MeHtA ShAnKaR

  • Home
  • MeHtA ShAnKaR

MeHtA ShAnKaR जय श्री राम ❤️🥰🙏

27/06/2025

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर बन रही दोस्तियों के कई रंग हैं, लेकिन कभी-कभी ये रिश्ते परेशानी का कारण भी बन सकते हैं। ऐसा ही एक मामला पश्चिम बंगाल के नादिया जिले से सामने आया है, जहां एक डच नागरिक ऑनलाइन दोस्ती के चलते भारत पहुंच गया। उसकी यह यात्रा उसे सम्मान की बजाय संदेह और अपमान का सामना करवा गई। 37 वर्षीय हेनरिक नाम का व्यक्ति नीदरलैंड के एम्स्टर्डम का निवासी है। सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती नादिया जिले की एक नाबालिग लड़की से हो गई थी। हेनरिक का दावा है कि उसे लड़की की उम्र की जानकारी नहीं थी। बातचीत के दौरान उनकी मित्रता इतनी गहरी हो गई कि उसने भारत आकर उससे मिलने का फैसला कर लिया। हेनरिक एम्सटर्डम से फ्लाइट लेकर कोलकाता पहुंचा और फिर सड़क मार्ग से नदिया के मायापुर इलाके तक आया। लेकिन यहां आकर उसे कई अड़चनों का सामना करना पड़ा।

गांव में घूमता विदेशी, शक में फंसा

हेनरिक को लड़की का सही पता नहीं पता था, इसलिए वह लगभग 5-6 घंटे तक तेहट्टा इलाके में भटकता रहा। उसने एक हाई स्कूल के सामने घंटों इंतजार किया, इस उम्मीद में कि शायद लड़की वहां मिलेगी। लेकिन यह इलाका एक ग्रामीण क्षेत्र है, जहां आमतौर पर कोई विदेशी नहीं आता। हेनरिक को वहां घूमते देख स्थानीय लोग चौकन्ने हो गए और उसे घेरकर सवाल-जवाब करने लगे। कुछ लोगों को शक हुआ कि वह किसी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल हो सकता है, इसलिए उन्होंने तेहट्टा पुलिस स्टेशन को सूचना दी।

पुलिस ने की पूछताछ, मिला क्लीन चिट

पुलिस हेनरिक को थाने लेकर आई जहां उससे विस्तृत पूछताछ की गई। इस दौरान उसने अपना वैध वीजा, पासपोर्ट और सोशल मीडिया चैट्स पुलिस को दिखाए। उसने यह भी स्पष्ट किया कि उसका मकसद केवल अपनी दोस्त से मिलना था और उसे उसकी उम्र की जानकारी नहीं थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हेनरिक की बातों में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जांच के बाद पाया गया कि उसके दस्तावेज भी वैध हैं और उसका इरादा आपराधिक नहीं था। पुलिस ने उसे सम्मान के साथ जाने दिया।

लड़की के परिवार की आपत्ति बनी बाधा

हालांकि, इस मामले में सबसे बड़ा अवरोध बना लड़की का नाबालिग होना। पुलिस ने बताया कि लड़की के पिता ने खुद पुलिस से संपर्क कर हेनरिक को अपनी बेटी से मिलने की अनुमति देने से मना कर दिया। चूंकि लड़की की उम्र 18 साल से कम है, इसलिए कानूनी तौर पर भी किसी तरह की मुलाकात को अनुमति नहीं दी जा सकती थी।
पूरे घटनाक्रम से हेनरिक काफी आहत हुआ। उसने कहा कि उसे स्थानीय लोगों ने बिना किसी ठोस वजह के परेशान किया और अपमानित किया। एक निजी चैनल से बातचीत में उसने कहा, "मुझे बेहद अपमानजनक अनुभव हुआ है। मैं भविष्य में फिर कभी भारत नहीं आऊंगा।"

प्रशासन की अपील: सतर्क रहें

स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान व्यक्ति से बातचीत करते समय सतर्क रहें। किसी भी मुलाकात या आमंत्रण से पहले आयु और इरादों की स्पष्ट जानकारी जरूरी है, खासकर तब जब उसमें विदेश यात्रा शामिल हो।

With Rani Kumari – I'm on a streak! I've been a top fan for 3 months in a row. 🎉
23/05/2025

With Rani Kumari – I'm on a streak! I've been a top fan for 3 months in a row. 🎉

20/05/2025
With Swetha Warrier – I'm on a streak! I've been a top fan for 2 months in a row. 🎉
20/05/2025

With Swetha Warrier – I'm on a streak! I've been a top fan for 2 months in a row. 🎉

09/05/2025

नेशनल डेस्कः भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। पाकिस्तान ने कल की तरह ही हरकत शुरू कर दी है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन हमला और गोलीबारी शुरू कर दी है। वहीं जानकारी के मुताबिक पंजाब मे फिरोजपुर के गांव खाई में पाकिस्तानी ड्रोन गिरने से एक घर में आग लग गई है। इस आग में एक ही परिवार के तीन लोग झुलस गए हैं। उनको इलाज के लिए फिरोजपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

19/02/2025

Delhi: रामलीला ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह। CM रेखा गुप्ता समेत कई मंत्री लेंगे शपथ।

With मेरा भारत महान । – I just got recognised as one of their top fans! 🎉
15/02/2025

With मेरा भारत महान । – I just got recognised as one of their top fans! 🎉

India US Trade Target: अमेरिका और भारत के बीच बढ़ेगा व्यापारवाशिंगटन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक...
14/02/2025

India US Trade Target: अमेरिका और भारत के बीच बढ़ेगा व्यापार
वाशिंगटन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि 2030 तक भारत और अमेरिका का व्यापार दोगुना से अधिक होगा। इसके लिए दोनों देश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), सेमीकंडक्टर्स और रणनीतिक खनिजों की आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने पर ध्यान देंगे।

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की इस मांग पर आपकी क्या राय है?नोट - किसी भी तरह की अफवाहों से बचें।
29/01/2025

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की इस मांग पर आपकी क्या राय है?
नोट - किसी भी तरह की अफवाहों से बचें।

Address


Telephone

+918285624215

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MeHtA ShAnKaR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MeHtA ShAnKaR:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share