Vaibhav siksha kendra

Vaibhav siksha kendra Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Vaibhav siksha kendra, Hajipur.

दरोगा फैक्ट्री के नाम से मशहूर रौशन यादव सर 💛🔥वादा करना जितना सरल होता है उसे निभाना उतना ही कठिन होता है।आज़ से एक साल ...
28/10/2024

दरोगा फैक्ट्री के नाम से मशहूर रौशन यादव सर 💛🔥

वादा करना जितना सरल होता है उसे निभाना उतना ही कठिन होता है।

आज़ से एक साल पहले दरोगा गुरु और दरोगा फैक्ट्री के नाम से चर्चित गुरु रौशन यादव सर ने वादा किया था कि अपने कोचिंग संस्थान जो भी छात्र Top 20 में आते हैं तो उन सभी छात्रों को एक एक बुलेट देंगें।

पटना वाले खान सर ने कहा कि ये सिर्फ़ कहने की बात है इसे निभा पाना आसान नहीं है।

लेकिन आज़ वो दिन भी आ गया दरोगा का मैरिट भी आ गया , दरोगा वालों की वर्दी भी मिल गई और टॉप 20 में जो छात्र आए उनको बुलेट भी मिल गई।

नीचे जो चमचमाती हुई जो बुलेट देख रहे हैं वो सभी बुलेट रौशन यादव सर के द्वारा दिया गया है । आज़ कुल 7 बुलेट दिया गया है और एक बुलेट का दाम 3 लाख रूपया है।

रौशन यादव सर जो कहते हैं वो करते हैं और निश्चित तौर पर करते हैं। ये खान सर को आज़ जवाब भी मिल गया होगा।

बाकि दबदबा कल भी था, आज़ भी है और आगे भी रहेगा 💪🔥

बाकि आपलोग की क्या राय है!

19 फरवरी का दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए कभी नहीं भूलने वाला दिन है।25 साल पहले क्रिकेट मैदान पर एक ऐसी घटना घटी जिस...
22/02/2024

19 फरवरी का दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए कभी नहीं भूलने वाला दिन है।

25 साल पहले क्रिकेट मैदान पर एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ एशियन टेस्ट चैंपियनशिप खेलने कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर उतरे। अभी उन्हें क्रीज पर आए कुछ ही समय हुआ था कि पाक फील्डर नदीम खान ने उन्हें रन आउट कर दिया। फिर क्या स्टेडियम में बैठे सारे दर्शक हंगामा करने लगे। बवाल इतना हुआ कि स्टेडियम खाली कराकर मैच करवाना पड़ा।

ये वाकया है 19 फरवरी 1999 का भारत और पाकिस्तान के बीच एशियन टेस्ट चैंपियनशिप का। 16 फरवरी से टेस्ट मैच शुरू हुआ, पाकिस्तान ने मैच के चौथे दिन भारत को 279 रनों का लक्ष्य दिया, भारत ने अच्छी शुरुआत की और लग रहा था कि मैच आसानी से जीत जायेंगे। सचिन तेंदुलकर चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे। पारी का 43वां ओवर, बॉलिंग करने वसीम अकरम आए, 43वें ओवर की तीसरी गेंद को सचिन ने खेला और रन लेने के लिए दौड़े, उन्होंने 2 रन ले लिया था फिर सब्स्टीट्यूट नदीम खान ने गेंद थ्रो की और ऐसा लग रहा था कि सचिन आसानी से अपना तीसरा रन भी पूरा कर लेंगे। अचानक शोएब अख्तर थ्रो पकड़ने के लिए स्टंप के पास आए। शोएब अख्तर क्रीज के पास बार बार पीछे हट रहे थे और सचिन भी तीसरा रन पूरा करने के लिए दौड़ रहे थे, इसी दौरान अख्तर की पीठ से सचिन टकराए और उसी समय नदीम का थ्रो सीधे स्टंप पर लगा। सचिन अख्तर से टकराने की वजह से क्रीज़ तक नहीं पहुंच पाए। वसीम अकरम के साथ अन्य खिलाड़ी अंपायर की तरफ देखते हुए अपील करने लगे। थर्ड अंपायर ने सचिन को रन आउट दे दिया और भारत का तीसरा विकेट गिर गया। स्टेडियम में बवाल हो गया, शोर इतना कि आसपास की आवाज भी सुनाई नहीं दे रही थी। लोग चिल्ला रहे थे- ‘शोएब अख्तर चीटर’ , मैदान पर बोतल फेंक रहे थे। शोएब अख्तर को भगाओ। सचिन को जानबूझ कर शोएब ने रन आउट किया है।
अंपायर्स ने समय से पहले ही ‘टी-ब्रेक’ घोषित किया। हालांकि दर्शकों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा था, मैदान में फल और बोतलें लगातार फेंके जा रहे थे। फिर सचिन क्रिकेट के भगवान को खुद मैदान में उतरना पड़ा, लोगों को शांत कराने के लिए। क्रिकेट प्रशंसकों से वो कह रहे थे की कोई बात नहीं, ऐसे होता रहता है, ये खेल का हिस्सा। कितने महान हैं सचिन। उनके साथ जगमोहन डालमिया और पुलिसकर्मी भी थे। थोड़ी देर बाद मैच फिर शुरू हुआ, कुछ लोगों के हाथ में ‘सॉरी’ की तख्तियां भी नजर आईं।
इस मैच को पाकिस्तान ने 46 रन से जीता। मैन ऑफ द मैच सईद अनवर और जवागल श्रीनाथ दोनों को मिला था।

लोगों के जेहन में आज भी उस मैच का दृश्य सामने आ रहा है, कि सचिन रन आउट नहीं हुए रहते तो भारत वो मैच आसानी से जीत जाता। कई क्रिकेट प्रशंसकों को लगता है कि बॉलिंग अकरम कर रहे थे तो अख्तर कहां से थ्रो पकड़ने आ गए।

किन लोगों ने वो मैच देखा था, और किन सबको लगता है कि शोएब अख्तर जानबूझ कर सचिन तेंदुलकर से टकराए और फलस्वरूप वो रन आउट हो गए, हमें कमेंट कर बताएं??

लाईक करते ही... मच्छर उड़ जायेगा....🙂🙂
05/02/2024

लाईक करते ही... मच्छर उड़ जायेगा....🙂🙂

03/09/2023
"जीत के बाद, जब हर कोई मेरा नाम ले रहा था तो मेरी आँखों में आंसू आ गए" - धोनी (मैच के बाद)वाकई गुरु हम भी आपके साथ भावुक...
30/05/2023

"जीत के बाद, जब हर कोई मेरा नाम ले रहा था तो मेरी आँखों में आंसू आ गए" - धोनी (मैच के बाद)
वाकई गुरु हम भी आपके साथ भावुक होकर रोए थे 😣❤️

Address

Hajipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vaibhav siksha kendra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share