Gorakhpur News 24 गोरखपुर न्यूज़ 24

Gorakhpur News 24 गोरखपुर न्यूज़ 24 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Gorakhpur News 24 गोरखपुर न्यूज़ 24, Media/News Company, Gorakhpur.

प्रिय गोरखपुर वालो, इस पेज को आगे बढ़ने में ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट करें |
DM us for Collab and Paid Promotion

यह पेज़ न्यूज़ ,मनोरंजन और जानकारी प्रदान करने के लिए है|

उनवल के वार्ड नंबर 5 में एक दुखद घटना घटी, जहाँ 29 वर्षीया नंदनी (किरन) गुप्ता ने अपने बेडरूम में फाँसी लगाकर आत्महत्या ...
02/06/2025

उनवल के वार्ड नंबर 5 में एक दुखद घटना घटी, जहाँ 29 वर्षीया नंदनी (किरन) गुप्ता ने अपने बेडरूम में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका 3 साल 6 महीने का बेटा अनिरुद्ध सुबह उठकर सबसे पहले अपनी माँ का शव देखकर दादा-दादी को सूचित किया। परिजनों के अनुसार, नंदनी ने रात में भोजन करने के बाद अपने बेटे के साथ बेडरूम में सोने चली गई। सुबह लगभग 6 बजे, अनिरुद्ध ने कमरे का फाटक खोला और अपने दादा-दादी को बताया कि उसकी माँ "लटकी हुई है"। घटना स्थल पर पहुँचे परिजनों ने नंदनी को फंसी हुई देखा, जिसके बाद हाहाकार मच गया। मुहल्ले और गाँव के लोग भी वहाँ इकट्ठा हो गए।...

29/04/2025

गोरखपुर ⇀ नई दिल्ली और नई दिल्ली ⇀ गोरखपुर के बीच विशेष ट्रेन सेवा शुरू | बुकिंग शुरू

रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! भारतीय रेलवे द्वारा गोरखपुर और नई दिल्ली के बीच एक नई विशेष ट्रेन सेवा की शुरुआत की जा रही है। यह सेवा यात्रियों की सुविधा और गर्मियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही है।

ट्रेन नंबर: 04021 / 04022
प्रमुख ठहराव:
गोरखपुर | बस्ती | गोंडा | लखनऊ | हरदोई | शाहजहानपुर | बरेली | मुरादाबाद | हापुड़ | गाजियाबाद | नई दिल्ली

सेवा अवधि:
• ट्रेन 04022 (नई दिल्ली ⇀ गोरखपुर): 9 मई 2025 से 10 जुलाई 2025 तक संचालित होगी।
• ट्रेन 04021 (गोरखपुर ⇀ नई दिल्ली): 10 मई 2025 से 11 जुलाई 2025 तक संचालित होगी।

04021 (गोरखपुर ⇀ नई दिल्ली)
• चलने का दिन: शनिवार
• प्रस्थान: सुबह 7:00 बजे (गोरखपुर से)
• आगमन: रात 11:10 बजे (नई दिल्ली में)
• यात्रा समय: लगभग 16 घंटे 10 मिनट
• बुकिंग: आज सुबह 8:00 बजे से शुरू।

04022 (नई दिल्ली ⇀ गोरखपुर)
• चलने का दिन: शुक्रवार
• प्रस्थान: दोपहर 2:00 बजे (नई दिल्ली से)
• आगमन: सुबह 5:00 बजे (गोरखपुर में अगले दिन)
• यात्रा समय: लगभग 15 घंटे
• बुकिंग: पहले ही शुरू हो चुकी है।

उपलब्ध यात्रा श्रेणियाँ:
SLRD (SLR डी), द्वितीय शयनयान (2S), स्लीपर (SL), पैंट्री कार (PC), तृतीय वातानुकूलित (3A), द्वितीय वातानुकूलित (2A) तथा प्रथम वातानुकूलित (1A)।

