जे से चोरी का 36,61,000 रु0 (छत्तीस लाख, इकसठ हजार रू0), 01 अदद सोने व 02 अदद चाँदी के सिक्के तथा घटना में प्रयुक्त 02 अदद दो पहिया वाहन व 05 अदद मोबाइल बरामद*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा चोरी/नकबजनी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक अपराध के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व एसओजी/स्वाट टीम के नेतृत्व में मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत पर मु0अ0सं0 281/2024 धारा 331(4), 305 बीएनएस से संबंधित 04 नफर अभियुक्त 1. राजकुमार सिंह उर्फ टिंकू, 2. सुल्तान उर्फ राजू, 3.आदर्श मिश्रा उर्फ सलोने व 4. रामरक्षा यादव उर्फ तेजू यादव को गिरफ्तार किया गया तथा 01 नफर बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । कब्जे से चोरी के 36,61,000 (छत्तीस लाख इकसठ हजार) रू0 नगद, 01 अदद सोने व 02 अदद चांदी के सिक्के, घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल व 01 अदद स्कूटी तथा 05 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2), 317 (4) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं । अभियुक्तों के विरुद्ध हिस्ट्रीशीट व गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
वादी मुकदमा की थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित दुर्गाबाड़ी में खाटु सेल्स कार्पोरेशन के नाम से इलेक्ट्रानिक की होलसेल की दुकान है । दिनांक 22.10.2024 को वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि दिनांक 21.10.2024 की रात्रि में उनकी दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा करीब 45,40,000 (पैतालीस लाख चालीस हजार) रू0 नगद व सोने एवं चांदी सिक्के चोरी कर लिये गये हैं, जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।

*अभियुक्तों से पूछताछ का विवरण-*
पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति (बाल अपचारी) वादी मुकदमा की दुकान में काम करता था । दुकान में होने वाले लेन-देन व पैसों के रख-रखाव के संबंध में उसे जानकारी थी, जिसके बारे में उसने अपने साथियों को बताया । अभियुक्तों द्वारा दुकान में चोरी करने की योजना बनायी गयी तथा दिनांक 21.10.2024 की रात्रि में वादी मुकदमा की दुकान में चोरी की घटना कारित की गयी तथा चोरी से प्राप्त रूपयों को आपस में बाँट लिया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता व आपराधिक इतिहास-*
*I. राजकुमार सिंह उर्फ टिंकू पुत्र श्री दिनेश सिंह निवासी ह्दयपट्टी थाना मधुबन जनपद मऊ हाल पता रामजानकी नगर गंगा टोला शिवपुर के पास बशारतपुर थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर*
*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0स0 0146/2019 धारा 380, 411, 457 भादवि थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
2.मु0अ0स0 0677/2017 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर(प्रदीप)
3.मु0अ0स0 0680/2017 धारा 115 भादवि थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर (प्रदीप)
4.मु0अ0स0 0167/2019 धारा 380, 411 भादवि थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
5.मु0अ0स0 0178/2019 धारा 380, 457 भादवि थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
6.मु0अ0स0 0211/2019 धारा 380, 411, 457 भादवि थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
7.मु0अ0स0 0050/2021 धारा 3(1) यूपी गैंग एक्ट थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर
8.मु0अ0स0 0590/2019 धारा 392, 411 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
9.मु0अ0स0 0596/2019 धारा 392, 411भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
10.मु0अ0स0 0598/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
11.मु0अ0स0 0267/2023 धारा 395, 412, 504, 506 भादवि थाना निचलौल जनपद महराजगंज
12.मु0अ0स0 0287/2023 धारा 307 भादवि थाना निचलौल जनपद महराजगंज
13.मु0अ0स0 0347/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना निचलौल जनपद महराजगंज
14.मु0अ0स0 0503/2023 धारा 3(1) युपी गैंग एक्ट थाना निचलौल जनपद महराजगंज

