AbhayRaj News

AbhayRaj News Top Update Near You

04/10/2025

अवैध शराब पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, 5 लाख से अधिक का सामान जब्त

ग्वालियर, 04 अक्टूबर 2025 शनिवार को
जिला प्रशासन और आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज ग्वालियर जिले में बड़ी कार्रवाई की गई।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के आदेशानुसार तथा आबकारी उपायुक्त श्री संदीप शर्मा और सहायक आबकारी आयुक्त श्री राकेश कुर्मी के मार्गदर्शन में आबकारी अमले ने भीतरवार क्षेत्र के चकमियापुर कंजर डेरा एवं गोलपुरा कंजर डेरा पर दबिश दी।

दबिश के दौरान प्लास्टिक के नीले ड्रमों में रखे लगभग 5000 किलो गुड़ लहान तथा प्लास्टिक की कट्टी में 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद हुई। मौके पर गुड़ लहान का सैंपल लिया गया और शेष को नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा मौके से एक कीमती स्टील की भट्ठीया भी जब्त की गई।

बरामद व नष्ट सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग ₹5,22,000 आँका गया है। आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क एवं 34(1)च के तहत प्रकरण दर्ज कर 6 केस पंजीबद्ध किए गए।

इस कार्रवाई का नेतृत्व ग्वालियर कंट्रोल रूम प्रभारी एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आनंदपाल सिंह मण्डलोई ने किया। इसमें उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह मीणा, शिवा रघुवंशी, सुचि जैन, आदित्य विवेक सिंह सहित आरक्षक राधा दांगी, राघवेंद्र भदौरिया, मातादीन धाकड़, उत्तम दीक्षित, राजेंद्र अहिरवार, रवि कुमार बघेल, कपिल गुगनानी, अशोक जाटव, बृजेश नागर, राहुल त्यागी, चेतन जयंत, एकल कुटे, अंजू खोईया, राधा चौहान और नीतू राजावत का सराहनीय योगदान रहा।

आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती से जारी रहेगा।

02/10/2025

बुराई पर अच्छाई की विजय,दशहरे पर प्रभु श्रीराम ने किया रावण का बध, ग्वालियर के फूलबाग मैदान में आयोजित रामायण में आज अंतिम दिन किया गया यह आयोजन,

02/10/2025
https://youtube.com/live/NmXzviNirSk?feature=sharePlz,join & subscribed👆
28/09/2025

https://youtube.com/live/NmXzviNirSk?feature=share
Plz,join & subscribed👆

इस कार्यक्रम के हमारे स्पॉन्सर हैं,सतीश अग्रवाल डायरेक्टरगूंज संगीत स्टूडियो ग्वालियर, बालखांडे,संस्थापक मराठा...

15/09/2025

दर्शन करने जा रहे 4 युवकों को ट्रक ने रौंदा,गंभीर रूप से घायल news

12/09/2025

प्रेमी ने की प्रेमिका की दिन दहाड़े हत्या,सर में मारी गोलियां,पुलिस ने पकड़ा,घटना ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम के सामने की,

(गुर्जर सम्राट मिहिर भोज जी )। की जयंती पर प्रथम विशाल रक्तदान शिवर में 98 यूनिट रक्तदान किया जिसमें गुर्जर समाज के साथ ...
30/08/2025

(गुर्जर सम्राट मिहिर भोज जी )। की जयंती पर प्रथम विशाल रक्तदान शिवर में 98 यूनिट रक्तदान किया जिसमें गुर्जर समाज के साथ यादव समाज कुशवाहा समाज जाटव समाज बघेल समाज ब्राह्मण समाज लोधी समाज अन्य समाज के सभी लोगों ने रक्तदान किया

