05/08/2023
खुल गया नूंह CYBER POLICE STATION को जलाने का राज, TARGET पर थे 14 गांवों में फैले 320 साइबर अपराधी ।NUH VIOLENCE DECODE।
खास रिपोर्ट में हम आज एक बार फिर से नूंह हिंसा को डीकोड करने जा रहे है, धीरे-धीरे अब कई चीजों से पर्दा उठने लगा है। अब ये साफ हो गया है कि नूंह में हिंसा की आड़ में साइबर पुलिस स्टेशन पर सुनियोजित हमला किया गया क्योंकि उपद्रवी यहां पर मौजूद सबूतों को नष्ट करना चाहते थे। रिपोर्ट के दूसरे हिस्से में जिक्र करेंगे आज एक बार फिर नूंह में कहां चला है बुलडोजर।