25/08/2025
हम सब ने कभी न कभी कई कहानी किस्से सुने होंगे, जिसमें जादू, चमत्कार हम सबको आकर्षित भी करते हैं और बस उसका आनंद लेकर हम उसे भूल जाते हैं । आपने कभी विचार किया है यह चमत्कार हमारी जिंदगी का ही हिस्सा हैं, अब आप सोचेंगे कैसे, पहले तो इस जीवन का होना ही अपने आप में जादू ही है, दूसरा अपने द्वारा किया गया कोई भी कार्य जिसमें आपकी पूरी निष्ठा है, जब वह पूरा होता है तो अपने आप में जादू ही होता है ।
अब सोचेंगे - अरे कहना क्या चाहते हो?
बस इतना "अपने जीवन के हम ही जादूगर हैं, चाहिए बस विचारों की दृढ़ता और उन पर निरंतर काम करने की"
हर सपना हकीकत न भी बन पाए पर उसके प्रयास में जीना भी उस सपने को जीना ही है ।
विचार कीजिएगा -
(धीरेन्द्र सिंह)