भूपेन्द्र भाई द्वारा एक अच्छा और उचित निर्णय लिया गया सर्व ब्राह्मण समाज एक साथ और एकता के साथ रहे और एक माला में सभी मोती को पिरोया शहर में एक मैसेज दिया ब्राह्मण सभी को मार्गदर्शन एंव दिशा देने का कार्य करता है और अपने आराध्य भगवान परशुराम जी का चल समारोह हम सब लोग मिल कर संगठित होकर २५ मई को भगवान का विशाल चल समारोह निकाल रहे हैं इसके लिए मैं संयोजको की पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई देता हूँ
बृाहमण एकता ज़िन्दाबाद
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने रायबरेली में इंडिया गठबंधन की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आपके प्रेम ने मुझे कभी भी अकेले नहीं पड़ने दिया, मेरा सब कुछ आपका दिया हुआ है। अब मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं, जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही आपको राहुल को अपना मान कर रखना है, राहुल आपको निराश नहीं करेगा।
#SoniaGandhi
#RahulGandhi
#RaeBareili
चार धाम यात्रा 31 मई तक VIP दर्शन पर लगी रोक
• राज्य सरकार ने चार धाम मंदिरों के परिसर में 50 मीटर के दायरे में रील और वीडियोग्राफी पर भी रोक लगाई
#ChardhamYatra #Kedarnath #Badrinath #Yamunotri #Gangotri #Viral #Trending
माँ माधवी राजे सिंधिया की अस्थि संचय के लिए सिंधिया छत्री पहुँचे ज्योतिरादित्य सिंधिया।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*आज की 10 फटाफट खबरें।*
👆👆👆👆👆
माँ को मुखाग्नि देते समय फूट फुटकर रोने लगे ज्योतिरादित्य सिंधिया।
*आज राजधानी भोपाल में निगम की झील संरक्षण प्रकोष्ठ की अनदेखी के कारण दुखद घटना घटित हुई हलाल पुर कृष्चन कब्रिस्तान के सामने बड़ी झील मै बने जर्जर स्ट्रक्चर के गिरने से लगभग 13 साल के बच्चे की दबने से दुखद मृत्यु हो गई नगर निगम भोपाल की रेस्क्यू टीम द्वार तत्परता से मेहनत के बाद भी बच्चे को बचाया नहीं जा सका भोपाल के बड़ी झील मै पनप रहे अतिक्रमण एवम् जर्जर स्ट्रक्चर के बारे मै टीम ऐक्टिविस्ट कई बार संज्ञान करा चुकी है किंतु उदासीनता बरकरार है। इश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवम् परिवार को दुख सहने की शक्ति दे ॐ शांति*
थाना फिजीकल शिवपुरी द्वारा अंधे कत्ल का खुलासा कर मृतक की पत्नी सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार ।
👉🏻 *मृतक की पत्नी ने ही रिश्ते में लगने वाले भानजे के साथ अवैध संबंधो के चलते प्रेमी व उसके दोस्तों के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई ।*
दिनांक 06.05.24 को थाना फिजीकल पुलिस को सूचना मिली कि करबला पुल के नीचे अज्ञात पुरूष व्यक्ति उम्र करीब 35 साल का शव नदी के किनारे पड़ा है तथा मृतक के सिर एवं चेहरे पर गंभीर चोटें है एवं शरीर पर जगह जगह चोटे है जिसे देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा है उसकी किसी अज्ञात आरोपी ने अन्य स्थान पर हत्या कर उसकी पहचान को छुपाने के लिये यहां लाकर फेक दिया गया है । जिसकी शिनाख्तगी कराई गई तो शव नितिन पुत्र स्व. सुधीर शर्मा उम्र 36 साल निवासी अवध अस्पताल के सामने फिजीकल जिला शिवपुरी का रहने वाला पाया जिसकी पत्नी साधना शर्मा की रिपोर्ट पर से अप. क. 115 / 24 धारा 302, 201
राजमाता जी के महाप्रयाण पर ग्वालियर के प्रमुख बाजार रहें बंद
व्यापार जगत ने जयविलास पैलेस में पहुंचकर किये अंतिम दर्शन और अर्पित किये श्रद्धासुमन
आज राजामाता माधवीराजे सिंधिया जी के महाप्रयाण पर शहर के प्रमुख बाज़ारो ने अंतिम सस्कार तक अपने बाजार बंद रखकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये इसमें दौलतगंज सराफा बाजार दाल बाजार गाँधी मार्किट के के मार्किट हेमराज मार्किट चावड़ी बाजार नया बाजार माधवगंज इंद्रगंज चौराहा लोहिया बाजार मुरार विकटोरिया मार्किट हुजरात मार्किट आदि क्षेत्र शामिल है
आज चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के नेतृत्व में बड़ी संख्या में व्यापारी और उद्योगपति जयविलास पैलेस भी अंतिम दर्शनों को पहुंचे और MPCCI की और से एक चक्र भी राजमाता के चरणों में समर्पित किया
अंतिम दर्शनों के समय अध्यक्ष डॉ प्रवान अग्रवाल हेमंत गुप्ता प्रकाश अग्रवाल दीपक अग्रवाल पवन अग्रव
*मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला, प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, श्री प्रहलाद पटेल, वरिष्ठ नेता श्री जयभान सिंह पवैया, डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी सहित मध्यप्रदेश शासन के मंत्री, सांसद, विधायक एवं वरिष्ठ नेताओं ने श्रद्धेय राजमाता माधवी राजे सिंधिया जी को नम आखों से अंतिम विदाई दी।*
राजमाता के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा शहर. बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी मुखाग्नि.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माँ माधवीराजे के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने सिंधिया छत्री ग्वालियर पहुँचे सीएम मोहन यादव। @drmohanyadav51
रुला देगा ये दृश्य
महारानी के निधन से हर कोई भावुक !
सिंधिया से लिपटकर खूब रोया युवक
*राजमाता माधवी राजे सिंधिया की अंतिम विदाई यात्रा.. उमड़ा जन सैलाब*
राजमाता की अंतिम यात्रा शुरू
माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुँचे पक्ष विपक्ष के नेतागण।सुनिए दुःख की इस घड़ी में क्या बोले?
माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुँचे पूर्वमंत्री जयभान सिंह पवैया।
माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुँचे पक्ष विपक्ष के नेतागण।सुनिए दुःख की इस घड़ी में क्या बोले?
वास्तव में राजमाता का निधन ग्वालियर चंबल संभाग के लिए अपूरणीय क्षति है
लोकसभा ग्वालियर कांग्रेस प्रत्याशी
प्रवीण पाठक
माधवीराजे सिंधिया को श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुँची पूर्व मंत्री इमरती देवी। सुनिए क्या कहा?