Noida express news

  • Home
  • Noida express news

Noida express news Noida Hindi News, Noida News, Noida Expressway News - Noida Express News

शारदा यूनिवर्सिटी में BDS छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 2 टीचर गिरफ्तारUP की ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी ...
19/07/2025

शारदा यूनिवर्सिटी में BDS छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 2 टीचर गिरफ्तार

UP की ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में शुक्रवार रात 21 वर्षीय BDS (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) की छात्रा ज्योति शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से इंग्लिश में लिखा सुसाइड नोट मिला है, जिसमें छात्रा ने दो फैकल्टी सदस्य – महेंद्र सर और शार्ग मैम को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

🔴 सुसाइड नोट में छात्रा ने क्या लिखा?

*"अगर मेरी मौत हुई तो इसके लिए P*P और डेंटल मेडिकल के टीचर जिम्मेदार होंगे। महेंद्र सर और शार्ग मैम मेरी मौत के लिए जिम्मेदार हैं। मैं चाहती हूं कि वे जेल जाएं। उन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, अपमानित किया। मैं उनकी वजह से लंबे समय से डिप्रेशन में हूं। मैं चाहती हूं कि उन्हें भी यही सब सहना पड़े। सॉरी… मैं अब और नहीं जी सकती।"

🧾 मुख्य बिंदु:

मृतका मूल रूप से गाजियाबाद की रहने वाली थी।
वह शारदा यूनिवर्सिटी में BDS के अंतिम वर्ष की छात्रा थी।घटना के बाद हॉस्टल में हड़कंप मच गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
P*P और डेंटल फैकल्टी के दो टीचर्स – महेंद्र और शार्ग को FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने सुसाइड नोट को केस का अहम साक्ष्य माना है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।

17/07/2025
New trand
03/04/2025

New trand

आप इस तस्वीर में देखिए, इनका नाम सलमान इमरान समीर है, इन तीनों में से 2 के सिर पर बाल नहीं हैं मगर इन तीनों को गंजे लोगो...
19/12/2024

आप इस तस्वीर में देखिए, इनका नाम

सलमान
इमरान
समीर

है, इन तीनों में से 2 के सिर पर बाल नहीं हैं मगर इन तीनों को गंजे लोगों को बाल उगाने वाला तेल बेचने पर गिरफ़्तार किया है,

यह तीनों मेरठ से गिरफ्तार किए गए हैं, ये यह झांसा देकर अपना तेल बेचते थे कि

इनका तेल लगाने से सिर पर बाल आ जाते हैं, इन्होंने इससे लाखों रुपये कमाए हैं,

अजीब बात यह है कि इनका तेल खरीदने वालों की भीड़ आप दूसरी तस्वीर में देख सकते हो,

आजकल बेचारे लड़के बाल झड़ने से इतने परेशान हैं कि किसी के भी झांसे में आ जाते हैं 😄
.com

मिलना था इत्तिफ़ाक़ बिछड़ना नसीब थावो उतनी दूर हो गया जितना क़रीब थामैं उसको देखने को तरसती ही रह गईजिस शख़्स की हथेली प...
17/12/2024

मिलना था इत्तिफ़ाक़ बिछड़ना नसीब था
वो उतनी दूर हो गया जितना क़रीब था

मैं उसको देखने को तरसती ही रह गई
जिस शख़्स की हथेली पे मेरा नसीब था

बस्ती के सारे लोग ही आतिश-परस्त थे
घर जल रहा था और समुंदर क़रीब था

मरियम कहाँ तलाश करे अपने ख़ून को
हर शख़्स के गले में निशान-ए-सलीब था

दफ़ना दिया गया मुझे चाँदी की क़ब्र में
मैं जिसको चाहती थी वो लड़का ग़रीब था

© Anjum Rehbar ❤️

🌼

असली फोटो ये है कृपया जया किशोरी बता कर भ्रमित न करें हम कथा वाचक जया किशोरी जैसे अनेकों साधू संत का अपमान नहीं सह सकते ...
10/12/2024

असली फोटो ये है कृपया जया किशोरी बता कर भ्रमित न करें
हम कथा वाचक जया किशोरी जैसे अनेकों साधू संत का अपमान नहीं सह सकते ।।।

30/11/2024

एक महिला भागी भागी डाक्टर के क्लिनिक पर गईं।
डाक्टर साहब की नज़र उस खूबसूरत महिला पर पड़ी तो उसे नंबर से पहले बुलवा लिया।

"जी, क्या problem है आपकी" - डाक्टर ने पूछा।

महिला: "जी मुझे कोई problem नहीं है.. Problem मेरे husband की है मुझे लगता है कि वो मानसिक रोगी होते जा रहे हैं।"

डाक्टर: "अच्छा, क्या करते हैं, आप पर हाथ उठाते हैं या आपके साथ misbehave करते हैं?"

