Public Report Gumla

Public Report Gumla �Official page�

गुमला सुभाष चंद्र बोस की 127वी जयंती मनाया गयागुमला परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में जिला प्रशासन गुमला द्वारा नेताजी स...
23/01/2023

गुमला

सुभाष चंद्र बोस की 127वी जयंती मनाया गया

गुमला परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में जिला प्रशासन गुमला द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अनुमंडल अधिकारी रवि जैन डीईओ सुनील शेखर ने संयुक्त रूप से मंच पर नेताजी के आदमकद कटआउट पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर शत-शत नमन किया। जयंती समारोह को संबोधित करते हुए एसडीओ रवि जैन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को स्मरण करते हुए कहा कि देश को आजादी दिलाने में नेताजी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंग्रेजी हुकूमत से देश को आजाद कराने के लिए उन्होंने अपना जीवन तक न्यौछावर कर दिया। अत: हमें नेताजी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेने की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि सुभाष चंद्र बोस का प्रमुख नारा 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' आज भी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।

गुमला बंद घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया नगद सहित जेवरात सहित लाखो की चोरीगुमला जिला घाघरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया ...
22/01/2023

गुमला

बंद घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया नगद सहित जेवरात सहित लाखो की चोरी

गुमला जिला घाघरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी जयपाल साहू के घर से शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर गोदरेज में रखे जेवरात सहित 30,000 रुपए नगद सहित लाखो की चोरी कर ली। इस संबंध में जयपाल में घाघरा थाना में लिखित शिकायत कर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है लिखित शिकायत में उन्होंने कहा है कि हम अपने परिवार और बच्चों के साथ शनिवार को गुमला गए हुए थे। रात अधिक हो जाने के कारण हम वापस नहीं लौट सके मेरे पिताजी मेरे घर का लाइट जलाकर व ताला लगाकर दूसरे घर पर जाकर सो गए जब वह सुबह आए तो देखेगी घर का मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है इसकी तुरंत जानकारी मुझे मेरे पिता के द्वारा दूरभाष के माध्यम से दी गई जानकारी मिलते ही मैं अपना घर पहुंचा और देखा कि घर का मेन गेट का ताला टूटा हुआ है जब अंदर दाखिल हुआ तो देखा अंदर के रूम का भी दरवाजा टूटा हुआ है साथ ही गोदरेज का भी ताला टूटा हुआ है सामान यहां वहां बिखरा पड़ा है जब मैं गोदरेज खोला तो गोदरेज में रखे सोने के जेवरात गायब थे साथ ही गोदरेज में रखे ₹30000 भी गायब थे इसकी लिखित शिकायत में जयपाल ने सोने व चांदी के जेवरात की अनुमानित कीमत ₹100000 बतलाई है आवेदन मिलते ही घाघरा थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी ने जाकर घटनास्थल का जायजा लिया इस विषय पर थाना प्रभारी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुझे लिखित शिकायत प्राप्त हुआ है केस अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।

गुमलाट्रैक्टर पलटने से चालक की हुई मौत शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया सिंसई थाना अंतर्गत नगर लालमाटी गांव में शु...
22/01/2023

गुमला

ट्रैक्टर पलटने से चालक की हुई मौत शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया

सिंसई थाना अंतर्गत नगर लालमाटी गांव में शुक्रवार शाम 5 बजे ट्रैक्टर पलटने से गदूर भगत 50 वर्षीय जोरया गांव निवासी की घटनास्थल पर मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक नवनिर्मित कुआं के पास पत्थर लेकर जा रहा उसी समय अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गई और ट्रैक्टर में चालक की दबने से मौत हो गई

गुमलाकस्तूरबा गांधी विद्यालय की 8वीं की छात्रा ने दिया बच्ची को जन्म, चाचा से था प्रेम-प्रसंग! गुमला में कस्तूरबा गांधी ...
22/01/2023

गुमला

कस्तूरबा गांधी विद्यालय की 8वीं की छात्रा ने दिया बच्ची को जन्म, चाचा से था प्रेम-प्रसंग!

गुमला में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की एक छात्रा ने एक बच्ची को जन्म दिया. बीती रात पेट दर्द की शिकायत पर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका प्रसव हुआ. हैरानी की बात है कि छात्रा के गर्भवती होने की सूचना हॉस्टल में किसी को नहीं थी. घटना के संबंध में बताया चा रहा है कि छात्रा का उसके शादीशुदा चाचा से प्रेम प्रसंग था.

