Deepak Bilhatiya Kushwah Gwalior

Deepak Bilhatiya Kushwah Gwalior मैं एक भारतीय हूं
मैं इंसानियत पर भरोसा करता हूं

🌷🌿🌷::::::::::एक सुपर स्टार थे .. राजेश खन्ना। शूटिंग के बाद रात तीन बजे तक स्काच पीते थे। चार बजे खाना खाते थे। शूटिंग ह...
20/08/2025

🌷🌿🌷::::::::::एक सुपर स्टार थे .. राजेश खन्ना। शूटिंग के बाद रात तीन बजे तक स्काच पीते थे। चार बजे खाना खाते थे। शूटिंग होती थी सुबह दस बजे, पहुंचते थे, शाम चार बजे । एक दिन एक बहुत स्वाभिमानी निर्माता ने कहा काका घड़ी देख रहो हो । घमंड से चूर काका ने कहा-हम नहीं घड़ी हमारा टाइम देखती हैं हमारी घड़ी 5 लाख की है और चश्मा तीन लाख का पैसा बहुत था फेंकते भी बहुत थे ।।

निर्देशक ने बिना शूटिंग किए पैकअप किया और बोले जो वक्त की इज्ज़त नहीं करता वक्त उन्हें सबक सिखा देता है। एक समय ऐसा भी आया जब काका के पास वक़्त ही वक़्त था। ना फिल्में थीं, न शूटिंग थी, ना बीवी थी, ना बच्चे थे और न ही पैक अप कहने वाला। चमचों के साथ अपनी पुरानी फिल्मों को देख कभी खुश होते तो कभी रोते रहते। सभी साथ छोड़ गए। अकेले पीकर और दो कौर खाकर लुढ़क जाना ही उनकी नियति बन गयी थी और बाकी की कहानी सब जानते है।

ये वक़्त है जो सबका आता है लेकिन हमेशा के लिये नहीं। समय और भाग्य अगर आपके साथ नही हैं तो आपकी कीमत दो कौड़ी की है। हो सकता है कर्म और पुरुषार्थ की भी कोई महत्ता हो लेकिन कर्म करने के लिए आप जिंदा भी रहेंगे या नहीं ये आपका भाग्य तय करता है आपका पुरुषार्थ नहीं।

अच्छे समय को भरपूर जियें लेकिन बुरे वक्त के लिए भी तैयार रहें। आपके बुरे वक्त में कोई आपके साथ हो न हो अपने अच्छे समय मे आप किसी को मत दुत्कारिये। विनम्रता अच्छे समय की पूंजी है और अहंकार आपके अच्छे समय को असमय ही खत्म कर देने वाला हथियार

ये एक शाश्वत सत्य है जो सब पर बराबर लागू होता है:::::::::🌷🌿🌷

यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे का बड़ा कदम– हर कोच में 4 और इंजन में 6 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे..See more...
14/07/2025

यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे का बड़ा कदम– हर कोच में 4 और इंजन में 6 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे..See more...

🙏🌹*Jai Shree Mahakal*🌹🙏*श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का भस्म आरती शृंगार दर्शन**11-07-2025 कण-कण में महादेव*
11/07/2025

🙏🌹*Jai Shree Mahakal*🌹🙏
*श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का भस्म आरती शृंगार दर्शन*
*11-07-2025 कण-कण में महादेव*

11 जुलाई को बॉलीवुड की  फिल्म आरही हैं जिहादी गैंग इस मूवी का बॉयकॉट कर रहे ताकि हिंदू जाग न जाए सभी सनातनियों से अनुरोध...
10/07/2025

11 जुलाई को बॉलीवुड की फिल्म आरही हैं जिहादी गैंग इस मूवी का बॉयकॉट कर रहे ताकि हिंदू जाग न जाए
सभी सनातनियों से अनुरोध हैं, इस फ़िल्म का प्रचार जोरशोर से कीजिए...
बॉक्स में ऑफिस पर इस फ़िल्म की कमाई ताबड़तोड़ होनी चाहिए...
बॉली.वुड को सनातनियों की ताकत दिखानी हैं

‘Udaipur Files’ कन्हैयालाल जी की निर्मम हत्या पर आधारित है, जो सबके सामने, दिनदहाड़े हुई थी। यह फिल्म किसी के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए नहीं, बल्कि उस सच्चाई को दिखाने के लिए बनाई गई है, जिसे दुनिया ने देखा और आज भी उस परिवार को इंसाफ नहीं मिला है।

10/07/2025

OYO में प्रेमी के साथ जन्मदिन मना रही थी पत्नी अचानक पहुंच गया पति... पत्नी चप्पल उठाकर आधे कपड़ों में ही छत से कूदकर भागी

बाप रखवाला है ❤️🥺
25/06/2025

बाप रखवाला है ❤️🥺

25/06/2025

पुलिस की धुलाई के बाद लखनऊ के युवराज बने भीगी बिल्ली

कल इन दोनों युवा नेताओं ने एक गरीब सब्जी वाले से की थी जमकर मारपीट

सब्जी वाले की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसकी साइकिल इन भिखमंगो की थार से टच हो गई थी

दारा सिंह ने लाइफ की एकमात्र कुश्ती हारी थी पंडित ब्रह्मदेव मिश्र से                ्री_परशुराम  #ब्राह्मण  #हिंदू  #परश...
25/06/2025

दारा सिंह ने लाइफ की एकमात्र कुश्ती हारी थी
पंडित ब्रह्मदेव मिश्र से

्री_परशुराम #ब्राह्मण #हिंदू #परशुरामजयंती

मिया खलीफा इतना एटिट्यूड दिखाती फिरती हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं... See more
25/06/2025

मिया खलीफा इतना एटिट्यूड दिखाती फिरती हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं... See more

25/06/2025
25/06/2025

Congratulations 👏🎉

Address

Gwalior
474001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deepak Bilhatiya Kushwah Gwalior posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Deepak Bilhatiya Kushwah Gwalior:

Share