*II. सुल्तान उर्फ राजू पुत्र सब्बीर हाल पता कांशीराम आवास योजना यू ब्लाक, मकान नं0 11 थाना रामगढताल गोरखपुर मूल निवासी घोषीपुर कर्बला के पीछे थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर (H.S. थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर )*
*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0स0 0260/2017 धारा 380, 411, 457 भादवि थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
2.मु0अ0स0 0308/2017 धारा 41, 411 भादवि थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
3.मु0अ0स0 0444/2019 धारा 3(1) यूपी गैंग एक्ट थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
4.मु0अ0स0 0050/2021 धारा 3(1) यूपी गैंग एक्ट थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर
5.मु0अ0स0 0234/2018 धारा 3 323, 504, 506 भादवि थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर
6.मु0अ0स0 0818/2020 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर
7.मु0अ0स0 0281/2019 धारा 3(1) यूपी गैंग एक्ट थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
8.मु0अ0स0 0598/2016 धारा 380, 411, 457 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
9.मु0अ0स0 0605/2016 धारा 380, 411, 457 थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
10.मु0अ0स0 0089/2015 धारा 380, 411, 457 भादवि व 3(25) आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
11.मु0अ0स0 0146/2019 धारा 380, 411, 457 थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
12. मुद्दा नं0- 22/080/081 दफा नं0- 31(1) फौजदारी कार्यविधि संहिता 2074 थाना भैरहवा जिला रूपनदेही नेपाल

*III. आदर्श मिश्रा उर्फ सलोने पुत्र स्व0 घनश्याम मिश्रा निवासी गोविन्दपुर थाना बक्सा जनपद जौनपुर*
*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 1255/2015 धारा 147, 148, 307, 336, 427, 436, 504, 506 भादवि 2, 3, 4 सार्वजनिक सम्पत्ति अधि0 व 7 सीएलए एक्ट थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर
2. मु0अ0सं0 0247/2013 धारा 504,506.302,34 भादवि व 7 सीएल ए एक्ट व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना बक्शा जनपद जौनपुर

*IV. रामरक्षा यादव उर्फ तेजू यादव पुत्र जय हिन्द यादव निवासी नकहा नं0 02 गिदहवा टोला थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर*
*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0स0 0186/2020 धारा 392, 411, 420, 485 भादवि थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
2.मु0अ0स0 0007/2024 धारा 307, 411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोल्हुई जनपद महाराजगंज
3.मु0अ0स0 0008/2024 धारा 380, 411, 457 भादवि थाना शोहरतगढ जनपद सिद्धार्थनगर
4.मु0अ0सं0 343/2023 धारा 323,498ए,506 भादवि व ¾ डी पी एक्ट थाना चितुआताल जनपद गोरखपुर
5.मु0अ0सं0 816/2020 धारा 323,342,498ए,504 भादवि व ¾ डी पी एक्ट थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर
6.मु0अ0सं0 547/2022 धारा 504,506 भादवि थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर
7. मुद्दा नं0- 22/080/081 दफा नं0- 31(1) फौजदारी कार्यविधि संहिता 2074 थाना भैरहवा जिला रूपनदेही नेपाल

*V. एक अदद बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया*
*आपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0 360/2022 धारा 504,506,308 भादवि थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर

*बरामदगी-*
चोरी के 36,61,000 (छत्तीस लाख इक्सठ हजार) रू0 नगद, 01 अदद सोने व 02 अदद चांदी के सिक्के, घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल व 01 अदद स्कूटी तथा 05 अदद मोबाइल फोन

*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-0281/2024 धारा- 331(4), 305,317(2), 317(4) बीएनएस थाना कोतवाली जनरद गोरखपुर

*गिरफ्तारी की टीम-*
1. प्र0नि0 छत्रपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली गोरखपुर
2. प्रभारी एसओजी/स्वाट उ0नि0 मनीष यादव जनपद गोरखपुर
3. उ0नि0 सुशील कुमार चौकी प्रभारी नखास थाना कोतवाली गोरखपुर
4. उ0नि0 अखिलेश त्रिपाठी थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर
5. उ0नि0 आशीष कुमार दुबे चौकी प्रभारी नगर निगम थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
6. उ0नि0 रविकान्त यादव कार्यावाहक चौकी प्रभारी दुर्गाबाडी थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
7. उ0नि0 अरविन्द कुमार राय थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
8. उ0नि0 आकाश सिंह थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
9. उ0नि0 सौरभ मौर्या थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
10. उ0नि0 लाल जी गौड़ थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
11. उ0नि0 राहुल कुमार यादव थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
12. उ0नि0 आलोक कुमार शुक्ला थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
13. म0उ0नि0 प्रियंका यादव थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
14. म0उ0नि0 संध्या मौर्य थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
15. हे0कां0 राम इकबाल राव एसओजी/स्वाट जनपद गोरखपुर
16. हे0कां0 अरुण खरवार एसओजी/स्वाट जनपद गोरखपुर
17. हे0कां0 दुर्गेश मिश्रा एसओजी/स्वाट जनपद गोरखपुर
18. हे0कां0 करुणापति तिवारी एसओजी/स्वाट जनपद गोरखपुर
19. हे0कां0 अरुण यादव एसओजी/स्वाट जनपद गोरखपुर
20. कां0 रवि चौधरी एसओजी/स्वाट जनपद गोरखपुर
21. कां0 प्रिंस राय एसओजी/स्वाट जनपद गोरखपुर
22. कां0 धनन्जय वर्मा थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
23. कां0 महेन्द्र प्रताप पटेल थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
24. कां0 प्रवीण कुमार यादव थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
25. कां0 मन्नु गौड़ थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
26. कां0 मुरारी यादव थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
27. कां0 अंकित कुमार थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
28. कां0 सोनू थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
29. कां0 रंजीत सोनी थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर

*नोट- अपर पुलिस महानिदेशक महोदय जोन गोरखपुर , पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय रेन्ज गोरखपुर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा संयुक्त रूप से घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 1,00,000 (एक लाख) रु0 के ईनाम से पु स्टोलरस्कृत किया । अशेक तिवारी*

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया यूपी सरकार से प्राथमिक विद्यालय के विलय को लेकर खड़े किए सवाल1. यूपी...
03/11/2024

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया यूपी सरकार से प्राथमिक विद्यालय के विलय को लेकर खड़े किए सवाल

1. यूपी सरकार द्वारा 50 से कम छात्रों वाले बदहाल 27,764 परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जरूरी सुधार करके उन्हें बेहतर बनाने के उपाय करने के बजाय उनको बंद करके उनका दूसरे स्कूलों में विलय करने का फैसला उचित नहीं। ऐसे में गरीब बच्चे आखिर कहाँ और कैसे पढ़ेंगे? 1/3

2. यूपी व देश के अधिकतर राज्यों में खासकर प्राइमरी व सेकण्डरी शिक्षा का बहुत ही बुरा हाल है जिस कारण गरीब परिवार के करोड़ों बच्चे अच्छी शिक्षा तो दूर सही शिक्षा से भी लगातार वंचित हैं। ओडिसा सरकार द्वारा कम छात्रों वाले स्कूलों को बंद करने का भी फैसला अनुचित। 2/3

3. सरकारों की इसी प्रकार की गरीब व जनविरोधी नीतियों का परिणाम है कि लोग प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने को मजबूर हो रहे हैं, जैसाकि सर्वे से स्पष्ट है, किन्तु सरकार द्वारा शिक्षा पर समुचित धन व ध्यान देकर इनमें जरूरी सुधार करने के बजाय इनको बंद करना ठीक नहीं। 3/3

*सबकी समस्या के समाधान को प्रतिबद्ध है सरकार : सीएम योगी**जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं**अधि...
03/11/2024

*सबकी समस्या के समाधान को प्रतिबद्ध है सरकार : सीएम योगी*

*जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं*

*अधिकारियों को दिए निर्देश - शीघ्रता से करें समस्याओं का निस्तारण*

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान लगातार दूसरे दिन जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जनता की समस्याओं के समाधान को प्रतिबद्ध है। किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया वे पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता से यह सुनिश्चित करें कि हर पात्र को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले, जमीन कब्जाने वाले भू माफिया व दबंगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो। बिना भेदभाव सबको न्याय मिले।
गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर शनिवार को आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं। कुर्सियों पर बैठे लोगों तक खुद गए। उनकी समस्याओं व शिकायतों को सुना और समझा। सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। अपराध से संबंधी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए कई लोगों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी जरूरतमंद हैं, प्रशासन उनके उच्च स्तरीय इलाज का इस्टीमेट शीघ्रता से बनवाकर उपलब्ध कराए। इस्टीमेट मिलते ही सरकार तुरंत धन उपलब्ध कराएगी।

प्रकाशनॉर्थ दिनांक -2/11/2024*दीपावली के शुभ अवसर पर पदम श्री डॉ रामचेत चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मियां स...
02/11/2024

प्रकाशनॉर्थ
दिनांक -2/11/2024
*दीपावली के शुभ अवसर पर पदम श्री डॉ रामचेत चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मियां साहब से मुलाकात करके पुष्पगुच्छ देकर दीपावली की मुबारकबाद पेश की*

