Azam Khan Unofficial

Azam Khan Unofficial This is not an official account, it's a fan account. The purpose of this page is only to promote.

06/07/2025

खामोश आंखें अलग होती हैं, वे जितना देखती हैं उससे ज्यादा सोचती हैं।

~ महबूब लीडर मोहम्मद आज़म खान साहब ❤️

06/07/2025

मुहर्रम हर साल याद दिलाता है हुसैन सिर्फ नाम नहीं है,
हुसैन- सोच है, हिम्मत है, सब्र है।

लब्बैक या हुसैन ❤️

मोहम्मद आज़म खान साहब आपकी सोच को सलाम, आपने हमेशा समाज के हित में किये हैं काम, जिसका आज तक नहीं किया गुणगान1. उर्दू को ...
05/07/2025

मोहम्मद आज़म खान साहब आपकी सोच को सलाम, आपने हमेशा समाज के हित में किये हैं काम, जिसका आज तक नहीं किया गुणगान

1. उर्दू को दूसरी राजकीय भाषा का दर्जा — जिससे भाषा और रोज़गार दोनों को बढ़ावा मिला।

2. हज़ारों उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति — ताकि बच्चों को मातृभाषा में शिक्षा मिल सके।

3. मदरसों को मान्यता और आर्थिक मदद — दीन और दुनियावी तालीम को मज़बूती मिली।

4. अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना — मुस्लिम छात्रों की पढ़ाई जारी रखने में मदद।

5. कन्या विद्याधन योजना में मुस्लिम बेटियों को लाभ — लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा।

6. हज हाउस लखनऊ और सुविधाएं — हज यात्रियों के लिए राहत और सुविधा का इंतज़ाम।

7. मुस्लिम बहुल इलाकों में अस्पताल और स्कूल — बुनियादी ज़रूरतों को प्राथमिकता दी गई।

8. मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी तालीमी इदारा बनाया

9. वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा और डिजिटलीकरण — भ्रष्टाचार पर रोक और अधिकार सुनिश्चित।

10. मुज़फ्फरनगर दंगा पीड़ितों के पुनर्वास — मकान, मुआवज़ा और मदद दी गई।

11. गरीब मुसलमानों के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा — सेहत का ख्याल रखा गया।

12. हज़ारों मुस्लिम युवाओं को सरकारी कोचिंग में दाख़िला — सिविल सेवा और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी।

13. अल्पसंख्यक छात्रावासों का निर्माण — सुरक्षित और सस्ती रहने की जगह।

14. कब्रिस्तान और ईदगाह के लिए ज़मीन आवंटन — धार्मिक ज़रूरतों को समझा गया।

15. शादी अनुदान योजना में मुस्लिम बेटियों को लाभ — निकाह के वक्त आर्थिक सहारा।

16. रमज़ान और बकरीद पर बिजली, सफ़ाई, सुरक्षा — त्योहारों पर सरकारी जिम्मेदारी निभाई गई।

17. शहरों-कस्बों में मुस्लिम इलाकों की सड़कें और नालियां बनवाई गईं — इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार।

18. मुस्लिम कारीगरों को स्वरोज़गार योजनाओं से जोड़ा गया — हुनर को रोज़गार में बदला।

19. मदरसों को कंप्यूटर और स्मार्ट क्लास से जोड़ा गया — बच्चों को आधुनिक तालीम मिली।

20. शांति और भाईचारे की नीति अपनाई गई — सांप्रदायिक तनाव को सख़्ती से रोका गया !

जब आपातकाल के वो काले दिन कट गये थे तो ये बुरे दिन भी कट जाएंगे। इन्शाअल्लाह 🤲☝️जो जुल्म सहता है वो एक दिन इंकलाब लाता ह...
02/07/2025

जब आपातकाल के वो काले दिन कट गये थे तो ये बुरे दिन भी कट जाएंगे। इन्शाअल्लाह 🤲☝️
जो जुल्म सहता है वो एक दिन इंकलाब लाता है।
अल्लाह आपको अच्छी सेहत से नवाजे। 🫶

मोहम्मद आज़म खान साहब ने आपके बच्चों को पढ़ाने के लिए आपके बच्चों के हाथ में कलम देने के लिए मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी ...
30/06/2025

मोहम्मद आज़म खान साहब ने आपके बच्चों को पढ़ाने के लिए आपके बच्चों के हाथ में कलम देने के लिए मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के रूप में एक शमां रोशन की जो आज मिशाल बनी हुई है और आज सभी धर्म के बच्चे यहाँ से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

और यही वजह है जो आज़म खान साहब के परिवार पर इतना जुल्म हुआ परिवार के साथ जेल भी गये और आज भी आज़म खान साहब जेल में हैं। ले...
30/06/2025

और यही वजह है जो आज़म खान साहब के परिवार पर इतना जुल्म हुआ परिवार के साथ जेल भी गये और आज भी आज़म खान साहब जेल में हैं। लेकिन इज्जत और जिल्लत का मालिक मेरा अल्लाह है। अल्लाह ने आज़म खान साहब को जो इज्जत, रुतबा, सोच दी उसके लिए अल्लाह का लाख लाख शुक्र और अहसान है। समाज के सभी लोग आज भी आज़म खान साहब की रिहाई के लिए दुआ कर रहे हैं।

मतलबी लोगों को पहले चांद नज़र आता है,मतलब के बाद चांद में दाग़ भी नज़र आता है...आज बब्बा को जेल गये हुए 621 दिन हो गये ह...
30/06/2025

मतलबी लोगों को पहले चांद नज़र आता है,
मतलब के बाद चांद में दाग़ भी नज़र आता है...

आज बब्बा को जेल गये हुए 621 दिन हो गये हैं अल्लाह पाक अपनी रहमतें आज़म खान साहब पर भी बरसा दे। 🤲☝️

Address

Greater Noida

Telephone

+918218982647

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Azam Khan Unofficial posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share