Abtak Live News

Abtak Live News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Abtak Live News, News & Media Website, Gorakhpur.

जाति का जहर ही देश की गुलामी का कारण था: सीएम योगीमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जाति का जहर ही देश की गुलामी का क...
11/12/2023

जाति का जहर ही देश की गुलामी का कारण था: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जाति का जहर ही देश की गुलामी का कारण था। कुछ लोग आज भी जाति के नाम पर समाज को बांटना चाहते हैं। अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए जाति के जहर को समाज में घोलने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। हमें ऐसे लोगों से सावधान रहना पड़ेगा। इस जहर से किसी का हित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में जो भी व्यक्ति कार्य कर रहा है, उसे राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ अपने नागरिक कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। इससे ही आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना साकार हो सकेगी। सीएम योगी ने कहा कि हमारे शिक्षण संस्थान डिग्री बांटने का अड्डा न बनें, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का माध्यम बनकर उभरें।

सीएम योगी ने यह बातें रविवार को जवाहरलाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बांसगांव के पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाबू चतुर्भुज सिंह की प्रतिमा के अनावरण के उपरांत आयोजित समारोह में कहीं।

विपरीत परिस्थितियों से जूझने की थी बाबू चतुर्भुज सिंह की प्रवृत्ति
उन्होंने कहा कि बाबू चतुर्भुज सिंह की विपरीत परिस्थितियों से जूझने की प्रवृत्ति थी। वह वरिष्ठ समाजसेवी थे। सुख-दुख में प्रत्येक व्यक्ति के साथ खड़े रहते थे। वह सम और विषम परिस्थितियों में कार्य करते हुए जनहित से जुड़े हुए मुद्दे को प्रखरता के साथ आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहते थे। सीएम योगी ने कहा कि जिस कालखंड में सरकार का प्रोत्साहन कम था, उस समय बांसगांव क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की स्थापना एक सपना था।

11/12/2023

सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकार कैंट के दिए गए आदेशों का अनुपालन करते हुए चौकी प्रभारी रेलवे स्टेशन ने अतिक्र.....

23/11/2023

71 पुरूष नसबंदी के लिए सीएमओ ने तय की जिम्मेदारी, सौंपा अपेक्षित कार्यभार

सारथी वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया

‘‘स्वस्थ मां, स्वस्थ बच्चा, जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्छा’’ के संदेश पर जोर

गोरखपुर, 23 नवम्बर 2023
परिवार नियोजन में पुरूष भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से प्रति वर्ष मनाये जाने वाले पुरूष नसबंदी पखवाड़े का पहला चरण शुरू हो चुका है । इसमें 21 नवम्बर से 27 नवम्बर के बीच लोगों को पुरूष नसबंदी के बारे में जागरूक किया जाएगा । इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने अपने कार्यालय से सारथी वाहन को हरी झंडी दिखा कर गुरूवार को रवाना किया । यह वाहन ‘‘स्वस्थ मां, स्वस्थ बच्चा, जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्छा’’ के संदेश के साथ साथ परिवार नियोजन में पुरूष भागीदारी की महत्ता से लोगों को अवगत कराएगा । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पत्र जारी कर जिले को 71 पुरूष नसबंदी का अपेक्षित कार्यभार सौंपा है ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में पात्र दंपति में भी पुरूष नसबंदी के प्रति रूचि कम देखी गयी है । इसके पीछे पुरूषों में परिवार नियोजन के प्रति जिम्मेदारी का अभाव और कई प्रकार की मिथक व भ्रांतियां कारक हैं । जनपद में वर्ष 2020-21 में 51, 2021-22 में 50, 2022-23 में 35 और इस वर्ष अक्टूबर माह तक 28 पुरूषों ने नसबंदी के साधन का चुनाव किया है । इस साधन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पखवाड़े के पहले चरण में सारथी वाहन चलाए जा रहे हैं। प्रत्येक ब्लॉक में तीन सारथी वाहन और शहरी क्षेत्र में दो सारथी वाहन चार दिनों तक परिवार नियोजन और पुरूष नसबंदी की महत्ता के बारे में जानकारी देंगे।

