04/10/2025
अवैध शराब पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, 5 लाख से अधिक का सामान जब्त
ग्वालियर, 04 अक्टूबर 2025 शनिवार को
जिला प्रशासन और आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज ग्वालियर जिले में बड़ी कार्रवाई की गई।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के आदेशानुसार तथा आबकारी उपायुक्त श्री संदीप शर्मा और सहायक आबकारी आयुक्त श्री राकेश कुर्मी के मार्गदर्शन में आबकारी अमले ने भीतरवार क्षेत्र के चकमियापुर कंजर डेरा एवं गोलपुरा कंजर डेरा पर दबिश दी।
दबिश के दौरान प्लास्टिक के नीले ड्रमों में रखे लगभग 5000 किलो गुड़ लहान तथा प्लास्टिक की कट्टी में 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद हुई। मौके पर गुड़ लहान का सैंपल लिया गया और शेष को नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा मौके से एक कीमती स्टील की भट्ठीया भी जब्त की गई।
बरामद व नष्ट सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग ₹5,22,000 आँका गया है। आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क एवं 34(1)च के तहत प्रकरण दर्ज कर 6 केस पंजीबद्ध किए गए।
इस कार्रवाई का नेतृत्व ग्वालियर कंट्रोल रूम प्रभारी एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आनंदपाल सिंह मण्डलोई ने किया। इसमें उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह मीणा, शिवा रघुवंशी, सुचि जैन, आदित्य विवेक सिंह सहित आरक्षक राधा दांगी, राघवेंद्र भदौरिया, मातादीन धाकड़, उत्तम दीक्षित, राजेंद्र अहिरवार, रवि कुमार बघेल, कपिल गुगनानी, अशोक जाटव, बृजेश नागर, राहुल त्यागी, चेतन जयंत, एकल कुटे, अंजू खोईया, राधा चौहान और नीतू राजावत का सराहनीय योगदान रहा।
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती से जारी रहेगा।