खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट

खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट Official Page of KHABAR GREATER NOIDA WEST ! Keep watching

Subscribe to khabar greater noida west YouTube Channel:


https://www.youtube.com/


Follow us on Twitter: https://twitter.com/khabargrnwest

Follow us on Instagram: https://www.instagram.com/khabargreaternoidawest/

19/09/2025

ये के लिए लाइन लगी है। तस्वीर दिल्ली की है। .. कौन कहेगा कि इस देश में गरीबी और बेरोजगारी है! कह दो सब झूठ है!

गाजियाबाद में थार चला रहे युवक ने महिला को मारी जोरदार टक्कर, पैदल जा रही महिला हवा में उछलकर दूर जाकर गिरी । स्थिति गंभ...
18/09/2025

गाजियाबाद में थार चला रहे युवक ने महिला को मारी जोरदार टक्कर, पैदल जा रही महिला हवा में उछलकर दूर जाकर गिरी । स्थिति गंभीर

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ट्राइडेंट एंबेसी सोसायटी के बाहर मार्केट में जमकर विवाद। दोनों पक्षों के बीच जमकर चली कुर्सी व घुस...
18/09/2025

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ट्राइडेंट एंबेसी सोसायटी के बाहर मार्केट में जमकर विवाद। दोनों पक्षों के बीच जमकर चली कुर्सी व घुसे। बिसरख कोतवाली का मामला।

FEW STALLS LEFT...
18/09/2025

FEW STALLS LEFT...

16/09/2025

Ajnara Homes सोसाइटी में एक बार फिर अटकी लिफ्ट, 8 लोग करीब 15 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे।

वाहन मालिकों के लिए अच्छी खबर, उत्तर प्रदेश सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है कि 2017 से 2021 के बीच जो सभी ई-चालान कटे...
16/09/2025

वाहन मालिकों के लिए अच्छी खबर, उत्तर प्रदेश सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है कि 2017 से 2021 के बीच जो सभी ई-चालान कटे थे, उनमें से पुराने, लंबित और समयसीमा से बाहर पड़े हुए चालान अब स्वतः समाप्त माने जाएंगे। इससे वाहन मालिकों को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि इन चालानों के कारण फिटनेस, परमिट, वाहन ट्रांसफर, और हाई-सेक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) जैसी सेवाओं में जो अवरोध थे, वे हटा दिए जाएंगे।
पृष्ठभूमि और आंकड़े:
• इस अवधि (2017-2021) में कुल 30,52,090 ई-चालान बने थे।
• इनमें से 17,59,077 चालान पहले ही निस्तारित हो चुके हैं।
• बाकी 12,93,013 चालान अभी पेंडिंग हैं; जिनमें से करीब 10,84,732 कोर्ट में लंबित हैं और 1,29,163 कार्यालय स्तर पर।
कहाँ लागू नहीं होगा यह निर्णय:
यह राहत निम्न मामलों पर लागू नहीं होगी:
• मोटर वाहन कर (tax) बकाया मामलों से जुड़े चालान
• गंभीर दुर्घटनाएँ, IPC से जुड़े अपराध
• शराब पीकर वाहन चलाने जैसे प्रकरणों के चालान
कार्रवाई की रूपरेखा:
• अगले एक महीने में सभी चालानों की स्थिति पोर्टल पर अपडेट कर दी जाएगी।
• संबंधित RTO/ARTO कार्यालय “Disposed-Abated” या “Closed-Time Bar” की स्थिति दर्ज करेंगे।
• वाहन मालिक पोर्टल पर लॉग‐इन कर यह देख सकेंगे कि उनके चालान खत्म हुए हैं या नहीं।
उद्देश्य:
परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने बताया है कि यह निर्णय जनहित, पारदर्शिता और न्यायपालिका एवं प्रवर्तन तंत्र पर समय-समय पर बढ़ रहे बोझ को कम करने के लिए लिया गया है।

नोएडा-निशा उर्फ प्रीति ने गाजियाबाद के टाइल्स व्यापारी के बेटे शशांक गुप्ता से फोन पर दोस्ती की। मिलने के बहाने नोएडा बु...
15/09/2025

