Mustakeem Khan

Mustakeem Khan As-salamu alaykum! Hereyou can learn more about me, My personal life my thoughts my thinking and more.

All indian people aremy family, and I love my India for sponsorship please email
[email protected]

23/10/2025

गाँव में तालाब कब्जाने के 100 तरीके! 🌊

तालाब सबके हैं — इसलिए सब कब्जाना चाहते हैं ।

सबसे पहले कब्जा कौन करता है?
👉 वही लोग, जिनका घर या खेत तालाब के किनारे होता है — मतलब जिन पर इसे बचाने की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी होती है।

कब्जे की शुरुआत कैसे होती है?
🐄 पहले तालाब के कोने में गोबर, राख, और बचा हुआ चारा डाल दिया जाता है।
📦 कुछ महीनों में वहाँ ज़मीन जैसी जगह बन जाती है।
🐃 फिर वहाँ भैंसें बाँध दी जाती हैं या ट्रॉली भर मिट्टी डाल दी जाती है।
🧱 धीरे-धीरे ईंट लगाकर दीवार उठाई जाती है, और देखते-देखते तालाब का एक हिस्सा "घर" बन जाता है।

⏳ कुछ सालों में पूरा तालाब ही गायब हो जाता है — और फिर गाँव में जलभराव शुरू हो जाता है।
विडंबना यह कि उसी वक्त जल भराव होने पर गाँव वाले ग्राम प्रधान को गालियाँ देते हैं, जबकि कब्जा करने वाले भी वही लोग होते हैं।

जब प्रशासन कार्रवाई करने की कोशिश करता है, तो
खुद ग्राम प्रधान नही करने देते क्योंकी कब्जाने वाले कुछ लोग उसके वोटर हैं ।
⚖️ कुछ अब कोर्ट में जाकर "गरीबी" का बहाना लगाते है, कोर्ट स्टे लगा देती है , अगले दस साल बस तारीख लगती है तब तक तालाब पूरा गायब हो जाता है ।

💰 और सबसे ज़्यादा फायदा होता है उस लेखपाल को, जिसे हर महीने "मिठाई" पहुँचने लगती है।

आज सैकड़ों गाँव ऐसे हैं जहाँ
🏠 तालाबों पर कब्जे या कचरे के ढेर ने उन्हें खत्म कर दिया है,
💦 और अब वही गाँव हर साल बाढ़ और जलभराव झेल रहे हैं।

Today Muskan Restorant
21/10/2025

Today Muskan Restorant

20/10/2025

Ghasera Girl Fight

20/10/2025

⚡⚡🌟 बिजली निगम अलर्ट 🔔 🌟⚡
💡 दीपावली पर 24 घंटे बिजली सप्लाई के आदेश! 💡
👷‍♂️👷‍♀️ 800+ लाइनमैन और फोरमैन रहेंगे तैनात ⚙️

✨ इस दीपावली पर हर घर में उजाला बना रहे ✨
इसके लिए बिजली निगम प्रशासन ने किए पुख्ता इंतज़ाम। सभी कर्मचारियों की ड्यूटी तय ✅ कर दी गई है।

🚛 अगर कहीं ट्रांसफॉर्मर या लाइन में समस्या आती है,
तो ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर तुरंत साइट पर पहुंचाए जाएंगे ⚡

📞 जनता से अपील 🙏
यदि कहीं फॉल्ट, फ्लैश या ट्रिपिंग दिखे,
तो तुरंत कंट्रोल रूम या फील्ड स्टाफ को सूचना दें 📲
ताकि आपका त्योहार रहे बिना अंधेरे, सिर्फ उजाले के साथ! 🪔✨

💪 हर सर्कल में इमरजेंसी स्टाफ भी रहेगा तैयार,
त्योहार पर बिजली व्यवस्था में कोई रुकावट नहीं आने दी जाएगी ⚡

🌸 आइए मिलकर मनाएं —
“दीपों का त्योहार, उजाले के साथ!” 🌟

19/10/2025
19/10/2025

आज घासेड़ा गांव में देश लेवल की कुश्ती करा रहे हिदायत कमांडो नासिर पहलवान, शिकंदर, अजय गुजर आ रहे

ये पेड़ की छाँव और दोस्तों का साथ,बस यही तो है ज़िंदगी की असली सौगात।जहाँ फ़िक्र नहीं, बस हँसी-मज़ाक है,इस यादगार लम्हे ...
13/10/2025

ये पेड़ की छाँव और दोस्तों का साथ,
बस यही तो है ज़िंदगी की असली सौगात।
जहाँ फ़िक्र नहीं, बस हँसी-मज़ाक है,
इस यादगार लम्हे को यूँ ही क़ैद कर लिया आज।

#दोस्ती #यारी #छाँवकेनीचे #बेस्टफ्रेंड्स # सुकूनभरापल

यह लोकेशन अपने किस किस की वीडियो मे देख रखी है
12/10/2025

यह लोकेशन अपने किस किस की वीडियो मे देख रखी है

चेहरे पे मुस्कान, और हाथ में जाम,ज़िन्दगी के हर लम्हे को कर रहा हूँ सलाम।थोड़ी धूप है, थोड़ा है सुकून,ये अपना अंदाज़, अपना ह...
12/10/2025

चेहरे पे मुस्कान, और हाथ में जाम,
ज़िन्दगी के हर लम्हे को कर रहा हूँ सलाम।
थोड़ी धूप है, थोड़ा है सुकून,
ये अपना अंदाज़, अपना ही जुनून....

Address

Gurugram
122107

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mustakeem Khan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mustakeem Khan:

Share