महिला: "नहीं नहीं, धमकियां देते हैं और ये भी कहते हैं कि....
*"मेरा हिसाब कर दो..."*
*"मेरा हिसाब कर दो....."*

डाक्टर: "आप परेशान न हों, कहां हैं आपके husband. साथ नहीं लाए आप उनको?"

महिला: "डाक्टर साहब, मैं उनको साथ नहीं ला सकती थी, वो घर पर हैं"।

डाक्टर: "जी, मैं समझ सकता हूँ।"

महिला: अगर आप अपनी गाड़ी और ड्राइवर मेरे साथ भिजवा दें तो मैं अपने husband को आसानी से ले आऊंगी।"

डाक्टर ने अपने ड्राइवर को आदेश दिया कि मैडम के साथ जाओ..
अब महिला क्लिनिक से निकलकर गाड़ी में बैठ गईं और ड्राइवर से कहा कि फलां ज्वैलरी शाॅप ले चलो।

ज्वैलरी शाॅप आते ही महिला काफी नाज़ो अंदाज से उतरीं और शाॅप में चली गईं.. एक बहुत ही महंगा सा सेट पसंद किया पैक करवाया और जब पेमेंट की बारी आई तो...

महिला बोलींः "मैं फलां डाक्टर की वाइफ हूँ अभी मुझे ये सेट लेना बहुत जरूरी था इसलिये जल्दी में आ गई मेरे पास पूरे पैसे भी नहीं हैं और न ही कार्ड है.. आप मेरे साथ अपने शाॅप के किसी आदमी को भेज दीजिये और डाक्टर साहब पेमेंट दे देंगे।"

ज्वैलरी शाॅप के मालिक ने सोचा कि बड़ा amount है इसलिए मुझे खुद ही जाना चाहिए इस बहाने घूम भी लूंगा और वो जाकर गाड़ी में बैठ गये..पर महिला गाड़ी में नहीं बैठीं और ड्राइवर से कहा कि इनको डाक्टर साहब के पास ले जाओ..

ड्राइवर ज्वेलरी शाॅप के मालिक को लेकर क्लिनिक पहुंचा और डाक्टर से बोला कि "मैडम नहीं आईं मगर उन्होंने इन साहब को भेजा है।"
डाक्टर साहब ने धीरज रखते हुए ड्राइवर के साथ आए सज्जन को देखा और इंतज़ार करने को कहा .. जब उनकी बारी आई तो डाक्टर साहब बोलेः "हां तो बताइये जनाब, कैसे हैं आप?

ज्वेलरी शाॅप के मालिक ने जवाब दियाः "जी डाक्टर साहब, मैं ठीक हूँ।"

डाक्टर साहबः "तो क्या परेशानी और तकलीफ है आपको?"

ज्वेलरी शाॅप का मालिक:-

"डाक्टर साहब" तकलीफ कुछ नहीं।
"बस
मेरा_हिसाब_कर_दीजिये।"...
🤣🤣🤣🤣🤣🤣
.com

Laddo Rani ❤️❤️
19/10/2024

Laddo Rani ❤️❤️

जवानी में शारीरिक इच्छाएं चरम पर होती हैं, और पहले 20 साल पलभर में गुजर जाते हैं। इसके बाद नौकरी की तलाश शुरू होती है🌼यह...
24/09/2024

जवानी में शारीरिक इच्छाएं चरम पर होती हैं, और पहले 20 साल पलभर में गुजर जाते हैं। इसके बाद नौकरी की तलाश शुरू होती है🌼

यह नहीं, वो नहीं, पास नहीं, दूर नहीं। कई नौकरियां बदलने के बाद एक स्थिरता वाली नौकरी मिलती है। पहली तनख्वाह का चेक जैसे ही हाथ में आता है,

उसे बैंक में जमा करवा दिया जाता है और फिर शून्यों का खेल शुरू हो जाता है। कुछ और साल बीत जाते हैं, और बैंक में शून्य बढ़ने लगते हैं।

