Gwalior Pravah News

Gwalior Pravah News Daily News Flow....�

17/05/2024

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने रायबरेली में इंडिया गठबंधन की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आपके प्रेम ने मुझे कभी भी अकेले नहीं पड़ने दिया, मेरा सब कुछ आपका दिया हुआ है। अब मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं, जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही आपको राहुल को अपना मान कर रखना है, राहुल आपको निराश नहीं करेगा।



Covid का नया variant इंडिया में आ चुका है . महाराष्ट्र में 91 केस सामने आए
17/05/2024

Covid का नया variant इंडिया में आ चुका है . महाराष्ट्र में 91 केस सामने आए

श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी दिनांक 17, 18, 19 मई एवं दिनांक 23, 24, 25, 26 मई             ::समय::प्रातः 11 बजे से द...
17/05/2024

श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी
दिनांक 17, 18, 19 मई एवं
दिनांक 23, 24, 25, 26 मई
::समय::
प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे एवं
दोपहर 3 बजे से साँय 5 बजे तक
जयविलास पैलेस ग्वालियर में आगंतुकों से मुलाकात के लिए उपलब्ध रहेंगे।

कल ग्वालियर प्रवास के दौरान अपने मित्र पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा के जन्मदिन के उपलक्ष पर उनका हालचाल जानने और शुभकामनाएँ ...
17/05/2024

कल ग्वालियर प्रवास के दौरान अपने मित्र पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा के जन्मदिन के उपलक्ष पर उनका हालचाल जानने और शुभकामनाएँ देने उनके निवास पर पहुँचे मंत्री प्रह्लाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय

राजमाता माधवीराजे सिंधिया को श्रद्धासुमन अर्पित करने थोड़ी देर में राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुँचेंगी जयवि...
17/05/2024

राजमाता माधवीराजे सिंधिया को श्रद्धासुमन अर्पित करने थोड़ी देर में राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुँचेंगी जयविलास पैलेस ग्वालियर

*_इस पेन्टिंग को बनाने वाले ने प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा देशहित में मुमकिन किए गए 70 से अधिक कार्यो को दर्शाया है, ...
17/05/2024

*_इस पेन्टिंग को बनाने वाले ने प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा देशहित में मुमकिन किए गए 70 से अधिक कार्यो को दर्शाया है, इस पेन्टिंग को जूम करके आप भी जान सकते हैं।_*
*_जय श्री राम_*

17/05/2024

चार धाम यात्रा 31 मई तक VIP दर्शन पर लगी रोक

• राज्य सरकार ने चार धाम मंदिरों के परिसर में 50 मीटर के दायरे में रील और वीडियोग्राफी पर भी रोक लगाई

पीएम मोदी ने आजमगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''आज तक ये INDI गठबंधन वाले कहते हैं कि मोदी जो CAA लाया है, व...
17/05/2024

पीएम मोदी ने आजमगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''आज तक ये INDI गठबंधन वाले कहते हैं कि मोदी जो CAA लाया है, वह जब मोदी जाएगा तब CAA भी जाएगा. क्या इस देश में कोई माई का लाल पैदा हुआ है जो CAA को खत्म कर सके. यह देश जान गया है कि इन लोगों ने वोटबैंक की राजनीति करके, हिंदू-मुसलमान को लड़ाकर धर्मनिरपेक्षता का ऐसा चोला पहन लिया था कि इनकी सच्चाई सामने नहीं आती थी, यह मोदी है जिसने आपका यह नकाब उतारा है.'' उन्होंने कहा, "मैं साफ-साफ कहता हूं कि यह मोदी की गारंटी है कि देश-विदेश, कहीं से भी जो भी ताकत एकत्रित करनी है कर लो, मैं भी मैदान में हूं तुम भी मैदान में हो, आप CAA नहीं मिटा पाओगे"

17/05/2024
अस्थि संकलन प्रातः 10 बजे श्रीं मंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी छत्री में करेंगे।
17/05/2024

अस्थि संकलन प्रातः 10 बजे श्रीं मंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी छत्री में करेंगे।

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ळा को भी आम आदमी की तरह रोक दिया गया
16/05/2024

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ळा को भी आम आदमी की तरह रोक दिया गया

ग्वालियर में लॉन्च होगा ‘चंदू चैंपियन’ का ट्रेलर, 18 मई को ग्वालियर में कार्तिक आर्यनMay 16, 2024ग्वालियर. युवा दिलों की...
16/05/2024

