27/07/2025
आज शिव शक्ति धाम बनालग में शिव पुराण की कथा के समापन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कथावाचक पंडित श्री लखनपाल जी ने अपनी मधुर आवाज में समस्त क्षेत्र वासियों को शिव धाम के ज्योतिर्लिंगों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर रिटायर प्रिंसिपल श्री मोहन सिंह डोगरा, uसूबेदार श्री संजय डोगरा और प्रिंसिपल श्री तुलसीराम डोगरा अजय डोगरा सुनील डोगरा डॉ सुरेंद्र सिंह डोगरा ने आए हुए अतिथियों का सम्मान किया और उनका आभार व्यक्त किया। सहयोग के लिए सभी क्षेत्रवासियों और अन्य स्थानों से आए हुए मेहमानों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस समारोह में नूरपुर से विशेष अतिथि श्री शेखर पठानिया जी और उनकी धर्मपत्नी ने भी शिरकत की, साथ ही समाजसेवी श्री संजय शर्मा उर्फ बड़का भाऊ ने भी आकर अपना माथा नबाया और आस्था को सर माथे लगाया। इस उपलक्ष पर निस्वार्थ भाव सेवा संगठन की पूरी टीम चबूतरा कुठेडा बमसन् से आकर पहुंची जिसमें श्री बलवंत सिंह श्री जीतराम श्री नरेश खरियाल और बलवंत उर्फ मिंटू भाई ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और साथ में बिजली विभाग से श्री नितीश भारद्वाज और श्री सतीश कुमार ने भी आस्था का माथा नबाया। श्री मोहन सिंह डोगरा जी ने कहा कि इस उपलक्ष पर हमने सभी को लगभग 20 बिल पत्र के पौधे सम्मान उपहार स्वरूप भेंट किया जो की एक नई शुरुआत है ताकि प्रकृति के संरक्षण में हम लोग अपनी भागीदारी निभा सकते हैं। अध्यक्ष निस्वार्थ भाव सेवा संगठन ने कहा कि वह प्रकृति के संरक्षण में पौधारोपण की मुहिम को यहां से शुरू करते हुए आगे ले जाएंगे और प्रकृति और भगवान दोनों को एक साथ लेकर नर सेवा नारायण सेवा करेंगे और जरूरतमंद की सहायता करेंगे। जय हिंद, जय हिंद हिमाचल। #