18/10/2025
खबर में जानें गोरखपुर में कब है मतदान, प्रदेश में कितने हैं मतदाता, एड. मधुसूदन त्रिपाठी की अपील
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के चुनाव में प्रथम वरीयता (1) वोट और सहयोग के लिए पूर्व मेंबर व प्रत्याशी बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश एडवोकेट मधुसूदन त्रिपाठी प्रदेश के लगभग 3.5 लाख मतदाताओं से संपर्क कर समर्थन मांग रहे हैं इसी क्रम में शुक्रवार को मधुसूदन त्रिपाठी तहसील बार एसोसिएशन, मेहदावल, जनपद संत कबीर नगर पहुंचे जहां अधिवक्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मधुसूदन त्रिपाठी ने अपने पक्ष में समर्थन मांगा, अधिवक्ताओं के बीच वर्ष 2026 की डायरी एवं कैलेंडर बटवाया और उनकी समस्या को सुना इस दौरान पूर्व सांसद भीष्म शंकर त्रिपाठी उर्फ कुशल त्रिपाठी भी मौजूद रहे। मधुसूदन त्रिपाठी ने अपने पक्ष में अधिवक्ताओं से प्रथम वरीयता का मत देने के लिए निवेदन किया। बतादें कि बार काउंसिल का चुनाव जनवरी 2026 में होना है। इस चुनाव में लगभग 3.लाख मतदाता है। 10 नवंबर से 15 नवंबर 2025 तक नामांकन होगा, 17 से 18 नवंबर तक जांच प्रक्रिया होगा और 24 नवंबर को नामांकन वापसी होगी। मतदान की प्रक्रिया 7 जनवरी से 28 जनवरी 2026 तक चलेगी। अगर गोरखपुर में मतदान की बात करें तो 12 जनवरी को जिला न्यायालय में यहां मतदान होगा जहां लगभग 5851 मतदाता मतदान करेंगे। एडवोकेट मधुसूदन त्रिपाठी ने सभी मतदाताओं और देशवासियों को दीपावली भाई दूज और छठ पर्व की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने बताया कि यह उत्तर प्रदेश बार काउंसिल का चुनाव है और सदस्य पद के लिए लोग चुनाव लड़ते हैं और 25 आदमियों का चुनाव होता है, उन्होंने बताया कि इस चुनाव में उम्मीद है कि पूरे प्रदेश से 200 से ज्यादा प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे और 25 लोगों चयन होगा। उन्होंने प्रथम वरीयता का वोट देकर विजयी बनाने की अपील भी किया l
, Mudde, Gorakhpur, pakki khabar, latest news, https://youtu.be/Hu0gc91KmGQ
Dahan
parti
#एन.ई.रेलवे #मेंस_कांग्रेस
#2025
#भाकपा_माले
#हड़ताल
#निजीकरण
#कार्पोरेशन
#निषाद_युवा_वाहिनी
#गोरखपुर_विश्वविद्यालय
ीक्षा_विरोध
ॉस्पिटल_लखनऊ
https://youtu.be/Zd2KBJnMLX8
praveenclkushwaha .com
नोट - खबरों से संबंधित जानकारी के लिए हमारे इस नंबर पर संपर्क करें..!! मोबाइल नंबर - 9415691188, 9415691186