AbhayRaj News

  • Home
  • AbhayRaj News

AbhayRaj News Top Update Near You

18/07/2025

*अति आवश्यक सूचना*
हरसी बांध का बेस्ट वेयर का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। रात 12:00 बजे वेस्ट बियर पर 4.80 फीट पानी चल रहा है। अतः सभी आमजनों को सूचना दी जाती है की वेस्ट बियर एवं नदी के आसपास क्षेत्र से दूर रहे एवं अन्य नागरिकों को भी सूचित करें।
कार्यपालन यंत्री
हरसी जल संसाधन संभाग डबरा
जिला ग्वालियर

17/07/2025

ग्वालियर से इस वक़्त की सबसे दुखद खबर सामने आई है... एक युवक जो केवल अपने घर के लिए सब्ज़ी लेने निकला था, शायद ही जानता था कि वो ज़िंदा वापस लौट पाएगा या नहीं...
और अफ़सोस... वो वापस नहीं लौटा।
हम बात कर रहे हैं ग्वालियर के पनिहार और बेला की बावड़ी रोड पर हुए एक भीषण सड़क हादसे की।
इस हादसे में बजरंगपुरा, बेला बावड़ी निवासी प्रदीप आदिवासी की दर्दनाक मौत हो गई।
प्रदीप की उम्र मात्र 21 साल थी और महज़ तीन महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी।
प्रदीप अपने साथी सोनू आदिवासी के साथ सब्ज़ी लेने पनिहार जा रहा था।
लेकिन तभी शिवपुरी की ओर से तेज़ रफ्तार से आ रही बोलेरो, जिसका नंबर था MP07 CE 6783, ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुख की बात ये है कि प्रदीप ही परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था।
एक छोटा भाई भी है, और पूरा परिवार इस खबर से बेसुध है।
परिजन जब मौके पर पहुंचे तो गुस्से में एंबुलेंस पर तोड़फोड़ की कोशिश की गई, और पुलिस से झड़प भी हुई।
पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया।
तीन घंटे तक सड़क पर शव पड़ा रहा और इस दौरान रास्ते पर लंबा जाम लग गया था जिसे बाद में पुलिस ने हटाया।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और फरार बोलेरो चालक की तलाश जारी है।
पर सवाल ये है,ग्वालियर में ऐसे हादसे कब रुकेंगे?
क्य कायम कर देने सड़कों पर चल रही मौत की रफ्तार रुकेगी?
ये हादसा सिर्फ एक घर को नहीं तोड़ता, ये एक समाज को सवालों में डाल देता है।

अगर आप ऐसी खबरें सबसे पहले देखना चाहते हैं तो हमारे चैनल को यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करें,
साथ ही बेल आइकन जरूर दबाएं ताकि हर जरूरी खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे।

ग्वालियर से सीनियर पत्रकार बबलू भोसले,की मौके से खास रिपोर्ट

15/07/2025

भिंड: कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के थप्पड़ कांड पर बवाल – जानिए पूरी खबर

भिंड जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह बेहद शर्मनाक है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कलेक्टर साहब परीक्षा केंद्र में एक छात्र को बेरहमी से थप्पड़ मारते नज़र आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना एक निजी महाविद्यालय की है, जहां छात्र परीक्षा दे रहा था। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कलेक्टर श्रीवास्तव परीक्षा कक्ष में घुसते हैं और बिना किसी पूर्व चेतावनी के छात्र को लगातार थप्पड़ मारते हैं,

सूत्रों के मुताबिक, छात्र ने बिना प्रश्न पत्र के उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखना शुरू कर दिया था। इसी बात पर कलेक्टर साहब का पारा चढ़ गया और उन्होंने छात्र को सबक सिखाने के नाम पर उसके गाल लाल कर दिए। सवाल ये उठता है कि क्या एक प्रशासनिक अधिकारी को इतनी कठोर कार्यवाही करने का अधिकार है? क्या यह एक विद्यार्थी को अपमानित करने का मामला नहीं है?
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे मध्यप्रदेश में बहस छिड़ गई है। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि क्या कलेक्टर कानून से ऊपर हैं? क्या परीक्षा केंद्रों की निगरानी अब पुलिस या प्रशासनिक अधिकारियों के ज़रिए की जाएगी, जो छात्रों को खुलेआम पीटेंगे,,
अब तक जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार शासन स्तर पर इस घटना की कोई स्पष्ट जांच या कार्रवाई की घोषणा नहीं हुई है। ना ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि इस मामले की जांच का अधिकार संभागीय आयुक्त को दिया जा सकता है, लेकिन फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

