Haryana Report

  • Home
  • Haryana Report

Haryana Report HaryanaReport

17/07/2025

जाट धर्मार्थ सभा की कार्यकारिणी के चुनाव के लिए 10 अगस्त को होगा मतदान
नामांकन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू, 5 अगस्त को घोषित होगी अंतिम सूची

जींद, संवाददाता:
शहर की जाट धर्मशाला को संचालित करने वाली जाट धर्मार्थ सभा की नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चुनाव अधिकारी रोहित ढांडा की नियुक्ति के साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा जारी कर दी गई है। मतदान 10 अगस्त को होगा।

चुनाव कार्यक्रम के अनुसार:

17 जुलाई को चुनाव अधिसूचना जारी की जाएगी।

18 और 19 जुलाई को आपत्तियाँ दर्ज करवाई जा सकेंगी।

19 से 31 जुलाई तक आपत्तियों की जांच होगी।

नामांकन प्रक्रिया:

1 से 3 अगस्त तक नामांकन किए जा सकेंगे।

4 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।

5 अगस्त को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी और इसी दिन चुनाव प्रतीकों का आवंटन भी होगा।

जाट धर्मशाला की कार्यकारिणी में कुल 105 प्रतिनिधियों के आधार पर चुनाव होगा।
जाट धर्मार्थ सभा का चुनाव अब तक आठ बार सर्वसम्मति से होता आया है, लेकिन इस बार पहली बार मतदान के जरिए कार्यकारिणी चुनी जाएगी।

विवाद और पारदर्शिता:
पिछली कार्यकारिणी की कार्यप्रणाली को लेकर विवाद के चलते इस बार सभी प्रक्रिया पारदर्शिता से पूरी की जा रही है। जिला रजिस्ट्रार ने चुनाव की जिम्मेदारी सोसायटी अधिनियम के तहत तय की है।

चुनाव अधिकारी रोहित ढांडा ने कहा:
"चुनाव की पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से करवाई जाएगी। समाज के सभी वर्गों से सहयोग की अपील है।"

Hosting and Domain only 2999/- www.isolutions.co.in Whatsapp on 9996806666
13/07/2025

Hosting and Domain only 2999/-
www.isolutions.co.in
Whatsapp on 9996806666

iSolutions is a global technology services and outsourcing company. Combining unparalleled experience, comprehensive capabilities across all industries and business functions.iSolutions collaborates with clients to help them become high-performance businesses. Read More

12/07/2025
06/07/2025

#शराबी से #चीता #डर कर भागा ।

02/07/2025
पंचकूला/चंडीगढ़, 1 जुलाई। प्रदेश में बिजली के दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध मे इनेलो ने पंचकूला स्थित शक्ति भवन पर ज...
01/07/2025

