16/01/2026
बिहार के सीतामढ़ी में पुपरी थाना क्षेत्र के झझीहट गांव के पास शुक्रवार सुबह मछली से लदी पिकअप वैन की चपेट में आने से 17 वर्षीय किशोर गोलू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, हादसे के बाद वैन पलट गई और सड़क पर मछलियां बिखर गईं, इसके बाद इंसानियत को शर्मसार करने वाला दृश्य सामने आया—शव सड़क पर पड़ा रहा और भीड़ मछली लूटने में जुट गई!