पत्रकारों के सम्मान व स्वाभिमान के लि?
Address
Gorakhpur
Telephone
Website
Alerts
Be the first to know and let us send you an email when ABPS Khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.
Contact The Business
Send a message to ABPS Khabar:
Shortcuts
Category
अखिल भारतीय पत्रकार संघ का उद्देश्य
समाज और राष्ट्रहितो के लिए स्वेच्छा से संघर्ष का मार्ग चुनने वाले और सारा जीवन उन्ही हितों की सुरक्षा के लिए लड़ते रहने वाले कलमकारों पत्रकारो और मीडिया प्रतिनिधियों को उनकी सेवा और श्रम का यथोचित सम्मान न मिल पाना चिंताजनक है। हम समाज और राष्ट्र के सजग प्रहरी हैं। लोकतन्त्र का चौथा और सबसे महत्वपूर्ण स्तम्भ है। यदि प्रहरी समस्याओं और चिंताओं से ग्रस्त हो, स्तम्भ कमजोर हो तो लोकतंत्र का भविष्य भी सुरक्षित नहीं माना जा सकता। केवल चिंता और चिंतन समस्या का हल नहीं उसके लिए संगठित प्रयासों की आवश्यकता बुद्धिजीवी समाज द्वारा शिद्दत से महसूस तो की जाती रही है लेकिन वैसे प्रयास किये नहीं जा सके। हमने इस ओर कदम बढ़ाये हैं और यह प्रयास है कि भारत के सभी भाषाओं के पत्रकारो वेब एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया और प्रिंट मीडिया प्रतिनिधियों के बीच समन्वय स्थापित करना और उनका साझा मंच तैयार करना।
हमारा किन्ही अन्य पत्रकार या कलमकार संगठनों के साथ कोई वैमनष्य विरोध या दुर्भाव नहीं है लेकिन उनके दायरों में सिमित होने, सबको साथ लेकर न चल पाने की प्रवृति के कारण बुद्धिजीवी समुदाय की जो असीम शक्ति बिखरी हुई है उसे हम सब एक साथ लाना चाहते है। हम कलमकारों पत्रकारो और मीडिया जगत के बीच निरंतर बढ़ती जा रही खाइयो को पाटना चाहते हैं। सभी एक दूसरे के पूरक हैं इसलिए आवश्यक है उनके बीच समन्वय। और इसी समन्यवात्मक प्रयास को हमने साझा मंच प्रदान किया है और इस पहचान को नाम दिया है, ‘अखिल भारतीय पत्रकार संघ’ जहां आपका सहयोग भी अपेक्षित है और आपकी सक्रिय रचनात्मक भागीदारी भी। यदि आप समान विचारधारा वाले किन्ही अन्य संगठनो संस्थाओं से जुड़े भी हैं तो भी आप हमारे सहयोगी बन सकते है बशर्ते कि हमारे उद्देश्यो के प्रति आप निष्ठावान हों।