शिक्षा विभाग की चुप्पी इस मामले को और अधिक गंभीर बना रही है। सवाल यह भी है कि जब परीक्षा केंद्र में छात्र की गलती सामने आई थी, तो नियमानुसार नकल प्रकरण बनाकर उसका उत्तर पुस्तिका निरस्त किया जा सकता था। लेकिन एक छात्र को सरेआम थप्पड़ मारना न केवल छात्र के अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि प्रशासन की गरिमा को भी ठेस पहुंचाता है,

इस घटना ने साफ कर दिया है कि अब परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के नाम पर ‘शारीरिक दंड’ जैसी पुरानी और अपमानजनक व्यवस्था फिर लौटती दिख रही है। भिंड कलेक्टर का यह रवैया न केवल प्रशासनिक मर्यादाओं के खिलाफ है, बल्कि एक छात्र की आत्मसम्मान को भी चोट पहुँचाता है।
अब जनता, अभिभावक और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोग यही सवाल उठा रहे हैं –
"क्या ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होनी चाहिए?"

14/07/2025

उज्जैन में निकली बाबा महाकाल की शोभायात्रा,
"श्रावण के पहले सोमवार पर महाकाल मंदिर में आस्था का सैलाब"

श्रावण मास का पहला सोमवार, और वो भी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन,
आज का दिन आस्था,श्रद्धा और महाकाल की महिमा में पूरी तरह रंगा नजर आया।
सुबह से ही उज्जैन में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लाखों की संख्या में भक्त बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे।
हर किसी की जुबां पर एक ही नाम “जय महाकाल,,

श्रावण का पहला सोमवार शिवभक्तों के लिए बेहद पावन माना जाता है।
और उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना तो जैसे मनोकामना पूर्ण होने का प्रतीक बन चुका है।
लोगों ने लंबी कतारों में खड़े रहकर, घंटों इंतजार कर बाबा के दर्शन किए,
सुबह महाकाल की भस्म आरती से पूरे शहर में भक्ति की तरंगें गूंज उठीं।
उसके बाद विशेष जलाभिषेक और रुद्राभिषेक में पूरा मंदिर परिसर शिवमय हो गया।
आज के दिन महाकाल मंदिर में विशेष ‘शाही सवारी’ निकाली गई।
बाबा महाकाल की पालकी को राजसी अंदाज़ में नगर भ्रमण पर ले जाया गया।
इस दौरान पुलिस बल द्वारा बाबा महाकाल को पूरे सम्मान के साथ सलामी दी गई।
यह परंपरा उज्जैन में वर्षों से चली आ रही है और आज भी उसी श्रद्धा से निभाई जाती है।
इस अवसर पर उज्जैन में सुरक्षा के खास इंतजाम किये गए थे,
पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रही ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
श्रद्धालु अपने परिवार की खुशहाली, रोगों से मुक्ति और मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना लेकर बाबा के चरणों में पहुंचे।
कई भक्तों ने व्रत, उपवास और पंचामृत अभिषेक जैसे उपायों से महाकाल को प्रसन्न किया।
बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन आज फिर शिवमय हो गई।
श्रावण के पहले सोमवार ने श्रद्धा, आस्था और परंपरा का एक अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।
जय हो बाबा महाकाल की!

13/07/2025

ग्वालियर की जीवन रेखा कहे जाने वाला तिघरा जलाशय लबालब हो चुका है।
इसी के चलते आज रविवार होने की बजह से पर्यटकों की तिघरा पर अच्छी खासी भीड़ रही, लोगो ने खूब पिकनिक का आनन्द लिया और जलक्रीड़ा की,
तिघरा में जल स्तर बढ़ने से लोगो ने खूब नहाया ओर बारिश का आनन्द लिया,लगातार हो रही बारिश से मौषम भी खुसगुमार हो गया जिससे हजारों पर्यटक तिघरा पहुँचे ओर दालबाटी चूरमा,ओर मंगोड़े ओर भजियों का आनन्द लिया,
जब पूरे दिन बारिश हुई तो तिघरा के जल स्तर बढ़ गया जिसे देखते हुए
बीती रात रविवार को ठीक 8 बजे, जल संसाधन विभाग ने सायरन बजाकर तिघरा डैम के तीन गेट नंबर 3, 4 और 5 खोले, ताकि अतिरिक्त पानी को बाहर निकाला जा सके।
ग्वालियर से सीनियर पत्रकार बबलू भोसले की खास रिपोर्ट,

