खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट

खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट Official Page of KHABAR GREATER NOIDA WEST ! Keep watching

Subscribe to khabar greater noida west YouTube Channel:


https://www.youtube.com/


Follow us on Twitter: https://twitter.com/khabargrnwest

Follow us on Instagram: https://www.instagram.com/khabargreaternoidawest/

दिल्ली NCR में बिल्डर्स और फाइनेंशियल संस्थानों पर CBI का एक्शन।  क्रैकडाउन  होमबायर्स को ठगने वाले बिल्डर्स के खिलाफ का...
31/07/2025

दिल्ली NCR में बिल्डर्स और फाइनेंशियल संस्थानों पर CBI का एक्शन। क्रैकडाउन होमबायर्स को ठगने वाले बिल्डर्स के खिलाफ कार्रवाई। 22 केस दर्ज ...47 ठिकानों पर छापेमारी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर CBI ने उठाया कदम।

नोएडा से स्कूल गई छात्रा को स्कूल गेट से किडनेप कर लिया गया। परिवार क़े लोगो ने FIR कराई। पुलिस ने कार का नंबर ट्रेस करत...
30/07/2025

नोएडा से स्कूल गई छात्रा को स्कूल गेट से किडनेप कर लिया गया। परिवार क़े लोगो ने FIR कराई। पुलिस ने कार का नंबर ट्रेस करते हुए आरोपी मोनू यादव निवासी बहलोलपुर को अरेस्ट किया है।

क्या हुआ था...
सेक्टर-53 स्थित गिझौड़ गांव में एक प्राइवेट स्कूल के बाहर का एक वीडियो बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 24 सेकेंड के इस वीडियो में छात्र-छात्राएं स्कूल ड्रेस में स्कूल के अंदर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। तभी एक छात्रा भी कंधे पर बैग टांगकर स्कूल पहुंचती है। वहां पहले से सफेद रंग की बलेनो कार लेकर खड़ा एक युवक उसे अपनी ओर बुलाकर बातचीत करने लगता है। कार का पिछला दरवाजा खोलकर उसे जबरन बैठने के लिए कहता हुआ दिखता है। छात्रा कार में बैठने से मना करती है और स्कूल की तरफ जाने लगती है। इसके बाद युवक उसे हाथ से पकडक़र जबरन कार में बैठा लेता और वहां से छात्रा को लेकर चला जाता है।

सफदरजंग अस्पताल की हालत, बारिश की वजह से गलियारों में भरा पानी।
30/07/2025

सफदरजंग अस्पताल की हालत, बारिश की वजह से गलियारों में भरा पानी।

दिल्ली पुलिस की सब-इंस्पेक्टर नीतू बिष्ट को ₹20 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।पीड़ित बिज़नेसमैन ने आरो...
30/07/2025

दिल्ली पुलिस की सब-इंस्पेक्टर नीतू बिष्ट को ₹20 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

पीड़ित बिज़नेसमैन ने आरोप लगाया कि उन्हें अगवा कर पश्चिम विहार थाने में ले जाया गया, जहां उनसे ₹20.5 लाख जबरन वसूले गए। यह सारा ऑपरेशन नीतू बिष्ट के नेतृत्व में किया गया, जिसमें 4 पुलिसकर्मी और एक दलाल शामिल थे।

नीतू बिष्ट, जो सोशल मीडिया पर अपने दबंग अंदाज़ और वायरल वीडियो के लिए जानी जाती हैं, असल में एक **organized extortion racket** चला रही थीं।

अब उनके बैंक अकाउंट्स, प्रॉपर्टीज़ और फंड सोर्स की जांच शुरू हो चुकी है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच (departmental enquiry) भी शुरू हो गई है।

Ghaziabad के कारोबारी अमित किशोर की मर्सिडीज कार बारिश के बाद सड़क पर हुए जलभराव के बाद डूब गई और उससे कार खराब हो गई, क...
30/07/2025

Ghaziabad के कारोबारी अमित किशोर की मर्सिडीज कार बारिश के बाद सड़क पर हुए जलभराव के बाद डूब गई और उससे कार खराब हो गई, कार को नोएडा के सर्विस सेंटर भेजा गया वहां 5 लाख का खर्च आया, अब अमित किशोर ने नगर आयुक्त को लीगल नोटिस भेजकर क्षतिपूर्ति की मांग की है। ये पहली बार है कि किसी ने गाजियाबाद नगर निगम को नाली के सफाई के भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार ठहराकर मांग रखी गई है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की Ajnara Homes सोसायटी में पिछले तीन दिन में पार्किग में खड़े वाहनों से चोरी की वारदात बढ़ी। पार्किं...
29/07/2025

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की Ajnara Homes सोसायटी में पिछले तीन दिन में पार्किग में खड़े वाहनों से चोरी की वारदात बढ़ी। पार्किंग एरिया में खड़ी दो बाइकों की बैटरी चोरी,

