29/08/2025
साधारण चोर आपकी घड़ी, मोबाइल, पर्स, सोना, चांदी, पैसा चुरायेगा
और राजनीतिक चोर आपका भविष्य, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार चुराएगा। इसलिए शिक्षित बनों।
लेकिन हमने एक नेता ऐसा भी देखा जिस पर मुर्गी, बकरी, भैंस, पायल चोरी और डकैती के मुक़दमें हैं तो सोचने वाली बात ये है कि जिसने मुर्गी बकरी भैंस पायल चुराकर आपके लिए और आने वाली नस्लों के लिए तालीम का इदारा खोला, सीबीएसई स्कूल खोले, जिला अस्पताल बनवाया और उसमें ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था तक कराई, आने जाने के लिए शानदार रोडवेज स्टेशन बनवाया, रोजगार देने के लिए बापू मॉल बनवाया, सरकार में बेशुमार भर्तियां निकाली, पार्क बनवाये, अच्छी और चौड़ी सड़कें बनवाई और आपकी आवाज़ों को उठाया आपकी लड़ाईयों को लड़ा।
किया कोई राजनीतिक चोर इतना सब कुछ आपके लिए कर सकता है,
हम तो कायल हो गये जिसनें चोरी अपने लिए नहीं की बल्कि आपके लिए और आपकी नस्लों को फायदा पहुँचाने के लिए चोरी की। आपके बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए चोरी की, आपको बेहतर इलाज मिल सके इसलिए चोरी की, एक रूपए का परचा कराने के लिए चोरी की, आपकी नस्लें डॉक्टर, इंजीनियर, एडवोकेट, IAS, PCS बनें इसलिए की।
27 महीनों की सजा पहले काटी और अब भी लगभग 23 महीनों से जेल में कैद हैं।
इसके बाद भी समाज के निगेटिव विचार वाले लोग खुश नही हुए तरह तरह के इल्जाम लगाए।
समाज के लिए इतना कुछ करने के बाद भी इस परिवार ने उम्मीद सिर्फ अल्लाह से और न्यायलय से रखी, न की किसी बन्दे से
और मुझे उम्मीद है जेल में रहकर भी इस नेता ने समाज की बेहतरी के लिए कुछ अच्छा सोचा होगा।
आप सभी से दुआओं की गुजारिश है अपनी दुआओं में ज़रूर याद रखें। ऐ अल्लाह, आज़म खान साहब को अच्छी सेहत और जल्दी ही रिहाई से नवाज़े। आमीन 🤲🥹💔☝️
पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। 🙏
Written By Azamwadi ✍️✍️