लगातार हो रही बारिश और बढ़ते जलस्तर को देखते हुए ये फैसला लिया गया। जल स्तर 738 फीट तक पहुँच गया था, और कैचमेंट एरिया में अभी भी जल आवक बनी हुई है। प्रशासन ने 10 मिनट के लिए 1 फीट ऊँचाई तक गेट खोलकर पानी छोड़ा।
"इस दौरान तिघरा,केंथ, तानपुरा, तेलंगाना, और मुरैना के जाखोदा सहित कई गाँवों में अलर्ट जारी कर दिया गया। विभाग पूरी तरह से सतर्क रहा, ताकि कोई नुकसान ना हो।
"जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री पंकज सेंगर ने बताया कि यह कार्य महज़ सुरक्षा और मेंटेनेंस को ध्यान में रखकर किया गया था। मौके पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सुरेश कुमार वर्मा, राजेश चतुर्वेदी समेत पूरी टीम मौजूद रही।
"ग्वालियर के लिए यह राहत की खबर है। लगातार जल संकट से जूझते शहरवासियों को अब उम्मीद है कि जल आपूर्ति बेहतर होगी। तिघरा के भरने का मतलब है, ग्वालियर अब पानी के लिए तरसेगा नहीं!
तो ये थी इस वक्त की सबसे बड़ी खबर। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। आप बस बने रहिए हमारे साथ, क्योंकि हम लाएंगे हर वो अपडेट, जो आपके शहर, आपकी ज़िंदगी से जुड़ी है। "ग्वालियर की हर धड़कन, हर खबर सिर्फ यहीं पर,

अगर आपको हमारी खबरें अच्छी लगती है तो हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमारे चैनल को लाइक शेयर ओर सब्स्क्राइब कर वेलआइकन जरूर प्रेस करे ताकि हर वीडियो का नॉटीफिकेशन आप तक पहुच सकें

10/07/2025
10/07/2025

ग्वालियर के काजल टॉकीज ओर गैंडे वाली सड़क पर वारिश का नजारा,

08/07/2025

JCI oss ने किया 201 डॉक्टर्स का सम्मान,
Gwalior--"माँ-बाप हमें जीवन देते हैं, ईश्वर हमें दिशा देता है… लेकिन जब जीवन डगमगाने लगे, तब उसे संभालने का काम करते हैं, हमारे डॉक्टर।"
खबर को अंत तक देखे,
हमारे सीनियर पत्रकार बबलु भोसले की खास रिपोर्ट के साथ,

ग्वालियर से एक भावनात्मक और प्रेरणास्पद खबर सामने आई है, जहाँ डॉक्टरों को ईश्वर का रूप मानते हुए उनके सेवा भाव और समर्पण को नमन किया गया।
जेसीआई ओस द्वारा रविवार को एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया,जो न केवल एक आयोजन था बल्कि समर्पण, सेवा और मानवता के प्रति श्रद्धांजलि भी था।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान शंकर की वंदना और मां सरस्वती पूजन से हुई, जहाँ नन्ही सिद्दी सूरी ने अपनी भावनात्मक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्वालियर सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने डॉक्टरों को ‘जीवन रक्षक देवदूत’ बताते हुए कहा
> "जब पूरी दुनिया कोरोना की गिरफ्त में थी, तब डॉक्टरों ने अपना जीवन दांव पर लगाकर लाखों की जान बचाई। ऐसे में डॉक्टरों का सम्मान सिर्फ जरूरी नहीं, हमारी जिम्मेदारी है।"