25 की उम्र में शादी हो जाती है और जीवन की एक नई शुरुआत होती है। शुरुआती साल गुलाबी सपनों से भरे होते हैं—हाथों में हाथ डालकर चलना, सपनों की दुनिया में खो जाना। फिर बच्चे की आहट होती है और पालना झूलने लगता है। अब पूरा ध्यान बच्चे की देखभाल पर केंद्रित हो जाता है—उठाना, खिलाना, सुलाना। समय का पता ही नहीं चलता।

इसी बीच, हाथ छूट जाते हैं, बातें और घूमना बंद हो जाता है। वह बच्चे में व्यस्त हो जाती है, और मैं काम में। घर, गाड़ी की किस्तें, बच्चे की शिक्षा, भविष्य की चिंता, और बैंक में शून्य बढ़ने का चक्र चलने लगता है।

35 की उम्र में, सब कुछ होते हुए भी मन में एक खालीपन महसूस होता है। चिड़चिड़ाहट बढ़ती है, और मैं खुद में खोया रहने लगता हूँ। बच्चा बड़ा होता जाता है, और कब 10वीं की परीक्षा आकर चली जाती है, पता ही नहीं चलता।

40 की उम्र तक आते-आते बैंक में शून्य बढ़ते रहते हैं। एक दिन, पुरानी यादों में खोकर मैंने कहा, आओ, पास बैठो, कहीं घूमने चलते हैं। उसने मुझे अजीब नजरों से देखा और कहा,

अब इस उम्र में बातें सूझ रही हैं, यहाँ कितना काम पड़ा है।" फिर वह अपने पल्लू को खोंसकर चली गई।

45 की उम्र में चश्मा चढ़ जाता है, बाल सफेद होने लगते हैं और जिंदगी उलझनों में घिर जाती है। बेटा कॉलेज में चला जाता है और बैंक में शून्य बढ़ते रहते हैं।

50 की उम्र आते-आते, बाहर निकलने के प्लान बंद हो जाते हैं। दवाइयों का समय तय हो जाता है। बच्चे बड़े हो जाते हैं और अपने जीवन में व्यस्त हो जाते हैं।

एक दिन, बेटे ने फोन पर बताया कि उसने विदेश में शादी कर ली है और अब वहीं रहेगा। उसने सलाह दी कि बैंक के शून्यों को वृद्धाश्रम में खर्च कर देना।

मैंने सोफे पर बैठकर ठंडी हवा का आनंद लिया, जबकि वह पूजा में व्यस्त थी। मैंने कहा, चलो, आज फिर हाथ में हाथ डालकर बातें करते हैं। उसने जवाब दिया,

अभी आई।" मेरे चेहरे पर खुशी की झलक आई, आंखें भर आईं। लेकिन फिर अचानक आंखों की चमक फीकी पड़ गई, और मैं हमेशा के लिए शांत हो गया।

उसने पूजा खत्म की और मेरे पास आई। क्या कह रहे थे?उसने पूछा, लेकिन मैं कुछ नहीं बोल पाया। उसने मेरे शरीर को छूकर देखा—मैं ठंडा पड़ चुका था। उसने एक क्षण के लिए शून्य में देखा, फिर उठकर पूजा घर में एक अगरबत्ती जलाई,

और वापस सोफे पर आकर बैठ गई। मेरा ठंडा हाथ पकड़े हुए बोली, चलो, कहां घूमने चलना है तुम्हें? क्या बातें करनी हैं?उसकी आँखों में आँसू भर आए। वह मुझे निहारती रही, आँसुओं की धारा बहती रही।

मेरे सिर का भार उसके कंधे पर गिर गया। ठंडी हवा अब भी चल रही थी। क्या यही जीवन है?

🌼सीख🌼

इस कहानी से हमें यह समझना चाहिए कि जीवन की असली ख़ुशी धन-दौलत में नहीं, बल्कि प्यार, समझदारी और साथ बिताए गए पलों में होती है। 🙌❣️

स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर कर सकते हो ।

जिंदगी इसी का नाम है ।
09/09/2024

जिंदगी इसी का नाम है ।

26/07/2024

ये दादा मेरठ से है
बहुत ही अच्छी बात लिखी है
आप लोगो को अच्छी लगे तो शेयर जरूर करे
ओर अपनी राय कमेंट मैं बताये ।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Noida express news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share