Azam Khan Unofficial

Azam Khan Unofficial This is not an official account, it's a fan account. The purpose of this page is only to promote.

15/10/2025

मशहूर शायर अदनान प्रतापगढ़ी का कायदे मिल्लत आली जनाब मोहम्मद आज़म खान साहब के लिए एक छोटा सा मोहब्बत भरा सलाम ❤️

बहुत शुक्रिया अदनान भाई आपकी बेशुमार मोहब्बतों का 🥰

14/10/2025

परिवार पर लगे आरोपों को लेकर अपनी बात रखते हुए आली जनाब मोहम्मद आज़म खान साहब।

अब्दुल्ला आजम वो नाम जो किसी की पहचान का मोहताज नहीं, चुनाव था एक अधिकारी साहब एक पत्रकार के ऊपर हाथ उठाने आ रहे थे क्यो...
14/10/2025

अब्दुल्ला आजम वो नाम जो किसी की पहचान का मोहताज नहीं, चुनाव था एक अधिकारी साहब एक पत्रकार के ऊपर हाथ उठाने आ रहे थे क्योंकि पत्रकार ईमानदारी से रिपोर्टिंग कर रहा था जो गलत हो रहा था उसे दिखा रहा था, वही से अब्दुल्ला आजम भी जा रहे थे जब अधिकारी साहब पत्रकार पर हाथ उठाने आये तो अब्दुल्ला पत्रकार को ढक लिये अपनी चिंता करे बिना इस बारे में जानकरी उस पत्रकार ने वीडियो के माध्यम से दी थी।

अब्दुल्ला आजम को आजतक झूठे मामले में फंसाकर प्रताड़ित किया गया जो लड़का दूसरे को एक खरोच नहीं लगने देता उसकी जिंदगी बरबाद करी गई।

जिस केस में झूठा फंसाकर सजा दी गई उसमें हालांकि ये नियम नहीं है लेकिन अब्दुल्ला आजम का मामला असाधारण है क्योंकि वो आजम खान के बेटे हैं तो जहां दूसरे लोगों की फ़ाइल में सुधार की बात आती है अपने दस्तावेजों में तो सिर्फ एक हलफनामा देकर और अखबार में छपवा देते हैं।
सुधार करवाने के बाद वहां अब्दुल्ला आजम ने अपने जन्म से लेकर बड़े होने तक का सबूत दे दिया लेकिन उन्हें फिर भी फंसाया गया।

वीडियो फुटेज बड़े होते हुए लैब रिपोर्ट के साथ, अस्थि अस्थिकरण परीक्षण, माँ की मातृत्व अवकाश का रिकॉर्ड इसके बाद भी उन्हें ही सताया गया।

आम इंसान कभी बेगुनाह होने के इतने सबूत नहीं देता लेकिन अब्दुल्ला आजम ने ये भी दिया उसके बाद भी उनके साथ गलत हुआ, अब आप बताएं कि इंसान को न्याय कहां से मिलेगा!

Written By a Human Being.✍️

सीतापुर व शाहजहांपुर से आये अजीज़ साथियों से मुलाकात करते हुए आली जनाब मोहम्मद आज़म खान साहब।
13/10/2025

सीतापुर व शाहजहांपुर से आये अजीज़ साथियों से मुलाकात करते हुए आली जनाब मोहम्मद आज़म खान साहब।

सभी को जानकारी दी जाती है कि ये एक फर्जी ट्विटर अकाउंट है और इसको एक राजनीतिक पार्टी चला रही है अगर इस अकाउंट से कोई भी ...
29/09/2025

सभी को जानकारी दी जाती है कि ये एक फर्जी ट्विटर अकाउंट है और इसको एक राजनीतिक पार्टी चला रही है अगर इस अकाउंट से कोई भी वीडियो अधूरी आती है या कुछ गलत रीट्वीट होता है तो उसकी ज़िम्मेदारी आज़म परिवार की नहीं है, राजनीति लालच में आम जनता को बेवकूफ बनाना बंद करे।