इस समारोह में एलोपैथी, होम्योपैथी और आयुर्वेद सहित सभी विधाओं से जुड़े 201 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।
हालांकि आयोजन की योजना 151 डॉक्टर्स तक सीमित थी,लेकिन नामों की लिस्ट बढ़ती गई और सम्मान का दायरा भी।
हर उम्र और अनुभव के चिकित्सकों को, क्लब के सदस्यों द्वारा शॉल, श्रीफल और मोमेंटो भेंट कर नमन किया गया।
इस मौके पर प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रिया रुनवाल भी सम्मानित हुईं।
उन्होंने हमारे चैनल से अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि,
में चिकित्सा के क्षेत्र में दक्ष हु, बल्कि सामाजिक सुधार की दिशा में भी निरंतर कार्यरत हूँ,
उन्होंने कहा की
> "मैंने कैंसर अस्पताल में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में वर्षों तक सेवा की है,और आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों और मासिक धर्म स्वच्छता जैसे विषयों पर जागरूकता अभियान चलाती हूं।"

वहीं वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर. एन एन लाह ने सम्मान मिलने पर भावुक होते हुए कहा,की
> "यह सम्मान सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि हर उस डॉक्टर के लिए है जो निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करता है।
कार्यक्रम की संयोजिका जेसीज कविता सोनी ने बताया कि,

> "हमने भले ही शुरुआत डॉक्टर्स के एक सौ इक्यावन नामों से की थी, लेकिन अंत में हमने दो सौ एक डॉक्टरों को सम्मानित किया। आज खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं ,कि मुझे ऐसे सेवा भाव रखने वाले चिकित्सकों को सम्मानित करने का अवसर मिला।"

इस गरिमामयी अवसर पर जयारोग्य अस्पताल के ईएनटी के प्रोफेसर डॉक्टर पीवी नार्वे, डॉक्टर मनीष आनंद, डॉक्टर बीआर श्रीवास्तव, डॉक्टर विवेक कनकने, डॉक्टर गिरिजा शंकर गुप्ता, सहित कई सम्मानित चिकित्सक मंच पर मौजूद रहे।
इसके अलावा कार्यक्रम में जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष राघव गुप्ता, अध्यक्ष श्याम नामदेव, सचिव लवलेश गर्ग, कोषाध्यक्ष विवेक त्रिपाठी और आयोजन समिति के सदस्य मयूर मटोलिया, प्रीति नामदेव, शकुंतला तोमर, आदित्य कुशवाह और अन्य कई गणमान्य लोग भी शामिल रहे।

यह कार्यक्रम सिर्फ एक सम्मान समारोह नहीं था,
बल्कि, यह उस आभार की अभिव्यक्ति थी, जिसे शब्दों में पिरोना कठिन है।
क्योंकि जब साँसें थमती है, तब सिर्फ डॉक्टर होते हैं, जो हमें फिर से जीवन की डोर थमा देते हैं।
डॉक्टर सिर्फ इलाज नहीं करते बल्कि वो उम्मीद जगाते हैं, विश्वास लौटाते हैं और जीवन बचाते हैं।
"आज हम सभी उन जीवनदाताओं को एक बार फिर से नमन करते हैं, जो निस्वार्थ भाव से हर दिन किसी न किसी के जीवन में आशा की किरण बनते हैं।

अगर खबर अच्छी लगी हो तो हमें सपोर्ट करे,चैनल को शेयर लाइक सब्स्क्राइब कर वेलाइकन जरूर प्रेस करे ताकि आप तक हमारी हर खबर का नोटिफिकेशन पहुँच सकें,
फिर मिलते है कुछ नई खबर लेकर तब तक इजाजत दीजिये नमस्कार,

02/07/2025

ग्वालियर के पुरानी छावनी रोड पर विजय ट्रेवल्स की AC बस में भीषण आग, बड़ा हादसा टला, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो,

01/07/2025

माइक की टेक्निकल समस्या के कारण आवाज नही पहुच पाई आप तक हमे खेद है
ये हाल ग्वालियर के चेतक पूरी की है जहां बारिश के कारण लगातार यहां के अलावा शहर की कई सड़के धसक रही है विस्तार से पूरी खबर भी आपको दिखाई जाएगी थोड़ा इंतजार

01/07/2025

ग्वालियर की सड़क पर करोड़ो खर्च,फिर भी धसक रही बार बार चेतक पुरी की सड़क,

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AbhayRaj News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share