ग्वालियर में लॉन्च होगा ‘चंदू चैंपियन’ का ट्रेलर, 18 मई को ग्वालियर में कार्तिक आर्यन

May 16, 2024

ग्वालियर. युवा दिलों की धड़कन बन चुके ग्वालियर निवासी बॉलीवुड सुपर स्टार कार्तिक आर्यन मध्य प्रदेश आ रहे हैं। वे यहां अपनी नई मूवी ‘चंदू चैंपियन’ का ट्रेलर लॉन्च करेंगे। साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान की प्रोड्यूस्ड फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून, 2024 को थियेटर के साथ मल्टीप्लेक्सेज में रिलीज होगी। बता दें कि काफी लंबे समय बाद कार्तिक आर्यन दमदार ट्रेलर से अपने होम टाउन ग्वालियर में पर्दा उठाने के लिए आ रहे हैं, कार्तिक आर्यन 18 मई शनिवार को फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के साथ ही यहां ग्वालियराइट्स से रूबरू भी होंगे।
दिखाई देंगे रेसलर अवतार के नए लुक में
कार्तिक आर्यन को एक नए और अलग किरदार में देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित थे। ऐसे में अब मेकर्स द्वारा फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर से पर्दा उठा दिया गया है और ये दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। नेटीजेंस से लेकर इंडस्ट्री तक ने कार्तिक आर्यन के रेसलर अवतार को लेकर बड़े पैमाने पर चर्चा हो रही है। फिल्म के पोस्टर लॉन्च के साथ कैंपेन की भी शुरुआत कर दी गई है। अब सभी की निगाहें ट्रेलर पर टिकी हैं।
14 माह तक ली बॉक्सिंग ट्रेनिंग
फिल्म इंडस्ट्री में कार्तिक आर्यन का सफर किसी ‘चैंपियन’ से कम नहीं रहा है। उन्होंने हर तरह से खुद को साबित किया है। कार्तिक आर्यन असल जिंदगी में एक चैंपियन हैं और यह दौरा उनके, उनके फैंस और दर्शकों के लिए एक बहुत बड़ा पल होगा। ‘चंदू चैंपियन’ की बात करें तो कार्तिक आर्यन ने अपने किरदार के लिए काफी मेहनत की है। फस्र्ट पोस्टर में उनका लुक उनकी मेहनत की कहानी को बयां करता है।
‘चंदू चैंपियन’ के किरदार को असल बनाने के लिए उन्होंने बिना रुके 14 महीने तक बॉक्सिंग ट्रेनिंग की है। मिडिलवेट कैटेगरी में इंटेंस ट्रेनिंग के साथ-साथ, कार्तिक ने अपनी डाइट पर भी ध्यान दिया है। पूरी तरह से शुगर को एलिमिनेट करते हुए, एक्टर ने एक बॉक्सर की फिजिक को पाने के लिए 20 किलोग्राम वजन कम किया।

16/05/2024

*दिल्ली में बीजेपी दफ्तर में आग लगी*

*फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद, आग बुझाने के प्रयास जारी*

16/05/2024

राजमाता के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा शहर. बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी मुखाग्नि.

नेपाल का राजपरिवार : राजमाता माधवी राजे सिंधिया के मायका परिवार नेपाल के राणा राजवंश के प्रमुख ग्वालियर पहुंचे
16/05/2024

नेपाल का राजपरिवार : राजमाता माधवी राजे सिंधिया के मायका परिवार नेपाल के राणा राजवंश के प्रमुख ग्वालियर पहुंचे

बंद हुआ चारधाम रजिस्ट्रेशन...
16/05/2024

बंद हुआ चारधाम रजिस्ट्रेशन...

महत्वपूर्ण सूचना: सभी मीडिया साथियों के लिए एक मिनी ट्रक रानी महल गेट के बाहर स्थित है। 3 बजे महल से छतरी के सफ़र तक आप ...
16/05/2024

महत्वपूर्ण सूचना:

सभी मीडिया साथियों के लिए एक मिनी ट्रक रानी महल गेट के बाहर स्थित है। 3 बजे महल से छतरी के सफ़र तक आप इस ट्रक का इस्तेमाल कर कवरेज कर सकते हैं।

*जिस देहरी*पर बहू बनकर रखा पहला कदम उसी जयविलास पैलेस की देहरी से अंतिम विदाई। माधवी राजे सिंधिया को अंतिम विदाई देने लो...
16/05/2024

