15/05/2025
11 मई को बिहार के छपरा के अहीटोली इलाके में भीड़ ने दो मुस्लिम भाइयों पर हमला करने का विडिओ आया सामने
इस हमले में जाकिर कुरैशी नामक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका भाई निहाल गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि भीड़ ने दोनों भाइयों पर पशु चोरी का आरोप लगाते हुए लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला किया। जाकिर को लगभग 50-60 लोगों ने पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। निहाल की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जाकिर के दोस्तों का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे हैं। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए। पुलिस के साथ झड़प की भी खबरें सामने आई हैं। अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रशासन ने इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की जांच जारी है।