Vipin Nagar

Vipin Nagar Vice President Samajwadi Party | Gautam Budh Nagar | Gurjar Partihar Samrat Mihir Bhoj | Advocate | Gurjar | Socialist | Dadri Vidhansabha

मंदिर का विरोध करने वाले लोग क्या धर्म विरोधी नहीं माने जायेंगे!!
18/07/2025

मंदिर का विरोध करने वाले लोग क्या धर्म विरोधी नहीं माने जायेंगे!!

इकरा हसन (गुर्जर) और भाजपा की साजिश!!पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे मजबूत राजनितिक परिवारों मे से एक स्व मुन्नवर हसन जी के...
18/07/2025

इकरा हसन (गुर्जर) और भाजपा की साजिश!!

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे मजबूत राजनितिक परिवारों मे से एक स्व मुन्नवर हसन जी के परिवार की बेटी और शामली के कैराना से लोकसभा की सांसद इकरा हसन जो कि बहुत छोटी उम्र मे लोकसभा की सांसद बनी, उच्च शिक्षित होने के साथ साथ व्यवहारिक और संस्कारी लड़की और यही बात भाजपा और उनके अधिकारियो को हजम नहीं हो रही कि आखिर एक कम उम्र की लड़की सत्ता के खिलाफ लड़कर कैसे सांसद बन गयी!!

खून का असर इंसान के अंदर जरूर होता है इकरा के पिता स्व मुन्नवर हसन साहब ने कभी झुकना नहीं सिखा और अपनी बात पे हमेशा अडिग रहकर जनता के हितो के लिए आजवीन लड़ते रहे उसी लाइन पर मुन्नवर साहब का बेटा और कैराना से तीन बार से विधायक नाहिद हसन भी है जो कभी सत्ता के सामने झुका नहीं जेल जाना मंजूर किया लेकिन सत्ता के सामने नतमस्तक नहीं हुआ!!

अब बात आयी इकरा की तो इकरा की बेशक उम्र कम हो राजनीति मे उतनी पुरानी नहीं हो लेकिन इकरा ने उस बब्बर शेर अपने पिता स्व मुन्नवर हसन को राजनीति करते हुए देखा है इसलिए इकरा जानती है कि सत्ता की आँख मे आँख डालकर कैसे राजनीति करनी है और अपने लोगो की आवाज़ उठानी है, यही बातें सरकार को चुभती है कि आखिर एक लड़की तुम्हारे सामने कैसे तुम्हारी सत्ता का चुनौती दे सकती है!!

इसलिए ही पिछले दिनों एक सरकारी अफसर के द्वारा इकरा हसन के साथ अपने कार्यालय मे दुर्व्यवहार किया गया ताकि इकरा हसन डर जाये और पीछे हट कर सत्ता का विरोध ना करे लेकिन भाजपा वाले भूल रहे है कि इकरा उस मुन्नवर हसन की बेटी है जिस मुन्नवर हसन ने सत्ता के दरबारो मे कभी हाजिरी नहीं लगाई तो भाजपा वाले ये साफ समझ ले कि ये जो दुर्व्यवहार करवाया गया है इसका खामियाजा तो भाजपा और उसके उसके अधिकारी को भुगतना पड़ेगा, पुरे देश का गुर्जर समाज इकरा हसन के साथ मजबूती से खड़ा है समाज की बेटी के साथ जो दुर्व्यवहार करेगा उसको हर हाल मे उसकी क़ीमत चुकानी पड़ेगी!!

16/07/2025

संगीत सोम दसवीं फेल है, दसवीं मे दो बार फेल हुआ!! 😜

- अतुल प्रधान (विधायक सरधना)

15/07/2025

गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज का शासन बहुत शानदार रहा है!!

गुर्जर प्रतिहारो ने देश पे लम्बे समय तक शासन किया!!

गुर्जर और यादव सबसे प्राचीन जातियाँ है!!

- राजकुमार भाटी जी

13/07/2025

अतुल प्रधान ❤️ दीपेन्द्र हुड्डा ❤️


09/07/2025

अनंगपुर मुद्दे पर मैं अपने गुर्जर समाज के साथ हूं

- इकरा हसन (सांसद कैराना)

Vipin Nagar



गुर्जर,भाजपा और अनंगपुर गाँव!!देश की राजधानी दिल्ली से सटा हुआ हरियाणा का गुर्जर बाहुल्य गाँव अनंगपुर जो कि हज़ारो वर्ष प...
02/07/2025

गुर्जर,भाजपा और अनंगपुर गाँव!!