डॉ दूबे ने बताया कि पखवाड़े के दूसरे चरण में 28 नवम्बर से चार दिसम्बर तक निर्धारित सेवा दिवस और स्वास्थ्य इकाइयों के माध्यम से पुरूष नसबंदी की सुविधा प्रदान की जाएगी । जिला महिला चिकित्सालय, सौ शैय्या युक्त टीबी हॉस्पिटल और रूस्तमपुर स्थित सूर्या क्लिनिक पर प्रतिदिन पुरूष नसबंदी की सुविधा दी जाएगी । जो ब्लॉक और स्वास्थ्य इकाई पखवाड़े के दौरान तीन या तीन से अधिक पुरूषों की नसबंदी करवाएंगे उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा । पखवाड़े के प्रथम चरण में आशा कार्यकर्ता और आशा संगिनी द्वारा योग्य दंपति को परिवार नियोजन के सभी साधनों की जानकारी देकर पुरूष नसबंदी के इच्छुक लाभार्थी को सेवा के लिए तैयार किया जाएगा । पखवाड़े के दौरान यूपीटीएसयू और पीएसआई जैसे स्वयंसेवी संगठन भी विभाग का सहयोग कर रहे हैं।

इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच डॉ एके चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक पंकज आनंद, डिप्टी सीएमओ डॉ अनिल सिंह और मंडलीय परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रबन्धक अवनीश चंद्र प्रमुख तौर पर मौजूद रहे ।

पुरूष नसबंदी की पात्रता

• पुरूष विवाहित हो
• उसकी आयु 60 वर्ष या उससे कम हो
• दंपति को कम से कम एक बच्चा हो जिसकी उम्र एक वर्ष से अधिक हो
• उसे यौन रोग व कैंसर, ह्रदय रोग जैसी गंभीर बीमारियां न हों

यौन क्षमता पर असर नहीं

जुलाई 2023 में पुरूष नसबंदी का चुनाव करने वाले पिपराईच ब्लॉक क्षेत्र के 38 वर्षीय लाभार्थी महेश (काल्पनिक नाम) का कहना है कि उनकी नसबंदी महज दस मिनट में हो गई थी । इसके बाद उन्हें आधे घंटे अस्पताल में ही आराम करने को कहा गया। खुद गाड़ी चलाते हुए घर आए और तीन दिन दवा खाई । इस बीच हल्के फुल्के घरेलू काम करते रहते। चौथे दिन के बाद वह दौड़भाग भी करने में सक्षम हो गये । नसबंदी के बाद उन्होंने अपनी यौन क्षमता में कोई कमी महसूस नहीं की और न ही किसी प्रकार की शारीरिक कमजोरी महसूस हुई । तीन माह तक उन्होंने कंडोम का इस्तेमाल किया और जब तीन माह बाद शुक्राणु जांच हुई तो उनकी नसबंदी सफल पाई गई । अस्पताल से प्रमाण पत्र मिलने के बाद दंपति को अब परिवार नियोजन के किसी अन्य साधन का इस्तेमाल नहीं करना पड़ रहा है । नसबंदी से पहले उन्हें भी डर लग रहा था लेकिन जब यह सेवा अपना चुके लोगों से उन्होंने उनकी राय जानी तो उनका भय समाप्त हो गया । उन्होंने भी महसूस किया कि पुरूष नसबंदी सरल और सुरक्षित है । जिनका परिवार पूरा हो गया है, ऐसे पुरूषों को इस साधन का चुनाव अवश्य करना चाहिए।

पुरूष नसबंदी की विशेषताएं

• इसमें कोई चीरा या टांका नहीं लगता है।
• यह 99.5 फीसदी तक प्रभावी है
• लाभार्थी को 3000 रुपये उसके खाते में श्रम ह्रास के दिये जाते हैं
• सरकारी अस्पतालों पर कुशल सर्जन द्वारा सरकारी प्रावधानों के तहत यह सेवा दी जाती है

