28/02/2025
गर्मियों में पक्षियों को पानी पिलाना चाहिए क्योंकि पानी न मिलने पर वे बेहोश होकर गिर पड़ते हैं. गर्मी में पक्षियों को भोजन की भी कमी रहती है.
गर्मियों में पक्षियों को पानी पिलाने के फ़ायदे:
पक्षियों को पानी पिलाने से कुंडली के सात तरह के दोष खत्म होते हैं.
मानसिक शांति मिलती है.
डिप्रेशन की समस्या कम होती है.
दिमाग शांत रहता है.
पुण्य अर्जित होता है.
अपने पापों का प्रायश्चित होता है.
गर्मियों में पक्षियों को पानी पिलाने का तरीका:
घर के बाहर, छत पर या बालकनी में पानी और दाना रखना चाहिए.
पानी गर्म हो जाने पर समय-समय पर उसे बदलते रहें.
पानी का बर्तन जानवर या पक्षी के आकार के लिहाज से उचित होना चाहिए.
पक्षियों के लिए शिकारी जानवरों और पक्षियों से सुरक्षित रखते हुए ऐसे स्थान पर दाने की व्यवस्था कर दें.
today
Today's best photo
Beautiful