इसके आयोजक प्रद्युमन सिंह गुर्जर (जालौन) ( गुर्जर आंदोलन सहकारी) ध्रुव गुर्जर badori
. नाम विशिष्ट .. भीकम सिंह गुर्जर (गिरगांव )रामचरित्र गुर्जर (गिरगांव) परमल गोरिया (एडवोकेट) रणवीर सिंह चंदेल सिंह गुर्जर सियाराम हरसाना सुरेंद्र गुर्जर दशरथ कंसाना (लक्ष्मणगढ़ )रामप्रीत गुर्जर दिनेश कंसाना (डीके भैया) प्रदीप गुर्जर भूपेंद्र कराना प्रमोद दर्शन बंटीगुर्जर पुरासनी
. ब्लड डोनेट करने वालों के नाम.. प्रद्युम्न सिंह गुर्जर (जालौन) ध्रुव गुर्जर badori (D M बिल्डर ओनर )लोकेंद्र गुर्जर (सिरोल) कमलेश जाटव पिंटू यादव कालू यादव देवेंद्र यादव रूपेश यादव सुरेश कंसान राजा पठान कलीम खान डीके कंसाना सुखदेव गुर्जर श्याम गुर्जर राघवेंद्र गुर्जर पिंटू हरसाना राजवीर गुर्जर सत्येंद्र गुर्जर रामप्रीत गुर्जर गौरव गुर्जर राजा कपासिया देवेंद्र गुर्जर अभिषेक कंडेल पुष्पेंद्र नौगांव सत्यम साधना सत्यम गुर्जर सुखन सूरजभान गुर्जर अनिकेत गुर्जर सौरव गुर्जर धर्मेंद्र गुर्जर राज गुर्जर हरेंद्र गुर्जर रविंद्र गुर्जर ख्याली सभी साथियों ने रक्तदान किया।।

19/08/2025

मराठा समाज का सावन मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

ग्वालियर।
मराठा सोशल ग्रुप ग्वालियर के तत्वावधान में रविवार को सावन मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया, कार्यक्रम मोतीझील स्थित समन्वय सेवा आश्रम में आयोजित किया गया, इस अवसर पर समाज की जुझारू पार्षद श्रीमती अर्पणा पाटिल का सम्मान मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद श्री अनूप मिश्रा द्वारा शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया गया।

समारोह में पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती नीलिमा शिंदे, शहर के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर एस एम तिवारी तथा भारतीय स्टेट बैंक से श्री मित्तल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मराठा सोशल ग्रुप के संस्थापक श्री बाल खांडे के स्वागत भाषण से हुई। मंच पर श्री हेमंत सिरसठ, टी.आर. भौसले, श्री अजय रणदिवे, बाला राव पाटिल (श्योपुर), श्रीमती सुनंदा परांठे, नीरू बाईपासे और श्रीमती नेहा रणदिवे सहित अनेक गणमान्य सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती लता पवार ने किया,

समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समा बाँध दिया।
जिसमे एक नन्ही बालिका ने नृत्य कर सभी दर्शको को आकर्षित कर दिया, महिलाओं ने आकर्षक सुंदर परिधान प्रतियोगिता की,,जिसमे तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, वहीं विभिन्न खेलो के अंतर्गत चेयर रेस ,हाऊजी ,सहित कई प्रतियोगिताये रखी गई,ओर विजेताओं को सम्मानित किया गया।
अंत में सभी अतिथियों व समाजबंधुओं ने सुरुचिपूर्ण भोजन का आनंद लिया। कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होकर यह आयोजन सायं 5 बजे तक हर्षोल्लास के साथ चलता रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए और समारोह को अविस्मरणीय बना दिया।
ग्वालियर से पत्रकार बबलू भोसले की खास रिपोर्ट

सनवैली परिसर में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन – देशभक्ति, एकता और उत्साह का अद्भुत संगमसनवैली परिसर में इस वर्ष का स्वत...
16/08/2025

सनवैली परिसर में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन – देशभक्ति, एकता और उत्साह का अद्भुत संगम

सनवैली परिसर में इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस अत्यंत हर्षोल्लास और गौरव के वातावरण में मनाया गया। सुबह की ठंडी हवाओं के बीच देशभक्ति का जज्बा हर चेहरे पर साफ झलक रहा था। परिसर के सेंट्रल गार्डन में सुबह ठीक 9 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

🇮🇳 झंडा वंदन एवं राष्ट्रीय गान
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज के वंदन से हुई, जिसके बाद पूरे परिसर में गूंजते “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों ने माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। राष्ट्रीय गान के दौरान सभी रहवासी एक साथ खड़े होकर भावविभोर हो गए।

🎙 संचालन
कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री गिरीश अग्रवाल जी ने बड़े ही जोश और प्रभावी शैली में किया, जिससे पूरा आयोजन अनुशासित और जीवंत बना रहा।

👑 अध्यक्षता
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष – श्री पंकज बंसल जी ने की, जिन्होंने आयोजन की सफलता के लिए सभी रहवासियों का मनोबल बढ़ाया और एकजुटता का संदेश दिया।