गौतमबुद्धनगर की नई डीएम मेधा रूपम होगी। मनीष वर्मा  प्रयागराज डीएम बनाए गए। इससे पहले मेधा रूपम कासगंज डीएम व ग्रेटर नोए...
29/07/2025

गौतमबुद्धनगर की नई डीएम मेधा रूपम होगी। मनीष वर्मा प्रयागराज डीएम बनाए गए। इससे पहले मेधा रूपम कासगंज डीएम व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में एसीईओ भी रह चुकी है।

नोएडा में नवोदय टाइम्स के पत्रकार प्रमोद पण्डित पर  सर्फाबाद में उनके घर के बाहर चाकू से हमला हुआ है। वह अपने कार्यालय स...
28/07/2025

नोएडा में नवोदय टाइम्स के पत्रकार प्रमोद पण्डित पर सर्फाबाद में उनके घर के बाहर चाकू से हमला हुआ है। वह अपने कार्यालय से घर जा रहे थे

करोड़पति बनने का झांसा देकर ठगी, ग्रेटर नोएडा में फर्जी MLM कंपनी का भंडाफोड़➡️ घड़ियों-ज्वेलरी में निवेश के नाम पर लोगो...
28/07/2025

करोड़पति बनने का झांसा देकर ठगी, ग्रेटर नोएडा में फर्जी MLM कंपनी का भंडाफोड़

➡️ घड़ियों-ज्वेलरी में निवेश के नाम पर लोगों से की लाखों की ठगी
➡️ बिटकॉइन और डॉलर में मंगवाए पैसे, 8 आरोपी गिरफ्तार
➡️ लैपटॉप, मोबाइल, ATM और महंगी घड़ियां बरामद

सेंचुरियन पार्क लो-राइज़ सोसाइटी में हरियाली तीज के पावन अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्...
28/07/2025

सेंचुरियन पार्क लो-राइज़ सोसाइटी में हरियाली तीज के पावन अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महिलाओं द्वारा, महिलाओं के लिए और महिलाओं के ही संपूर्ण नेतृत्व में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में पर्दे के पीछे से सोसाइटी के कई गणमान्य नागरिकों ने भी बढ़ चढ़कर मदद की। जिनमें प्रसिद्ध अधिवक्ता श्री अमित गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार श्री कुमार अनुराग, एओए अध्यक्ष श्री रत्नेश जी, महासचिव श्री सुजीत कुमार जी, एवं कोषाध्यक्ष श्री राजीव कुमार जी प्रमुख रहे। सभी ने आयोजन को सफल बनाने में न केवल सहयोग किया बल्कि लेडीज़ ग्रुप के इस उत्सव को प्रेरणा से भर दिया।

यह आयोजन महिला सशक्तिकरण, सामूहिकता और संस्कृति के अद्भुत समन्वय का प्रतीक बनकर उभरा।

उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह 9:15 बजे पैदल मार्ग पर भगदड़ मच गई। अब तक 6 की मौत हो गई ...
27/07/2025

उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह 9:15 बजे पैदल मार्ग पर भगदड़ मच गई। अब तक 6 की मौत हो गई है। 29 लोग घायल हैं। गढ़वाल डिवीजन के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने कहा कि मंदिर में भारी भीड़ जुटने से हादसा हुआ। मंदिर पहुंचने के लिए करीब 25 सीढ़ियां बची थीं, तभी हादसा हुआ। ज्यादा भीड़ होने के चलते लोग तार पकड़कर आगे बढ़ने लगे। कुछ तार छिल गए, उनमें करंट आ गया। अफरा-तफरी मच गई।

वहीं, पुलिस ने करंट फैलने की बात को अफवाह बताया। SSP प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा- मनसा देवी मंदिर में भगदड़ में हमें 35 लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी। इन लोगों को तत्काल अस्पताल लाया गया। इनमें से 6 लोगों की मौत हो गई। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।

मनसा देवी मंदिर हरिद्वार में शिवालिक पहाड़ियों पर बिल्व पर्वत पर स्थित है। यह हर-की-पौड़ी से लगभग 3 किमी दूर स्थित है और यहां 1.5 किमी की चढ़ाई वाले रास्ते से या रोपवे के माध्यम से पहुंचा जा सकता है।

NOIDA:-तेज रफ्तार BMW का नोएडा में दिखा कहर,तेज रफ्तार BMW कार ने मारी स्कूटी को टक्करस्कूटी पर सवार तीन लोग गंभीर रूप स...
27/07/2025

NOIDA:-तेज रफ्तार BMW का नोएडा में दिखा कहर,तेज रफ्तार BMW कार ने मारी स्कूटी को टक्कर
स्कूटी पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल,इलाज के दौरान 5 वर्षीय बच्ची की हुई मौत,दो अन्य लोगो ही हालात गंभीर, पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र का मामला।

Address

Greater Noida
201306

Telephone

+919473190628

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट:

Share

KHABAR GREATER NOIDA WEST

खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट हिंदीभाषी पाठकों के लिए पेश करता है उद्देश्‍यपरक एवं विश्‍वसनीय खबरें