पंचकूला/चंडीगढ़, 1 जुलाई। प्रदेश में बिजली के दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध मे इनेलो ने पंचकूला स्थित शक्ति भवन पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन की अगुवाई की जिम्मेदारी इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला और प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने महिलाओं को सौंपी। जाट भवन से शक्ति भवन तक पैदल मार्च किया गया। शक्ति भवन पहुंच कर बिजली के दाम कम करने के लिए एमडी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन में पूरे प्रदेश से हजारों की तादाद में कार्यकर्ता पहुुंचे।
मीडिया से बात करते हुए चौ. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि चुनावों से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपना संकल्प पत्र जारी करती हैं। संकल्प का मतलब है कि जो वादे किए गए सत्ता में आने के बाद उन्हें पूरा किया जाए। बीजेपी ने भी अपने संकल्प पत्र में प्रदेश की जनता से कई वादे किए थे जिसमें 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त में देने, गैस सिलेंडर 500 रूपए, न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने, कर्मचारियों को सुविधाएं देने और किसानों के लिए एमएसपी का कानून बनाने का वादा किया था। वादे पूरे करने के बजाय लोगों के सामने समस्याएं पैदा कर दी। आज प्रदेश का हर वर्ग दुखी है। कर्मचारी दुखी है, किसान दुखी है, मजदूर दुखी है, व्यापारी दुखी है। बड़ी हैरानी की बात है कि बिजली मंत्री झूठा बयान दे रहा है कि उन्होंने बिजली का एक पैसा नहीं बढ़ाया है जबकि बिजली के बिल चार गुना बढ़ा दिए। हमने 2015 में बीजेपी सरकार द्वारा बढ़ाए गए बिजली के दामों विरोध में 62 दिन तक लड़ाई लड़ी थी और मजबूर होकर बीजेपी को उस समय बढ़ाए गए दाम वापिस लेने पड़े थे।
उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ जनता की आवाज उठाना मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का काम है लेकिन कांग्रेस बीजेपी के साथ मिली हुई है। कांग्रेस पार्टी जिसको लोगों ने सत्ता सौंपने का मन बनाया था उसकी पोल खुल चुकी है और आज अगर आम आदमी किसी राजनीतिक पार्टी पर भरोसा करता है तो वो सिर्फ और सिर्फ इनेलो पार्टी है।
उन्होंने मुख्यमंत्री और बिजली मंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि झूठ बोलना छोड़ दें और जो बिजली के बिल बढ़ाए गए हैं वो वापिस लें। अगर ये बिजली के रेट वापिस नहीं हुए तो इनेलो पार्टी इसके लिए आगे बैठक करके बड़ा निर्णय लेगी और इस लड़ाई को तब तक लड़ेंगे जब तक सरकार बढ़े हुए रेट वापिस नहीं कर लेती। भारी बारिश के बावजूद इनेलो के कार्यकर्ताओं के अलावा आम आदमी भी शामिल हुए।
इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि बीजेपी सरकार बड़ी बेशर्मी से प्रदेश की जनता के उपर अत्याचार कर रही है। आज प्रदेश में भय और डर का माहौल है। चारों तरफ अफरा तफरी मची हुई है। जनता महंगाई से त्रस्त है। आज आम जनता की आमदनी कम और खर्च कहीं ज्यादा हो गया है। बिजली के चार गुना बिल आने से पूरे प्रदेश के लोग दुखी हैं। ज्यादातर लोगों का बजट पूरी तरह से गड़बड़ा गया है। बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से फेल साबित हुई है। आने वाले समय में प्रदेश की जनता बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी और फिर कभी भी बीजेपी हरियाणा में सत्ता में नहीं आएगी।
इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव प्रकाश भारती ने कहा कि बीजेपी जो कहती है उसे कभी पूरा नहीं करती। जो वादे जनता के वोट लेने के लिए किए थे आज उनके उलट जनता पर तरह तरह के बोझ लाद रही है। बिजली के बढ़े दाम इसका सबूत है।
डबवाली से इनेलो के विधायक अदित्य देवीलाल ने कहा कि आज प्रदेश में बीजेपी की सरकार ने बिजली के बिल चार गुना बढ़ा करके सारी हदें पार कर दी हैं। आज प्रदेश में जनता की लड़ाई लडऩे वाला सिर्फ अभय सिंह चौटाला हैं। अभय सिंह चौटाला एक मात्र विधायक थे जिन्होंने किसान आंदोलन के लिए विधायक पद से इस्तीफा दिया। अब प्रदेश की जनता को अभय सिंह चौटाला पर भरोसा है और आने वाले समय में उन्हें ही मुख्यमंत्री का ताज पहनाएंगे।
इनेलो की महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार भरोसे के लायक नहीं है। बीजेपी सरकार को जहां प्रदेश की जनता को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए थी उसके उलट प्रदेश को लूटने में लगी है।

01/07/2025

बिजली के रेट वापिस नहीं हुए तो आगे बैठक करके बड़ा निर्णय लेंगे Abhay Singh Chautala

30/06/2025

#फॉरच्यूनर का हुआ #एक्सिडेंट #पिस्तौल दिखाकर भागे , #हरियाणा #रोडवेज के ड्राइवर ने रोकी बसb

30/06/2025

#पिस्तौल दिखाकर भागे , #हरियाणा #रोडवेज के ड्राइवर ने रोकी बस

#जींद_रोडवेज की बस के आगे लगाई #फॉरच्यूनर, #पिस्तौल भी लहराई आगे जाकर गाड़ी हुई #एक्सीडेंट
के बाद बेहोश हुआ पड़ा देखिए ये वीडियो Following

बीजेपी सरकार में खुले आम गुंडदर्दी की एक और कहानी , सोनीपत से जींद आ रही सरकारी बस को दिखाई पिस्तौल
30/06/2025

बीजेपी सरकार में खुले आम गुंडदर्दी की एक और कहानी , सोनीपत से जींद आ रही सरकारी बस को दिखाई पिस्तौल

27/06/2025

गांव #मांडोठी, #जाट परिवार
#एक #साथ बने ेफ्टीडेंट

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Report posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share