तीन दिनों से लापता बालिका का राप्ती नदी में मिला शवगगहा थानाक्षेत्र के असवनपार निवासी श्रवण कुमार चौरसिया की तीन दिन पूर...
22/11/2023

तीन दिनों से लापता बालिका का राप्ती नदी में मिला शव
गगहा थानाक्षेत्र के असवनपार निवासी श्रवण कुमार चौरसिया की तीन दिन पूर्व लापता 9 वर्षीय पुत्री अमृता उर्फ कुमकुम की लाश बुधवार को असवनपार कटान स्थल के पास राप्ती नदी में उतराती मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की शाम करीब 5 बजे अमृता शौच के लिए निकली देर रात तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने ढूंढना शुरू किया लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह नदी में उसका चप्पल तैरता हुआ मिला तो गगहा पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम बुलाई।एसडीआरएफ की टीम मंगलवार को पूरे दिन नदी में काफी खोजबीन की लेकिन बच्ची का कहीं पता नहीं चला। बुधवार सुबह को एसडीआरएफ की टीम को बच्ची का तैरता हुआ शव दिखाई दिया।

पूर्व आचार्य प्रो राम नरेश चौधरी द्वारा लिखित 'वाणिज्यिक न्यायालय अधिनियम, 2015.का विमोचनदीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वव...
22/11/2023

पूर्व आचार्य प्रो राम नरेश चौधरी द्वारा लिखित 'वाणिज्यिक न्यायालय अधिनियम, 2015.का विमोचन
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन ने प्रशासनिक भवन के कमेटी हाल में विधि विभाग के पूर्व आचार्य प्रो रामनरेश चौधरी द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया।
पुस्तक का विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व विद्यालय के विधि विभाग की सबसे खूबसूरत बात जो उसे बाकी विश्वविद्यालयो से अलग करती है वह यह है कि यहां के सेवा निवृत्त शिक्षक भी विधि विभाग को अपने परिवार के जैसा ही मानते हैं। मुझे विश्वास है विश्वविद्यालय के अन्य विभाग भी ऐसा ही करते हैं।
कुलपति ने पुस्तक लेखक प्रो रामनरेश चौधरी के बारे में कहा कि पुस्तक लेखन के संबंध में उनका उत्साह किसी युवा लेखक के समान हैं और किसी पुस्तक को दो भाषाओं में एक साथ लिखना निश्चय ही अत्यधिक विलक्षण कार्य है। कुलपति ने कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय अन्य विश्व विद्यालयों से अलग है क्योंकि यहाँ सब एक परिवार जैसे रहते हैं।
प्रो रामनरेश चौधरी ने अपनी पुस्तक परिचय देते हुए कहा कमर्शियल कोर्ट एक्ट 2015 का मुख्य उद्देश्य कमर्शियल विवादों का त्वरित एवं सुगम निवारण है। यह एक्ट वैश्विकरण के युग मे फॉरेन डिरेस्ट इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देने के लिए भारत द्वारा की गई न्यायायिक व्यवस्था को उल्लेखित करता है।कुलसचिव प्रो शांतनु रस्तोगी की उपस्थिति में कार्यक्रम में विधि संकाय के अधिष्ठाता एवं विभाग के अध्यक्ष प्रो अहमद नसीम द्वारा कुलपति तथा प्रो चौधरी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में गोरखपुर बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन त्रिपाठी और अनेक अधिवक्तागण भी उपस्थित रहे। प्रोफेसर जितेंद्र मिश्र, डॉ सुमन लता चौधरी, सहित विधि विभाग के शिक्षकगण तथा प्रो शोभा गौड़, प्रो अनुभूति दुबे, प्रो विनोद सिंह, प्रो शुभी धूसीया, प्रो अजय सिंह, प्रो रविशंकर सिंह, प्रो सुनीता मुर्मू, प्रो गौर हरि बेहेरा, राकेश यादव ,तौकीर आलम और विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष और अधिष्ठाता तथा गणमान्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शैलेश कुमार सिंह द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ हरिश्चंद्र पांडे के द्वारा किया गया।

