उत्तरा 100 न्यूज़

उत्तरा 100 न्यूज़ News / Breaking News / Reels

उत्तराखंड ओखलकाडा ब्लॉक -: विधायक कैड़ा ने ओखलकाडा ब्लॉक के गांव का दौरा कर सुनी ग्रामीणों की समस्या कहा ल्वाड डोबा से ग...
30/10/2025

उत्तराखंड ओखलकाडा ब्लॉक -: विधायक कैड़ा ने ओखलकाडा ब्लॉक के गांव का दौरा कर सुनी ग्रामीणों की समस्या कहा ल्वाड डोबा से गौनियारों तक होगा डामरीकरण

भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने आज भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक के ल्वाड डोबा, गौनियारों, सिमली आदि गांव का दौरा कर जनता की समस्याओं को सुना! ग्रामीणों ने बिजली, पानी , सड़क, स्वास्थ्य आदि समस्याओं को विधायक कैड़ा के सम्मुख रखा । विधायक ने कहा ल्वाड डोबा तक मोटर मार्ग पर डामरीकरण हेतु पैसा स्वीकृति कराकर कार्य चल रहा है! ल्वाड डोबा से गौनियारों तक मोटर मार्ग पर डामरीकरण कार्य हेतु pwd विभाग द्वारा डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दी गई है! जल्दी ही डामरीकरण हेतु धनराशि स्वीकृति कराकर डामरीकरण का कार्य किया जायेगा! विधायक कैड़ा ने अन्य समस्याओं हेतु संबधित विभाग के अधिकारियो को फोन कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। विधायक कैड़ा ने कहा सरकार की योजनाओं को गाँव के अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति तक पहुँचे इस दिशा मै लगातार कार्य किया जा रहा!आम जनता तक पहुंचकर जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ देने का कार्य किया जा रहा है विधायक के साथ जिला पंचायत सदस्य डीकर सिंह मेवाड़ी, ग्राम प्रधान, सही अन्य लोग मौजूद रहे #उत्तरा100न्यूज #हल्द्वानी #उत्तराखंड

उत्तराखंडप :-  सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर चित्र प्रदर्शनी आयोजित, एकता गीत लॉन्च - कार्यक्रम में केंद्रीय सरकार की 11...
30/10/2025

उत्तराखंडप :- सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर चित्र प्रदर्शनी आयोजित, एकता गीत लॉन्च

- कार्यक्रम में केंद्रीय सरकार की 11 साल की उपलब्धियों को किया गया
शामिल

हल्द्वानी : देश के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती मनाने की तैयारियां पूरी हो गई है। केंद्रीय संचार ब्यूरो नैनीताल ने सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी में गुरुवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता अभियान की शुरुआत की। मुख्य अतिथि हल्द्वानी महापौर गजराज सिंह, कर्नल एसके जोशी, शिक्षाविद सुनील जोशी ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

सीबीसी नैनीताल की कलाकार शर्मिष्ठा बिष्ट का गाया और आनंद बिष्ट द्वारा संगीतबद्ध गीत ‘एकता का दीप जलायें हम सभी’ को भी लॉन्च किया गया।
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ दीपा जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में केंद्रीय सरकार की पिछले 11 साल की उपलब्धियों को भी शामिल किया गया है।

महापौर ने अपने भाषण में नशे के खिलाफ एकता दिखाने की अपील की। कारगिल युद्ध लड़ चुके सेवानिवृत कर्नल एसके जोशी ने बच्चों को याद दिलाया कि देश की एकता को बनाये रखना अब उनकी ज़िम्मेदारी है।

कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति नृत्य और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
नृत्य प्रतियोगिता में कृष्ण राणा ने प्रथम, आराध्या रावत ने द्वितीय, और वंशिका बिश्नोई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चित्रकला प्रतियोगिता में श्रद्धा कश्मीरा ने प्रथम, प्राची ने द्वितीय, और संस्कृति पांडे को तृतीय स्थान मिला।
पर्वतीय उत्थान कला समिति ने रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रमों पेश किए।

*स्वयं सहायता समूह की प्रदर्शनी*

कार्यक्रम में श्री जी स्वयं सहायता समूह, पूर्णिमा स्वयं सहायता समूह, और अर्जित स्वयं सहायता समूह ने प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें ज्वार, मक्का, राजमा सहित स्थानीय दालों एवं उत्पादों को दिखाया गया। इसके अलावा हाथ से बनाये स्वेटर, जूट के बैग आदि की बिक्री से लगभग ₹5000 एकत्र किए गए।

कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय संचार ब्यूरो की श्रद्धा गुरूरानी ने किया। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी शोभा चारक ने बताया कि कार्यक्रम का समापन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित करने के साथ किया जाएगा।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज भट्ट, क्षेत्रीय प्रचार सहायक दीपक शर्मा, सीबीसी के गोपेश बिष्ट, दीवान सिंह, सेंट लॉरेंस स्कूल की प्रधानाचार्य अनिता जोशी शामिल रहे #उत्तरा100न्यूज #हल्द्वानी #उत्तराखंड