गुमला लकड़ी लाने जंगल गए पति पत्नी पर जंगली सुअर ने किया हमला, पत्नी की हिम्मत के कारण बची पति की जानगुमला जिला के जारी ...
22/01/2023

गुमला

लकड़ी लाने जंगल गए पति पत्नी पर जंगली सुअर ने किया हमला, पत्नी की हिम्मत के कारण बची पति की जान

गुमला जिला के जारी थाना अंतर्गत सिकरी पंचायत के पाकर टोली गांव निवासी शंकर खेरवार अपनी पत्नी के साथ लकड़ी लाने कांदा कुआं जंगल गया था बताया जाता है कि इसी दौरान एक जंगली सुकर ने पति पत्नी पर हमला कर दिया। सुअर के हमले से पति पथरीली जगह पर गिर पड़ा। वही पत्नी भी गिर पड़ी। इसके बाद सुअर शंकर खेरवार पर टूट पड़ा और बुरी तरह नोचनी लगा यह देख पत्नी ने हिम्मत जुटाई और तेज हथियार उठाकर सुअर पर कई बार वार करने का प्रयास किया जिससे मौके से सुअर भाग निकला तत्पश्चात घटना की सूचना पर कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पति पत्नी को इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पत्नी व पति को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों की देखरेख में पीड़ित का उपचार जारी है पीड़ित को पैर पेट हाथ सहित कई जगह पर गहरा जख्म पहुंचा है। फिलहाल पति का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है वह स्थिति खतरे से बाहर है आपको बता दें कि गुमला जिला में पिछले कुछ दिनों से जंगली हाथियों का उत्पातब लगातार जारी है जंगली हाथियों ने एक महीना में लगभग 5 लोगों को कुचल कर मार डाला है एक और जहां ग्रामीण जंगली हाथियों का आतंक से परेशान हैं वहीं दूसरी और अब जंगली सूअर कभी आतंक ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है।

गुमलागुमला पुलिस ने 120 पीस ओनरेक्स के साथ एक को किया गिरफ्तारगुमला पुलिस नशा कारोबारियों के विरुद्ध लगातार छापामारी अभि...
20/01/2023

गुमला

गुमला पुलिस ने 120 पीस ओनरेक्स के साथ एक को किया गिरफ्तार

गुमला पुलिस नशा कारोबारियों के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान चला रही है। इसी छापामारी अभियान के तहत रात करीब 10 बजे गुप्त सूचना के आधार पर 120 पीस ओनरेक्स सिरप बरामद की है। जिसे नशीली दवा के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही 35 वर्षीय नौशाद अंसारी नामक युवक को गिरफ्तार किया गया। जबकि तीन लोग फरार हो गए। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। इस बावत एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने कहा कि पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली कि बसुआ गांव में एक लड़का के द्वारा नशीला दवा को लाया जा रहा है। तत्पश्चात वरीय पदाधिकारी के द्वारा एक छापामारी दल का गठन किया गया। साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति नौशाद अंसारी उम्र 35 वर्ष, पिता कुर्बान अंसारी को 120 बोतल प्रतिबंधित नशीली के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि तीन लोग फरार हो गए। फरार आरोपियों के नाम को गुप्त रखकर छापामारी की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसडीपीओ ने कहा कि बरामद एक बोतल सिरप की कीमत लगभग 250 सौ रुपया है।

गुमलासड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए पुलिस ने किया वाहन जाँच अभियानरायडीह थाना थाना पुलिस ने वीर शहीद बख्तर साय मुंडल स...
19/01/2023

गुमला

सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए पुलिस ने किया वाहन जाँच अभियान

रायडीह थाना थाना पुलिस ने वीर शहीद बख्तर साय मुंडल सिंह चौक और थाना गेट के समीप वाहन जांच अभियान चलाया।आये दिन सड़क दुर्घटना में कई लोगों को जान चली गई है।जिसमें देखा गया है कि मोटरसाइकिल शराब के नशे में ,बिना हेलमेट के ,और तेज़ गति से चलाने के कारण हुआ है।इसमें कमी लाने के लिए अभियान चलाया गया।इस क्रम में एक दर्जन से अधिक दो पहिया वाहनों को पकड़ा गया।इन्हें मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन का दोषी पाया गया।इसलिए जुर्माना अदा करने हेतू उन्हें जिला परिवहन कार्यालय गुमला भेजा गया।इसमें शराब पीकर ,बिना हेलमेट के और तीन व्यक्ति के सवारी करने में पड़के गए हैं।इसके अतिरिक्त ड्राविंग लाइसेंस, इन्शुरेन्स भी नही पाया गया था।अभियान में सब इंस्पेक्टर नितेश टोपनो,कवींद्र पोद्दार,ए एस आई बुधनाथ सिंह एवं सशस्त्र बल,परिवहन विभाग कर्मी शामिल थे।

गुमला गुमला जिले में जंगली हाथियों का उत्पात जारी दूधमुहे बच्चे को पटककर मार डाला,मां और 6 वर्ष का बच्चा घायलगुमला गुमला...
19/01/2023

