08/07/2025
JCI oss ने किया 201 डॉक्टर्स का सम्मान,
Gwalior--"माँ-बाप हमें जीवन देते हैं, ईश्वर हमें दिशा देता है… लेकिन जब जीवन डगमगाने लगे, तब उसे संभालने का काम करते हैं, हमारे डॉक्टर।"
खबर को अंत तक देखे,
हमारे सीनियर पत्रकार बबलु भोसले की खास रिपोर्ट के साथ,
ग्वालियर से एक भावनात्मक और प्रेरणास्पद खबर सामने आई है, जहाँ डॉक्टरों को ईश्वर का रूप मानते हुए उनके सेवा भाव और समर्पण को नमन किया गया।
जेसीआई ओस द्वारा रविवार को एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया,जो न केवल एक आयोजन था बल्कि समर्पण, सेवा और मानवता के प्रति श्रद्धांजलि भी था।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान शंकर की वंदना और मां सरस्वती पूजन से हुई, जहाँ नन्ही सिद्दी सूरी ने अपनी भावनात्मक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्वालियर सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने डॉक्टरों को ‘जीवन रक्षक देवदूत’ बताते हुए कहा
> "जब पूरी दुनिया कोरोना की गिरफ्त में थी, तब डॉक्टरों ने अपना जीवन दांव पर लगाकर लाखों की जान बचाई। ऐसे में डॉक्टरों का सम्मान सिर्फ जरूरी नहीं, हमारी जिम्मेदारी है।"
इस समारोह में एलोपैथी, होम्योपैथी और आयुर्वेद सहित सभी विधाओं से जुड़े 201 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।
हालांकि आयोजन की योजना 151 डॉक्टर्स तक सीमित थी,लेकिन नामों की लिस्ट बढ़ती गई और सम्मान का दायरा भी।
हर उम्र और अनुभव के चिकित्सकों को, क्लब के सदस्यों द्वारा शॉल, श्रीफल और मोमेंटो भेंट कर नमन किया गया।
इस मौके पर प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रिया रुनवाल भी सम्मानित हुईं।
उन्होंने हमारे चैनल से अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि,
में चिकित्सा के क्षेत्र में दक्ष हु, बल्कि सामाजिक सुधार की दिशा में भी निरंतर कार्यरत हूँ,
उन्होंने कहा की
> "मैंने कैंसर अस्पताल में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में वर्षों तक सेवा की है,और आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों और मासिक धर्म स्वच्छता जैसे विषयों पर जागरूकता अभियान चलाती हूं।"
वहीं वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर. एन एन लाह ने सम्मान मिलने पर भावुक होते हुए कहा,की
> "यह सम्मान सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि हर उस डॉक्टर के लिए है जो निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करता है।
कार्यक्रम की संयोजिका जेसीज कविता सोनी ने बताया कि,
> "हमने भले ही शुरुआत डॉक्टर्स के एक सौ इक्यावन नामों से की थी, लेकिन अंत में हमने दो सौ एक डॉक्टरों को सम्मानित किया। आज खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं ,कि मुझे ऐसे सेवा भाव रखने वाले चिकित्सकों को सम्मानित करने का अवसर मिला।"
इस गरिमामयी अवसर पर जयारोग्य अस्पताल के ईएनटी के प्रोफेसर डॉक्टर पीवी नार्वे, डॉक्टर मनीष आनंद, डॉक्टर बीआर श्रीवास्तव, डॉक्टर विवेक कनकने, डॉक्टर गिरिजा शंकर गुप्ता, सहित कई सम्मानित चिकित्सक मंच पर मौजूद रहे।
इसके अलावा कार्यक्रम में जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष राघव गुप्ता, अध्यक्ष श्याम नामदेव, सचिव लवलेश गर्ग, कोषाध्यक्ष विवेक त्रिपाठी और आयोजन समिति के सदस्य मयूर मटोलिया, प्रीति नामदेव, शकुंतला तोमर, आदित्य कुशवाह और अन्य कई गणमान्य लोग भी शामिल रहे।
यह कार्यक्रम सिर्फ एक सम्मान समारोह नहीं था,
बल्कि, यह उस आभार की अभिव्यक्ति थी, जिसे शब्दों में पिरोना कठिन है।
क्योंकि जब साँसें थमती है, तब सिर्फ डॉक्टर होते हैं, जो हमें फिर से जीवन की डोर थमा देते हैं।
डॉक्टर सिर्फ इलाज नहीं करते बल्कि वो उम्मीद जगाते हैं, विश्वास लौटाते हैं और जीवन बचाते हैं।
"आज हम सभी उन जीवनदाताओं को एक बार फिर से नमन करते हैं, जो निस्वार्थ भाव से हर दिन किसी न किसी के जीवन में आशा की किरण बनते हैं।
अगर खबर अच्छी लगी हो तो हमें सपोर्ट करे,चैनल को शेयर लाइक सब्स्क्राइब कर वेलाइकन जरूर प्रेस करे ताकि आप तक हमारी हर खबर का नोटिफिकेशन पहुँच सकें,
फिर मिलते है कुछ नई खबर लेकर तब तक इजाजत दीजिये नमस्कार,