Bharat 24

Bharat 24 विकास, राजनीति, पर्यावरण, संस्कृति, वि? "खबर बदलते भारत की"
Electronic contact: [email protected]

बदलते भारत में विकास, राजनीति, पर्यावरण, संस्कृति, धर्म, विज्ञान, मनोरंजन, से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित न्यूज़ पोर्टल

The page is maintained by Bharat24 Team. Bharat24 is the Hindi news web portal of Shinovate opc private limited, which covers latest news in Hindi on politics export business entertainment and astrology.

06/04/2025
मकर संक्रांति (खिचड़ी) की आप सभी को हार्दिक शुभकमनाये||  #गोरखनाथ  #गोरखनाथ  #गोरखपुर
14/01/2025

मकर संक्रांति (खिचड़ी) की आप सभी को हार्दिक शुभकमनाये|| #गोरखनाथ #गोरखनाथ #गोरखपुर

उनका  नाम  था महाऋषि वागवट  जी उन्होंने एक   पुस्तक   लिखी थी जिसका  नाम  है अष्टांग हृदयम (Astang    hrudayam) और  इस  ...
13/01/2025

उनका नाम था महाऋषि वागवट जी उन्होंने एक पुस्तक लिखी थी जिसका नाम है अष्टांग हृदयम (Astang hrudayam) और इस पुस्तक में उन्होंने बीमारियों को ठीक करने के लिए 7000 सूत्र लिखें थे |
यह उनमें से ही एक सूत्र है वागवट जी लिखते हैं कि कभी भी हृदय को घात हो रहा है मतलब दिल की नलियों मे blockage होना शुरू हो रहा है !
तो इसका मतलब है कि रक्त (blood) में , acidity (अम्लता ) बढ़ी हुई है अम्लता आप समझते हैं जिसको अँग्रेजी में कहते हैं acidityपेट की अम्लता और एक होती है रक्त (blood) की अम्लता आपके पेट में अम्लता जब बढ़ती है तो आप कहेंगे पेट में जलन सी हो रही है खट्टी खट्टी डकार आ रही हैं मुंह से पानी निकल रहा है |और अगर ये अम्लता (acidity) और बढ़ जाये तो hyperacidity होगी और यही पेट की अम्लता बढ़ते-बढ़ते जब रक्त में आती है तो रक्त अम्लता (blood acidity) होती है और जब blood में acidity बढ़ती है तो ये अम्लीय रक्त (blood) दिल की नलियों में से निकल नहीं पाती और नलियों में blockage कर देता है|तभी heart attack होता है इसके बिना heart attack नहीं होता और ये आयुर्वेद का सबसे बढ़ा सच है जिसको कोई डाक्टर आपको बताता नहीं क्योंकि इसका इलाज सबसे सरल है इलाज क्या है ?वागवट जी लिखते हैं कि जब रक्त (blood) में अम्लता (acidity) बढ़ गई है| तो आप ऐसी चीजों का उपयोग करो जो क्षारीय हैं आप जानते हैं दो तरह की चीजें होती हैं अम्लीय और क्षारीय
acidic and alkaline अब अम्ल और क्षार को मिला दो तो क्या होता है ?
Acid and alkaline को मिला दो तो क्या होता है ? neutral
होता है सब जानते हैं तो वागवट जी लिखते हैं कि रक्त की अम्लता बढ़ी हुई है तो क्षारीय (alkaline) चीजें खाओ तो रक्त की अम्लता (acidity) neutral हो जाएगी और रक्त में अम्लता neutral हो गई तो heart attack की जिंदगी मे कभी संभावना ही नहीं ये है सारी कहानी अब आप पूछेंगे कि ऐसी कौन सी चीजें हैं जो क्षारीय हैं और हम खायें ? आपके रसोई घर में ऐसी बहुत सी चीजें है जो क्षारीय हैं जिन्हें आप खायें तो कभी heart attack न आए और अगर आ गया है तो दुबारा न आए यह हम सब जानते हैं कि सबसे ज्यादा क्षारीय चीज क्या हैं और सब घर मे आसानी से उपलब्ध रहती हैं, तो वह है लौकी जिसे दुधी भी कहते हैं English में इसे कहते हैं bottle gourd जिसे आप सब्जी के रूप में खाते हैं !इससे ज्यादा कोई क्षारीय चीज ही नहीं है,तो आप रोज लौकी का रस निकाल-निकाल कर पियो या कच्ची लौकी खायो वागवट जी कहते हैं रक्त की अम्लता कम करने की सबसे ज्यादा ताकत लौकी में ही है तो आप लौकी के रस का सेवन करें कितना सेवन करें ? रोज 200 से 300 मिलीग्राम पियो कब पिये ? सुबह खाली पेट (toilet जाने के बाद ) पी सकते हैं या नाश्ते के आधे घंटे के बाद पी सकते हैं इस लौकी के रस को आप और ज्यादा क्षारीय बना सकते हैं इसमें 7 से 10 पत्ते तुलसी के डाल लो तुलसी बहुत क्षारीय है इसके साथ आप पुदीने के 7 से 10 पत्ते मिला सकते हैं पुदीना भी बहुत क्षारीय है इसके साथ आप काला नमक या सेंधा नमक जरूर डाले |ये भी बहुत क्षारीय है लेकिन याद रखें नमक काला या सेंधा ही डाले वो दूसरा आयोडीन युक्त नमक कभी न डाले ये आओडीन युक्त नमक अम्लीय है|तो आप इस लौकी के जूस का सेवन जरूर करें 2 से 3 महीने की अवधि में आपकी सारी heart की blockage को ठीक कर देगा 21 वें दिन ही आपको बहुत ज्यादा असर दिखना शुरू हो जाएगा कोई आपरेशन की आपको जरूरत नहीं पड़ेगी घर में ही हमारे भारत के आयुर्वेद से इसका इलाज हो जाएगा और आपका अनमोल शरीर और लाखों रुपए आपरेशन के बच जाएँगे ||

07/08/2024

01/04/2022

#देश_का_पुराना_राष्ट्रगान शुभ सुख चैन- यह रवींद्रनाथ टैगोर की एक बंगाली कविता भरतो भाग्य बिधाता पर आधारित था । 1943 में जब सुभाष चंद्र बोस जर्मनी से दक्षिण पूर्व एशिया में स्थानांतरित हुए, तो उन्होंने आजाद हिंद रेडियो के लेखक मुमताज हुसैन और आईएनए के कर्नल आबिद हसन सफ्रानी की मदद से टैगोर के जन गण मन को हिंदुस्तानी सुभ सुख में फिर से लिखा । राष्ट्रगान के रूप में उपयोग की जाने वाली श्रृंखला। [1] बोस तब सिंगापुर के कैथे बिल्डिंग में आईएनए प्रसारण स्टेशन गए और कैप्टन राम सिंह ठाकुरी से पूछा रवींद्रनाथ टैगोर के मूल बंगाली स्कोर से अनुवादित गीत के लिए संगीत तैयार करने के लिए उन्होंने उसे गाने को मार्शल ट्यून देने के लिए कहा।

15 अगस्त 1947 को भारत को स्वतंत्रता मिली और अगली सुबह जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया और राष्ट्र को संबोधित किया। इस अवसर पर कैप्टन ठाकुरी को उनके ऑर्केस्ट्रा समूह के सदस्यों के साथ शुभ सुख चैन की धुन बजाने के लिए आमंत्रित किया गया था।

Address

Gorakhpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharat 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bharat 24:

Share