देश की राजधानी दिल्ली से सटा हुआ हरियाणा का गुर्जर बाहुल्य गाँव अनंगपुर जो कि हज़ारो वर्ष पुराना गाँव है,समाजिक और आर्थिक रूप से बहुत मजबूत गाँव जिसमे कि फरीदाबाद के पूर्व सांसद और दिग्गज गुर्जर नेता अवतार सिंह भड़ाना,पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना और वर्तमान मे हरियाणा की समालखा से विधायक मनमोहन भड़ाना का पैतृक गाँव तो इस हिसाब से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सामजिक आर्थिक रूप से मजबूत होने के साथ साथ ये गाँव राजनितिक रूप से भी बहुत मजबूत रहा है!!

चूकि गाँव का बेटा अवतार भड़ाना नेता है तो ज़ब ज़ब अवतार भड़ाना लोकसभा के सांसद बने गाँव ने ज्यादातर वोट अवतार भड़ाना को ही दिया चूकि अवतार भड़ाना कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ते थे तो गाँव की वोट कांग्रेस के लिए ही जाती रही और कांग्रेस ने भी उसका एहसान मानते हुए कभी अनंगपुर गाँव को निराश नहीं किया और गाँव का कभी अहित करना तो दूर कभी अहित करने को सोचा भी नहीं!!

अब समय बदला और अवतार भड़ाना चुनाव हार गए और भाजपा के कृष्णपाल गुर्जर फ़रीदाबाद से 2014,2019,2024 से चुनाव जीतकर फरीदाबाद के सांसद बन गए गुर्जर समाज के लिहाज से देखा जाये तो इसमें कुछ भी नुकसान समाज का नहीं हुआ क्यूंकि अवतार भड़ाना हो या कृष्णपाल दोनों ही उनके समाज से है तो उनको भी इस बात की ख़ुशी रहती है कि पार्टी कोई हो लेकिन सांसद यहां हमारा ही बना है और सही भी है कि जिनको लगता था कि कांग्रेस बेकार है और भाजपा बढ़िया है उन्होंने जितना मौका अवतार भड़ाना को दिया उतना ही कृष्णपाल गुर्जर को दे दिया!!

लेकिन अब जैसे ही 2025 आयी तो भाजपा ने गुर्जरों का कर्ज और एहसान एक साथ चुकाने का मन बनाया और ये तय किया कि जो हजारों साल पुराना गाँव है उसमे लाखो करोडो रुपया लगाकर जो आलिशान घर और महल बनाये गए है उनको तोड़ा जाये और जो वोट अनंगपुर समेत पुरे लोकसभा के गुर्जर समाज ने भाजपा को दी है उसका ऋण चुका दिया जाये और आव देखा ना ताव सीधा बुलडोजर भेजकर गुर्जरों के घरो को तोड़ना शुरू कर दिया,कोई दिन ऐसा नहीं जाता ज़ब गुर्जरों के 10,20 घरो को ना तोड़ा जा रहा हो!!

जिन गुर्जरों को राष्ट्रवादी बता कर इसी बड़खल विधानसभा से गुर्जर प्रत्याशी के खिलाफ वोट डलवा कर भाजपा के गैर गुर्जर को जितवा दिया गया आज ज़ब घर तोड़ने का नंबर आया तो भाजपा ने उन्ही राष्ट्रवादियों के घरो को चुना है जो भाजपा के लिए अपने ही समाज के प्रत्याशी को हराते हुए आये है इस से पहले विधानसभा चुनाव मे भी वही हुआ था और अब भी वही हुआ!!

आज ज़ब गुर्जरों को भाजपा के द्वारा बर्बाद किया जा रहा है तो अपने गाँव को बचाने के लिए अपने अस्तित्व को बचाने के लिए एक भी भाजपा का कोई छुट्ट भैय्या नेता, मंडल का मंत्री, या बड़े मंडल का प्रभारी, कोई नेता कोई विधायक कोई सांसद या कोई मंत्री नजर नहीं आ रहा जबकि हरियाणा और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार है उसी भाजपा की जो गुर्जरों को चुनाव के समय राष्ट्रवादी बता कर गुर्जरों के खिलाफ वोट करवा कर अपना सांसद विधायक बनवा लेती है और गुर्जर को हरवा देती है!!

भाजपा मे गुर्जरों के विधायक सांसद मंत्री जरूर है लेकिन उनसे ज्यादा उम्मीद गाँव वाले ना रखे क्यूंकि उनकी इतनी हैसियत नहीं है कि वो अपने आका को बोलकर इस कार्यवाही को रुकवा सके और गाँव को बर्बाद होने से बचा सके इसलिए गाँव को बचाने की लड़ाई को अगर कोई लड़ सकता है तो वो इसी अनंगपुर गाँव वाले ही लड़ सकते है!!

