Journalist Parveen

Journalist Parveen Journalist | Social Worker | Motivational Speaker | News Anchor | Gym Lover | Sportsman |

आज हरियाणा व गुरूग्राम के सभी वरिष्ठ व  युवा पत्रकार साथियो ने पूरे विश्वास के साथ मुझे श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा का ...
27/06/2025

आज हरियाणा व गुरूग्राम के सभी वरिष्ठ व युवा पत्रकार साथियो ने पूरे विश्वास के साथ मुझे श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा का गुरुग्राम से जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। मैं सभी साथियों का इस सम्मान और विश्वास के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ और विश्वास दिलवाता हूं कि संगठन के द्वारा सौंपी गयी प्रत्येक जिम्मेदारी को निष्ठा एवं ईमानदारी से निभाने का प्रयास करूँगा l

प्रवीन कुमार
प्रधान संपादक,
वायरल सच (समाचार पत्र)
जिला उपाध्यक्ष, (गुरुग्राम) श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा गुरुग्राम

देश के उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल जी के पौत्र एवं डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला का वायरल सच के स्टूडियो में ...
24/06/2025

देश के उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल जी के पौत्र एवं डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला का वायरल सच के स्टूडियो में आना हुआ। चौधरी देवीलाल जी के बहुत से अनसुने किस्सों पर चर्चा हुई। अविस्मरणीय एवं बेहतरीन मुलाक़ात रही।

बच्चे कब बड़े हो जाते हैं l पता ही नहीं चलता l Thanks for surprise.  Love you Astha
15/06/2025

बच्चे कब बड़े हो जाते हैं l पता ही नहीं चलता l Thanks for surprise. Love you Astha

29/03/2025

Congratulations... पार्षद जी

तजुर्बा मेरी आंखो में देखिए जनाब,हरकतों से तो हम आज भी बच्चे लगते है..!!!
13/12/2024

तजुर्बा मेरी आंखो में देखिए जनाब,
हरकतों से तो हम आज भी बच्चे लगते है..!!!

मैंने कब कहा कि, "मैं पीता नहीं ",पर तेरे पास वो मयखाना कहां है। मुझे तो लत है उसकी नज़रों से पीने की,तेरे पास वो नजराना ...
21/11/2024

मैंने कब कहा कि, "मैं पीता नहीं ",
पर तेरे पास वो मयखाना कहां है।
मुझे तो लत है उसकी नज़रों से पीने की,
तेरे पास वो नजराना कहाँ है ?

जीवन के इस सफर में कोई अपना सा नहीं मिला मेरे लिए कोई खो दे कुछ अपना, ऐसा कोई हमकदम नहीं मिला अपनी शर्तों पर तो सब निभा ...
20/11/2024

जीवन के इस सफर में कोई अपना सा नहीं मिला
मेरे लिए कोई खो दे कुछ अपना, ऐसा कोई हमकदम नहीं मिला
अपनी शर्तों पर तो सब निभा रहें हैं रिश्ते
मेरी शर्तों पर कोई चले साथ मेरे,
ऐसा कोई अहबाब नहीं मिला ||

जिस दिन आपका काम, आपके मूढ़ से ज्यादा जरूरी हो गया lआपकी सफ़लता उसी दिन निश्चित हो जाएगी
06/02/2024

जिस दिन आपका काम, आपके मूढ़ से ज्यादा जरूरी हो गया l

आपकी सफ़लता उसी दिन निश्चित हो जाएगी

ये दुनिया आपको सपोर्ट भी अपने ही तरीके से करेगी, इसीलिए अपनी खुशियों का इंतजाम आप स्वयं करें
04/02/2024

ये दुनिया आपको सपोर्ट भी अपने ही तरीके से करेगी, इसीलिए अपनी खुशियों का इंतजाम आप स्वयं करें

आप जीवन मे लक्ष्य देखकर सिर्फ मुस्कुराते रहें, जिस दिन रो देंगे, अपनो के भी रंग देख लेंगे
03/02/2024

आप जीवन मे लक्ष्य देखकर सिर्फ मुस्कुराते रहें, जिस दिन रो देंगे, अपनो के भी रंग देख लेंगे

जो लोग पिछले साल हमसे जलते थे, वो इस वर्ष भी तैयार रहें lक्यूंकि कैलेंडर बदला है, हम नहीं Happy New Year
01/01/2024

जो लोग पिछले साल हमसे जलते थे, वो इस वर्ष भी तैयार रहें l

क्यूंकि कैलेंडर बदला है, हम नहीं

Happy New Year

Address

Gurgaon

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Journalist Parveen posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Journalist Parveen:

Share