23/07/2025
स्कूल में 'ऑपरेशन सिंदूर' व आतंकवाद विरोधी कोलाज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन.....
सूर्या स्कूल में उभरी देशभक्ति की झलक, छात्रों ने कोलाज में दिखाई सोच और संवेदना..........
कलाकृति के माध्यम से छात्रों ने दिया राष्ट्रहित का संदेश, सूर्या स्कूल में हुआ आयोजन..............
आतंकवाद पर चोट और ऑपरेशन सिंदूर को सलाम, छात्रों की कोलाज प्रतियोगिता रही खास.......
संतकबीरनगर-:सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खलीलाबाद में आज एक बेहद प्रभावशाली और देशभक्ति से ओतप्रोत कोलाज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' और आतंकवाद जैसे गंभीर और संवेदनशील मुद्दों पर अपने रचनात्मक विचारों और कलात्मक कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया।कक्षा 6 से 11 तक के छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने कोलाज के माध्यम से न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद के खतरों पर प्रकाश डाला, बल्कि 'ऑपरेशन सिंदूर' जैसी गौरवशाली सैन्य कार्रवाई को भी रेखांकित किया। छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन के समक्ष अपने बनाए गए कोलाज का सारगर्भित प्रस्तुतीकरण दिया, जिससे सभी उपस्थितजन भावविभोर हो उठे।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी, निदेशिका सविता चतुर्वेदी और प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। डॉ. चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को सामाजिक व राष्ट्रीय मुद्दों के प्रति जागरूक बनाती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सूर्या स्कूल का सदैव प्रयास रहता है कि छात्र केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रहें, बल्कि अपने विचारों को सृजनात्मक माध्यमों से प्रस्तुत कर सकें।
इस अवसर पर विद्यालय का वातावरण देशभक्ति, प्रेरणा और रचनात्मकता से परिपूर्ण रहा। विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने यह स्पष्ट कर दिया कि आज की युवा पीढ़ी राष्ट्रहित के विषयों को न केवल समझती है, बल्कि उन पर खुलकर अपनी बात भी रख सकती है।
विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम छात्रों की प्रतिभा, सजगता और सृजनशीलता को उजागर करने वाला एक सराहनीय प्रयास रहा, जिसकी सभी अभिभावकों, शिक्षकों और शिक्षाविदों ने सराहना की।