Tags:

विश्वविद्यालय में जॉब एंड अप्रेंटिसशिप फेयर संपन्न, रोजगार और प्रशिक्षण के लिए सौ से अधिक का चयन दुनिया तेजी से बदल रही ...
22/11/2023

विश्वविद्यालय में जॉब एंड अप्रेंटिसशिप फेयर संपन्न, रोजगार और प्रशिक्षण के लिए सौ से अधिक का चयन
दुनिया तेजी से बदल रही है और भारत बहुत तेजी से दुनिया की सबसे तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है। इस बदलाव से विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के हजारों अवसर पैदा हुए हैं। हम अपने दक्षता और कौशल में जितनी तेजी से वृद्धि करेंगे , हमारे लिए रोजगार के अवसर उतने ही आसान होते जायेंगे।

यह विचार दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन ने आज दीक्षा भवन में आयोजित जॉब एवं अप्रेंटिसशिप फेयर में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया ।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्वरोजगार की ओर जाना चाहिए। विद्यार्थी जॉब सीकर ही नहीं बल्कि जॉब गिवर भी बने। साथ ही छात्र-छात्राएं को देश के दूसरे हिस्सों में मिल रहे रोजगार के अवसरों को आजमाना चाहिए। इससे उनकी सोच और क्षमता को विस्तार मिलेगा।

उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए क्रिस्प के सलाहकार सुब्बाराव, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो अश्विनी मिश्र तथा प्रो हर्ष सिन्हा को विशेष रूप से बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित उत्साह को देखते हुए भविष्य में इस तरह के और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर सेंटर फॉर रिसर्च इन स्कीम्स एंड पॉलिसीज (क्रिस्प) के वरिष्ठ सलाहकार वी एल वी एस एस सुब्बाराव ने आज लॉजिस्टिक्स और टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में तेजी से बढ़ रही रोजगार संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को इन नए क्षेत्रों के अनुरूप योग्यता विकसित करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में लॉजिस्टिक्स सेक्टर काउंसिल की अप्रेंटिस-हेड सुश्री अंकुर राजू तथा राजीव गांधी नेशनल एविएशन यूनिवर्सिटी के एकेडमिक कोऑर्डिनेटर डा संभव सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन इस कार्यक्रम के समन्वयक प्रो हर्ष कुमार सिन्हा ने किया तथा आभार ज्ञापन क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी तथा इस मेले के नोडल समन्वयक प्रो अश्विनी कुमार मिश्र ने किया।

प्रो मिश्रा ने बताया कि आज के कार्यक्रम में टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में 225 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जबकि लॉजिस्टिक्स सेक्टर में 135 पंजीकृत अभ्यर्थियों ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर प्रो शांतनु रस्तोगी, प्रो राजर्षी गौड़, प्रो सतीश चंद्र पांडेय, प्रो आलोक गोयल, प्रो विजय कुमार, प्रो विनोद सिंह, प्रो प्रदीप यादव, प्रो श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, प्रो शिखा सिंह, डा दीपेंद्र मोहन सिंह, डा आरती यादव, डा अभिषेक सिंह, डा अली , डा नूपुर, डा अमरनाथ तिवारी, डा संतोष राय, डा विजय तिवारी, डा कौशल किशोर, डा दीपक सोनी, डा करुणेश और डा कौशल किशोर , रविन्द्र यादव सहित विभिन्न सेवा प्रदाता कंपनियों के एक दर्जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
.................

