
14/05/2024
Vote for Kajal Nishad Ji
सभी क्षेत्र वशियो से सविनय निवेदन है कि साइकिल का बटन दबाकर काजल निषाद जी को भारी से भारी मतो से विजयी बनावे, गोरखपुर में बीजेपी से बाहरी लोग आते है और जीत के जाते है, जिनका गोरखपुर से बस चुनाव तक का ही लेना देना है बाक़ी कुछ नहीं, क्षेत्र की वास्तविक परेशानियाँ क्षेत्र के लोकल नेता लोग ही जान सकते है क्यों की वो अपने समाज की मिट्टी से जुड़े होते है, काजल निषाद अपने गाँव क्षेत्र की बहू बेटी है और यह अपने क्षेत्र और गोरखपुर में मन सम्मान की बात है। आप लोग जाती विरदारी मत देखे काजल जी को तन मन धन से वोट दे, धन्यवाद