30/07/2025
                                            संगठन को सशक्त बनाने की पहल, ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय
नई दिशा की ओर ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब, आम सभा की बैठक में सदस्य संवाद और पारदर्शिता पर रहा फोकस
ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की एक आम सभा बैठक का आयोजन मंगलवार को सेक्टर अल्फा-वन स्थित प्रेस क्लब कार्यालय में किया गया। बैठक में संगठन की गतिविधियों को विस्तार देने, सदस्यों के बीच संवाद बढ़ाने और प्रेस क्लब के ढांचागत विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने की, जबकि संचालन महासचिव नितिन शर्मा ने किया।
दरअसल, संवाद, संगठन और संयोजन के मूलमंत्र को लेकर ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब आने वाले समय में और अधिक सशक्त एवं प्रभावी भूमिका निभाने की दिशा में अग्रसर है। प्रेस क्लब की बैठक में इस बात पर भी बल दिया गया कि प्रेस क्लब की बैठक में सभी साथी पेशेवर गरिमा और अनुशासन की दृष्टि से समय से शामिल हो।
इस अहम बैठक में अध्यक्ष नरेंद्र भाटी, महासचिव नितिन शर्मा, कोषाध्यक्ष कैलाश चंद के साथ-साथ वरिष्ठ सदस्य कपिल चौधरी, डॉ. दीपक कुमार शर्मा, राव संजय भाटी, संदीप ओझा, सोनू नागर, हरवीर सिंह, जितेंद्र सिंह सिसोदिया, भारत भूषण शर्मा, देवेंद्र सिंह भाटी, बॉबी भाटी और विक्की भाटी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Narendra Bhati Nitin Kumar Sharma