LINES

LINES Feeling
words cannot tell anyone
lies in shut mouthhttps://instagram.com/lines9992023?igshid=ZDdkNTZiNTM=

02/02/2025

06/06/2024

कर्म ही नियति है 'अकेला'

यह शब्द कभी अकेला नहीं रहा
इसके सान्निध्य में रहे हैं
दुःख, वेदना, साहस और
थोड़ी सी नीरसता।

नाव के साथ कभी नहीं रही नाव
वरना क्यों होती
डूबती हुई नाव की परिकल्पना ?
नाव को यह विदित है कि
पार लगाना ही है उसका एकमात्र धर्म।

नदियों के पास नहीं होती
अपनी कोई नदी
उनका सूख जाना
इस बात का प्रमाण है।

उन नदियों का दुःख
और होटल में काम कर रहे
भूखे पेट सोए बच्चे का दुःख
एक ही माँ की दो संतानें हैं।

हम अपने साथ कभी नहीं होते
जबकि हमारे साथ पूरी दुनिया होती है।
स्वयं का स्वयं के साथ नहीं होना
अपेक्षाओं को जन्म देता है
और हम आप से ही
दूर होते चले जाते हैं।

हम सब अपनी मुक्ति के माध्यम स्वयं हैं
हमारा कर्म ही हमारी नियति है।

किताब -नदियाँ नहीं रुकतीं (कविता- संग्रह)
लेखक : आदित्य रहबर
प्रकाशक -पंक्ति प्रकाशन

01/06/2024

बडी उम्र की कुँवारी लड़कियाँ घर बैठी हैं

अगर अभी भी माँ-बाप नहीं जागे तो स्थितियाँ और विस्फोटक हो सकती हैं।

समाज आज बच्चों के विवाह को लेकर इतना सजग हो गया है कि आपस में रिश्ते ही नहीं हो पा रहे हैं।

समाज में आज 27-28-32 उम्र तक की बहुत सी कुँवारी लडकियाँ घर बैठी हैं क्योंकि इनके सपने हैसियत से भी बहुत ज्यादा हैं ! इस प्रकार के कई उदाहरण हैं।

ऐसे लोगों के कारण समाज की छवि बहुत खराब हो रही है।

सबसे बडा मानव सुख, सुखी वैवाहिक जीवन होता है।

पैसा भी आवश्यक है, लेकिन कुछ हद तक।

पैसे की वजह से अच्छे रिश्ते ठुकराना गलत है। पहली प्राथमिकता सुखी संसार व अच्छा घर-परिवार होना चाहिये।

ज्यादा धन के चक्कर में अच्छे रिश्तों को नजर-अंदाज करना गलत है। "संपति खरीदी जा सकती है लेकिन गुण नहीं।"

मेरा मानना है कि घर-परिवार और लडका अच्छा देखें लेकिन ज्यादा के चक्कर में अच्छे रिश्ते हाथ से नहीं जाने दें।

सुखी वैवाहिक जीवन जियें।

30 की उम्र के बाद विवाह नहीं होता समझौता होता है और मेडिकल स्थिति से भी देखा जाए तो उसमें बहुत सी समस्याएँ उत्पन्न होती हैं।

आज उससे भी बुरी स्थिति कुंडली मिलान के कारण हो गई है।

आप सोचिए जिनके साथ कुंडली मिलती है लेकिन घर और लड़का अच्छा नहीं और जहाँ लड़के में सभी गुण हैं वहां कुण्डली नहीं मिलती और हम सब कुछ अच्छा होने के कारण भी कुण्डली की वजह से रिश्ता छोड़ देते हैं

आप सोच के देखें जिन लोगो के 36 में से 20 या फिर 36/36 गुण भी मिल गए फिर भी उनके जीवन में तकलीफें हो रही हैं, क्योंकि हमने लडके के गुण नहीं देखे |

पढे लिखे आधुनिक समाज को एक सदी और पीछे धकेल दिया !

आजकल समाज में लोग बेटी के रिश्ते के लिए (लड़के में) चौबीस टंच का सोना खरीदने जाते हैं, देखते-देखते चार पांच साल व्यतीत हो जाते हैं |

उच्च "शिक्षा" या "जॉब" के नाम पर भी समय व्यतीत कर देते हैं। लड़के देखने का अंदाज भी समय व्यतीत का अनोखा उदाहरण हो गया है?

