13/06/2025
जब हम दूसरों को सम्मान देते हैं, तो स्वयं को भी बेहतर अनुभव करते हैं।
सम्मान की यह भावना न केवल व्यक्तिगत बल्कि सामाजिक स्तर पर भी सकारात्मक वातावरण बनाती है, जहाँ प्रेम और सौहार्द की प्रधानता होती है।
सतगुरु रविदास जी ने समानता और प्रेम का संदेश दिया। इसी भावना के साथ सतगुरु समनदास आश्रम गुरु गद्दी शुक्रताल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं महाराज श्री गोरधनदास जी ने गुरु रविदास जी का हार्दिक सम्मान किया।
यह सम्मान भेदभाव और नकारात्मकता फैलाने वालों के लिए संदेश है कि सच्चा सम्मान दिल से दिया जाता है।
“आस कहै सो दूर करो, सब दुःख रहे सदा।
जो कछु दया दया तू दे, सो होए सुखड़ा॥”
“मन कामना न करो, फल की परवाह करो।
प्रभु का नाम जपो भइया, पाप मिटे सब सारा॥”
कहीं रविदास सुनो रे संतो,
हर जियो ते सभी सरे।
ऐसी लाल तुझ बिन कौन करे।
🙏🙏🙏
सतनाम जी