27/08/2025
कुंज बिहार निषाद के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग "आप" नेताओं ने दी चेतावनी
3 दिन में दोषियों की नहीं हुई गिरफ्तारी तो सड़कों पर उतरेगी आप: राजेश यादव(प्रांत अध्यक्ष)
गोरखपुर। आम आदमी पार्टी के लोकप्रिय नेता एवं वार्ड 14 (राजेन्द्र प्रसाद नगर) से पूर्व पार्षद प्रत्याशी कुंज बिहारी निषाद जी की निर्मम हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इस निर्मम हत्या पर आप यूपी प्रभारी व सांसद संजय सिंह ने कहा कि “गोरखपुर के साथी कुंज बिहारी निषाद की निर्मम हत्या योगी सरकार की ध्वस्त कानून व्यवस्था का सीधा प्रमाण है। अपराधियों का हौसला इतना बुलंद है कि वे खुलेआम हत्या कर रहे हैं और पुलिस अपराधियों की रक्षा में लगी है। बुधवार को संजय सिंह ने परिवार से फोन पर बात कर न्याय दिलाने का भरोसा दिया और कहा कि अगर तीन दिन के अंदर दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में आंदोलन करेगी।
इस दुःख की घड़ी में बुधवार को आप प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह के निर्देश पर आप, यूपी के प्रतिनिधिमंडल ने कुंज बिहारी निषाद जी के परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस प्रतिनिधिमंडल में अनुराग मिश्रा (प्रभारी, पूर्वांचल प्रान्त), राजेश यादव (अध्यक्ष, पूर्वांचल प्रान्त), वंशराज दुबे (मुख्य प्रदेश प्रवक्ता), विनय पटेल (अध्यक्ष, अयोध्या प्रान्त), इंजी. इमरान लतीफ़ (अध्यक्ष, बौद्ध प्रान्त) और इस्मा ज़हीर (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, खेल प्रकोष्ठ) शामिल रहे।
शनिवार, 23 अगस्त को ₹50,000 की बकाया राशि मांगने पर भाजपा समर्थित गुंडों ने उन पर जानलेवा हमला किया। गंभीर चोटों के बावजूद पुलिस ने मुख्य आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया। इलाज में लापरवाही और पुलिस की ढिलाई के कारण मंगलवार को उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने पर पुलिस और प्रशासन की हठधर्मी से गुस्साए परिजनों व कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज व बल प्रयोग किया गया, जिससे कई लोग घायल हुए।
, Mudde, Gorakhpur, pakki khabar, latest news, https://youtu.be/Hu0gc91KmGQ
Dahan
parti
#एन.ई.रेलवे #मेंस_कांग्रेस
#2025
#भाकपा_माले
#हड़ताल
#निजीकरण
#कार्पोरेशन
#निषाद_युवा_वाहिनी
#गोरखपुर_विश्वविद्यालय
https://youtu.be/Zd2KBJnMLX8
praveenclkushwaha .com
नोट - खबरों से संबंधित जानकारी के लिए हमारे इस नंबर पर संपर्क करें..!! मोबाइल नंबर - 9415691188, 9415691186