Gwalior tak

Gwalior tak आपके शहर की ताज़ा . "लाइव न्यूज़: देश-विदेश की खबरें सिर्फ यहाँ ग्वालियर तक न्यूज़ पर
विज्ञापन के लिए संपर्क करे व्हाट्सएप 9111865075

ग्वालियर में एक नई नवेली दुल्हन ने अपने पति की सच्चाई जानने के लिए फेक इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाई और उसे रंगे हाथों पकड़ ...
17/05/2025

ग्वालियर में एक नई नवेली दुल्हन ने अपने पति की सच्चाई जानने के लिए फेक इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाई और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.

यह पूरा मामला ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली 23 वर्षीय युवती की शादी 2023 में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले युवक (नाम बदला हुआ) अतुल से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी को पति की गतिविधियों पर शक होने लगा.

👉पति की संदिग्ध हरकतों से बढ़ा शक
शादी के बाद अतुल अक्सर घंटों फोन पर बात करता और बात करने के लिए बाहर चला जाता साथ ही उसका मोबाइल हमेशा लॉक रहता था. देर रात तक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना और घर से ज्यादा बाहर रहना पत्नी को खटकने लगा. जब पत्नी ने उससे सवाल किया तो जवाब मिला कि यह सब काम की वजह से हो रहा है.

👉पति की हरकतों से तंग आकर पत्नी ने एक योजना बनाई. उसने अपनी बहन के नाम से एक नया सिम कार्ड खरीदा और एक फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाई. डीपी में एक आकर्षक लड़की की तस्वीर लगाई और अपने पति को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी. जैसे ही रिक्वेस्ट गई, अतुल ने उसे तुरंत स्वीकार कर लिया और दोनों के बीच घंटों बातचीत शुरू हो गई. करीब दो महीने तक दोनों चैट करते रहे. अतुल को यह जरा भी अंदाजा नहीं था कि वह जिस “लड़की” से बात कर रहा है, असल में वह उसकी अपनी पत्नी है.

👉बातचीत बढ़ने के बाद पत्नी ने उस फेक प्रोफाइल से अतुल को रेस्टोरेंट में मिलने बुलाया. अतुल तुरंत मिलने को तैयार हो गया. तय दिन, तय समय पर जब वह लड़की से मिलने रेस्टोरेंट पहुंचा, तो सामने अपनी पत्नी को देखकर उसके होश उड़ गए.

👉इसके बाद मामला महिला परामर्श केंद्र पहुंचा जहां काउंसलर ने दोनों की एक महीने तक काउंसलिंग की. कई दौर की बातचीत के बाद अंततः पति ने अपनी गलती स्वीकार की और आगे से ऐसा न करने का वादा किया.पत्नी की समझदारी और पुलिस की पहल से आखिरकार यह रिश्ता टूटने से बच गया और दोनों साथ में घर लौट गए.

|

अपने एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को बिहार आए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी प्रदेश की राजनीतिक हलचल के बीच दिल्ली के लिए रवाना...
16/05/2025

अपने एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को बिहार आए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी प्रदेश की राजनीतिक हलचल के बीच दिल्ली के लिए रवाना तो हो गए, लेकिन दिल्ली पहुंचने से पहले उन पर और उनकी पार्टी के 20 लोगों पर नामजद एफआईआर भी दर्ज हो गई. दरअसल राहुल गांधी दरभंगा में शिक्षा एवं न्याय छात्र संवाद कार्यक्रम के लिए प्रशासन के बिना आदेश जबरन कार्यक्रम करने के लिए अंबेडकर छात्रावास पहुंच गए थे. इसे लेकर सीआरपीसी 163 के तहत राहुल गांधी सहित 20 लोगों पर नामजद एंव 20 अज्ञात लोगों पर छात्र कल्याण पदाधिकारी एंव मजिस्ट्रेट के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई. दरभंगा सदर डीएसपी अमित कुमार ने इसकी पुष्टि की है.

MPL की घर वापिसी...अब ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में होंगे सभी मैच
16/05/2025

MPL की घर वापिसी...अब ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में होंगे सभी मैच

हाईकोर्ट के आदेश पर मंत्री शाह पर 03 गंभीर धाराओं में FIR कर्नल सोफिया कुरैशी पर की है गंभीर आपत्तिजनक टिपण्णी, हाईकोर्ट...
15/05/2025

