29/05/2025
https://youtu.be/ppxyuPXo2m8?si=rL3YPFa0_Q64RBjR
एक दुल्हन, ज़ब ससुराल का बड़ाई, अपने नईहर वालो से करती है तो ओ घर स्वर्ग से भी सुन्दर लगने लगता है,..............
इस गीत मे वही पारिवारिक प्रेम लेके आये, RONIX RECORD चैनल पे निर्माता लवकुश जी, गीत को और खूबसूरत बनया है, रनविजय भईया का ऐ कॉन्सेप्ट जिसमे पारिवारिक प्रेम दीखता है..
आवाज की बात की जाय तो ओ मखमली आवाज है ख़ुशी कक्कर जी का, संगीत से सजाया है भोजपरी के बेहतरीन कम्पोजर शुभम तिवारी जी ने, गीतकार है योगेंद्र यादव जी, मै मनोज मधुर आप सबसे निवेदन कर रहा हु की,RONIX RECORD चैनल पे ऐ गीत कल 30 मई को रिलीज हो रहा है, इस गीत को सुनने व देखने के लिए चैनल को पहले से ही, सस्क्राइब कर लीजिये, चैनल का लिंक ऊपर है...