उत्तराखंड -: राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय देवभूमि रजत उत्सव कार्यक्रम का मुख्य अतिथि राज्यसभा ...
30/10/2025

उत्तराखंड -: राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय देवभूमि रजत उत्सव कार्यक्रम का मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने दीप जलाकर एवं शंखनाद के साथ शुभारंम्भ किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा उत्तराखण्ड

*राज्य ने 25 वर्षों मे कई उच्च मुकाम किये हैं हासिल।*

*देवभूमि रजत उत्सव के अवसर पर जनपद के राज्य आन्दोलनकारियों को किया गया सम्मानित

*कार्यक्रम में डिजिटल प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि द्वारा किया गया शुभारंभ।*

*मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया स्वागत।*

हरिद्वार 30 अक्टूबर, 2025

उत्तराखण्ड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग की ओर से रोड़ीबेलवाला पार्किंग स्थल में आयोजित तीन दिवसीय देवभूमि रजत उत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्यसभा संासद नरेश बंसल ने दीप जलाकर एवं शंखनाद ध्वनि के साथ किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्य सांसद ने कहा कि राज्य आंदोलनकरियों के संघर्ष एवं बलिदान से हि उत्तराखण्ड राज्य हमें प्राप्त हुआ है तथा आज बडे हर्ष का विषय है कि उत्तराखण्ड राज्य अपने 25 वर्ष 09 नवम्बर को पूर्ण कर रहा है तथा इन 25 वर्षों में राज्य ने कई कई उच्च मुकाम हासिंल किए है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि जिस समय उत्तराखण्ड राज्य का गठन हुआ था उस समय समित संसाधनों में राज्य का कार्य शुरू किया गया था तथा आज प्रदेश भारत के अग्रीणीय राज्यों में सामिल हो गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के गठन के बाद प्रेदश में शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में उच्च मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 08 मेडिकल कॉलेज खोले गये है, तथा सभी सड़को को ऑलवेदर रोड़ से जोड़ा गया है तथा ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाईन परि योजना का कार्य किया जा रहा है। जिससे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ाव मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में विगत चार वर्षों में 25 हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं को नौकरियां उपलब्ध करायी गयी है। हिमालयी राज्यों में वित्तीय प्रबन्धन में राज्य ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है कैपिटल इनकम में प्रतिव्यक्ति आय में वृद्वि हुई ह,ै अपराध तथा भ्रटाचार के विरूद्व सरकार जीरों टोरेन्स की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य देश का पहला राज्य है जिसने यूसीसी लागू करने तथा नकल विरोधी एवं भू-कानून को लागू किया है।

उन्होंने कहा कि आज उत्तराखण्ड प्रदेश के हर क्षेत्र में बेहत्तर ढ़ग से कार्य करते हुए विकास के आयाम की ऊचाई को छू रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री ने कहा कि तिसरा दशक उत्तराखण्ड का होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में 4 प्रतिशत गरीबी कम हुई है तथा राज्य में पलायन भी रिवर्स हुआ है। उन्होंने कहा कि खनन नीति में केंद्र ने राज्य की प्रशंसा की तथा 100 करोड़ रूपये का पुरस्कार भी प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन है कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र में शामिल होगा तथा हर गाँव खुशहाल एवं विकसित हो इस विजन को साकार करने के लिए सभी को अपना सकारात्मक योगदान के सहयोग की आवश्यकता है
इस अवसर पर राज्य सभा संसद द्वारा डिजिटल प्रर्दशनी का शुभारंभ किया तथा राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के लगाये गये प्रर्दशनी स्टॉलों का भा अवलोकन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के आंदोलन में शामिल हुए आंदोलनकारियों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें जगत सिंह रावत, जसवंत सिंह बिष्ट, भोपाल सिंह बिष्ट, अंजू उपरेती, बीना नौटियाल, आशु बत्तर्वाल, भगवान जोशी, सुरेन्द्र सैनी, मदन गौड़, आंनद सैनी, साकेत वशिष्ठ, भीम सिंह रावत, रोहित तथा विषणुदत्त सेमवाल आदि सामिल है।

देवभूमि रजत उत्सव के अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें जीपीएस 41, पीबीम्यू इंटर कॉलेज तथा गुरूकुल कांगड़ी के छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

देवभूमि रजत उत्सव कार्यक्रम में मेयर किरन जैसल, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, जिलाध्यक्ष भाजपा आशुतोष शर्मा, विधयाक आदेश चौहान, नगर पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डे, डीजी सूचना एवं अपर सचिव मुख्यमंत्री बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा,दर्जा राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, शोभाराम प्रजापति सहित बीजेपी जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट, अरविंद कुशवाहा, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, एपीडी नलनीत घिल्डियाल सहित जनसमूह एवं विभिन्न स्कूलों के छात्र –छात्राएं मौजूद रहे।