हाईकोर्ट के आदेश पर मंत्री शाह पर 03 गंभीर धाराओं में FIR

कर्नल सोफिया कुरैशी पर की है गंभीर आपत्तिजनक टिपण्णी, हाईकोर्ट ने माना, मंत्री शाह का कृत्य आजीवन सजा और अर्थ दंड वाला, जो मंच पर बैठे थे, तालिया बजा रहे थे उन्हें भी सह आरोपी बनाने की मांग
जबलपुर/गवालियर । मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह ने दिनांक 13 मई को महू में आयोजित एक आयोजन में कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर गंभीर आपत्तिजन बाते कही है, जिससे संबंधित समाचार दिनांक 14 मई को सभी अखबारों में प्रमुखता से प्रकाशित हुए। हाईकोर्ट जबलपुर ने दिनांक 14 मई को स्वत: संज्ञान में डब्ल्यू पी क्रमांक 17913/2025 दर्ज करके हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस अनुराधा शुक्ल ने 14 मई को ही डीजीपी को आदेश जारी करके मंत्री विजय शाह पर बीएनएस की धारा 152, 196(1)(बी) और 197(1)(सी) में तत्काल एफआईआर दर्ज करने और शाम तक बताने का आदेश दिया, अन्यथा 15 मई को डीजीपी पर अवमानना का केस चलाया जाएगा। अब 15 मई को फिर सुनवाई होगी...

मानपुर थाने में दर्ज की FIR

मानपुर थाना जिला इंदौर में मंत्री विजय शाह के विरुद्ध अपराध क्रमांक/188/2025 दिनांक 14/05/2025 धारा 152,156(1)(ख),197(1)(ग) दर्ज किया गया।

दुर्भाग्य कि अब तक इस्तीफा नहीं लिया
देश को शर्मसार करने वाली घटना पर हाई कोर्ट ने तो स्वतः संज्ञान ले लिया लेकिन सरकार ने मंत्री शाह को बख्श दिया, अब तक उनसे इस्तीफा नहीं लिया गया और न ही मंत्रिमंडल से हटाया गया। देश भाजपा की कथनी, करनी देख रहा है।

अब चोर, उचक्कों और बलात्कारियों के नाम के आगे "श्री" लगाएगी मोहन प्यारे की पुलिस ??कोर्ट के आदेश में "श्री" नहीं फिर भी ...
15/05/2025

अब चोर, उचक्कों और बलात्कारियों के नाम के आगे "श्री" लगाएगी मोहन प्यारे की पुलिस ??
कोर्ट के आदेश में "श्री" नहीं फिर भी fir में "श्री विजय शाह"
फिलस्तीन का झंडा फहराने वालों पर यही धारा लगीं हैं सोच लो कितनी संगीन धाराएं हैं देश की अखंडता को खतरे में डालने वालीं

15/05/2025

भारत से मिले करारा जवाब के बाद अब पाकिस्तान को बलूचिस्तान से भी बड़ा झटका लगा है. दरअसल, एक बड़े बलूच नेता ने बुधवार को पाकिस्तान से बलूचिस्तान की आजादी की औपचारिक घोषणा कर दी. इस बड़े नेता का नाम मीर यार बलोच है. मीर ने दशकों से चली आ रही हिंसा और जबरन गायब किए जाने और मानवाधिकार उल्लंघनों को इसकी वजह बताया है. बलूच नेता ने लिखा है कि बलूचिस्तान के लोगों ने अपना राष्ट्रीय फैसला ले लिया है. दुनिया को अब चुप नहीं रहना चाहिए. लिहाजा, उन्होंने भारत समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समर्थन की अपील की है.

|

14/05/2025

पाकिस्तान ने BSF जवान पीके साहू को वापस सौंपा. 20 दिन से अधिक पाकिस्तान के कब्जे में रहने के बाद पूर्णम साहू अटारी बॉर्डर के रास्ते भारत वापस आ गए हैं. 23 अप्रैल को BSF जवान अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गए थे और बाद में उन्हें ‘पाकिस्तान रेंजर्स' ने हिरासत में ले लिया था.

| |

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रात 8 बजे देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने...
12/05/2025

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रात 8 बजे देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर, देश की सुरक्षा, और आतंकवाद पर भारत के जवाब को लेकर क्या कुछ कहा जानिए...



[Prime Minister Narendra Modi, Address to the Nation, Ceasefire, India Pakistan, Operation Sindoor, Indian Army, Indian Navy]

12/05/2025

: प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी 12 मई को रात 8 बजे देश को संबोधित करने जा रहे हैं। भारत पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के बाद पीएम मोदी पहली बार नागरिकों से रूबरू होंगे

10/05/2025
BSF के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज़ क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में शहीद हुए. RS पुरा सेक्टर में हुई फायरिंग में सर्वोच्च बल...
10/05/2025

BSF के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज़ क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में शहीद हुए. RS पुरा सेक्टर में हुई फायरिंग में सर्वोच्च बलिदान दिया.

Address

आदर्श मील रोड़ विनय नगर
Gwalior

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gwalior tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gwalior tak:

Share