
26/07/2024
25 जुलाई 2024 दिन गुरुवार को प्रदेश संगठन के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुमला जिला भाजयुमो द्वारा आयोजित की गई "कारगिल दिवस की पूर्व संध्या" पर आयोजित विशाल मशाल जुलूश में शामिल हुआ।
भाजपा जिला संगठन एवं सभी मोर्चे और प्रकोष्ठों, नगर मण्डल तथा प्रदेश स्तर के सभी पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारी,कार्यसमिति के सदस्य, सभी बूथों के अध्यक्ष एवं उसके समिति के सभी सदस्य सहित प्रत्येक स्तर के कार्यकर्ता बहन बन्धु भी इस मशाल जुलूस कार्यक्रम में शामिल हुए।
#कारगिल_दिवस_की_पूर्व_संध्या