Subh Khanduri

  • Home
  • Subh Khanduri

Subh Khanduri जो समय के साथ नहीं चलता,समय उसे पीछे छोड़ देता है।और
जिन्हें खुद पर विश्वास होता है, वे कभी हार नहीं सकते।🥰

कल भी सभी स्कूलों में अवकाश
06/08/2025

कल भी सभी स्कूलों में अवकाश

सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार और छेड़छाड़ जान से मारने की धमकी देने वाला यूट्यूबर  बिरजू मयाल गिरफ्तार  ! ब्रेकिंग - दि0 27...
28/07/2025

सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार और छेड़छाड़ जान से मारने की धमकी देने वाला यूट्यूबर बिरजू मयाल गिरफ्तार !

ब्रेकिंग -

दि0 27.07.25 को वादी 1. राकेश नैनवाल पुत्र स्व0 केशव दत्त नैनवाल पता ग्राम ढिकुली द्वारा थाने आकर बिरजू मयाल के विरूद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग कर व माँ बहन की गालिया देकर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे तहरीर दी गई जिसके आधार पर थाना हाजा पर FIR NO 279/25 U/S 351(3)/352 bns पंजीकृत किया गया ।

2. वादी दिनेश मेहरा s/o मंगल सिंह निवासी शिवलालपुर रामनगर(नैनी0) द्वारा थाने आकर एक किता तहरीर बाबत बिरजू मयाल द्वारा मेरे से 10 हजार रूपये की माँग की जब मैने पैसे नही दिए गए तो बिरजू मयाल द्वारा मेरे साथ गाली गलोज व जान से मारने की धमकी दी गई।

दिनेश मेहरा की तहरीर के आधार पर एफ0आई0आर0 नं0 280/25 धारा 308(2)/351(3) bns पंजीकृत किया गया । इसी क्रम मे वादिनी नीमा देवी W/O कुबेर सिंह भरतपुरी रामनगर (नैनी0) द्वारा तहरीर दी कि दि0 13.07.25 को बिरजू मयाल औऱ उसकी पत्नी का झगड़ा हो गया था जब मेरे द्वारा बीच बचाव किया तो बिरजू मयाल ने मेरे साथ गाली गलोज व जान से मारने की धमकी देते हुए छेड़छाड़ की गई जिस आधार पर थाना हाजा पर FIR NO 281/25 U/S 74/115(2)/351(3)/352 BNS पंजीकृत किया गया।

बिरजू मयाल द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर बिना तथ्यो के किसी भी व्यक्ति के उपर आरोप प्रत्यारोप लगाकर पैसे वसूली व जान से मारने की धमकी देने के अपराध के फलस्वरूप अभि0 बिरजू मयाल को दि0 27.07.25 को ही मण्डी गेट के पास रामपुर रोड हाइवे हल्द्वानी से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। अभि0 के विरूद्ध पूर्व मे अन्य अन्य जगहो पर अन्य अभियोग पंजीकृत है ।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –
1. एफ आई आर नं0 135/25 धारा 115/352/351(2) बी0एन0एस0 – कोतवाली रामनगर
2. आई आर नं0 279/25 धारा 351(3)/352 बीएनएस,- कोतवाली रामनगर
3. एफआईआर नम्बर 280/25 धारा 308(2)/351(3) बीएनएस –कोतवाली रामनगर
4. एफआईआर नम्बर 281/25 धारा 74/115(2)/351(3)/352 बीएनएस – कोतवाली रामनगर

5. एफ आई आर नं0 64/21 धारा 323/504/506 भादवि व 3(1)/4/3(1)घ एससीएसटी एक्ट - थाना कालाढूगी
6. एफआईआर नम्बर 109/22 धारा 323/353/427/447/504/506 भादवि – थाना कालाढूगी

02/07/2025

जून चला गया, रौनक भी चली गयी
कोई शहर चले गये कोई भाबर चले गये|
साथ मे चले गये प्याजों के कट्टे और लासण के झुण्टे
और बेडू तिमला काफल की तस्वीरें
चले गये बोलकर कि असूज मे भेज देना ककडी़ मुंगरी के फन्चे

वो आये कुछ दिन और बढा़ गये
गाँवों पन्देरों की चहल पहल
कच्ची सड़कों पर ट्रैफिक
और बाजारों की खरीददारी

कुछ हमसे सीख कर कुछ हमे सिखा कर गये
सीख कर गये आलू की थिचोंणी,
और आलण बनाना
सिखा कर गये जन्मदिन सालगिरह मनाना
रील्स और ब्लाग बनाना
किटी पार्टी करना सिखा गये कारों मे, धारों मे और बाजारों मे,

ऊपर ढय्यों के बन्द मन्दिरों मे बजा गये घण्टियाँ
और बता गये इनकी धार्मिक महत्ता|

अपनी तो मजबूरी बताकर
समझा गये हमें क्यारी खेती बाडी़ करने
गाय भैंस पालने के फायदे,
और स्वरोजगार के कायदे |

बस कुछ दिन ही खडी़ रही
गाँवो के ऊपर नीचे सारियों मे लाल
सफेद काली चमचमाती कारें
जो सरपट दौड़कर छोड़ गये हमे फिर अकेला

मगर हमारे अकेलेपन को देखकर
साथ देने आ गयी
रिमझिम बरखा की बूँदे,
निकल आई घास की कोंपलें
डाण्डों से उड़ता कोहरा
अभी तो छुय्ये भी फूटेंगे
नीचे गदेरा भी जोर से पुकारेगा
उन्हे तरसायेगा हर्षायेगा और फिर यहीं बुलायेगा।🙏🏻
*मेरा प्यारा उत्तराखंड* 🙏

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Subh Khanduri posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share