28/11/2025
Raisen R**e Case: मध्य प्रदेश में रायसेन रेप केस का आरोपी सलमान कई दिनों तक पुलिस को चकमा देता रहा. कभी जंगलों में छुपा, कभी शहर की गलियों में गायब हो गया. लेकिन उसकी किस्मत ने उसे तब धोखा दे दिया, जब वह भोपाल में बेफिक्र होकर एक चाय की दुकान पर चाय पीने पहुंचा था. वहीं से शुरू हुआ वह चेज़ गेम, जिसके तहत सलमान पकड़ा गया. पढ़ें पूरी कहानी.
Parvez Sagar
रायसेन रेप केस का आरोपी और 30 हजार का इनामी सलमान आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. भोपाल में चाय की दुकान से पकड़े ज.....