खुद का मकान है कि नहीं? अगर है तो फर्नीचर कैसा है? घर में कमरे कितने हैं ? गाडी है कि नहीं? है तो कौनसी है? रहन-सहन, खान-पान कैसा है? कितने भाई-बहन हैं? बंटवारे में माँ-बाप किनके गले पड़े हैं? बहन कितनी हैं, उनकी शादी हुई है कि नहीं? माँ-बाप का स्वभाव कैसा है? घर वाले, नाते-रिश्तेदार आधुनिक ख्यालात के हैं कि नहीं?

बच्चे का कद क्या है?रंग-रूप कैसा है?शिक्षा, कमाई, बैंक बैलेंस कितना है? लड़का-लड़की सोशल मीडिया पर एक्टिव है कि नहीं? उसके कितने दोस्त हैं? सब बातों पर पूछताछ पूरी होने के बाद भी कुछ प्रश्न पूछने में और सोशल मीडिया पर वार्तालाप करने में और समय व्यतीत हो जाता है। हालात को क्या कहें माँ-बाप की नींद ही खुलती है 30 की उम्र पर। फिर चार-पाँच साल की यह दौड़-धूप बच्चों की जवानी को बर्बाद करने के लिए काफी है। इस वजह से अच्छे रिश्ते हाथ से निकल जाते हैं और माँ-बाप अपने ही बच्चों के सपनों को चूर चूर-चूर कर देते हैं।

एक समय था जब खानदान देख कर रिश्ते होते थे। वो लम्बे भी निभते थे | समधी-समधन में मान मनुहार थी। सुख-दु:ख में साथ था। रिश्ते-नाते की अहमियत का अहसास था।

चाहे धन-माया कम थी मगर खुशियाँ घर-आँगन में झलकती थी। कभी कोई ऊँची-नीची बात हो जाती थी तो आपस में बड़े-बुजुर्ग संभाल लेते थे। तलाक शब्द रिश्तों में था ही नहीं | दाम्पत्य जीवन खट्टे-मीठे अनुभव में बीत जाया करता था। दोनों एक-दूसरे के बुढ़ापे की लाठी बनते थे और पोते-पोतियों में संस्कारों के बीज भरते थे। अब कहां हैं वो संस्कार? आँख की शर्म तो इतिहास हो गई। नौबत आ जाती है रिश्तों में समझौता करने की।

अगर अभी भी माँ-बाप नहीं जागेंगे तो स्थितियाँ और विस्फोटक हो जाएंगी। समाज के लोगों को समझना होगा कि लड़कियों की शादी 22-23-24 में हो जाये और लड़का 25-26 का हो। सब में सब गुण नहीं मिलते।"

घर, गाड़ी, बंगला से पहले व्यवहार तोलो। माँ बाप भी आर्थिक चकाचोंध में बह रहे है । पैसे की भागम-भाग में मीलों पीछे छूट गए हैं, रिश्ते-नातेदार।

टूट रहे हैं घर परिवार | सूख रहा है प्रेम और प्यार।

परिवारों का इस पीढ़ी ने ऐसा तमाशा किया है कि आने वाली पीढ़ियां सिर्फ किताबों में पढ़ेंगी "संस्कार"।

समाज को अब जागना जरूरी है अन्यथा रिश्ते ढूंढते रह जाएंगे।"

ना किसी से ईर्ष्या ना किसी से होड़ मेरे अपने सपने मेरी अपनी दौड़
25/05/2024

ना किसी से ईर्ष्या ना किसी से होड़ मेरे अपने सपने मेरी अपनी दौड़

Be a gentlemen and open the door!
15/05/2024

Be a gentlemen and open the door!