30/10/2025

उत्तराखंड रामनगर -:
#रामनगर 23 तारीख की घटना के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया,
रामनगर कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित मांस प्रकरण में मारपीट के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार #हल्द्वानी #उत्तराखंड #उत्तरा100न्यूज

30/10/2025

उत्तराखंड हल्द्वानी -: धूल से जनता परेशान नेता हो रहे मालामाल हल्द्वानी में सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे, धूल से सांस लेना मुश्किल #उत्तरा100न्यूज #हल्द्वानी #उत्तराखंड

उत्तराखंड हल्द्वानी -: कुमाऊं आयुक्त से मिले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, कानून व्यवस्था पर हुई विस्तृत चर्चा वरिष...
30/10/2025

उत्तराखंड हल्द्वानी -: कुमाऊं आयुक्त से मिले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, कानून व्यवस्था पर हुई विस्तृत चर्चा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने आज कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत से शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान नैनीताल जिले की कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

इस दौरान एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। वहीं, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बेहतर पुलिसिंग और समन्वय के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

बैठक में दोनों अधिकारियों ने अपराध नियंत्रण, पर्यटक सुरक्षा, यातायात प्रबंधन एवं त्योहारों के दौरान व्यवस्था बनाए रखने जैसे विषयों पर भी विचार-विमर्श किया। मुलाकात को सौहार्दपूर्ण एवं उपयोगी बताया गया। #उत्तरा100न्यूज #उत्तराखंड #हल्द्वानी

30/10/2025

उत्तराखंड हल्द्वानी -: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का बड़ा बयान #उत्तरा100न्यूज #उत्तराखंड #हल्द्वानी

उत्तराखंड नैनीताल ओखलकाडा ब्लॉक -: विधायक कैड़ा ने ओखलकाडा ब्लॉक के गांव का दौरा कर सुनी ग्रामीणों की समस्या मोहनागाँव स...
30/10/2025

उत्तराखंड नैनीताल ओखलकाडा ब्लॉक -: विधायक कैड़ा ने ओखलकाडा ब्लॉक के गांव का दौरा कर सुनी ग्रामीणों की समस्या मोहनागाँव से शिव मंदिर तक 1किमी सड़क बनाने की करी घोषणा

भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने आज भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक के नरतोला, भीड़ापानी, थली, मोहनागाव, आदि गांव का दौरा कर जनता की समस्याओं को सुना! ग्रामीणों ने बिजली, पानी , सड़क, स्वास्थ्य आदि समस्याओं को विधायक कैड़ा के सम्मुख रखा । विधायक ने हरिनगर से थली -मोहनागाँव तक pmgsy के अंतर्गत पूर्व मै मोटर मार्ग का निर्माण करा दिया है! ग्रामीणों ने मोहनागाँव से शिव मंदिर तक मोटर मार्ग बनाने की मांग करी! विधायक कैड़ा ने विधायक निधि से मोहनागाँव से शिव मंदिर तक 1 किमी मोटर मार्ग बनाने की घोषणा करी! विधायक कैड़ा ने अन्य समस्याओं हेतु संबधित विभाग के अधिकारियो को फोन कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। विधायक ने जल निगम के अधिकारियों को जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत चल रहे पेयजल लाईनों का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये! विधायक ने pmgsy विभाग के अधिकारियो क्षतिग्रस्त मोटर मार्गो को शीघ्र सही करने को कहा है। विधायक कैड़ा ने कहा सरकार की योजनाओं को गाँव के अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति तक पहुँचे इस दिशा मै लगातार कार्य किया जा रहा!आम जनता तक पहुंचकर जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ देने का कार्य किया जा रहा है! #उत्तरा100न्यूज #उत्तराखंड

29/10/2025

उत्तराखंड हल्द्वानी -: नवनियुक्त एसएसपी मंजूनाथ टीसी की प्रेस कॉन्फ्रेंस #उत्तरा100न्यूज #हल्द्वानी #उत्तराखंड

29/10/2025

उत्तराखंड हल्द्वानी -: सरदार@150 यूनिटी मार्च — हल्द्वानी से देश को एकता का संदेश #उत्तराखंड #हल्द्वानी #उत्तरा100न्यूज #

29/10/2025

उत्तराखंड हल्द्वानी -: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर हल्द्वानी पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण #उत्तरा100न्यूज #हल्द्वानी #उत्तराखंड

उत्तराखंड हल्द्वानी -: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रमण के दौरान सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी में देश के प्रहरी  जवानों...
29/10/2025

उत्तराखंड हल्द्वानी -: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रमण के दौरान सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी में देश के प्रहरी
जवानों व स्थानीय लोगों के साथ चाय की चुस्कियों का आनन्द लिया। इस दौरान स्थानीय जनता का कुशलक्षेम जाना और उनसे बात कर सरकार द्वारा संचालित विकासपरक और जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक भी लिया #उत्तरा100न्यूज #हल्द्वानी

Address

Haldwani
Haldwani

Telephone

+919639824332

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when उत्तरा 100 न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share