31/07/2025
सरकारी विभागों में शीतल पेय, शौचालय और बदहाल व्यवस्था से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद में आक्रोश
गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल आज जनपद के नवागत जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात कर उनका स्वागत किया तथा कर्मचारियों के समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिकारी के तरफ से कर्मचारियों के सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन मिला जिलाधिकारी सर सहज एवं सरल व्यक्तित्व के धनी होने के साथ साथ एक कुशल प्रशासक भी हैं। उन्होंने बड़े ही गंभीरता पूर्वक कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और उसके निवारण का भरोसा भी दिया कर्मचारियों के समस्याएं निम्नवत हैं।
1. जनपद के सभी विभागों के कर्मचारियों/ पेंशनर्स का दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा कार्ड शत प्रतिशत बनवाया जाए।
2. जनपद के सभी विभागों के कर्मचारीयों/पेंशनरों का वेतन पेंशन प्रत्येक माह के 01 तारीख तक उनके बैंक खाते में भेज दिया जाए यदि आइ० जी० आर० एस० पोर्टल पर लंबित मामलों के कारण वेतन रोके जाने का आदेश है तो यह सिर्फ संबंधित पटल सहायक और अधिकारी पर लागू हो।
3. जनपद के सभी विभागों के कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका जीपीएफ एनपीएस/पासबुक ऑनलाइन और ऑफलाइन अपडेट किया जाए।
4. सेवानिवृत होने पर कर्मचारियों का समस्त देयक व उनकी पेंशन 30 दिनों के अंदर दिया जाए।
5. मृतक आश्रित को एक महीने के भीतर नौकरी दी जाए तथा यह सुनिश्चित कराया जाए की सेवा के बदले उससे विभागीय अधिकारी/कर्मचारी किसी प्रकार का आर्थिक भ्रष्टाचार ना करें।
6. कर्मचारियों को मिलने वाले चिकित्सा प्रतिपूर्ति की भुगतान के समय सीमा तय की जाए कर्मचारी के कार्यालय से लेकर सीएमओ ऑफिस और कोषागार तक की सभी कार्रवाई पूर्ण करते हुए 30 दिन के अंदर भुगतान कर दिया जाए।
7. पोर्टल बंद होने के कारण कर्मचारियों का ऑनलाइन एसीआर नहीं भरा पा रहा है कृपया पोर्टल खुलवाकर एसीआर भरवाने की प्रक्रिया पूरी कराई जाए।
8. लोकनिर्माण विभाग एवं विकास भवन सहित जनपद के सभी विभागों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए तथा वहां खराब पड़े शौचालय एवं बाथरूम का मेंटेनेंस कराने का आदेश दिया जाए।
9. कोषागार में कर्मचारियों के किसी भी प्रकार के भुगतान को लंबित न किया जाए तथा उसे शीघ्र भुगतान किया जाए।
10. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद सरकार द्वारा एक मान्यता प्राप्त संगठन है, यह संगठन जनपद के सभी विभागों का प्रतिनिधित्व करता है, गोरखपुर में इस संगठन के लिए कोई कार्यालय आवंटित नहीं है, कृपया किसी सरकारी भवन में संगठन हेतु एक कार्यालय आवंटित किया जाए।
11. सेवानिवृत होने पर कर्मचारियों का विभाग द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया जाए जिसमें कर्मचारियों को सम्मानित कर उसे विदा किया जाए।
, Mudde, Gorakhpur, pakki khabar, latest news, https://youtu.be/Hu0gc91KmGQ
Dahan
parti
#एन.ई.रेलवे #मेंस_कांग्रेस
#2025
#भाकपा_माले
#हड़ताल
#निजीकरण
#कार्पोरेशन
#निषाद_युवा_वाहिनी
#गोरखपुर_विश्वविद्यालय
https://youtu.be/Zd2KBJnMLX8
praveenclkushwaha .com
नोट - खबरों से संबंधित जानकारी के लिए हमारे इस नंबर पर संपर्क करें..!! मोबाइल नंबर - 9415691188, 9415691186