Madhav Bhoomi

Madhav Bhoomi NEWS PAPER

04/10/2023

नरक की यात्रा

इस लेख को तभी पड़े जब आप अकेले हो खाली हो और 20 मिनट का समय आपके पास हो

इसलिए को ध्यान से दो बार पड़े

फिर अपनी आंखें बंद करें
फिर महसूस करें कि एक पल किस प्रकार का जीवन जीता है और नरक की यात्रा को महसूस करें

नरक का जीवन
उनके कष्ट को शांति से कभी सोच कर महसूस करें
...........
दुर्भाग्य से आपके सिर में चोट लग गई अथवा आपके सिर में गर्मी होकर आप कहीं बिछड़ कर दूर चले गए
अब आप दुनिया की नजरों में पागल हैं
आपको भूख लगेगी क्योंकि आपका मानसिक संतुलन खराब हो गया है
नाली का पानी ही आपको पानी महसूस हुआ होगा और उसे आप पीने की कोशिश करेंगे अथवा पियेंगे
आप भटकते भटकते किसी गांव में पहुंच गए
बच्चे आपको पत्थरों से मार मार करके बहाल करेंगे
भूख लगी कहीं कूड़े की ढेर पर रोटी पड़ी है तो आप उठाकर खाएंगे
ऐसी दुर्घटना किसी के भी साथ हो सकती है और पागल जीवन किसी का भी हो सकता है

पागल और विक्षिप्त घूम रहे बंधु
नर्क से भी बदतर जीवन यापन करते हैं
कभी-कभी तो नाली का पानी पी लेते हैं
गंदगी करके वही कपड़े महीनों पहने रहते हैं
ना अपना दर्द किसी से कह सकते हैं और ना ही अपनी परेशानी बता सकते हैं
एक बार इनके नर्क में जीवन पर विचार करें
उनके लिए थोड़ा सा कुछ करें

आपके थोड़े से प्रयास से किसी का जीवन नर्क से स्वर्ग में आ सकता है
कोई भी पागल या विक्षिप्त दिखाई दे तो उसका वीडियो बनाकर राधा उद्यान को भेजें
राधा उद्यान के फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करें
यह दो छोटे से काम हम सभी को अवश्य करना है
किसी का कोई एक व्यक्ति अगर गुम हो गया है और खोज रहा हो तो यह खोज सकता है
पागल व्यक्ति नरक का जीवन यापन करते हैं
आपके एक वीडियो बनाने से हो सकता. कोई खोज रहा हूं और वह अपने परिवार से मिल जाए

एक बिस्कुट का पैकेट लीजिए उसे दीजिए और उसका वीडियो बनाइए
हमें पूरा विश्वास है कि आज से इस काम को बहुत आवश्यक काम समझकर करने का कष्ट करें
इन बंधुओं के लिए हम कुछ नहीं कर सकते परंतु उनके परिवार से मिलाने के लिए प्रयास तो कर सकते हैं
खोया पाया का एक सेंटर है राधा उद्यान का फेसबुक पेज जहां
कोई भी सर्च करके अपने बंधुओं को खोज सकता है
हम सभी इस काम को अवश्य करें
कोई भी पागल दिखाई दें अथवा विक्षिप्त दिखाई दे तो उसका सिर्फ वीडियो बनाना है और कुछ नहीं करना है
पूरी जानकारी के साथ वह वीडियो राधा उद्यान को भेजना है
अतः हम सभी संकल्प लें कि इस काम को अवश्य करेंगे

नरक का जीवन जी रहे पागल और विचित्र लोगों के लिए थोड़ा सा सहयोग करें
कुछ करें उनके लिए
राधा उद्यान के साथ
आपका थोड़ा सा आर्थिक सहयोग इस अभियान को पूरे देश में भेज सकता है
अधिक जानकारी के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क करें
राधा उद्यान
माधव भूमि सेवा संस्थान
8739048167

01/10/2023

Address

Basaratpur Gorakhpur
Gorakhpur
273001

Telephone

+919889381419

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Madhav Bhoomi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Madhav Bhoomi:

Share