Sohail Sahil

Sohail Sahil Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Sohail Sahil, Digital creator, Gurugram.

31/08/2025

सीवान में 'हिन्दुस्तान' के पत्रकार
राजदेव रंजन की हत्या 13 मई, 2016 की शाम
गोली मारकर कर दी गई…
राजदेव रंजन को एक गोली उनकी आंखों के बीच में
और दूसरी गोली गर्दन में लगी
जिससे मौत मौके पर ही हो गई…
राजदेव की पत्नी आशा रंजन के बयान पर
सीवान टाउन थाने में FIR दर्ज कराई गई…
इस हत्या कांड में सीवान के पूर्व सांसद
डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन उर्फ साहेब का नाम
मीडिया ने खूब उछाला…
भारतीय मीडिया में ट्रायल ऐसे किया गया
जैसे कल छोड़ो आज ही डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन उर्फ साहेब को
नोएडा मीडिया के दफ्तर में फांसी पर चढ़ा दिया जाए…

खैर, डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन उर्फ साहेब की
2021 में करोना काल में दिल्ली में मृत्यु हो गई…
परिवार व समर्थकों ने
डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन उर्फ साहेब की मौत को
सांस्थानिक "हत्या" बताया
केजरीवाल उस समय दिल्ली का मुख्यमंत्री था
लेकिन डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन की मैय्यत को
उनके पैतृक गांव नहीं ले जाने दिया…
दिल्ली में ही दफनाया गया…
डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन RJD के संस्थापक सदस्यों में से थे
और पूरी जिंदगी राजद की सेवा की
लेकिन डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन की जब मृत्यु दिल्ली में हुई तो
लालू प्रसाद यादव, लालू पुत्र तेजस्वी यादव समेत
पूरा लालू परिवार दिल्ली में मौजूद था
लेकिन कुछ सहयोग करना तो दूर की बात है
डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन की मैय्यत को
उनके पैतृक गांव में दफनाने की इजाज़त मांग कर रहे लोगों को
ढाढस भी नहीं दिया, एक शब्द भी नहीं बोला…
केजरीवाल सरकार ने साफ साफ कहा कि
डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन को दिल्ली में ही दफन करना होगा
और कुछ लोग ही जनाजे में शामिल हो सकेंगे…
खैर, डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन का कफ़न दफ़न
आज से 4 वर्ष पहले दिल्ली में ही कर दिया गया…

अब 9 वर्ष बाद CBI की अदालत से
राजदेव रंजन की हत्याकांड का फैसला आया है
जिसमें डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन उर्फ साहेब के
किसी भी प्रकार इन्वॉल्वेंट से इनकार किया गया है…
और अजहरुद्दीन उर्फ लड्डन मियां समेत 3 लोग निर्दोष साबित हुए हैं…
वहीं विजय गुप्ता, रोहित कुमार सोनी
और सोनी कुमार गुप्ता को
अदालत ने हत्याकांड का दोषी माना है,
सजा का ऐलान 10 सितंबर को अदालत करेगी…

सुदर्शन टीवी का एक और जबरदस्त कारनामा , ट्रंप को मार डाला
31/08/2025

सुदर्शन टीवी का एक और जबरदस्त कारनामा , ट्रंप को मार डाला

आरा के पास  भोजपुर में चार लड़के काली कमीज  पहन कर राहुल गांधी को काले झंडे दिखा रहे थे।  ये थे युवा मोर्चा के विभु जैन,...
31/08/2025

आरा के पास भोजपुर में चार लड़के काली कमीज पहन कर राहुल गांधी को काले झंडे दिखा रहे थे। ये थे युवा मोर्चा के विभु जैन, जिला उपाध्यक्ष हर्ष राज मंगलम, जिला महामंत्री आदित्य सिंह, महाराणा प्रताप और विकास तिवारी (जिला मंत्री) ।
राहुल ने जीप रोकी और उन्हें बुलाया। संघी भीरू पूंछ दबा कर भागने लगे। एक लड़का पकड़ में आया। राहुलजी ने उसे जीप पर ऊपर चढ़ाया और उससे पूछा कि वह क्यों नाराज है? गला सूख गया, कंठ से आवाज़ नहीं निकली। कहने लगा पीएम की मां को गाली दी। राहुल ने पूछा क्या मैंने दी? मेरी उपस्थिति में दी? मेरे किसी नेता ने दी?? कोई जवाब नहीं था।
राहुल ने अपना मुद्दा समझाया। पानी पिलाया। टॉफी दी। किराए का संघी आंख नीची कर चला गया।
राहुल ने साफ कहा कि कोई इनके साथ मारापीटी औऱ दुर्व्यवहार नहीं करेगा।
हालांकि भाड़े के चैनलों को मसाला मिल गया कि राहुल गांधी का जबरदस्त विरोध!!
चार थे बस।
कल कोलकाता और पटना में उपद्रव करने वाले संघी लम्पटों! यह है गांधी का तरीका। तुम डंडे, उत्पात, पुलिस से देश कों हाँकना चाहते हो। गांधी आपकी समस्या सुनता है। विचार करता है।

Pankaj सर की वॉल से

31/08/2025

कँचना यादव, प्रियंका भारती, राज कुमार भाटी बीजेपी प्रवक्ताओं के साथ साथ मीडिया की भी बैंड बजा दे रहे।
बीजेपी के पास ले देके एक शिक्षित प्रवक्ता सुधांशु द्विवेदी है, वो भी बेबस है, और फेक बाते, थेथरई पर आ गए है।