55 अभ्यर्थियों को मिले ऑफर लेटर, लोजिस्टिक्स में विशेष प्रशिक्षण के लिए छह दर्जन अभ्यर्थी चयनित

कार्यक्रम के समन्वयक प्रो हर्ष सिन्हा तथा क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो अश्विनी मिश्रा ने बताया कि आज के रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले में टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में बारबेक्यू नेशंस ने 15, ईट फिट ने 22 तथा रेडिसन समूह ने 17 अभ्यर्थियों का चयन करते हुए उन्हें ऑफर लेटर प्रदान किए। इसके अतिरिक्त दो दर्जन अभ्यर्थियों को ऑन जॉब ट्रेनिंग तथा नेक्स्ट लेवल इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया।

लॉजिस्टिक्स सेक्टर में 55 अभ्यर्थियों को 11 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन माह के विशेष प्रशिक्षण के लिए चुना गया। इसके अतिरिक्त सेंट एंड्रयूज कालेज के शिक्षकों डा के डी पांडेय तथा डा पूजा आनंद तथा महाराणा प्रताप महाविद्यालय जंगल धूसड़ के डा भरत कुमार तथा डा सिद्धार्थ शुक्ला को विशेष शिक्षक प्रशिक्षण के लिए चुना गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 28 नवंबर से 5 दिसंबर तक सेंट एंड्रयूज कालेज में आयोजित होगा।

स्मृति मिश्रा और अंबिकेश बने मिस और मिस्टर फ्रेशर्स...दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के परास्नातक समाजशास्त्र के...
22/11/2023

स्मृति मिश्रा और अंबिकेश बने मिस और मिस्टर फ्रेशर्स...

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के परास्नातक समाजशास्त्र के विद्यार्थियों द्वारा फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन बुधवार को विभाग के सेमिनार हॉल में किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां उत्साह के साथ दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

विभागाध्यक्ष प्रो. सुभी धुसिया ने मिस्टर फ्रेशर अंबिकेश तथा मिस फ्रेशर स्मृति मिश्रा को सम्मानित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनो से छात्र-छात्राओं में कॉन्फिडेंस बढ़ता है। साथ ही कैरियर के लिए जरूरी क्षमताओ का भी विकास होता है। विभागाध्यक्ष ने सभी विद्यार्थियों को मेहनत एवं लगन से आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी।

कार्यक्रम में विभागीय शिक्षक प्रो. संगीता पाण्डेय, प्रो. अंजू, प्रो. अनुराग द्विवेदी, डॉ. पवन कुमार, डॉ. मनीष कुमार पाण्डेय, प्रकाश प्रियदर्शी, दीपेन्द्र मोहन सिंह समेत बड़ी संख्या में शोध व परास्नातक के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

वनस्पति विज्ञान विभाग के शोध अनुसंधानशाला में प्रो ॰ ए॰ के॰ श्रीवास्तव रिसर्च फाउंडेशन के तत्वावधान में विभाग की निवर्तम...
22/11/2023

वनस्पति विज्ञान विभाग के शोध अनुसंधानशाला में प्रो ॰ ए॰ के॰ श्रीवास्तव रिसर्च फाउंडेशन के तत्वावधान में विभाग की निवर्तमान शिक्षिका प्रो ॰ मालविका श्रीवास्तव का किया गया स्वागत..........

