News tag voice

News tag voice Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from News tag voice, Digital creator, Gudha.
(4)

मैं बस यह जानकारी आपको पहुँचाना चाहता हूँ…
ना कोई शिकायत है,
ना पुरानी बातों को याद दिलाने का इरादा।
बस…
कुछ बातें होती हैं,
जो हम बता देते हैं,
ताकि सामने वाले को भी सही जानकारी रहे। 🙂✨
पिछली बातों के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी ढूंढ रहा हु 💐

09/12/2025

लगेगी ठंड तो घुसेंगे कई लोग कंबल रजाई में...🙃🙃

यहां सभी के पास अपना बाबू / पत्ति थोड़ी है
🤭😝😁🤟🙈💃

झुंझुनूं की धरती में दबा था 4,500 साल पुराना मेटल फैक्ट्री का राज ! 4500 साल पुरानी तांबा पिघलाने की मशीन मिली !हड़प्पा ...
09/12/2025

झुंझुनूं की धरती में दबा था 4,500 साल पुराना मेटल फैक्ट्री का राज ! 4500 साल पुरानी तांबा पिघलाने की मशीन मिली !
हड़प्पा सभ्यता तक जाता था राजस्थान का सीक्रेट तांबा व्यापार!”
राजस्थान के झुंझुनूं जिले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की खुदाई में 4,500 साल पुरानी तांबा गलाने की तकनीक के प्रमाण मिले हैं। टीम को क्रूसिबल, तांबे के औजार, आभूषण, मनके और कार्नेलियन पत्थर प्राप्त हुए हैं। विशेषज्ञों का दावा है कि इसी क्षेत्र में तांबे को गलाकर सिल्लियां बनाई जाती थीं और व्यापार के रूप में इन्हें हड़प्पा सभ्यता तक भेजा जाता था। 6 दिसंबर की खुदाई में मिला क्रूसिबल सबसे बड़ी खोज माना जा रहा है, क्योंकि यह उच्च तापमान सहने वाला बर्तन है जिसका प्रयोग धातु पिघलाने में होता था। यह खोज साबित करती है कि यह क्षेत्र प्राचीन व्यापार और धातुकर्म का प्रमुख केंद्र था।

राजस्थान के एक शादी के समारोह में बड़ा हादसाहो गया। वेडिंग प्लानर ने दूल्हा दुल्हन को एक बड़े झूले में एयर लिफ्ट कर के स्ट...
08/12/2025

राजस्थान के एक शादी के समारोह में बड़ा हादसा
हो गया। वेडिंग प्लानर ने दूल्हा दुल्हन को एक बड़े झूले में एयर लिफ्ट कर के स्टेज तक लाने का प्लान बनाया जिसके चारों और बड़े पटाखे लगे थे।

अचानक से लिफ्ट टूटकर टेढ़ी हो गयी
और दूल्हा' दुल्हन समेत स्टेज पे पहुंचने के पहले
बीच रास्ते मे ही एयर लिफ्ट हो गया...
दोनों गिरे और जलते पटाखों के बीच फस गए।

दर्शक दीर्घा में बैठे रिश्तेदार उन्हें संभालने दौड़े।
कुछ लोग ज़ख्मी हुए,
कुछ पटाखों में झुलस भी गए।

इसके पहले कल बारात में हवाई फायरिंग से
छत पर खड़ी एक लड़की की मौत हो गयी
जो बारात देख रही थी।

बीच में एक न्यूज थी,
राम जैसे धनुष तोड़ने के चक्कर मे उसकी रस्सी उचटकर लड़के की आँख में लगी और ज़ख्मी हो गया।

ये सब धतकरम करना जरूरी है क्या शादी में...
कहीं लड़का खड़ा हो जाता है और लड़की नाचते हुए स्टेज तक आती है,

कहीं हल्दी के फंक्शन में दोनों एक ही थाल
में हल्दी में सने लिपटे फोटोशूट करा रहे होते हैं,

कहीं बुलट पर काला चश्मा लगाकर आने के चक्कर मे दुल्हन लहंगे और बुलट समेत स्टेज में घुस जाती है, क्योंकि एक्साइटमेंट में एक्सेलेटर मरोड़ने का अंदाज़ा भूल जाती है।

भाई सादगी से शादी करने वाले भी बाद में वही करते हैं जो इतने धतकरम कर के तुम करोगे, तो क्यों रिस्क लेते हो।
'वही करने' से मेरा मतलब
लड़की वर्ल्ड बेस्ट हबी का स्टेटस डालेगी
और लड़का मटर छीलेगा......😁😛😜
#पुष्पलता