Life does not turn out the way we want, it turns out the way you are
13/05/2024

Life does not turn out the way we want, it turns out the way you are

When your Family have high expectations from you but you're failing at everything'💔
11/05/2024

When your Family have high expectations from you but you're failing at everything'💔

07/05/2024

They’ll Do U Dirty, Play Victim, Then Try To Convince People It’s YOU 🥴

5 may 2024 1st contract
05/05/2024

5 may 2024 1st contract

पुरुष शराब क्यों पीता है आइये जानते हैं..... सुबह-सुबह नहा धोकर काम पर जाने के लिए तैयार होते हुए लाड़ी से कहा जल्दी लंच ...
24/04/2024

पुरुष शराब क्यों पीता है आइये जानते हैं.....

सुबह-सुबह नहा धोकर काम पर जाने के लिए तैयार होते हुए लाड़ी से कहा जल्दी लंच पैक कर दो ऑफिस के लिए देर हो रही है...

तभी बेटे ने कहा पापा मुझे कल फीस जमा
करनी है...
ठीक है बेटा शाम को आकर देता हूँ...

बेटी ने कहा पापा स्कूल में फैंसी ड्रेस कंपीटिशन है, मुझे 'परी' की ड्रेस चाहिए...
ओके बेबी, शाम को लेता आऊंगा...

पिता जी बोले, बेटा मेरे चश्मे का काँच टूट गया है, इसे लगवा देना और तेरी माँ की आँखों के ऑपरेशन की तारीख मिल गई है,अस्पताल में भर्ती कराना है...
जी पिता जी मैं शाम को ऑफिस से एडवांस
ले लूँगा...

जाते जाते लाड़ी ने कहा घर का राशन खत्म होने वाला है, किराने वाले को यह लिस्ट देते जाना और शामको लेते आना...
अच्छा जी अब मैं चलता हूँ, यह कह वो घर से
चल दिया।
रास्ते में स्कूटर पंचर हो गया और ऑफिस पहुचने में
देर हो गई...

ऑफिस पहुचने पर बाॅस ने घड़ी की ओर
देखा, और कहा आइए सर...
वो समझ गया देरी की वजह से बाॅस नाराज
हैं,
खैर सोचा आज जल्दी जल्दी काम निपटा लेता हूँ, ताकि बाॅस खुश हो जाये क्योंकि शाम एडवांस भी लेना है...

काम को जल्द निपटाने के चक्कर में एक गलती हो गई, बाॅस खुश होने की जगह और नाराज हो गए, एडवांस मांगने की हिम्मत ही नहीं हुई।

खैर दिन बीता छुट्टी हुई,
अब घर पर क्या कहूंगा, यह सोचकर परेशान हो गया।
तभी साथी कर्मचारी ने कहा, क्या बात है यार बहुत परेशान दिख रहे हो?
उसने सारी व्यथा अपने दोस्त को बताई और कहा यार दिल करता है, रेल कि पटरी पर लेट जाऊं...

दोस्त ने कहा चल परेशान ना हो , मेरे साथ चल, दोनों ने साथ पी और अपने अपने घरों की ओर चल दिए. ...
घर पहुंच कर उसने कहा कि एडवांस नहीं
मिल पाया।

फिर घर में कुछ ये हुआ........
बेटा माँ से: मम्मी पापा ने शराब पी , पर मुझे
फीस नहीं दी...
बेटी: मेरी ड्रेस नहीं लाये और शराब पी ली...
पिता: चश्मा लाने के लिए पैसे नहीं थे और शराब के लिए थे...
माँ: भूल गया है तू, अपना पेट काट काट कर पाला था तूझे, शराब के लिए पैसे है, माँ के लिए नहीं?
और अंत में पत्नी ने कहा, अब राशन की जगह हमे भी शराब ही पिला दो...

कुछ जानने योग्य तथ्य...

पिता का चश्मा 500 रुपए
माँ का ऑपरेशन 3000 रुपए
बेटे की फीस 700 रुपए
बेटी की ड्रेस 1200 रुपए
घर का राशन 5000 रुपए
शराब जो कि दोस्त ने पिलाई 300 रूपये....
क्या इन 300 रूपयों से घर की जरूरतें पूरी
हो जाती ???

एक मर्द अपने परिवार के लिए हर संभव प्रयास करता है, उसे प्यार और सम्मान दे, उसकी मजबूरियों को समझने की कोशिश
करें और उसे शराब पीने दें।
तो फिर सब मिलकर प्रेम से बोलो cheeeers.......

Address

Gurugram

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when LINES posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share