24/10/2022
SSVV AWAZ
BRAND AMBASSADOR
बिहार की बेटी भारत की बेटी भारत मां की बेटी मेरी बहन
आइए आपका परिचय कराते हैं मेरी बहन हमारे SSVV AWAZ परिवार की BRAND AMBASSADOR Anisha Dubey जी से SSVV AWAZ SNS के सदस्य Ishant Arya जी द्वारा एक प्रार्थना पत्र लिखने हेतु सुझाव के लिए इनसे परिचय कराया था, अपने दम पर दुनिया जीतने की क्षमता से भरी बातों ने मुझे आकर्षित किया तब तक मुझे ज्ञात नहीं था वो अपने जिले की सेलेब्रिटी बन कर उभरेगी और मुझे सबसे यह कहने में गर्व होगा कि मुझसे मत पूछो Google YouTube में Anisha dubey jamui सर्च करके देख लो . मैं तो तब ही उस बहन का फैन बन गया था जब आपके पिता जी के देहांत के बाद मां द्वारा संघर्ष करके आपके सपने को पंख दिए, पितृसत्तात्मक सोच से ग्रसित समाज में बिहार जैसे राज्य में जहां पुत्री का जन्म ही चूल्हा चौका झाड़ू पोछा एवं बिना तर्कों के किसी को भी जीवन साथी चुनने के लिए ही होता है, आपकी माँ ने पितृसत्तात्मक सोच के खिलाफ लड़ कर अपनी खुशियो को त्यागकर आपको पर्वतारोही 🧗♂️ बनाया आपने भी माँ के त्याग को बर्बाद नहीं जाने दिया 2021 में हिमाचल प्रदेश की पतालसु की 13.800 फीट की ऊंचाई पर चढ़ाई कर तिरंगा लहराया और माँ के फैसले को सही साबित किया। अमूमन यह आम चढ़ाई नहीं थी, आपको समाज.परिवार से मां को मिलने वाले ताने और पिता की अनुपस्थिति में माँ की अर्थिक जिम्मेदारियों की बेड़ियों में लगे पत्थर आपको नीचे खींच रहे थे फिर भी आपने हार नहीं मानी, आप हिमाचल प्रदेश से आने के बाद बिहार की ल़डकियों के आदर्श बन कर लौटीं, आपके परिवार ने आपके की प्रतिभा का सम्मान नहीं किया आप के साथ आपकी मां को हमेशा हतोत्साहित करने का प्रयास किया, दादा चाचा द्वारा हर अनैतिक कृत्यों का प्रयोग किया, परंतु आपके जज्बे और हौसले को कम नहीं कर पाए आप नित्य नयी ऊँचाइयों को छूती गयी, फिर आयी माउंट एवरेस्ट की बारी आपका परिवार हर प्रयोग करना चाहता था आपको रोकने के लिए आप को जीतना था बिहार के पूज्यनीय समाज ने आपको आर्थिक सहायता की जिलाधिकारी महोदय ने अर्थिक मदद के साथ आपकी सफलता की सीढ़ी बने और आपने पतालसु की तरह माउंट एवरेस्ट को भी निर्धारित समय से पूर्व फतह कर लिया और हमारे संगठन को अपनी बहन पर गर्व करने का अवसर दिया अभी कुछ दिनों पहले मुझे आपके अंदर छुपे महान चित्रकार के बारे मे पता चला एक व्यक्ति के पास इतनी प्रतिभाएं होना उसे महान बनाता है और ब्रांड तो महान व्यक्ती ही कहलाता है, मैंने जब आपसे अनुरोध किया कि आप हमारे संगठन के जरिए विश्वविद्यालय समाज के युवाओ को संघर्ष के लिए प्रेरित करें तब आपमे मैं अपने संगठन का भविष्य देख रहा था आज हमारा संगठन अपनी बहन को अपना मार्गदर्शक पाकर गर्व कर रहा है , आज मैं संगठन की सर्व सहमती से घोषणा कर रहा हूं, आज से संगठन के गुप्त मूल नियम anisha dubey जी के प्रकरण में लागू होंगे परंतु Anisha जी को उन नियमों को मानने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा
उदाहरणार्थ-
Anisha जी की सामाजिक,अर्थिक, समस्या संगठन के हर व्यक्ती की समस्या मानी जाएगी, परंतु संगठन के किसी व्यक्ती की उक्त समस्या Anisha जी को छोड़ कर सभी की समस्या मानी जाएगी। दीपावली के शुभ अवसर पर साक्षात लक्ष्मी मां ( नारी शक्ति) का संगठन में आगमन सभी के त्योहार को स्पेशल बनाएगा। धन्यवाद-
RAVI DIXIT
SSVV AWAZ