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के वनस्पति विज्ञान विभाग के शोध अनुसंधानशाला में प्रो ॰ ए॰ के॰ श्रीवास्तव रिसर्च फाउंडेशन के तत्वावधान में विभाग की निवर्तमान शिक्षिका प्रो ॰ मालविका श्रीवास्तव का अभिराम स्वागत किया गया स्वागत विश्वविद्यालय के वरिष्ठतम आचार्य प्रो ॰वी॰एन॰पाण्डेय एवं विभागाध्यक्ष प्रो ॰ ए॰ के॰द्विवेदी द्वारा प्रो ॰ए॰के॰श्रीवास्तव फाउंडेशन स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो ॰ए॰के॰द्विवेदी ने कहा सम्मान समारोह से सभी शोध छात्र , शिक्षक एवं कर्मचारियों में अभिप्रेरण का भाव संचरित हो रहा है। विश्वविद्यालय के वरिष्ठतम आचार्य प्रो ॰वी॰एन॰पाण्डेय ने कहा कि मेरे गुरुवर प्रो ॰ए॰के॰श्रीवास्तव के नाम पर विभाग द्वारा संचालित प्रो ॰ए॰के ॰श्रीवास्तव रिसर्च फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त सम्मान में प्रो श्रीवास्तव की विद्वता के साथ साथ सहजता सरलता एवं विद्यार्थियों के लिए सर्वसुलभ शिक्षक, विद्यार्थियों के समाधान एवं अधिष्ठान थे। माननीय कुलपति प्रो पूनम टंडन के स्टूडेंट सेंटरिक एजुकेशन के उद्देश्य से लोग प्रफुल्लित एवं हषित दिखे । सम्मान प्राप्त कर प्रो मालविका श्रीवास्तव अभिभूत थीं उन्होंने कहा कि प्रो श्रीवास्तव एक समग्र शिक्षक थे जो किसी भी विषय को ग्राह्य रुप में विद्यार्थियों को उपलब्ध कराते थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ ॰राकेश पाण्डेय ने किया इस अवसर पर विभाग के शिक्षक प्रो पूजा सिंह, डॉ रामवंत गुप्ता, डॉ अभय कुमार, डॉ अशोक कुमार, डॉ दीपा श्रीवास्तव, डॉ राजवीर सिंह चौहान, डॉ कुमारी सुनिता, डॉ स्मृति मल्ल आदि उपस्थित रहे ।

Tags:

नियंता टीम ने किया विश्वविद्यालय परिसर का सघन निरीक्षण दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को नियंत...
21/11/2023

नियंता टीम ने किया विश्वविद्यालय परिसर का सघन निरीक्षण
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को नियंता प्रो. सतीश चंद्र पाण्डेय ने नियंता मंडल के सदस्यों के साथ परिसर का सघन निरीक्षण किया। मुख्य गेट से शुरू होने के साथ ही टीम ने कला संकाय के सभी तल पर निरीक्षण किया और अनावश्यक रूप से टहल रहे विद्यार्थियों को कक्षाओं में रहने का निर्देश दिया गया। इस दौरान संदेहास्पद लगे छात्रों का पहचान पत्र भी चेक किया गया। गाड़ी लेकर परिसर में प्रवेश किए लोगों से भी नियंता टीम द्वारा पूछताछ की गई और टीम के संतुष्ट होने पर उन्हें छोड़ा गया।

निरीक्षण से पूर्व नियंता मण्डल की बैठक का आयोजन नियंता कार्यालय में किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय की सुरक्षा और अनुशासन के विषय पर विचार विमर्श हुआ और यह तय किया गया कि नियमित रूप से नियंता टीम परिसर का निरीक्षण करेगी और समन्वय बैठक भी किया जाएगा।

नियंता प्रो. सतीश चन्द्र पाण्डेय ने उक्त निरीक्षण के बाद अपने बयान में कहा कि जिस प्रकार से परिसर में आज निरीक्षण किया गया, उसी तरह छात्रावासों में भी सघन अभियान चलाकर निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही ऐसे छात्र जो अपने कमरों में बाहरी लोगों को रुकने देते हैं, को चिन्हित कर उनके ख़िलाफ़ कठोर कार्यवाही की जाएगी तथा जिन छात्रों के आवंटित कमरों में दूसरे लोग रहते हैं, उनका आवंटन निरस्त किया जाएगा।

द्वापर युग से चंद्रयान 3, इज़राईल फिलिस्तीनी संघर्ष  पर प्रतिभागियों  ने दी  काव्यात्मक अभिव्यक्तिदीनदयाल उपाध्याय गोरखप...
21/11/2023

