11/08/2025
रितिक रोशन के यूएस टूअर को लेकर कंट्रोवर्सीज खत्म होने का नाम नहीं ले रही अभी 2 दिन पहले ही खबर आई थी कि कैसे डेढ़ लाख का टिकट खरीदने के बावजूद फैंस को ऋतिक के साथ एक तस्वीर तक नहीं मिल पाई और ऋतिक महज 30 मिनट के लिए आए और चले गए और अब इसी बीच खबर आ रही है कि ऋतिक रोशन रंगोत्सव नाम के जिस इवेंट में शामिल हुए थे
वो इवेंट रामनवमी के दिन हुआ था और उस दिन ऋतिक रोशन के उस इवेंट में ना सिर्फ शराब परोसी गई बल्कि बीफ समोसाज भी परोसे गए सोशल मीडिया पर रितिक जिस इवेंट में गए थे उसके फूड कोर्ट के मेन्यू लिस्ट की तस्वीरें सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि वहां पर बीफ समोसास परोसे जा रहे हैं एक वीडियो सामने आई है
जिसमें दिखाया जा रहा है कि लोग शराब पी रहे हैं इसके अलावा यह भी दावा किया जा रहा है कि रतिक रोशन के लिए यह जो इवेंट ऑर्गेनाइज करवाने वाला शख्स है वो आईएसआई को फंडिंग करता है एंटी इंडियन है ऐसा माफिया है जिसे इंडियन ऑर्गेनाइजेशन ने भी बैन किया हुआ है उसके बावजूद ऐसे लोगों से ऋतिक रोशन ने हाथ मिलाया और चंद पैसों के लिए
वो इस तरह के इवेंट में शामिल हुए सोशल मीडिया पर लोग ऋतिक रोशन पर भड़क रहे हैं और बेहद नाराज हो रहे हैं वेल ऋतिक रोशन यूएस गए अपने फैंस से मिले वह एक अपनी जगह है लेकिन इंडियन ऑडियंस ऋतिक रोशन को बहुत प्यार करती है और आने वाले टाइम में रितिक रोशन कुछ शानदार फिल्में लेकर आ रहे हैं इस तरह की कंट्रोवर्सी उनके फ्यूचर फिल्म्स पर असर डाल सकती है तू चेक कर [संगीत]