अब सोने की चमक पर भी भरोसा नहीं रहा! ✨❌भास्कर इन्वेस्टिगेशन: 100% शुद्ध सोने के बिस्किट में निकला सिर्फ 96% सोना। विदेशी...
04/12/2025

अब सोने की चमक पर भी भरोसा नहीं रहा! ✨❌
भास्कर इन्वेस्टिगेशन: 100% शुद्ध सोने के बिस्किट में निकला सिर्फ 96% सोना। विदेशी ब्रांड्स के नाम पर हो रही है बड़ी धोखाधड़ी।
100 ग्राम सोने की खरीद पर ग्राहक को ₹36,000 तक का नुकसान हो रहा है। 💸
इस पोस्ट को शेयर करें और अपनों को ठगी से बचाएं! 👇

04/12/2025

नदी का पानी पाताल में कैसे चला गया .....इस वाक्य में छुपा हुआ है एक शहर का नाम,,,जो ढूंढ पाना थोड़ा मुश्किल है👍👍👌👌

आपके यहां इसे क्या कहते है?😋😍
04/12/2025

आपके यहां इसे क्या कहते है?😋😍

पहले कमर पर कमर बंद हुआ करता था,मॉडर्न युग में कमर पर मोटिवेशन होता है..❤️😅🔥
04/12/2025

पहले कमर पर कमर बंद हुआ करता था,
मॉडर्न युग में कमर पर मोटिवेशन होता है..❤️😅🔥

मेरा देश बदल रहा है आज पहली बार भारतीय रेल के टाॅयलेट में जंजीर से मुक्त मग्गा देखकर मैं भावुक हो गया।रेल यात्रियों पर र...
04/12/2025

मेरा देश बदल रहा है
आज पहली बार भारतीय रेल के टाॅयलेट में जंजीर से मुक्त मग्गा देखकर मैं भावुक हो गया।

रेल यात्रियों पर रेलवे ने ऐसा भरोसा कभी नहीं दिखाया था😁

04/12/2025

भारत लिंगानुपात 1000/933
फेसबुक लिंगानुपात 1000/1500 जिसमें 1300 नचनिया हैं
मका् कुछ तो गांव धोने से लेकर अंधेरे तक सफर इधर है 😍😍

04/12/2025

saifi की रिसर्च कहती है 19:34 मिनट के उस वीडियो को देश में सबसे ज्यादा सर्च किया है #ट्रेड

#बंगाल की कहानी देश में भारी 🙈👆

 #लाख कोशिशों के बाद भी तुम  #संविधान छोटा नहीं कर पाओगे, डियर मनुवादियों !!भारत का सबसे मजबूत संविधान है जय भीम 😍👆मका् ...
04/12/2025

#लाख कोशिशों के बाद भी तुम #संविधान छोटा नहीं कर पाओगे, डियर मनुवादियों !!
भारत का सबसे मजबूत संविधान है जय भीम 😍👆
मका् उलगुलान जारी है

