Radha udyan

Radha udyan madhav bhoomi

02/12/2023

नाईं को बालों से कोई मोह नहीं है
न मोची को चमड़े के लिए कोई भाव है
एक पुजारी सारा जीवन ईश्वर को भोग लगाकर फिर खाता है।
तकनीकी तौर पर ब्राह्मणों का धंधा पूजा-पाठ नहीं शिक्षण रहा है वो भी भिक्षाटन के द्वारा ही चलता था क्योंकि तब 15 लाख की एमबीए नहीं होती थी।
कोई ब्राह्मण गुरुकुल चलाकर या पाठशाला चलाकर करोड़पति नहीं बना।

और अगर हो भी तो इस लॉजिक से मौलवी का भी धंधा है
पादरी का भी धंधा है
ग्रन्थी का भी धंधा है

लेकिन गाली सिर्फ ब्राह्मण खाएंगे
वरना यूरोप, अमेरिका ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका की तरह सबको ईसाई कैसे बनाएंगे।

अविनाश त्रिपाठी

19/11/2023
25/10/2023

कष्ट से कलेजा कांप जाए
.................
बहुत ही मेले और गंदे कपड़े
पूरे कपड़ों पर सूखा हुआ लैट्रिन चिपका हुआ
बैठा हुआ और कचरे में से निकालकर रोटी खाता हुआ
बहुत ही बड़े बड़े और गंदे बाल
पैर में घाव है और सड़ गया है इसमें कीड़े बिलबिला रहे हैं
आप इस नरक की कल्पना कर सकते हैं
यह नरक नहीं परंतु वास्तविक जीवन है
आज एक पागल दिखाई दिया और उसकी यह दशा देखकर मन बहुत ही दुखी हो गया
उसका वीडियो बनाना था
परंतु उसका यह दुख देखकर होश ही रहा नहीं की वीडियो बना लिया जाए
अत्यंत हृदय विदारक पीड़ा
अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उसके घाव का इलाज किया
इच्छा थी कि उसे अस्पताल में भर्ती करवा दें
परंतु संसाधन और बजट के अभाव में नहीं हो पाया
शास्त्रों में जो भयंकर नर्क की कल्पना की गई है
यह व्यक्ति उसी नरक को साक्षात भोग रहा है
धिक्कार है अपने समाज पर
अगर हम लोग इस नरक को महसूस नहीं कर सकते
तो हम सभी का जीवन भी बेकार है
आप क्या कर सकते हैं

अगर आप सक्षम है तो आर्थिक सहयोग करें जिससे इस प्रकार के लोगों को उचित इलाज कराया जा सके
माधव भूमि सेवा संस्थान इस काम में बराबर लगा हुआ है
अगर आप आर्थिक सहयोग नहीं कर सकते

सिर्फ आप एक काम करें
ऐसे लोगों का एक वीडियो बनाकर और फोटो खींचकर हमें भेज दे
माधव भूमि सेवा संस्थान पूरे देश में घूम रहे इस प्रकार के लोगों का डेटा संग्रह कर रहा है
उस डाटा को हम लोग राधा उद्यान के फेसबुक पर पोस्ट करने वाले हैं
यह फेसबुक पर इसीलिए बनाया गया है
राधा उद्यान का फेसबुक पेज
खोया पाया
खोया पाया से संबंधित और पागलों से संबंधित पूरी जानकारी इस पोस्ट पर पोस्ट होती है
अब समझने की कोशिश करें
कोई पागल किसी शहर में घूम रहा है
उसके परिजन उसे खोज रहे हैं
अगर आपने वीडियो बनाकर भेज दिया
तो उसके परिजन राधा उद्यान के पेज पर यह वीडियो देख कर उसे पहचान सकते हैं
आपके छोटे से प्रयास से हो सकता उसके परिजनों उसे मिल जाए
अर्थात इस प्रकार के लोगों की सारी जानकारी एक स्थान पर उपलब्ध होगी
अतः जब भी कोई पागल या विक्षिप्त बंधु दिखाई दे तो उसकी फोटो खींच कर और वीडियो बनाकर राधा उद्यान को भेजें
फोटो और वीडियो आपको हमको व्हाट्सएप करना है
व्हाट्सएप नंबर है
87390 48167
यह छोटा सा काम करके आप बहुत बड़ा काम कर रहे हैं अगर इनका डेटा संग्रह हो जाए तो हो सकता है यह बंधु अपने परिजनों तक पहुंच जाए
आइए हम सभी मिलकर के दर्द को महसूस करें और इनके डेटा संग्रह में मदद करें
अगर आप सामाजिक कार्य में सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं
तो हमारे जिला प्रतिनिधि बनकर संस्था के सक्रिय सदस्य बने
आपको जिला प्रतिनिधि प्रेस का कार्ड आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगे
जिससे मजबूती के साथ आप समाज सेवा कर सके

आइए हम सभी मिलकर इस अभियान को सफल बनाएं

माधव भूमि सेवा संस्थान
राधा उद्यान परिवार
8739048167

11/10/2023

सड़क पर मरती मरती मानवता

Address

Gorakhpur
Gorakhpur
273001

Telephone

+918739048167

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Radha udyan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category