Mustakeem Khan

Mustakeem Khan As-salamu alaykum! Hereyou can learn more about me, My personal life my thoughts my thinking and more.

All indian people aremy family, and I love my India for sponsorship please email
[email protected]

ज़िन्दगी के सफ़र में यादें अनमोल हैं,हर पल तुम्हारा साथ मेरे लिए खास है।यह दोस्ती का बंधन कभी न टूटेगा,क्योंकि तुम सब मेरी...
27/09/2025

ज़िन्दगी के सफ़र में यादें अनमोल हैं,
हर पल तुम्हारा साथ मेरे लिए खास है।
यह दोस्ती का बंधन कभी न टूटेगा,
क्योंकि तुम सब मेरी ताकत और विश्वास हो।

आज इन तस्वीरों को देखकर मेरी बचपन की यादें ताज़ा हो गईं! 🎒📖 मुझे याद है कैसे स्कूल में क्लास के दौरान चोरी-छिपे रोटी खान...
27/09/2025

आज इन तस्वीरों को देखकर मेरी बचपन की यादें ताज़ा हो गईं! 🎒📖 मुझे याद है कैसे स्कूल में क्लास के दौरान चोरी-छिपे रोटी खाने का अपना ही मज़ा था। वो डर और रोमांच, पकड़े जाने का खतरा, लेकिन पेट की भूख के आगे सब कुछ भूल जाना... आहा, क्या दिन थे! 😂
किस-किस ने क्लास में ऐसे रोटी खाई है? बताओ, कौन-कौन मेरे साथ है इस बचपन की शरारत में? 🤫 कमेंट्स में अपने किस्से शेयर करें!
#बचपनकीयादें #स्कूललाइफ #क्लासरूम #रोटी #नॉस्टेल्जिया #स्कूल #यादें #फन

27/09/2025

यह खबर सुनकर अत्यंत दुःख और गहरा अफसोस हुआ। यह वाकई एक हृदय विदारक घटना है।
जानकारी के अनुसार, नसीम और शमीम की पत्नियाँ और उनके दो बच्चे (जिनकी उम्र 12 और 13 साल बताई जा रही है) कपड़ा धोते समय सालाहेड़ी गाँव के पास एक खेत में बने गहरे गड्ढे में डूब गए। बताया जा रहा है कि यह गड्ढा कम से कम 10 फुट गहरा था और पूरी तरह पानी से भरा हुआ था।
इस हादसे में दो माँ और दोनों बच्चों यानी चारों का दुखद इंतकाल (निधन) हो गया है। 😢💔
अल्लाह तआला से दुआ है कि वह सभी मरहूमीन (दिवंगतों) को जन्नत में आला मुकाम अता फरमाएं, उनकी मगफिरत फरमाएं और उनके घर वालों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति और सब्र (धैर्य) प्रदान करें। आमीन। 🤲
यह एक बड़ी त्रासदी है। मेरी संवेदनाएँ इस मुश्किल घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ हैं।

पैसा हो तो हर ऐब हुनर बन जाता है,धन की ताक़त ऐसी है कि दोष भी गुण समझे जाते हैं।सच ये है कि पैसा सब कुछ नहीं बदलता,लेकिन...
25/09/2025

पैसा हो तो हर ऐब हुनर बन जाता है,
धन की ताक़त ऐसी है कि दोष भी गुण समझे जाते हैं।
सच ये है कि पैसा सब कुछ नहीं बदलता,
लेकिन नज़रें ज़रूर बदल देता है।
जिसके पास दौलत हो,
उसके गुनाह भी कहानी कहलाते हैं…
और बस ऐसी ही इनकी कहानी है।
दो हिस्सों में समझाने का वक्त मत गवाइए,
सिर्फ 1 मिनट का वीडियो देखिए –
कॉमेंट बॉक्स में लिंक मौजूद है ...

24/09/2025

कामयाबी पर तारीफ
कोशिश पर ताना होगा
दुख में कुछ लोग
सुख में जमाना होगा
सुप्रभात 🌞

23/09/2025

Mustakeem Khan ​

मिट्टी की खुशबू और ईंटों का जहां,यारी का मज़ा है बस दोस्तों के संग यहां।न शहर की चकाचौंध, न किसी जश्न की ज़रूरत,दोस्त सा...
23/09/2025

मिट्टी की खुशबू और ईंटों का जहां,
यारी का मज़ा है बस दोस्तों के संग यहां।
न शहर की चकाचौंध, न किसी जश्न की ज़रूरत,
दोस्त साथ हों तो हर पल यादगार बन जाता है। ❤️

किस उम्र तक पढ़ा जाए?किस उम्र से कमाया जाए?ये शौक नहीं, हालात तय करते हैं..
23/09/2025

किस उम्र तक पढ़ा जाए?

किस उम्र से कमाया जाए?

ये शौक नहीं, हालात तय करते हैं..

कभी-कभी ज़िंदगी की राहों में यूं ही रुकावटें आ जाती हैं, जैसे इस रास्ते पर गिरी लकड़ी। पर असली मज़ा तो तब है जब इंसान मु...
22/09/2025

कभी-कभी ज़िंदगी की राहों में यूं ही रुकावटें आ जाती हैं, जैसे इस रास्ते पर गिरी लकड़ी। पर असली मज़ा तो तब है जब इंसान मुस्कुराते हुए उन रुकावटों को पार करने का हौसला रखे। मंज़िल का रास्ता चाहे मुश्किल हो, लेकिन हिम्मत और जज़्बे से हर राह आसान हो जाती है।" 🌍💪

Address

Gurugram
122107

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mustakeem Khan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mustakeem Khan:

Share