#गोरखपुर #बस्ती #गोंडा #लखनऊ #हरदोई #शाहजहांपुर #बरेली #मुरादाबाद #हापुड़ #गाज़ियाबाद #नईदिल्ली
#गोरखपुर_से_नईदिल्ली #नईदिल्ली_से_गोरखपुर #स्पेशलट्रेन #ग्रीष्मकालीन_विशेष #रेलयात्रा #इंडियनरेलवे #यात्रासेवा #रेलवेअपडेट

23/01/2025

नमस्कार मित्रो

गोरखपुर न्यूज़ 24 पेज को लाइक और सपोर्ट करने वाले सभी साथियो का बहुत बहुत धन्यवाद ।

आप सभी साथियो से अनुरोध है कि इस पेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अपने मित्रो को लाइक करने के लिए कहे ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगो से जुड़ सके |

हमारे पेज से जुड़ने , कोई जानकारी साझा करने या अपने बिजिनेस का प्रचार हमारे पेज पर करने के लिए कॉमेंट करें या आप हमें मेसेज कर सकते हैं , हमारी टीम आपसे जरूर सम्पर्क करेगी।

हम सबके इस पेज को आगे बढ़ाने में ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट करें |

धन्यवाद


Gorakhpur News 24 गोरखपुर न्यूज़ 24

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) लागू की गई है, जिसके तहत बिजली बिल के बका...
15/12/2024

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) लागू की गई है, जिसके तहत बिजली बिल के बकाया पर ब्याज और अधिभार में बड़ी राहत दी जा रही है।

यह योजना तीन चरणों में लागू होगी:

पहला चरण: 15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक

दूसरा चरण: 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक

तीसरा चरण: 16 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक

सभी उपभोक्ताओं से आग्रह है कि बकाया बिजली बिल भुगतान हेतु इस योजना का लाभ लें।

 #बेंगलुरू में इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली◆  मौत से पहले उसने एक घंटे का एक वीडियो बनाया◆ पत्नी के आरोपों और ...
11/12/2024

#बेंगलुरू में इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली

◆ मौत से पहले उसने एक घंटे का एक वीडियो बनाया

◆ पत्नी के आरोपों और कोर्ट तारीख से तंग आकर आकर अतुल ने दे दी जान

◆ मरने से पहले अतुल ने 40 पन्नों का सुइसाइड नोट भी लिखा है

◆ 2019 में अतुल सुभाष की शादी निकिता से हुई थी

◆ कुछ दिनों बाद निकिता अचानक बेंगलुरु से वापस जौनपुर लौट आई

◆ निकिता ने अतुल और उसके फैमिली के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का केस किया

◆ अतुल ने पत्नी निकिता और उसके रिश्तेदारों को मौत के लिए जिम्मेदार बताया है

◆ वीडियो में अतुल ने बताया कि 2 साल में केस की लगीं 120 तारीखें

| Atul Subhash |

Gorakhpur News 24 | गोरखपुर न्यूज़ 24

शादी का सीजन चल रहा है और उससे जुड़ी चीजें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं. कभी दूल्हा-दुल्हन के वीडियोज वायरल होते ह...
09/12/2024

शादी का सीजन चल रहा है और उससे जुड़ी चीजें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं. कभी दूल्हा-दुल्हन के वीडियोज वायरल होते हैं तो कभी शादी में आए मेहमानों की कोई हरकतें भी वायरल होने लगती हैं. हाल ही में एक शादी का कार्ड वायरल हुआ. वायरल होने का कारण ये है कि ये कार्ड हरियाणवी (Wedding card in Haryanavi) बोली में छपवाया गया है. इसे पढ़ने के बाद निश्चित तौर पर उन मेहमानों का दिमाग चकरा जाएगा जिन्हें हरियाणवी बोली नहीं आती.

