Prince Tiwari-Social Activist

Prince Tiwari-Social Activist छात्र, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय,रीवा परिसर

20/09/2025

पर बधाई बधाई हो गया हो तो अब देशभर में बंद छात्रसंघ चुनावों पर भी नेता जी लोग बयान दें।
दिल्ली से ज्यादा बधाई उन प्रदेशों से आ रही है जहां छात्रसंघ चुनाव बंद हुए अब एक दशक होने जा रहा है।
अपने राज्य में भी Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) को परचम लहराने का मौका दीजिए माननीय लोग।
और जिन प्रशासनिक अधिकारियों के हवाले से अराजकता को मद्देनजर रखते हुए प्रतिबंध लगा है उन अधिकारियों को भी बर्खास्त करिए क्योंकि जो 15000 युवाओं का चुनाव शांति ढंग से नहीं करा सकता वो लोकसभा, विधानसभा चुनाव क्या संपन्न करा पाएगा।
Dr Mohan Yadav जी
MYogiAdityanath जी

तरंग - आपकी आवाज़आज राष्ट्रीय कला मंच,नरसिंहपुर द्वारा साप्ताहिक कार्यक्रम के तौर पर 'तरंग -आपकी आवाज़' का शुभारंभ भव्यत...
12/09/2025

तरंग - आपकी आवाज़

आज राष्ट्रीय कला मंच,नरसिंहपुर द्वारा साप्ताहिक कार्यक्रम के तौर पर 'तरंग -आपकी आवाज़' का शुभारंभ भव्यता के साथ किया गया।
विद्यार्थियों के प्रतिभा को एक बेहतर मंच प्रदान करने की इस मुहिम में छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद पीएम श्री महाविद्यालय के प्राचार्य श्री आर बी सिंह जी द्वारा किया गया। इस उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय हास्य कवि विकास बैरागी जी ने अपनी प्रस्तुति से छात्रों के कला को सराहा।

10/09/2025

उन्होंने अपना संसद नहीं, अपना भविष्य जलाया है।
हिन्दू राष्ट्र नहीं, बर्बाद राष्ट्र बनेगा नेपाल।

ये वही प्रशासनिक भवन है जिसमें विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिड़वाड़ हो रहा था 🚩
06/09/2025

ये वही प्रशासनिक भवन है जिसमें विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिड़वाड़ हो रहा था 🚩

03/09/2025

अब ओमप्रकाश राजभर जैसे दोगले और नशेड़ी गजेड़ी बताएंगे कि एबीवीपी को क्या करना है।
जो चोर खुद अपनी चोरी छुपाने के लिए भाजपा में है वो ज्ञान देगा एबीवीपी को।
बर्खास्तगी तय है तुम्हारी राजभर। बीजेपी तो वैसे ही खत्म कर रही थी तुम्हे, अब अंतिम मोहर भी लग गया। Omprakash Rajbhar दोगला
#दलाल_मंत्री

03/09/2025

तुम निश्चिंत रहो राजभर, 2027 से पहले ही तुम्हारे जातिवादी पार्टी, और खानदानी विधायकी का अंत होने वाला है। जातिवाद का जहर उगलने में लगे रहते तो फायदा था तुम्हारा, अब जलती आग में कूद गए हो।
Omprakash Rajbhar तुमने गलत जीव को छेड़ दिया, अब तुम भौंकते रहो 2027 तक।
#दलाल_मंत्री

03/09/2025

नशेड़ी, गजेड़ी, चोर, दलाल, दलबदलु, भ्रष्ट, नीच, निठल्ला मंत्री ज्यादा ज्ञान बांट रहा.
जो खुद अपराधी है वो औरों को बता रहा की कैसे कानून का सम्मान किया जाता है।
Omprakash Rajbhar
#दलाल_मंत्री

21/08/2025

नशेड़ी स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के गुंडों की रीवा में लट्ठतोड़ सुताई🤣

NSUI Madhya Pradesh

 #माफीवीर_नेहरू स्थान - गोरखपुर केंद्रीय जेल (अति सुरक्षित सर्किल)भवन - नेहरू स्मृति भवनउद्देश्य - नेहरू के जेल में बिता...
14/08/2025

#माफीवीर_नेहरू

स्थान - गोरखपुर केंद्रीय जेल (अति सुरक्षित सर्किल)
भवन - नेहरू स्मृति भवन
उद्देश्य - नेहरू के जेल में बिताए गए 17 दिनों को संजोकर रखना।

जवाहरलाल नेहरू 1940 के दौर में गोरखपुर किसी केस में सजा काटने आए थे। वो गोरखपुर के जेल में 17 दिन रहे और उसके बाद उन्हें देहरादून स्थानांतरित कर दिया गया ये कहकर कि उनको यहां का मौसम सूट नहीं कर रहा।
आपको जानकर बहुत ही आश्चर्य होगा कि उस दौर में जब नेहरू यहां रखे गए थे तो उनके लिए अलग से दो मंजिला VIP बैरक बनाया गया, उनके कमरे में वो सभी आवश्यक सामान रखे गए जैसे कि बिस्तर,टेबल कुर्सी, लालटेन, पेन, पेपर जिससे कि उन्हें कोई असुविधा न हो। बाद में नेहरू एक माफीनामे का बॉन्ड भरकर देहरादून जेल से रिहा हो गए।
1990 के दशक में मेनका गांधी द्वारा यहां एक पार्क बना इसका सौंदर्यीकरण कराया गया।

ये दो मंजिला बैरक उस समय बनाया गया जब देश में लाखों क्रांतिकारियों को काल कोठरी में बंद रखा जाता था और पानी तक के लिए तड़पाया जाता था।
उसी गोरखपुर जेल में महान क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जी रखे गए थे, आपने कभी न कभी उनके बैरक की हालत देखी ही होगी।
वीर सावरकर जैसे अदम्य पराक्रमी क्रांतिकारी को अपने विचार सेल्यूलर जेल की दीवारों पर लिखने पड़े।

सोचिए, ये लोग अंग्रेजों के कितने बड़े चाटुकार थे कि इन माफीवीरों के लिए अंग्रेज बैरक बनाते थे, माफीनामा लिखवाकर सजा माफ कर देते थे।
आज अखंड भारत के विभाजन का दिन है जब नेहरू ने अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए देश को तोड़ दिया और खुद को प्रधानमंत्री घोषित करवाया।
पूरा इतिहास तोड़ मरोड़कर लिखने वाले स्वघोषित भारत रत्न को विभाजन विभीषिका के दिन याद करना आवश्यक है।

(नेहरू स्मृति भवन का स्वयं अवलोकन का अनुभव)

मध्य व पश्चिम क्षेत्र पूर्णकालिक कार्यकर्ता वर्ग🚩11-14 मार्च, 2025पिपरिया,नर्मदापुरम- मध्य भारत
15/03/2025

मध्य व पश्चिम क्षेत्र पूर्णकालिक कार्यकर्ता वर्ग🚩
11-14 मार्च, 2025
पिपरिया,नर्मदापुरम- मध्य भारत

सौभाग्य न सब दिन सोता है, देखें आगे क्या होता है🚩
08/03/2025

सौभाग्य न सब दिन सोता है, देखें आगे क्या होता है🚩

शून्य , शून्यता का नहींबल्कि स्वयं के योग से उत्कृष्टता का परिचायक है🚩
21/02/2025

शून्य , शून्यता का नहीं
बल्कि स्वयं के योग से उत्कृष्टता का परिचायक है🚩

Address

Gorakhpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prince Tiwari-Social Activist posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Prince Tiwari-Social Activist:

Share