19/07/2025
पन्ना पुलिस द्वारा “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत पुलिसकर्मियों ने “संकल्प चिन्ह बैज” एवं “नशा मुक्ति व्रेसलेट” धारण कर कर्तव्य पथ पर निकलते हुए समाज को एक प्रेरणादायक संदेश दिया -
अभियान को और अधिक जनसंवेदी एवं प्रेरक रूप देने हेतु पुलिस कर्मियों द्वारा विशेष रूप से तैयार किए गए ‘संकल्प चिन्ह बैज’ को अपनी वर्दी के बाईं ओर (चेस्ट पर) और 'नशा मुक्ति संकल्प व्रेसलेट' को हाथों में धारण किया गया। यह प्रतीक केवल सजावटी नहीं, बल्कि एक दृढ़ नशामुक्ति संकल्प का परिचायक हैं।
इन चिन्हों एवं व्रेसलेट्स को अभियान से जुड़े नागरिकों, विशेषकर युवाओं को भी वितरित किया गया। लोगों को यह बताया गया कि - “यह केवल एक बैज और बैंड नहीं, बल्कि एक सामाजिक संकल्प है कि- ‘मैं नशे से दूर रहूंगा और समाज को भी प्रेरित करूंगा।’
इस अवसर पर पुलिस अधिकारीगण एवं कर्मचारियों ने "संकल्प चिन्ह बैज" एवं "नशा मुक्ति संकल्प व्रेसलेट" धारण कर अपने-अपने कर्तव्यों के निर्वहन हेतु निकलते समय जनमानस को प्रेरित करने वाला दृश्य प्रस्तुत किया।
वर्दी पर लगा यह बैज और हाथों में बंधा संकल्प व्रेसलेट केवल प्रतीक नहीं, बल्कि पूरे समाज को नशे के विरुद्ध एकजुट होने का संदेश था। इन चिन्हों को धारण करते हुए पुलिस बल कर्तव्य पथ पर न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे बढ़ा, बल्कि हर नागरिक को यह प्रेरणा भी दी कि- "नशे से नहीं, संस्कारों से बनता है समृद्ध समाज।"
#नशे_से_दूरी_है_जरूरी CM Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh Home Department of Madhya Pradesh Madhya Pradesh Police DIG Chhatarpur Range PRO Panna