31/08/2025
सीवान में 'हिन्दुस्तान' के पत्रकार
राजदेव रंजन की हत्या 13 मई, 2016 की शाम
गोली मारकर कर दी गई…
राजदेव रंजन को एक गोली उनकी आंखों के बीच में
और दूसरी गोली गर्दन में लगी
जिससे मौत मौके पर ही हो गई…
राजदेव की पत्नी आशा रंजन के बयान पर
सीवान टाउन थाने में FIR दर्ज कराई गई…
इस हत्या कांड में सीवान के पूर्व सांसद
डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन उर्फ साहेब का नाम
मीडिया ने खूब उछाला…
भारतीय मीडिया में ट्रायल ऐसे किया गया
जैसे कल छोड़ो आज ही डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन उर्फ साहेब को
नोएडा मीडिया के दफ्तर में फांसी पर चढ़ा दिया जाए…
खैर, डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन उर्फ साहेब की
2021 में करोना काल में दिल्ली में मृत्यु हो गई…
परिवार व समर्थकों ने
डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन उर्फ साहेब की मौत को
सांस्थानिक "हत्या" बताया
केजरीवाल उस समय दिल्ली का मुख्यमंत्री था
लेकिन डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन की मैय्यत को
उनके पैतृक गांव नहीं ले जाने दिया…
दिल्ली में ही दफनाया गया…
डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन RJD के संस्थापक सदस्यों में से थे
और पूरी जिंदगी राजद की सेवा की
लेकिन डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन की जब मृत्यु दिल्ली में हुई तो
लालू प्रसाद यादव, लालू पुत्र तेजस्वी यादव समेत
पूरा लालू परिवार दिल्ली में मौजूद था
लेकिन कुछ सहयोग करना तो दूर की बात है
डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन की मैय्यत को
उनके पैतृक गांव में दफनाने की इजाज़त मांग कर रहे लोगों को
ढाढस भी नहीं दिया, एक शब्द भी नहीं बोला…
केजरीवाल सरकार ने साफ साफ कहा कि
डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन को दिल्ली में ही दफन करना होगा
और कुछ लोग ही जनाजे में शामिल हो सकेंगे…
खैर, डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन का कफ़न दफ़न
आज से 4 वर्ष पहले दिल्ली में ही कर दिया गया…
अब 9 वर्ष बाद CBI की अदालत से
राजदेव रंजन की हत्याकांड का फैसला आया है
जिसमें डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन उर्फ साहेब के
किसी भी प्रकार इन्वॉल्वेंट से इनकार किया गया है…
और अजहरुद्दीन उर्फ लड्डन मियां समेत 3 लोग निर्दोष साबित हुए हैं…
वहीं विजय गुप्ता, रोहित कुमार सोनी
और सोनी कुमार गुप्ता को
अदालत ने हत्याकांड का दोषी माना है,
सजा का ऐलान 10 सितंबर को अदालत करेगी…