Pannapolice

Pannapolice Panna Police , Madhya Pradesh.

20/07/2025

"काहे को गुटखा बनाये..."
नशे से लड़ाई अब सुरों के साथ!
पन्ना पुलिस द्वारा "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के अंतर्गत साप्ताहिक बाजार, चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जन-जागरूकता का किया जा रहा विशेष कार्यकृम।
प्रेरक गीतों के माध्यम से जनता को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए, जन-जन तक इस संदेश को पहुंचाने का किया जा रहा प्रयास।
#नशे_से_दूरी_है_जरूरी

20/07/2025

नशे के खिलाफ बदलाव की शुरुवात स्वयं से इसी संदेश के साथ "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के अंतर्गत पन्ना पुलिस द्वारा साप्ताहिक बाजार में किया गया शपथ कार्यक्रम।
कार्यक्रम के दौरान बाजार में आए सैकड़ों नागरिकों को सामूहिक रूप से नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। उपस्थित जनसमूह ने संकल्प लिया कि वे नशे से दूर रहेंगे और समाज को भी इसके दुष्परिणामों से बचाने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर नशे से प्रेरित सामाजिक, मानसिक एवं शारीरिक हानियों की जानकारी आमजन को दी गई तथा एक सशक्त नशामुक्त समाज के निर्माण में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया।
#नशे_से_दूरी_है_जरूरी Home Department of Madhya Pradesh Madhya Pradesh Police Jansampark Madhya Pradesh DIG Chhatarpur Range PRO Panna

"नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के अंतर्गत पन्ना पुलिस द्वारा साप्ताहिक बाजार में किया गया जागरुकता कार्यक्रम एवं मानव शृं...
20/07/2025

"नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के अंतर्गत पन्ना पुलिस द्वारा साप्ताहिक बाजार में किया गया जागरुकता कार्यक्रम एवं मानव शृंखला बनाकर दिया गया नशामुक्ति का संदेश
NCC, NSS, शौर्य दल एवं आशा कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता से जनजागरूकता को मिला नया आयाम
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही "मानव शृंखला"
जनमानस को एकजुटता और संकल्प का प्रतीक संदेश देने हेतु पुलिस कर्मियों, एनसीसी कैडेट्स, शौर्य दल व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा मानव शृंखला बनाकर "नशामुक्त पन्ना" का आह्वान किया गया। इस अनुशासित, प्रभावशाली एवं प्रेरणास्पद दृश्य ने नागरिकों को भावनात्मक रूप से जागरूक किया।
#नशे_से_दूरी_है_जरूरी Home Department of Madhya Pradesh Madhya Pradesh Police Jansampark Madhya Pradesh PRO Panna DIG Chhatarpur Range

पन्ना पुलिस द्वारा “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंर्तगत साप्ताहिक बाजारों मे  नशामुक्ति जागरूकता से संबंधित पंपलेट्स...
20/07/2025

पन्ना पुलिस द्वारा “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंर्तगत साप्ताहिक बाजारों मे
नशामुक्ति जागरूकता से संबंधित पंपलेट्स एवं पोस्टर्स का वितरण किया गया, जिनमें नशे के दुष्परिणामों की जानकारी के साथ इससे बचाव और निवारण के उपाय दर्शाए गए थे।
साथ हि लाउडस्पीकर के माध्यम से नशे दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया।
#नशे_से_दूरी_है_जरूरी

20/07/2025

"जिंदगी मौत न बन जाए, संभालो यारों..."
मशहूर सिंगर पलक मुच्छल ने अपनी सुरीली आवाज़ के माध्यम से मध्यप्रदेश पुलिस के 15 दिवसीय जन-जागरूकता अभियान "नशे से दूरी है ज़रूरी" का किया समर्थन।
वीडियो देखें, प्रेरणा लें, और नशे के खिलाफ इस मुहिम में सहभागी बनें।
#नशे_से_दूरी_है_जरूरी #जागरूकता_अभियान
CM Madhya Pradesh Home Department of Madhya Pradesh Madhya Pradesh Police DIG Chhatarpur Range PRO Panna

 #नशे_से_दूरी_है_जरूरी
20/07/2025

#नशे_से_दूरी_है_जरूरी

"नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के तहत वाहनों पर लगाए गए जागरूकता पंपलेट, दिया गया नशा मुक्ति का संदेश।मध्यप्रदेश पुलिस द्...
19/07/2025

"नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के तहत वाहनों पर लगाए गए जागरूकता पंपलेट, दिया गया नशा मुक्ति का संदेश।
मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा पूरे राज्य में संचालित "नशे से दूरी है जरूरी" विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन में पन्ना जिले में यह अभियान बृहद स्तर पर चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 19 जुलाई को जिले के विभिन्न यात्री वाहनों, बसो, ऑटो रिक्शा आदि पर जागरूकता पंपलेट लगाए गए। इस पहल का उद्देश्य आम नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए उन्हें नशा छोड़ने और इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, व्यस्त बाजारों एवं यातायात चौराहों पर आमजन से सीधा संवाद किया तथा उन्हें नशे से होने वाली शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक हानियों की जानकारी दी। साथ ही यह संदेश भी दिया गया कि- "हमारा है यही संदेश – नशामुक्त हो मध्यप्रदेश" ।
#नशे_से_दूरी_है_जरूरी
Home Department of Madhya Pradesh Madhya Pradesh Police Jansampark Madhya Pradesh DIG Chhatarpur Range PRO Panna