गुमला

गुमला जिले में जंगली हाथियों का उत्पात जारी दूधमुहे बच्चे को पटककर मार डाला,मां और 6 वर्ष का बच्चा घायल

गुमला गुमला-लातेहार सीमा पर जंगली हाथी ने एक दुधमुंहे बच्चे को कुचलकर मार डाला। वहीं एक अन्य बच्चे और मां को पटक कर घायल कर दिया। सभी घायलों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है।जानकारी के मुताबिक घटना गुमला लातेहार सीमा पर हूसमु गांव की है। जब महिला अपने 10 माह के दुधमुंहे बच्चे सहित 6 वर्ष के बच्चे को लेकर घर से गांव की ओर जा रही थी तभी हाथी ने अपनी चपेट में ले लिया।जहाँ मौके पर दुधमुंहे बच्चे सूर्या नागेसिया की मौत हो गयी व माँ सुनीता नागेसिया व 6 वर्षिय बेटा अमन नागेसिया गंभीर रूप से घायल हो गये। जंगली हाथियों ने पीड़ित के घर को भी ध्वस्त कर दिया व घर मे रखा सारा अनाज चट कर गये। घटना के बाद आनन-फानन में लोगों ने सभी घायलों को गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है। जहां माँ-बच्चे का इलाज डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है।गौरतलब है कि जिले में इन दिनों हाथियों का आतंक है। हाथियों ने एक माह में 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है।वहीं 50 से अधिक घरों को तोड़ डाला है। जंगली हाथियों के डर से पहाड़ी इलाकों में ग्रामीण भय के साए में जीने को विवश है वही रतजगा कर रहे है।

गुमला पारा शिक्षक ने 65 वर्षीय वृद्ध को कुदाल से काटकर किया हत्यागुमला - बिशुनपुर थाना क्षेत्र के जालिम गांव में पारा शि...
15/01/2023

गुमला

पारा शिक्षक ने 65 वर्षीय वृद्ध को कुदाल से काटकर किया हत्या

गुमला - बिशुनपुर थाना क्षेत्र के जालिम गांव में पारा शिक्षक शिवलाल उरांव ने खेत में पानी पटाने का विवाद को लेकर गांव के 65 वर्षीय पही उरांव को कुदाल से काटकर हत्या कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने बताया कि पारा शिक्षक शिवलाल उरांव एवं मृतक वृद्ध पही उरांव का खेत एक ही जगह पर है। दोनों व्यक्ति नदी से कच्ची नाली के माध्यम से अपने खेत तक सिंचाई करने काम करते थे। पही उरांव अपना खेत मे लगे सरसों का सिंचाई कर रहा था और उसी समय शिवलाल भी अपने खेत में सिंचाई करना चाह रहा था। इसी बात को लेकर विवाद हो गया तभी पारा शिक्षक शिवलाल उरांव ने पही का कुदाल को छीन कर उसे मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों के द्वारा घटना की जानकारी बिशुनपुर पुलिस को दी और पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया। वही आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इधर मृतक का बेटा सुधीर उरांव ने बिशुनपुर थाना में पारा शिक्षक से शिवलाल के खिलाफ अपने पिता की हत्या का मामला दर्ज कराया है।

गुमलाकोंडरा पुल के समीप बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिरा,गंभीर अवस्था में रिम्स रेफर गुमला जिला रायडीह थाना क्षेत्र क...
14/01/2023

गुमला

कोंडरा पुल के समीप बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिरा,गंभीर अवस्था में रिम्स रेफर

गुमला जिला रायडीह थाना क्षेत्र के सालेकेरा नवाटोली गांव निवासी लगभग 28 वर्षीय दीपक राम एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना शुक्रवार शाम की है। जानकारी के अनुसार युवक बाइक में सवार होकर अपने ससुर को मानेडांड रामरेखा पहुंचाने गया था। जहां से वापसी के क्रम में कोंडरा पुल के समीप अनियंत्रित होकर गिरा।जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए सर्वप्रथम रायडीह स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल गुमला लाया गया। जहां से उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया। घटना में युवक को सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट पहुंची है।

गुमलाबाइक सवार अधेड़ अनियंत्रित होकर गिरा,इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्तीगुमला जिला चैनपुर थाना के बरवे नगर निवासी लगभ...
13/01/2023

गुमला

बाइक सवार अधेड़ अनियंत्रित होकर गिरा,इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती

गुमला जिला चैनपुर थाना के बरवे नगर निवासी लगभग 40 वर्षीय अधेड़ मो. रहमत मियां गुरुवार की शाम बाइक से अनियंत्रित होकर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए पीड़ित को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया।घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि पीड़ित बैंक में सवार होकर चैनपुर बाजार गया था,जहां से लौटने के क्रम में गिरकर घायल हो गया।

Address

Gumla
Gumla

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Public Report Gumla posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Public Report Gumla:

Share