*जिस देहरी*
पर बहू बनकर रखा पहला कदम उसी जयविलास पैलेस की देहरी से अंतिम विदाई। माधवी राजे सिंधिया को अंतिम विदाई देने लोग तपती दोपहरी में भी लंबी लंबी कतार में हैं।

ग्वालियर में राजमाता साहब के अंतिम संस्कार के पूर्व सिंधिया छत्री पहुँच व्यवस्थाओं का जायजा लेते मंत्री तुलसी सिलावट और ...
16/05/2024

ग्वालियर में राजमाता साहब के अंतिम संस्कार के पूर्व सिंधिया छत्री पहुँच व्यवस्थाओं का जायजा लेते मंत्री तुलसी सिलावट और पूर्व मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया

पाकिस्तान की मीडिया में इस समय भारत के प्रधानमंत्री की चर्चा जोरों पर है, दावा किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव जीतने के ब...
16/05/2024

पाकिस्तान की मीडिया में इस समय भारत के प्रधानमंत्री की चर्चा जोरों पर है, दावा किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद मोदी सबसे पहले पाकिस्तान आएंगे. वहीं पाकिस्तान की मीडिया में चल रही खबरों से ऐसा लगता है कि पाकिस्तानियों को पूरा यकीन है कि इस बार फिर मोदी ही भारत में चुनाव जीतने वाले हैं. पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने भी पाकिस्तानी मीडिया की क्लिप चलाई है, जिसमें पीएम मोदी के पाकिस्तान आने का दावा किया जा रहा है.

Elections2024 Media

ग्वालियर पहुंची माधवी राजे सिंधिया की पार्थिव देह, जयविलास में दर्शनार्थियों की भीड़
16/05/2024

ग्वालियर पहुंची माधवी राजे सिंधिया की पार्थिव देह, जयविलास में दर्शनार्थियों की भीड़

नई दिल्ली आवास पर ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की शिवराज सिंह चौहान ने।
16/05/2024

नई दिल्ली आवास पर ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की शिवराज सिंह चौहान ने।

16/05/2024

जीतू पटवारी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बंधाया ढांढस !
महारानी माधवी राजे सिंधिया को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

कैलाश जी ट्रेन से नहीं आये , प्रोग्राम चेंज अब चार्टर प्लेन से आ रहेग्वालियर/ भोपाल । भाजपा के दिग्गज नेता राज्य के नगरी...
16/05/2024

कैलाश जी ट्रेन से नहीं आये , प्रोग्राम चेंज अब चार्टर प्लेन से आ रहे

ग्वालियर/ भोपाल । भाजपा के दिग्गज नेता राज्य के नगरीय प्रशासन विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय के ग्वालियर आने के कार्यक्रम में अब बदलाव हुआ है वह सुबह श्रीधाम एक्सप्रेस की जगह अब 11.30 पर चार्टर प्लेन से भोपाल से आयेंगे व सायं 4.30 पर प्लेन से ही भोपाल लौट जायेंगे।
ग्वालियर में विजयवर्गीय आकर जय विलास जाकर श्रीमती माधवी राजे के निधन पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे व छत्री में अंत्येष्टि में शामिल होंगे।

मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की आर्थिक मदद का ऐलान।
16/05/2024

मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की आर्थिक मदद का ऐलान।

अंतिम यात्रा कार्यक्रम लाइव लिंक: कुछ ही देर में शुरू होगा। https://www.youtube.com/watch?v=zHVaqvkSwFgसभी मीडिया साथियो...
16/05/2024

अंतिम यात्रा कार्यक्रम लाइव लिंक:
कुछ ही देर में शुरू होगा।

https://www.youtube.com/watch?v=zHVaqvkSwFg

सभी मीडिया साथियों के लिए एक मिनी ट्रक रानी महल गेट के बाहर स्थित है। महल से छतरी के सफ़र तक आप इस ट्रक का इस्तेमाल कर कवरेज कर सकते हैं।

ग्वालियर से राजमाता माधवी राजे सिंधिया जी के अंतिम संस्कार का सीधा प्रसारण

श्रद्धेय राजमाता माधवी राजे सिंधिया के दुखद निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि । ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दें यही प्रार्थ...
16/05/2024

श्रद्धेय राजमाता माधवी राजे सिंधिया के दुखद निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि । ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दें यही प्रार्थना है ।
ॐ शांति।
💐💐

Address

Gwalior M. P.
Gwalior
474001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gwalior Pravah News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gwalior Pravah News:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Gwalior

Show All

You may also like