प्रवीन सागर भटबारा

प्रवीन सागर भटबारा परिवर्तन कभी अच्छे विचार पढकर नही होता,
बल्कि अच्छे विचारो पर अमल करने से होता हैं।

 #बलिया के थाना नरही के अंतर्गत टुटवारी ग्राम सभा में 04/07/2025 दोपहर 2:00 बजे एक दलित परिवार की नाबालिक 12 वर्षीय बेटी...
06/07/2025

#बलिया के थाना नरही के अंतर्गत टुटवारी ग्राम सभा में 04/07/2025 दोपहर 2:00 बजे एक दलित परिवार की नाबालिक 12 वर्षीय बेटी के साथ सामूहिक रेप करके उसे मार दिया और उस #शव को उसके ही घर में साड़ी के फंदा लगाकर टांग दिया...
परिवार वालों का कहना है कि कुछ दिन पहले उनकी बहू के साथ गांव के किसी व्यक्ति के द्वारा छेड़खानी किया गया था जिसमे उसकी बेटी गवाह थी.!!
खैर अपराधी जो भी उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले, और इस बिटिया को न्याय मिले l

05/07/2025
।
01/07/2025

25/06/2025

बाप की चप्पल टूट जाती है। बेटी को कपड़ा पहनाने में और बेटी कपड़ा उतार रही हैं इंस्टाग्राम पर फॉलो बढ़ाने में😱😱😱😱

यही हैं जिनका मूत्र बहुत शुद्ध है, मीडिया वालों थोड़ा अच्छी क्वालिटी वाला फोटो दो🤣धर्म नहीं जात पूछा ब्राह्मणों ने!इन ब्...
25/06/2025

यही हैं जिनका मूत्र बहुत शुद्ध है, मीडिया वालों थोड़ा अच्छी क्वालिटी वाला फोटो दो🤣धर्म नहीं जात पूछा ब्राह्मणों ने!इन ब्राह्मण महिलाओं के मूत्र का छिड़काव भी किया गया।
इटावा में भागवत पाठ करने गए एक यादव जाति के व्यास का सिर मुंडवा दिया गया, पैरों में नाक रगढ़वाई गई और उनके साथ मारपीट और लूट किया गया। गर्व से कहो हम हिन्दू हैं, यदुवंशियों मिल गया हिन्दू राष्ट्र??

अहीर, भगवान श्री कृष्ण के वंशज हैं, कृष्ण मंदिरों में पुजारी बनने का अधिकार अहीरों का है।

मथुरा, द्वारिका सहित देश के सभी कृष्ण मंदिरों में पुजारी, मुख्य पुजारी, ट्रस्टी अहीर बनाए जाएं। पूर्वज मेरा, इतिहास मेरा तो ये बीच में कहानी कहने वाले, कश्मीर से पूंछ उठा कर भागने वाले ब्राम्हण कहां से आ गए। कृष्ण मंदिरों में पुजारी बनने का अधिकार सिर्फ अहीरों का है।
gharana - फॉलो , जय श्री कृष्ण
#यादव_क्षत्रिय #अहीर_क्षत्रिय #क्षत्रिय #श्रीकृष्ण_क्षत्रिय #यदुकुलघराना

17/06/2025

जय भीम

दस वर्षीय बालिका गौरी सोलंकी 1600 मीटर की दौड़ 6 मिनट 11 सेकंड में पूरी कर पहली रैंक हासिल की बेटियों के दुश्मन हो तो बध...
03/06/2025

दस वर्षीय बालिका गौरी सोलंकी 1600 मीटर की दौड़ 6 मिनट 11 सेकंड में पूरी कर पहली रैंक हासिल की बेटियों के दुश्मन हो तो बधाई मत देना ! 🏆💪👏💫😍👑💕

Address

Greater Noida

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when प्रवीन सागर भटबारा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to प्रवीन सागर भटबारा:

Share