दीपावली के शुभ अवसर पर इमामबाड़ा इस्टेट के सज्दानशीन व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य एवं इंडो इंडो इस्लामिक कल्चरल फाऊंडेशन के उपाध्यक्ष सैय्यद अदनान फरूख शाह मियां साहब को पदम श्री डॉ रामचेत चौधरी और पार्षद धर्मशाला बाजार छठी लाल गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मियां साहब से मोहद्दीपुर स्थित उनके आवास पर मुलाकात साथ ही साथ उन्हें दीपावली की मुबारकबाद पेश की |
इस अवसर पर डॉ रामचेत चौधरी ने उन्हें एक विशेष प्रकार का पौधा भेंट किया जो वह विदेश से लेकर आये थे |
उन्होंने कहा कि मियां साहब हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हैं साथ ही साथ वह सदैव शहर में आपसी भाईचारे की बात करते हैं वहीं पार्षद धर्मशाला बाजार छठी लाल गुप्ता ने कहा कि छोटे मियां साहब सैय्यद अयान अली शाह जो पर्यावरण संरक्षण की बात करते हैं और मोहर्रम में भी और बाकी दिनों में भी वह लोगों से ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की अपील करते हैं उनके सामाजिक कार्यों को देखते हुए |
उन्हें भी सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम के संयोजक युवा समाजसेवी एवं शायर मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि गोरखपुर शहर सदैव वापसी भाईचारे और एकता के लिए जाना जाता है सभी धर्म के लोग यहां पर एक साथ मिलकर के सभी का त्यौहार मनाते हैं और एक दूसरे की खुशियों में शामिल होते हैं |
इस अवसर पर विशेष रूप से युवा शायर डा.गौतम गोरखपुरी,फजल खान,इंजीनियर अहमद राजा,अख्तर अली, फुरकान अंसारी, उत्कर्ष शुक्ला, दिनेश पाठक, नवीन श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे |

*थाना तिवारीपुर में बैठक आज*----------------------------------------*दीपावली, लक्ष्मी पूजा एवं मूर्ति विसर्जन को लेकर 27...
27/10/2024

*थाना तिवारीपुर में बैठक आज*
----------------------------------------
*दीपावली, लक्ष्मी पूजा एवं मूर्ति विसर्जन को लेकर 27 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को सायं 5 बजे थाना तिवारीपुर परिसर में पीस कमेटी, पुलिस मित्रों, संभ्रांत नागरिकों, समाजसेवियों एवं आयोजकों की बैठक आहूत की गयी है।*
*आप सभी से निवेदन है कि बैठक में समय से उपस्थित होकर अपने महत्वपूर्ण सुझाव के साथ हमें अपना मार्ग प्रशस्त करें।*
विनीत
*अर्चना सिंह*
थाना प्रभारी
थाना तिवारीपुर, गोरखपुर।

23/10/2024

*बुधवार को 19 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन*
********************************

👉 *अब तक 34 प्रत्याशियों ने दाखिल किए गये नामांकन*

*लखनऊ*। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 09 विधानसभा क्षेत्रों के उप निर्वाचन 2024 के तहत 23 अक्टूबर 2024 को आठ विधानसभा क्षेत्रों में 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस प्रकार अब तक कुल 34 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए गये हैं।

16-मीरापुर (मुज़फ्फरनगर) से 05 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुर्सालीन से मो. अरशद, ऋषिवादी कर्मशील यंग परमार्थी पार्टी से विनोद, निर्दलीय प्रत्याशियों में प्रदीप कुमार, बलेन्दर कुमार, राजेश कुमारी है। इस प्रकार अब तक कुल 11 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।

29-कुदंरकी (मुरादाबाद) से बहुजन समाज पार्टी से रफतुल्ला ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस प्रकार अब तक कुल 02 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।

56-गाजियाबाद (गाजियाबाद) से निर्दलीय प्रत्याशी शमशेर राणा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस प्रकार अब तक कुल 03 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।

110-करहल(मैनपुरी) से 02 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें बहुजन समाज पार्टी से अवनीश कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी सरवीर सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस प्रकार अब तक कुल 03 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।

213-सीमामऊ (कानपुर नगर) से समाजवादी पार्टी से नसीम सोलंकी ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

256-फूलपुर (प्रयागराज) से 03 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें समाजवादी पार्टी से मो. मुजतबा सिद्दकी, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी से राज नारायण पटेल तथा आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से शाहिद खान ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस प्रकार अब तक कुल 05 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।

277-कटेहरी (अम्बेड़कर नगर) से राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी से कृष्णावती ने नामांकन दाखिल किया। इस प्रकार अब तक कुल 04 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।

397-मझवां (मिर्जापुर) से से 05 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, समाज विकास क्रान्ति पार्टी से राधिका सिंह, इंडियन नेशनल समाज पार्टी से प्रिया सिंह, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से स्वयंबर, निर्दलीय प्रत्याशियों रामलखन, रामविलास ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

71-खैर अ.जा. (अलीगढ़) में अब तक नामांकन शून्य है।

Address

Ilahibhag
Gorakhpur
273001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City Scoop News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share