02/07/2025
गुर्जर,भाजपा और अनंगपुर गाँव!!
देश की राजधानी दिल्ली से सटा हुआ हरियाणा का गुर्जर बाहुल्य गाँव अनंगपुर जो कि हज़ारो वर्ष पुराना गाँव है,समाजिक और आर्थिक रूप से बहुत मजबूत गाँव जिसमे कि फरीदाबाद के पूर्व सांसद और दिग्गज गुर्जर नेता अवतार सिंह भड़ाना,पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना और वर्तमान मे हरियाणा की समालखा से विधायक मनमोहन भड़ाना का पैतृक गाँव तो इस हिसाब से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सामजिक आर्थिक रूप से मजबूत होने के साथ साथ ये गाँव राजनितिक रूप से भी बहुत मजबूत रहा है!!
चूकि गाँव का बेटा अवतार भड़ाना नेता है तो ज़ब ज़ब अवतार भड़ाना लोकसभा के सांसद बने गाँव ने ज्यादातर वोट अवतार भड़ाना को ही दिया चूकि अवतार भड़ाना कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ते थे तो गाँव की वोट कांग्रेस के लिए ही जाती रही और कांग्रेस ने भी उसका एहसान मानते हुए कभी अनंगपुर गाँव को निराश नहीं किया और गाँव का कभी अहित करना तो दूर कभी अहित करने को सोचा भी नहीं!!
अब समय बदला और अवतार भड़ाना चुनाव हार गए और भाजपा के कृष्णपाल गुर्जर फ़रीदाबाद से 2014,2019,2024 से चुनाव जीतकर फरीदाबाद के सांसद बन गए गुर्जर समाज के लिहाज से देखा जाये तो इसमें कुछ भी नुकसान समाज का नहीं हुआ क्यूंकि अवतार भड़ाना हो या कृष्णपाल दोनों ही उनके समाज से है तो उनको भी इस बात की ख़ुशी रहती है कि पार्टी कोई हो लेकिन सांसद यहां हमारा ही बना है और सही भी है कि जिनको लगता था कि कांग्रेस बेकार है और भाजपा बढ़िया है उन्होंने जितना मौका अवतार भड़ाना को दिया उतना ही कृष्णपाल गुर्जर को दे दिया!!
लेकिन अब जैसे ही 2025 आयी तो भाजपा ने गुर्जरों का कर्ज और एहसान एक साथ चुकाने का मन बनाया और ये तय किया कि जो हजारों साल पुराना गाँव है उसमे लाखो करोडो रुपया लगाकर जो आलिशान घर और महल बनाये गए है उनको तोड़ा जाये और जो वोट अनंगपुर समेत पुरे लोकसभा के गुर्जर समाज ने भाजपा को दी है उसका ऋण चुका दिया जाये और आव देखा ना ताव सीधा बुलडोजर भेजकर गुर्जरों के घरो को तोड़ना शुरू कर दिया,कोई दिन ऐसा नहीं जाता ज़ब गुर्जरों के 10,20 घरो को ना तोड़ा जा रहा हो!!
जिन गुर्जरों को राष्ट्रवादी बता कर इसी बड़खल विधानसभा से गुर्जर प्रत्याशी के खिलाफ वोट डलवा कर भाजपा के गैर गुर्जर को जितवा दिया गया आज ज़ब घर तोड़ने का नंबर आया तो भाजपा ने उन्ही राष्ट्रवादियों के घरो को चुना है जो भाजपा के लिए अपने ही समाज के प्रत्याशी को हराते हुए आये है इस से पहले विधानसभा चुनाव मे भी वही हुआ था और अब भी वही हुआ!!
आज ज़ब गुर्जरों को भाजपा के द्वारा बर्बाद किया जा रहा है तो अपने गाँव को बचाने के लिए अपने अस्तित्व को बचाने के लिए एक भी भाजपा का कोई छुट्ट भैय्या नेता, मंडल का मंत्री, या बड़े मंडल का प्रभारी, कोई नेता कोई विधायक कोई सांसद या कोई मंत्री नजर नहीं आ रहा जबकि हरियाणा और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार है उसी भाजपा की जो गुर्जरों को चुनाव के समय राष्ट्रवादी बता कर गुर्जरों के खिलाफ वोट करवा कर अपना सांसद विधायक बनवा लेती है और गुर्जर को हरवा देती है!!
भाजपा मे गुर्जरों के विधायक सांसद मंत्री जरूर है लेकिन उनसे ज्यादा उम्मीद गाँव वाले ना रखे क्यूंकि उनकी इतनी हैसियत नहीं है कि वो अपने आका को बोलकर इस कार्यवाही को रुकवा सके और गाँव को बर्बाद होने से बचा सके इसलिए गाँव को बचाने की लड़ाई को अगर कोई लड़ सकता है तो वो इसी अनंगपुर गाँव वाले ही लड़ सकते है!!
बशर्ते ये लड़ाई ये सोचकर ही लड़ी जाये कि ये जो आपकी बर्बादी हो रही है और ये जो घर तुड़वाये जा रहे है,आपके मान सम्मान और स्वाभिमान पे चोट की जा रही है,आपको सामाजिक, आर्थिक और राजनितिक रूप से बर्बाद किया जा रहा है इसको 100 के 100% भारतीय जनता पार्टी, नायब सिंह सैनी और नरेंद्र मोदी करवा रहा है तब तो आप इस लड़ाई को लड़ भी सकते हो और 100% जीत भी सकते हो लेकिन इतने के बाद भी गाँव के अगर एक भी व्यक्ति को ये लग रहा हो कि इसका जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी, नायब सिंह सैनी और नरेंद्र मोदी नहीं है तो फिर आपको और आपके गाँव को उजड़ने और बर्बाद होने से कोई नहीं रोक सकता,कोई नहीं मतलब भगवान भी नहीं!!
✍️विपिन नागर एडo