द्वापर युग से चंद्रयान 3, इज़राईल फिलिस्तीनी संघर्ष पर प्रतिभागियों ने दी काव्यात्मक अभिव्यक्ति
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर में अंग्रेजी विभाग में लिटरेरी क्लब के तत्वाधान में स्वरचित कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एम.ए प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर अजय शुक्ला ने बताया की इस प्रतियोगिता में छात्रों को स्वतंत्र रूप कविता की रचना करनी थी जिसमे शुधांशु राय ने द्वापर युग के योद्धा सात्यकि के जीवन,वीरता, के बारे में ,जाह्नवी सिंह ने इज़राइल-फिलिस्तीनी वार का मासूमों पर होने वाले प्रभाव पर,चंद्र प्रकाश में चंद्रयान 3*का विजयोल्लास , दीप मिश्रा ने *सोशल मीडिया का हस्त लिखित पत्रों पर प्रभाव, प्रकृति पटेल ने संगीत की महत्ता , आस्था मिश्रा ने मध्यम वर्गीय समाज ,श्वेता उपाध्याय ने एंजेल , सुष्मिता ने निराशा एवं आशा , श्वेता मौर्य ने परिवार, सना ने दूरी ,आकांक्षा यादव ने जीवन होना ही नहीं चाहिए सहित विभिन्न विषयों पर प्रतिभागियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की तथा सस्वर वाचन भी किया।
विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अजय शुक्ला ने बताया की छात्रों को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए इससे उनकी साहित्यिक ज्ञान के साथ-साथ रचनात्मक शक्ति, लेखन कला तथा अंग्रेजी साहित्य को देखने का अलग नज़रिया भी मिलेगा।
इस कार्यक्रम में विभाग के डॉ आमोद राय,डॉ संजीव विश्वकर्मा और डॉ साइका तंजील उपस्थित रहे।

21/11/2023

मकर संक्रान्ति मेले की तैयारी 15 तक कर ले पूरी
अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार एवं मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा ने आयुक्त सभागार में मकर संक्रान्ति मेले के लिए आयोजित तैयारी बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि मकर संक्रान्ति मेले की सभी तैयारी 15 दिसम्बर तक पूरी कर ली जाये और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा एंव व्यवस्था उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने कहा कि नव वर्ष के पहले दिन से ही मंदिर में भारी संख्या में लोग आने लगते है इसके बाद से लोग लगातार आते रहते हैं। मकर संक्रान्ति से लेकर शिवरात्रि तक काफी संख्या में श्रद्धालु आते है। इसलिए सुगम यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन भी तैयारी कर लें। वाहनो को खड़ा करने के लिये वाहन पार्किंग स्थल बनाये जाये। वाहन स्टैण्ड पर प्रकाश, सीसीटीवी एंव साफ सफाई की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत मेले में पर्याप्त संख्या में सी.सी.टीवी कैमरा लगवायें जाये। उन्होंने निर्देश दिया है कि नगर निगम सफाई की पर्याप्त व्यवस्था, मोबाइल शौचालय आदि की व्यवस्था करे तथा इसकी नियमित सफाई हो। नगर निगम मेला क्षेत्र में पर्याप्त स्थायी एंव अस्थायी प्रकाश व्यवस्था और पर्याप्त संख्या में अलाव जलवायें।
उन्होंने निर्देश दिया कि नगर निगम, गोरखपुर विकास प्राधिकरण तथा पीडब्लूडी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मेला क्षेत्र के सड़कों को ठीक करायें। बिजली विभाग जर्जर तारों एंव पोल ठीक करायें। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य विभाग मेला के दौरान कैम्प लगाये तथा वन विभाग जलौनी लकड़ी की व्यवस्था करायें। उन्होंने आकाशवाणी एंव दूरदर्शन द्वारा मेले का लाइव प्रसारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया है कि मेले के दौरान परिवहन विभाग बसों की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था रखें, बैठक में जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश, एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर, जीडीए वी.सी. आनन्द वर्धन, सहित सम्बंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Address

Gorakhpur
223003

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abtak Live News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share