🌟 मुख्य अतिथि का प्रेरक उद्बोधन
मुख्य अतिथि श्री मलखान सिंह चौहान जी (सेवानिवृत्त T.I., मध्यप्रदेश पुलिस) ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता के महत्व और इसकी रक्षा के संकल्प पर जोर दिया। उन्होंने अपने पुलिस सेवाकाल की साहसिक घटनाएं साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार उन्होंने और उनकी टीम ने कुख्यात डकैत दयाराम गड़रिया को मुठभेड़ में ढेर किया, जिसके लिए उन्हें तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा सम्मानित किया गया था।
साथ ही रिटायर्ड डी एस पी श्री सोलंकी जी व रिटायर्ड इंस्पेक्टर श्री करुणेश दीक्षित जी का भी इस अवसर पर स्वागत व सम्मान किया गया ।
🎭 सांस्कृतिक कार्यक्रम
बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य और भाषण की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया। महिलाओं ने रंग-बिरंगी वेशभूषा में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर वातावरण को और भी उल्लासमय बना दिया। बुजुर्गों ने कविताएं और गीत सुनाकर सभी को भावुक कर दिया।

🙏 आभार प्रदर्शन
RWA की ओर से श्री अमित अग्रवाल जी ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अध्यक्ष, संचालन टीम, RWA के सभी पदाधिकारी और समस्त रहवासियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने विशेष रूप से श्री पंकज बंसल जी (कार्यकारी अध्यक्ष), श्री गिरीश अग्रवाल जी (संचालक एवं पूर्व अध्यक्ष), श्री सोलंकी जी, श्री मलखान सिंह चौहान जी राजीव गुप्ता जी, संजय वासवानी जी, श्रीमति इंदिरा जयंत और पूरे आयोजन में सहयोग देने वाले सभी रहवासियों का धन्यवाद किया।

उपस्थित गण
श्री मलखान सिंह चौहान जी, श्री गिरीश अग्रवाल जी, श्री सोलंकी जी, श्री अमित अग्रवाल जी, श्री पंकज बंसल जी, राजीव गुप्ता जी,संजय वासवानी जी, श्रीमति इंदिरा जयंत RWA टीम के सभी सदस्य एवं परिसर के सैकड़ों सम्मानित रहवासी।

निवेदक:
RWA टीम एवं समस्त रहवासीगण, सनवैली परिसर

16/08/2025

*भाजपाजनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर किया कुशाभाऊ ठाकरे और अटल बिहारी वाजपेई जी को याद*

*भाजपा जिला गुना द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर यादव समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया*

आज भाजपा जिला गुना द्वारा गुना नगर मंडल में जिला मुख्यालय पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक,कोटि कोटि कार्यकर्ताओं के प्रेरणा पुंज परम श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी की तिथि अनुसार जन्मजयंती एवं भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि श्रद्धासुमन अर्पित कर मनाई।भाजपा यशश्वी जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार जी के मुख्याथित्य में एवं गुना लोकप्रिय विधायक पन्नालाल शाक्य जी, न.पा. अध्यक्षा श्रीमति सविता अरविंद गुप्ता जी,पूर्व विधायक पूर्व राज्यमंत्री गोपीलाल जाटव जी,जिला महामंत्री संतोष धाकड़ जी,जिला मंत्री सुशील दहीफले जी,जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन जी,जिला कार्यालय मंत्री ब्रज नारायण शर्मा जी,मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह राजपूत जी की विशेष उपस्थिति में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया।नगर मीडिया प्रभारी मुकेश ओझा ने बताया कि सभी वरिष्ठजनों द्वारा दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा अपने जीवनकाल में किए गए अलौकिक कार्यों को कार्यकर्ताओं से साझा करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम उपरांत सभी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी पर यादव समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।इस दौरान भाजपा वरिष्ठ नेता देवेन्द्र गुप्ता जी,सूर्यकान्त जगताप जी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नीरज निगम जी,अरविंद गुप्ता जी,महाराज सिंह लोधा जी,जिला सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन (टिंकल) जी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र धाकड़ जी,युवा मोर्चा जिला महामंत्री रवि गुर्जर जी,अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष मातादीन धनवरिया जी,अप्लपसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री रियाजुद्दीन कुर्रेशी जी, नगर महामंत्री द्वय हरीश उरैया एवं नीरज जैन जी,नगर मंत्री विवेक भार्गव, श्रीमति छाया बालके जी, पूर्व नगर महामंत्री सचिन शर्मा जी,बूढ़े बालाजी मण्डल महामंत्री द्वय अंशुल श्रीवास्तव जी एवं योगेश परसोलिया,कार्यकर्ता रोहित भार्गव जी,संगम सोनी जी,विनोद लोधा जी,महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष श्रीमती शशि राठौर जी,सहित मातृशक्ति एवं अधिक संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Address

Gwalior
474002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AbhayRaj News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share