04/12/2025

डीएसटी व पुलिस थाना उदयपुरवाटी की अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
8 क्विंटल 17.95 किलोग्राम अवैध गांजा जिसका अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मुल्य करीबन 04 करोड़ रूपये व एक कंटेनर जप्त, 1 मुल्जिम गिरफ्तार
• मुल्जिम ने शातिर तरीका अपनाकर कंटेनर की छत पर अलग से कम्पार्टमेंट बनाकर छिपा रखा था अवैध गांजा।
• आसाम से तस्करी कर शेखावाटी क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था अवैध गांजा।
• पुलिस द्वारा इस अवैध कारोबार की फंडिंग, खरीद फरोख्त और तस्करी में शामिल अन्य व्यक्तियों के बारे में गिरफ्तार मुल्जिम से गहनता से पुछताछ जारी है।
बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के निर्देशन, श्री देवेन्द्र सिंह राजावत RPS अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन व श्री महावीर सिंह RPS वृताधिकारी वृत नवलगढ के निकटतम सुपरविजन में श्री रामपाल मीणा पुनि. थानाधिकारी पुलिस थाना उदयपुरवाटी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम व डीएसटी झुन्झुनू द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए 8 क्विंटल 17.95 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा व परिवहन में प्रयुक्त ट्रक कंटेनर को जप्त किया गया तथा आरोपी सुरेन्द्र कुमार सैनी को गिरफ्तार किया गया।
घटना व कार्यवाही विवरण - आज दिनांक 03.12.2025 को थानाधिकारी पुलिस थाना उदयपुरवाटी श्री रामपाल मीणा (पुनि.) मय जाप्ता द्वारा सरकारी वाहन से थाना क्षेत्र में रात्री गश्त की जा रही थी। दौराने गश्त अलसुबह डीएसटी झुन्झुनू प्रभारी श्री शशिकांत (सउनि.) द्वारा जरिये दुरभाष थानाधिकारी उदयपुरवाटी को सूचना दी गई कि खण्डेला–श्रीमाधोपुर की ओर से एक कंटेनर (नं. RJ 18 GC 8088) उदयपुरवाटी की तरफ आ रहा है, जिसमें आपत्तिजनक/संदिग्ध सामग्री होने की संभावना है।
प्राप्त सूचना के आधार पर थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा बागोरा बस स्टैंड से आगे होदया कांकड़ की ढाणी पहुंचकर रोड पर नाकाबंदी की शुरू की गई, थोड़ी देर बाद डीएसटी टीम भी मौके पर पहुंची तथा वाहनों की चेकिंग प्रारंभ की गई। दौराने नाकाबंदी संदिग्ध कंटेनर RJ 18 GC 8088 आता दिखाई दिया, जिसे रुकवाकर चैक किया गया तो चालक सीट पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था।
चालक का नाम पता पुछा तो अपना नाम सुरेन्द्र कुमार पुत्र ओमप्रकाश सैनी जाति माली उम्र 37 साल निवासी वार्ड नं. 08, बडवाला कुंआ, कस्बा उदयपुरवाटी का होना बताया। जिससे कंटेनर में भरे हुए सामान के बारे में पुछा तो चालक ने कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया, जिस पर कंटेनर की जांच की गई तो कंटेनर की छत पर अलग से बने हुए कम्पार्टमेंट में अलग-अलग पैकेटों में भरा हुआ कुल अवैध गांजा 8 क्विंटल 17.95 किलोग्राम मिला।
गांजे के स्त्रोत संबंधी पूछताछ पर चालक ने कंटेनर में गांजा नानूराम सैनी पुत्र सागरमल, निवासी उदयपुरवाटी द्वारा भरवाया जाना बताया तथा वाहन प्रभाकर निवासी उदयपुरवाटी का होना बताया।
अवैध मादक पदार्थ गांजा 8 क्विंटल 17.95 किलोग्राम व परिवहन में प्रयुक्त कंटेनर RJ 18 GC 8088 को जप्त किया गया। चालक सुरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार आरोपी - सुरेन्द्र कुमार पुत्र ओमप्रकाश सैनी जाति माली उम्र 37 साल निवासी वार्ड नं. 08, बडवाला कुंआ, कस्बा उदयपुरवाटी।
आपराधिक रिकॉर्ड गिरफ्तार मुल्जिम सुरेन्द्र कुमार -
1. अभियोग संख्या 277/2024 दिनांक 22.07.2024 धारा 13 आरपीजीओ पुलिस थाना उदयपुरवाटी।
2. अभियोग संख्या 37/24 दिनांक 25.01.2024 धारा 13 आरपीजीओ पुलिस थाना उदयपुरवाटी।
गठित टीम –
01. श्री रामपाल मीणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना उदयपुरवाटी।
02. श्री शशीकांत शर्मा सउनि. डीएसटी प्रभारी झुन्झुनू।
03. श्री सतीश कुमार सउनि. पुलिस थाना उदयपुरवाटी।
04. श्री विक्रम ताखर एचसी 2545 डीएसटी झुन्झुनू
05. श्री संदीप कानि. 345 डीएसटी झुन्झुनू- विशेष योगदान।
06. श्री सुरेन्द्र काजला कानि. 1354 डीएसटी झुन्झुनू- विशेष योगदान।
07. श्री अंकित ओला कानि. 1329 डीएसटी झुन्झुनू।
08. श्री हरीश बलौदा कानि. 925 डीएसटी झुन्झुनू।
09. श्री सवाई सिंह कानि. 1289 पुलिस थाना उदयपुरवाटी।
10. श्री रामसिंह कानि. 355 पुलिस थाना उदयपुरवाटी।
11. श्री रामकिशन कानि. 1609 पुलिस थाना उदयपुरवाटी।
12. श्री भागीरथ कानि. 176 पुलिस थाना उदयपुरवाटी।
13. श्री राजेन्द्र कानि. 456 पुलिस थाना उदयपुरवाटी।
14. श्री पवन कुमार कानि. 591 पुलिस थाना उदयपुरवाटी।
15. श्री नीरज कान‍ि. चालक न. 1094 पुलिस थाना उदयपुरवाटी।


पुलिस अधीक्षक
जिला झुन्झुनू

Address

Gudha
3333053

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News tag voice posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share