बशर्ते ये लड़ाई ये सोचकर ही लड़ी जाये कि ये जो आपकी बर्बादी हो रही है और ये जो घर तुड़वाये जा रहे है,आपके मान सम्मान और स्वाभिमान पे चोट की जा रही है,आपको सामाजिक, आर्थिक और राजनितिक रूप से बर्बाद किया जा रहा है इसको 100 के 100% भारतीय जनता पार्टी, नायब सिंह सैनी और नरेंद्र मोदी करवा रहा है तब तो आप इस लड़ाई को लड़ भी सकते हो और 100% जीत भी सकते हो लेकिन इतने के बाद भी गाँव के अगर एक भी व्यक्ति को ये लग रहा हो कि इसका जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी, नायब सिंह सैनी और नरेंद्र मोदी नहीं है तो फिर आपको और आपके गाँव को उजड़ने और बर्बाद होने से कोई नहीं रोक सकता,कोई नहीं मतलब भगवान भी नहीं!!

✍️विपिन नागर एडo

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व व भावी मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी को जन्मदिवस की हार...
01/07/2025

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व व भावी मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनायें!!

समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनायें!!
29/06/2025

समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनायें!!

28/06/2025

यदुवंशियों की बहन बेटियों को नंगा करके चौराहे पे घुमाया जाये - रेनू तिवारी

शर्मनाक 👎

15/06/2025

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदरणीय राजकुमार भाटी जी का ये वो वीडियो है जिसको लेकर पिछले दो दिनों से ब्राह्मण समाज के लोग आपे से बाहर है और गाली गुप्तार करने मे लगे हुए जबकि पूरी वीडियो मे किसी भी जाति का नाम नहीं लिया गया और ना ही किसी जाति के खिलाफ बोला गया है, वीडियो मे सिर्फ इतना बोला गया है कि दोनों व्यक्ति अपने धंधे पर जाते है लेकिन लोग श्रम को अर्थात मेहनत को कम सम्मान देते है और पंचाग देखने वाले व्यक्ति को ज्यादा सम्मान देते है जो कि गलत है!!

जहाँ तल पंचाग देखने वाले की जाति की बात है तो ये तो जिसने भी इस विषय मे पढ़ाई की होगी वो किसी भी जाति या धर्म का व्यक्ति पंचाग देख सकता है इसमें ये ही सोच लेना या मान लेना कि सिर्फ ब्रह्ममण समाज का व्यक्ति ही पंचाग देख सकता है या देखता है ये कही भी सही नहीं है!!

और वीडियो के बाद राजकुमार भाटी जी खुद बोल भी चुके है कि ना तो वीडियों मैंने किसी जाति को टारगेट किया और ना ही मैं सार्वजनिक जीवन मे किसी जाति के लिए गलत बोलता हूं!!

लेकिन फिर भी बेवजह ये साबित करना या ये समझ लेना कि राजकुमार भाटी जी ने किसी जाति को गाली दी है या टारगेट किया है तो फिर इसका किसी के पास कोई समाधान नहीं है जो सोचना है कहना है करना है करते रहो राजकुमार भाटी जी पे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला!!

कोई जाति हो कोई धर्म हो सबको अपने अपने प्यारे है,हमें भी अपना बहुत प्यारा है अगर किसी को ये लगता हो या दिमाग़ मे कोई गलतफहमी हो कि राजकुमार भाटी गुर्जर है पिछड़े समाज से आते है तो राजकुमार भाटी को क्या बोलना है, कितना बोलना है, किसके लिए बोलना है,कब बोलना है ये भी अन्य लोग तय करेंगे तो ये किसी भी परिस्थिति मे सम्भव नहीं है!!

किसी जाति या धर्म का कोई विरोध नहीं है,पाखंड का विरोध है और वो लगातार जारी रहेगा!!

असल मे दिक्कत राजकुमार भाटी जी का ये बयान या ये वीडियो नहीं है दिक्कत ये है कि गुर्जर समाज मे इतना शानदार,पढ़ा-लिखा,विद्वान्,बुद्धिजीवी, तर्कशील व्यक्ति भला कोई कैसे हो सकता है जिसने पिछले कुछ समय से पाखंड और पाखंडियो की पोल खोल कर रख दी,इस बात से कुछ लोगो के पेट मे मरोड़ और ऐंठन हो रही है इसलिए राजकुमार भाटी जी को एक एजेंडे के तहत टारगेट किया जा रहा है!!

✍️ विपिन नागर एडo

Address


Telephone

+919560823100

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vipin Nagar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share