राहत वाली खबर पाकिस्तान ने 3 आतंकियों को मलेशिया भेज दिया है।
29/08/2025

राहत वाली खबर पाकिस्तान ने 3 आतंकियों को मलेशिया भेज दिया है।

22/08/2025
22/08/2025

FBP/1790/25

डरो मत:-

राहुल गांधी का कहा "डरो मत" अब ज़मीन पर उतर रहा है... सत्ता द्वारा 11 सालों से पैदा किया डर अब खत्म हो रहा है और लोकसभा में नरेंद्र मोदी के प्रवेश पर लगने वाला "मोदी मोदी" "मोदी मोदी" का नारा "वोट चोर गद्दी छोड़" में बदल गया है। वहीं राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह के सामने "तड़ीपार वापस जाओ" के नारे लगे....

यह सब कल संसद के अंतिम दिन हुआ... मतलब सत्ता का डर खत्म हुआ..... लोकतंत्र के मंदिर के दोनों सदनों से इसकी शुरुआत हुई...सांसदों के अंदर से डर खत्म हो रहा है, "डरो मत" ज़मीन पर उतर रहा है.... बिहार में "वोट चोर गद्दी छोड़' का नारा गूंज रहा है.... एक्रास हर जाति एक्रास हर धर्म....इस पर गाने बन रहें हैं, बच्चे बड़े गुनगुना रहे हैं....

ऐसा 11 साल में कभी नहीं हुआ..…अब हो रहा है, मिज़ाज बदल रहा है... सैकड़ों मीडिया चैनल और लाखों लाख IT CELL के लोग "वोट चोर" के इस नरेटिव को बदल नहीं पा रहें हैं.... केंचुआ का हर दांव उल्टा पड़ रहा है.. उच्चतम न्यायालय में, प्रेस कॉन्फ्रेंस में...

ऐसा पहले कभी नहीं हुआ ...
जाहिद खान

पड़ोस में एक ही तो कहने लायक दोस्त था, महामानव की पोलियोग्रस्त विदेशनीति के कारण वो भी हमारे करीब से खिसकता नज़र आ रहा है....
22/08/2025

पड़ोस में एक ही तो कहने लायक दोस्त था, महामानव की पोलियोग्रस्त विदेशनीति के कारण वो भी हमारे करीब से खिसकता नज़र आ रहा है. चीन ना सिर्फ अफगानिस्तान को चाईना-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे से जोड़ रहा है बल्कि दोनों देश के नेताओं को साथ बिठाकर अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच बिगड़े हुए संबंधों को भी सुधार की राह पर ला रहा है।

चाईना-पाकिस्तान और अफगानिस्तान को जोड़नेवाला ये कॉरिडोर भारत की उसी जमीन (पीओके और अक्साई चीन) से गुजरता है जो पाकिस्तान और चाईना के कब्ज़े में है.. ये कॉरिडोर भारत की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए एक बहुत बड़ा खतरा है।

खैर.. अभी मेनस्ट्रीम मीडिया भारत की जनता को राहुल गाँधी का डर दिखाने और विपक्ष को झूठा साबित करने में व्यस्त है, अगर वक़्त मिला तो फटाफट खबरों के बीच 10-12 सेकेंड की ये खबर भी दिखा देगा।



आगाज सिद्दीकी

रोहित द्विवेदी ने केशव मौर्य को थप्पड़ मारा था, जनाक्रोश था इसलिए उसे 11 लाख दिया गया था। केजरीवाल को भी थप्पड़ जन आक्रो...
21/08/2025

रोहित द्विवेदी ने केशव मौर्य को थप्पड़ मारा था, जनाक्रोश था इसलिए उसे 11 लाख दिया गया था। केजरीवाल को भी थप्पड़ जन आक्रोश था।
बाकी रेखा गुप्ता पर हमला लोकतंत्र पर हमला है।
इतना दोगलई वाला परसेप्शन भारतीय मीडिया ही बना सकती है।

महाराष्ट्र पुलिस ने सरकारी डॉक्टर शशिकांत देशपांडे पर FIR दर्ज की है, शिकायतकर्ता दायमी अजीमोद्दीन गौसुद्दीन है, उनकी पत...
30/05/2025

महाराष्ट्र पुलिस ने सरकारी डॉक्टर शशिकांत देशपांडे पर FIR दर्ज की है, शिकायतकर्ता दायमी अजीमोद्दीन गौसुद्दीन है, उनकी पत्नी 2021 में कोरोना पेशेंट थीं, आरोप है कि डॉक्टर देशपांडे ने दूसरे डॉक्टर को कॉल करके उनकी पत्नी को मार देने के लिए कहा।

शिकायतकर्ता ने बताया– "मैं एक डॉक्टर के पास बैठा था, तभी देशपांडे का फोन उस डॉक्टर पर आया, देशपांडे ने उस डॉक्टर से बेड की एविलेबिल्टी पूछी, डॉक्टर ने बेड खाली नहीं होने की बात कही, इस पर देशपांडे ने कहा कि मार डालो उस दायमी के पेशेंट को, मरने दो उसे, कुछ पुण्य कमाओ"

शिकायतकर्ता का कहना है कि मेरी पत्नी तब पेशेंट थी, बाद में वो ठीक हो गई, जिसके बाद मैंने ऑडियो सहित पुलिस से शिकायत की।
Shokat Ali

Address

Gurugram
122001

Telephone

+919871315988

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sohail Sahil posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sohail Sahil:

Share