Sun TV Himachal

Sun TV Himachal Sun TV is a media plateform where breaking news published

07/11/2025
07/11/2025
07/11/2025

-भराड़ी पुलिस ने "पटेर" क्षेत्र युवक से पकड़ा 6.19 ग्राम चिट्टा, गिरफ्तार ..

थाना भराड़ी पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए अक्षय कुमार उर्फ अक्षू निवासी गांव टिक्कर कसोलियां, डाकघर पटेर, तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर (हि.प्र.) को चिट्टा (हेरोइन) सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी युवक के कब्जे से 6.19 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम गश्त और नशा रोकथाम अभियान के तहत क्षेत्र में थी। इस दौरान आरोपी संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। जांच के दौरान उसके पास से चिट्टा बरामद हुआ।

पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

डीएसपी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा नशे के कारोबार में लिप्त लोगों पर सख्त नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

07/11/2025

जोगिंद्रनगर की अंशिका ठाकुर ने NORCET-9 परीक्षा में रैंक-124 हासिल कर क्षेत्र का नाम किया रोशन।

मंडी, उपमंडल जोगिंदरनगर के लांगना गांव की बेटी अंशिका ठाकुर ने NORCET-9 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक-124 हासिल कर इतिहास रच दिया। पहली ही कोशिश में सफलता पाते हुए उन्हें एम्स नई दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर नियुक्ति मिली है। यह उपलब्धि पूरे लांगना पंचायत के लिए गर्व का पल है।
दयानंद स्कूल, जोगिंदरनगर से 10वीं और नेरचौक मेडिकल कॉलेज से बीएससी नर्सिंग पूरी करने वाली अंशिका ने फरवरी 2025 से NORCET-9 की तैयारी शुरू की। 14 सितंबर को प्रथम चरण और 27 सितंबर 2025 को द्वितीय चरण की परीक्षा पास कर उन्होंने अपनी मेहनत का लोहा मनवाया।
अंशिका के पिता सोहन सिंह, शिवम कलर लैब के मालिक, और माता कांता देवी, स्वास्थ्य विभाग कर्मी, की बेटी की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। अंशिका ने कहा, “माता-पिता और शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह सपना सच हुआ। मैं AIIMS में सेवा के लिए उत्साहित हूं।” अंशिका ठाकुर की उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है

07/11/2025
07/11/2025

बैजनाथ में जली CTU की बस, रात एक बजे हुई घटना

अब बैजनाथ में जली सीटीयू की बस। रात एक बजे हुई घटना। 5 दिन पहले स्थान से 50 मीटर की दूरी पर जली थी एक कार, अब बस में लगी आग।
Hrtc Anni Rishu Thakur

07/11/2025

हमीरपुर के बिझड़ी में हुई बहुत ही दुःखद घटना

बिझड़ी पंचायत के कुणाल पुत्र मनजीत सिंह गाँव करनेडा की शादी 28 अक्टुबर 2025 को हुई थी । पिछली रात 9 बजे वह खाना खाकर घर से किसी काम के लिए अपनी बाइक पर निकला अभी 500 मीटर दूर गया था कि उसकी बाइक आम के पेड़ से टकरा गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया । उसे बरठी हॉस्पिटल ले जाया गया पर वह नहीं बच सका ।
वह चंडीगढ़ में जॉब करता था और आज नौकरी पर वापिस जाने वाला था। पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

07/11/2025

Address

Hamirpur
177001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sun TV Himachal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sun TV Himachal:

Share