नोएडा-
निशा उर्फ प्रीति ने गाजियाबाद के टाइल्स व्यापारी के बेटे शशांक गुप्ता से फोन पर दोस्ती की। मिलने के बहाने नोएडा बुलाया। वहां प्रीति के साथियों ने उसे किडनैप कर लिया। कन्नौज जिले में बंधक बनाकर रखा। फैमिली से 4 करोड़ रुपए फिरौती मांगी। 5 किडनैपर मोहित गुप्ता, आलोक यादव, निमय शर्मा, श्याम सुंदर, सुमित कुमार पकड़े गए। अंकित और निशा उर्फ प्रीति फरार हैं। मोहित व आलोक पर कर्ज था। कर्ज उतारने के लिए उन्होंने व्यापारी पुत्र का अपहरण किया।

गाजियाबाद। हरियाणवी फिल्मों और एल्बमों में काम करने वाले मशहूर एक्टर उत्तर कुमार को गाजियाबाद पुलिस ने रेप और शोषण के मा...
15/09/2025

गाजियाबाद। हरियाणवी फिल्मों और एल्बमों में काम करने वाले मशहूर एक्टर उत्तर कुमार को गाजियाबाद पुलिस ने रेप और शोषण के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को अमरोहा जिले में स्थित उसके फार्म हाउस से दबोचा।पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि वर्ष 2020 में एक एल्बम की शूटिंग के दौरान उत्तर कुमार ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। यही नहीं, उस पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का भी आरोप है।पीड़िता ने इस मामले की शिकायत गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने में दर्ज कराई थी।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फ्लैट में लगी आग फ्लैट का काफी सामान जलकर हुआ राख ,आग लगने की वजह नही स्पष्ट, टावर 3 के सेकंड फ्ल...
14/09/2025

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फ्लैट में लगी आग फ्लैट का काफी सामान जलकर हुआ राख ,आग लगने की वजह नही स्पष्ट, टावर 3 के सेकंड फ्लोर पर लगी आग,आग के समय घर पर ही मौजूद था परिवार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजिडेंसिया सोसायटी की घटना

नोएडा : कल देर रात नोएडा खाद्य विभाग जेवर टोल प्लाजा के पास से 10 क्विंटल से अधिक नकली पनीर पकड़ा ,यह नकली पनीर खाते ही ...
14/09/2025

नोएडा : कल देर रात नोएडा खाद्य विभाग जेवर टोल प्लाजा के पास से 10 क्विंटल से अधिक नकली पनीर पकड़ा ,

यह नकली पनीर खाते ही इंसान मर जाए ऐसा पनीर था , एक ट्रक में लाद कर दिल्ली में सप्लाई किया जाना था मगर चेकिंग के दौरान ट्रक पकड़ा गया ,

अब आते है दिलचस्प और ट्विस्ट बातों पर पनीर बनाने वाला बुलंदशहर है जिसका नाम लोकेंद्र सिंह और इसका दूध डेरी का काम है जहांगीराबाद में ,

अब छुड़वाने के लिए पहले किसान नेता फिर बीजेपी के कुछ नेता लग गए

गाजियाबाद में निक्की जैसा हत्याकांड की कोशिश, दहेज लोभियों से परेशान होकर खाया जहर, लगभग डेढ़ वर्ष पहले हुई थी शादी , नो...
14/09/2025

गाजियाबाद में निक्की जैसा हत्याकांड की कोशिश, दहेज लोभियों से परेशान होकर खाया जहर, लगभग डेढ़ वर्ष पहले हुई थी शादी , नोएडा के पर्थला की रहे वाली हैं युवती , थाना वेब सिटी क्षेत्र बम्हेटा में हुई थीं शादी।
गंभीर हालत.. अस्पताल में भर्ती! ससुराल वालों पर कार्रवाई की मांग

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ACE सोसाइटी में हुई दर्दनाक घटना,13वीं मंजिल से कूद कर मां बेटे ने की आत्महत्या।
14/09/2025

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ACE सोसाइटी में हुई दर्दनाक घटना,13वीं मंजिल से कूद कर मां बेटे ने की आत्महत्या।

Address

Greater Noida
201306

Telephone

+919473190628

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट:

Share

KHABAR GREATER NOIDA WEST

खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट हिंदीभाषी पाठकों के लिए पेश करता है उद्देश्‍यपरक एवं विश्‍वसनीय खबरें