पन्ना पुलिस द्वारा “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत पुलिसकर्मियों ने “संकल्प चिन्ह बैज” एवं “नशा मुक्ति व्रेसलेट...
19/07/2025

पन्ना पुलिस द्वारा “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत पुलिसकर्मियों ने “संकल्प चिन्ह बैज” एवं “नशा मुक्ति व्रेसलेट” धारण कर कर्तव्य पथ पर निकलते हुए समाज को एक प्रेरणादायक संदेश दिया -
अभियान को और अधिक जनसंवेदी एवं प्रेरक रूप देने हेतु पुलिस कर्मियों द्वारा विशेष रूप से तैयार किए गए ‘संकल्प चिन्ह बैज’ को अपनी वर्दी के बाईं ओर (चेस्ट पर) और 'नशा मुक्ति संकल्प व्रेसलेट' को हाथों में धारण किया गया। यह प्रतीक केवल सजावटी नहीं, बल्कि एक दृढ़ नशामुक्ति संकल्प का परिचायक हैं।
इन चिन्हों एवं व्रेसलेट्स को अभियान से जुड़े नागरिकों, विशेषकर युवाओं को भी वितरित किया गया। लोगों को यह बताया गया कि - “यह केवल एक बैज और बैंड नहीं, बल्कि एक सामाजिक संकल्प है कि- ‘मैं नशे से दूर रहूंगा और समाज को भी प्रेरित करूंगा।’
इस अवसर पर पुलिस अधिकारीगण एवं कर्मचारियों ने "संकल्प चिन्ह बैज" एवं "नशा मुक्ति संकल्प व्रेसलेट" धारण कर अपने-अपने कर्तव्यों के निर्वहन हेतु निकलते समय जनमानस को प्रेरित करने वाला दृश्य प्रस्तुत किया।
वर्दी पर लगा यह बैज और हाथों में बंधा संकल्प व्रेसलेट केवल प्रतीक नहीं, बल्कि पूरे समाज को नशे के विरुद्ध एकजुट होने का संदेश था। इन चिन्हों को धारण करते हुए पुलिस बल कर्तव्य पथ पर न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे बढ़ा, बल्कि हर नागरिक को यह प्रेरणा भी दी कि- "नशे से नहीं, संस्कारों से बनता है समृद्ध समाज।"
#नशे_से_दूरी_है_जरूरी CM Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh Home Department of Madhya Pradesh Madhya Pradesh Police DIG Chhatarpur Range PRO Panna

पन्ना पुलिस द्वारा शाहनगर थाना क्षेत्र मे अवैध शराब का भण्डारण करने वाले 01 व्यक्ति को किया गया गिरफ्तारआरोपी के कब्जे स...
19/07/2025

पन्ना पुलिस द्वारा शाहनगर थाना क्षेत्र मे अवैध शराब का भण्डारण करने वाले 01 व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से 54 लीटर अवैध शराब कीमती करीब 27000 हजार रूपये की जप्त।

पन्ना पुलिस द्वारा कोतवाली थाना  के हत्या के प्रकरण मे सजायाब पैरोल से फरार स्थाई वारंटी को छतरपुर से  किया गया गिरफ्तार...
19/07/2025

पन्ना पुलिस द्वारा कोतवाली थाना के हत्या के प्रकरण मे सजायाब पैरोल से फरार स्थाई वारंटी को छतरपुर से किया गया गिरफ्तार।

पन्ना पुलिस द्वारा अमानगंज थाना क्षेत्र मे फरियादिया के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को राजधानी भोपाल से किया गया गिऱफ्त...
19/07/2025

पन्ना पुलिस द्वारा अमानगंज थाना क्षेत्र मे फरियादिया के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को राजधानी भोपाल से किया गया गिऱफ्तार
आरोपी 500 बैग आटा का ऑर्डर कीमती करीब 3 लाख 50 हजार रुपये का प्राप्त कर हो गया था फरार।

Home Department of Madhya Pradesh Madhya Pradesh Police Jansampark Madhya Pradesh DIG Chhatarpur Range State Cyber Police Headquarters PRO Panna

19/07/2025

पन्ना पुलिस द्वारा बृजपुर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से पशुओं का क्रूरता पूर्वक परिवहन करने वाले 03 आरोपियों के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से कुल 37 नग भैंसे एवं परिवहन में प्रयुक्त एक कंटेनर वाहन कुल मशरूका कीमती करीब 20 लाख 55 हजार रूपये का किया गया जप्त ।
Home Department of Madhya Pradesh Madhya Pradesh Police Jansampark Madhya Pradesh DIG Chhatarpur Range PRO Panna

Address

Guna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pannapolice posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category