22/11/2023
विश्वविद्यालय में जॉब एंड अप्रेंटिसशिप फेयर संपन्न, रोजगार और प्रशिक्षण के लिए सौ से अधिक का चयन
दुनिया तेजी से बदल रही है और भारत बहुत तेजी से दुनिया की सबसे तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है। इस बदलाव से विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के हजारों अवसर पैदा हुए हैं। हम अपने दक्षता और कौशल में जितनी तेजी से वृद्धि करेंगे , हमारे लिए रोजगार के अवसर उतने ही आसान होते जायेंगे।
यह विचार दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन ने आज दीक्षा भवन में आयोजित जॉब एवं अप्रेंटिसशिप फेयर में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया ।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्वरोजगार की ओर जाना चाहिए। विद्यार्थी जॉब सीकर ही नहीं बल्कि जॉब गिवर भी बने। साथ ही छात्र-छात्राएं को देश के दूसरे हिस्सों में मिल रहे रोजगार के अवसरों को आजमाना चाहिए। इससे उनकी सोच और क्षमता को विस्तार मिलेगा।
उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए क्रिस्प के सलाहकार सुब्बाराव, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो अश्विनी मिश्र तथा प्रो हर्ष सिन्हा को विशेष रूप से बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित उत्साह को देखते हुए भविष्य में इस तरह के और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर सेंटर फॉर रिसर्च इन स्कीम्स एंड पॉलिसीज (क्रिस्प) के वरिष्ठ सलाहकार वी एल वी एस एस सुब्बाराव ने आज लॉजिस्टिक्स और टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में तेजी से बढ़ रही रोजगार संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को इन नए क्षेत्रों के अनुरूप योग्यता विकसित करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में लॉजिस्टिक्स सेक्टर काउंसिल की अप्रेंटिस-हेड सुश्री अंकुर राजू तथा राजीव गांधी नेशनल एविएशन यूनिवर्सिटी के एकेडमिक कोऑर्डिनेटर डा संभव सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन इस कार्यक्रम के समन्वयक प्रो हर्ष कुमार सिन्हा ने किया तथा आभार ज्ञापन क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी तथा इस मेले के नोडल समन्वयक प्रो अश्विनी कुमार मिश्र ने किया।
प्रो मिश्रा ने बताया कि आज के कार्यक्रम में टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में 225 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जबकि लॉजिस्टिक्स सेक्टर में 135 पंजीकृत अभ्यर्थियों ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर प्रो शांतनु रस्तोगी, प्रो राजर्षी गौड़, प्रो सतीश चंद्र पांडेय, प्रो आलोक गोयल, प्रो विजय कुमार, प्रो विनोद सिंह, प्रो प्रदीप यादव, प्रो श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, प्रो शिखा सिंह, डा दीपेंद्र मोहन सिंह, डा आरती यादव, डा अभिषेक सिंह, डा अली , डा नूपुर, डा अमरनाथ तिवारी, डा संतोष राय, डा विजय तिवारी, डा कौशल किशोर, डा दीपक सोनी, डा करुणेश और डा कौशल किशोर , रविन्द्र यादव सहित विभिन्न सेवा प्रदाता कंपनियों के एक दर्जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
.................
55 अभ्यर्थियों को मिले ऑफर लेटर, लोजिस्टिक्स में विशेष प्रशिक्षण के लिए छह दर्जन अभ्यर्थी चयनित
कार्यक्रम के समन्वयक प्रो हर्ष सिन्हा तथा क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो अश्विनी मिश्रा ने बताया कि आज के रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले में टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में बारबेक्यू नेशंस ने 15, ईट फिट ने 22 तथा रेडिसन समूह ने 17 अभ्यर्थियों का चयन करते हुए उन्हें ऑफर लेटर प्रदान किए। इसके अतिरिक्त दो दर्जन अभ्यर्थियों को ऑन जॉब ट्रेनिंग तथा नेक्स्ट लेवल इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया।
लॉजिस्टिक्स सेक्टर में 55 अभ्यर्थियों को 11 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन माह के विशेष प्रशिक्षण के लिए चुना गया। इसके अतिरिक्त सेंट एंड्रयूज कालेज के शिक्षकों डा के डी पांडेय तथा डा पूजा आनंद तथा महाराणा प्रताप महाविद्यालय जंगल धूसड़ के डा भरत कुमार तथा डा सिद्धार्थ शुक्ला को विशेष शिक्षक प्रशिक्षण के लिए चुना गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 28 नवंबर से 5 दिसंबर तक सेंट एंड्रयूज कालेज में आयोजित होगा।