सोशल मीडिया पर कई ऐसे शादी के कार्ड वायरल (Viral Wedding Card) हुए हैं जिन्हें पढ़कर हैरानी भी होती है और हंसी भी आती है. ये कार्ड भी उन्हीं में से एक है. फेसबुक पेज नाजिया खान पर कार्ड को पोस्ट किया गया है. कार्ड को जब आप गौर से पढ़ेंगे तब आपको उसकी मजेदार चीजें पता चलेंगी. जैसे शादी का ब्योरा ही जगह पर लिखा है- “ब्याह का हाल-चाल”. पर उससे भी ज्यादा मजेदार बात है- “लुगाई नाचण का टैम”, जो शायद लेडीज संगीत के लिए लिखा गया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उनके दीर्घायु होने एव...
09/12/2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उनके दीर्घायु होने एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। सबसे लंबे समय तक कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी ने स्वास्थ्य कारणों के चलते पिछले कुछ वर्षों से सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली है। उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सोनिया गांधी राज्यसभा सदस्य तथा कांग्रेस ससंदीय दल की अध्यक्ष हैं। वह सोमवार को 78 साल की हो गई हैं.

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘श्रीमती सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई। मैं उनके दीर्घायु होने और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं।’’

गोरखपुर में हुई चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस घटना के ब...
09/12/2024

गोरखपुर में हुई चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस घटना के बाद 'महाकाल ग्रुप' एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

क्रिकेट खेल से शुरू हुआ विवाद

दरअसल, शुक्रवार को झंगहा इलाके के जंगल रसूलपुर नंबर दो और हरपुर गांव के युवकों के बीच क्रिकेट खेलते समय कहासुनी हुई थी। शनिवार को यह विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। हरपुर गांव के लोगों ने नेकवार चौहान टोला में पंचायत के बहाने हमला किया। चाकूबाजी में संदीप चौहान (21), संजय भारती और अजय साहनी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां संदीप की हालत नाजुक बनी हुई है।

SP नार्थ जितेंद्र कुमार के अनुसार, पुलिस ने 21 नामजद और 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। दो आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके पास से घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद किया गया। इसके साथ ही पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

महाकाल ग्रुप फिर आया सुर्खियों में

घटना के पीछे महाकाल ग्रुप का नाम सामने आने से यह ग्रुप फिर चर्चा में आ गया है। यह ग्रुप पहले भी गोरखपुर में हिंसक घटनाओं में शामिल रहा है। करीब एक साल पहले पुलिस ने महाकाल और ईगल जैसे ग्रुप्स पर कार्रवाई की थी, लेकिन अब इस घटना में ग्रुप के सक्रिय होने की बात कही जा रही है।

झड़प में घायल हरपुर गांव के अनिल राजभर की बहन ने बताया कि महाकाल ग्रुप ने उनके भाई गोविंद को दुबौली चौराहे पर रोककर मारपीट की थी, जिसके चलते वे शिकायत करने चौहान टोला पहुंचे थे। वहीं, चौहान टोला के लोगों का कहना है कि हरपुर गांव के लोगों ने सुनियोजित तरीके से हमला किया।

वीडियो वायरल और पुलिस पर हमला

घटना के दौरान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। इनमें एक वीडियो में पुलिस द्वारा बचाए जा रहे युवक पर डंडे से हमला होते दिख रहा है। वहीं, बीच-बचाव में हल्का दरोगा ज्योति नरायन तिवारी पर भी हमला हुआ।

CO चौरीचौरा अनुराग सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रामसूरत चौहान, राजेश चौहान (चौहान टोला) और श्रवण, बलिंदर, अवधेश (हरपुर गांव) शामिल हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही कार्रवाई पूरी की जाएगी।

श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग जी के आज के भस्म आरती श्रृंगार दिव्य दर्शन        🕉🙏🏻🔥
09/12/2024

श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग जी के आज के भस्म आरती श्रृंगार दिव्य दर्शन

🕉🙏🏻🔥

09/12/2024

श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग जी के आज के भस्म आरती श्रृंगार दिव्य दर्शन



Gorakhpur News 24 गोरखपुर न्यूज़ 24

08/12/2024

मजनू का उतरा भूत, छात्राओं ने चप्पल से सजाया मुंह...'यह लड़की है लड़ सकती है'!

#

08/12/2024

on :"धर्म सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं", ऐसा क्यों बोले सीएम योगी

Address

Gorakhpur
273001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gorakhpur News 24 गोरखपुर न्यूज़ 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gorakhpur News 24 गोरखपुर न्यूज़ 24:

Share