आज़म खान साब का कोई भी ऑफिशियल अकाउंट अभी एक्टिव नहीं है, ये सूचित किया जाता है।

और अब्दुल्ला आजम खान का एकमात्र ट्विटर हैंडल है,जो जो इस नाम से है, जिस से आप जुड़ सकते है।


ज्यादा से ज्यादा ये पोस्ट शेयर करे और अकाउंट को रिपोर्ट करे।






Abdullah Azam Khan Azam Khan Unofficial

उत्तर प्रदेश बार कौंसिल चुनाव में आपके प्रथम वरीयता (1) मत एवं सहयोग का आकांक्षी।जनाब इमरान उल्लाह भाईअधिवक्ता उच्च न्या...
28/09/2025

उत्तर प्रदेश बार कौंसिल चुनाव में आपके प्रथम वरीयता (1) मत एवं सहयोग का आकांक्षी।

जनाब इमरान उल्लाह भाई
अधिवक्ता उच्च न्यायालय
पूर्व अपर महाअधिवक्ता उत्तर प्रदेश
प्रत्याशी सदस्य बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश

11/09/2025





साधारण चोर आपकी घड़ी, मोबाइल, पर्स, सोना, चांदी, पैसा चुरायेगा और राजनीतिक चोर आपका भविष्य, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार ...
29/08/2025

साधारण चोर आपकी घड़ी, मोबाइल, पर्स, सोना, चांदी, पैसा चुरायेगा
और राजनीतिक चोर आपका भविष्य, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार चुराएगा। इसलिए शिक्षित बनों।

लेकिन हमने एक नेता ऐसा भी देखा जिस पर मुर्गी, बकरी, भैंस, पायल चोरी और डकैती के मुक़दमें हैं तो सोचने वाली बात ये है कि जिसने मुर्गी बकरी भैंस पायल चुराकर आपके लिए और आने वाली नस्लों के लिए तालीम का इदारा खोला, सीबीएसई स्कूल खोले, जिला अस्पताल बनवाया और उसमें ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था तक कराई, आने जाने के लिए शानदार रोडवेज स्टेशन बनवाया, रोजगार देने के लिए बापू मॉल बनवाया, सरकार में बेशुमार भर्तियां निकाली, पार्क बनवाये, अच्छी और चौड़ी सड़कें बनवाई और आपकी आवाज़ों को उठाया आपकी लड़ाईयों को लड़ा।
किया कोई राजनीतिक चोर इतना सब कुछ आपके लिए कर सकता है,
हम तो कायल हो गये जिसनें चोरी अपने लिए नहीं की बल्कि आपके लिए और आपकी नस्लों को फायदा पहुँचाने के लिए चोरी की। आपके बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए चोरी की, आपको बेहतर इलाज मिल सके इसलिए चोरी की, एक रूपए का परचा कराने के लिए चोरी की, आपकी नस्लें डॉक्टर, इंजीनियर, एडवोकेट, IAS, PCS बनें इसलिए की।

27 महीनों की सजा पहले काटी और अब भी लगभग 23 महीनों से जेल में कैद हैं।

इसके बाद भी समाज के निगेटिव विचार वाले लोग खुश नही हुए तरह तरह के इल्जाम लगाए।

समाज के लिए इतना कुछ करने के बाद भी इस परिवार ने उम्मीद सिर्फ अल्लाह से और न्यायलय से रखी, न की किसी बन्दे से

और मुझे उम्मीद है जेल में रहकर भी इस नेता ने समाज की बेहतरी के लिए कुछ अच्छा सोचा होगा।

आप सभी से दुआओं की गुजारिश है अपनी दुआओं में ज़रूर याद रखें। ऐ अल्लाह, आज़म खान साहब को अच्छी सेहत और जल्दी ही रिहाई से नवाज़े। आमीन 🤲🥹💔☝️

पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। 🙏
Written By Azamwadi ✍️✍️

Address

Greater Noida

Telephone

+918218982647

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Azam Khan Unofficial posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share