beetu.yadav.adhyaksh

beetu.yadav.adhyaksh आदरणीय श्री अखिलेश यादव जिन्दाबाद..
समाजवादी पार्टी जिंदाबाद ..
इंकलाब जिंदाबाद

27/08/2025

.

समस्त देशे एवम् प्रदेश वासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।
16/08/2025

समस्त देशे एवम् प्रदेश वासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।

15/08/2025

जंजीर नहीं कटती तो अपना पैर काट लो
लंगड़ा कर चलो मगर आज़ादी से चलो
समस्त देश एवम् प्रदेश वासियों को
स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं।

विकास खंड कुरारा के भटपुरा जलाला गांव में 2 मासूम  बच्चों की यमुना नदी में डुबने से  मौत हो गयी सूचना मिलते ही शोकाकुल प...
13/08/2025

विकास खंड कुरारा के भटपुरा जलाला गांव में 2 मासूम बच्चों की यमुना नदी में डुबने से मौत हो गयी सूचना मिलते ही शोकाकुल परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया एवम् हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया
पिता ने बताया एम्बुलेंस न मिलने के कारण प्रशासन की लापरवाही से बच्चे की कुरारा से पहले ही मौत हो गई
#लापरवाह #प्रशासन
#लापरवाह #स्वास्थ #विभाग

11/08/2025

#समाजवादी_महानायक
आज संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च कर विपक्ष ने भाजपा की SIR और वोट चोरी की साज़िश के खिलाफ़ एकजुट आवाज़ बुलंद की।माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी सपा सांसदों संग सड़कों पर बैठे और भाजपा की लोकतंत्र विरोधी हरकतों का खुला विरोध किया।

विकास खंड कुरारा में लगातार दूसरे दिन  बाढ़ में ग्रस्त गांवों में अपनों की सेवा में तत्पर 🙏निरंतर सेवा जारी है। #नर  #से...
03/08/2025

विकास खंड कुरारा में लगातार दूसरे दिन बाढ़ में ग्रस्त गांवों में अपनों की सेवा में तत्पर 🙏
निरंतर सेवा जारी है।
#नर #सेवा #नारायण #सेवा

विकास खंड कुरारा में बाढ़ ग्रस्त गांवों में अपनों की सेवा में तत्पर 🙏निरंतर सेवा जारी है। #नर  #सेवा  #नारायण  #सेवा
03/08/2025

विकास खंड कुरारा में बाढ़ ग्रस्त गांवों में अपनों की सेवा में तत्पर 🙏
निरंतर सेवा जारी है।
#नर #सेवा #नारायण #सेवा

31/07/2025

शब्दों का भावों में, जब अनुवाद हो गया
न हमने कुछ पढ़ा, मगर सब याद हो गया
कुछ वो समझ गए ,कुछ हम समझ गए
बोले बिना ही आंखों से, संवाद हो गया

13/03/2025

मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार
गालों पे गुलाल और पानी की बौछार, सुख समृद्धि और सफलता का हार, मुबारक हो आपको रंगो का त्यौहार। समस्त देश एवम् प्रदेश वासियों को होली की बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं।

07/03/2025

ट्रम्प की टैरिफ़ धमकियों के ख़िलाफ़ अब दूसरे देश बोलने लगे हैं। इसमें कनाडा जैसे दोस्त देश भी शामिल हैं और चीन भी जिसने किसी भी तरह के युद्ध के लिए तैयार होने की बात कह दी है। रिपोर्ट है कि अमरीका चाहता है कि भारत खेती के अलावा सभी प्रकार के टैरिफ़ ख़त्म कर दे मगर भारत अभी इसके लिए तैयार नहीं है। जब यूरोप से लेकर चीन और कनाडा तक अमरीका को जवाब दे सकते हैं तब फिर भारत कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं दे रहा है? भारत के बाज़ार और निर्यातकों के हितों की रक्षा के लिए भारत सरकार नहीं बोलेगी तो कौन बोलेगा?

27/02/2025

ब्रजेश पाठक साइकिल चोरी करते हुए पकड़े गए थे... बनारस वाले मिश्रा जी।।

Address

Hamirpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when beetu.yadav.adhyaksh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to beetu.yadav.adhyaksh:

Share