Technical Baljeet

Technical Baljeet education and entertainment

23/10/2025

*Interesting discussion in Court*

*जज :* क्या तुमने नारा लगाया था कि भारत के टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे ?

*आरोपी :* जी हां।

*जज :* क्या तुमने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया था ?

*आरोपी :* जी हां।

*जज :* आपने राष्ट्रगान और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया?

*आरोपी :* जी हां।

*जज :* क्या आपने आतंकवाद और नक्सलवाद का समर्थन किया ?

*आरोपी :* जी हां।

*जज :* क्या आपने सेना, पुलिस के खिलाफ हथियार उठाने का समर्थन किया था ?

*आरोपी :* जी हां।

*जज :* क्या आपने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया ?

*आरोपी :* जी हां।

*जज :* क्या तुमने भारत में पाकिस्तान का झंडा फहराया ?

*आरोपी :* जी हां जज साहब, मैंने ये सब किया है।

*जज :* तुमने ऐसा क्यों किया, क्या तुम इस देश के नागरिक नहीं हो, जानते हो इस देशद्रोह की सजा क्या है ?

*आरोपी :* जी हाँ, जज साहब मैं इन सबसे परिचित हूं और यह मैंने बहुत सोच समझकर किया है! ये सब करने से पहले मैं गुमनाम व्यक्ति था, छोटी-छोटी चीजों के लिए तरसता था, लेकिन जब से मैंने ऐसा किया है तबसे मैं सम्माननीय लोगों की श्रेणी में आ गया हूँ। राहुल, सोनिया, लालूपुत्र, माया, अखिलेश, ममता, पवार, देवेगौड़ा, येचुरी, अब्दुल्ला और केजरीवाल जैसे राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के बड़े नेता मुझसे मिलने के लिए बेचैन हैं ! मेरे पास दिन भर फोन आ रहे हैं, कोई न कोई रोज सुबह-शाम मुझसे मिलने आता है।
अच्छे-अच्छे राजनीतिक विश्लेषक मेरी विचारधारा पर बहस कर रहे हैं। रवीश कुमार, राजदीप सरदेसाई, बरखा दत्त, करण थापर और शेखर गुप्ता जैसे पत्रकार मेरी प्रशंसा कर रहे हैं, प्रिंट मीडिया में मुझ पर लेख लिखे जा रहे हैं, टीवी चैनलों पर मुझ पर बहस हो रही है ।

जज साहब, कल मुझे छोटी सी नौकरी की चिंता थी लेकिन आज बड़ी-बड़ी पार्टियों से विधानसभा और संसदीय चुनाव लड़ने के प्रस्ताव आ रहे हैं!
पता नहीं कहाँ से, लेकिन करोड़ों रुपये अब मेरे खाते में आ गए!!

*जज :* लेकिन ये देशद्रोह है, आप पर देशद्रोह का मुकदमा चल सकता है।

*आरोपित :* उसका कोई डर नहीं।
कपिल सिब्बल, मनु सांघवी, प्रशांत भूषण जैसे देश के जाने माने धुरंधर वकील जिन्होंने याकूब मेमन, कसाब और अफजल का बचाव किया था, मुझे इस सबसे बाहर निकालने के लिए तरस रहे हैं!

मुझे दोषी ठहराने में पहले तो निचली अदालत में ही 20 साल लग जाएंगे, फिर मैं उच्च न्यायालय जाऊंगा, फिर सुप्रीम कोर्ट और हो सकता है इस बीच मैं एमएलए, एमपी या फिर मंत्री भी बन जाऊंगा, तो ऐसे में मुझे क्या परेशानी है ?

*यह लेख मजाक नहीं है !*
इस तरह कि गतिविधियां करके बहुत सारे लोग नेता बने है!!
उन नेताओं के नाम आप शायद जानते होंगे

*धन्य है हमारा लोकतंत्र और हमारी जनता !*

21/10/2025

दीपावली पर रात को फुस हुए पटाखे,
सुबह ढूंढ कर जलाने वाली प्रजाति धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है।
😂😂😂

13/10/2025

*☑️ रेलवे जोन के मुख्यालय*

1.दक्षिण रेलवे (South)
*- चेन्नई*

2.दक्षिण पूर्व रेलवे (South East)
*- कोलकाता*

3.दक्षिण मध्य (South Central)
*- सिकंदराबाद*

4.दक्षिण पूर्व मध्य (Southeast Central)
*- बिलासपुर*

5.दक्षिण पश्चिम रेलवे (South West)
*- हुबली*

6.पूर्व रेलवे (East)
*- कोलकाता*

7.पूर्व मध्य (East Middle)
*- हाजीपुर*

8.पूर्व तटीय (East Coast)
*- भुवनेश्वर*

9.पश्चिम रेलवे (West)
*- मुंबई*

10.मध्य रेलवे (Central)
*- मुंबई*

11.उत्तर रेलवे (North)
*- दिल्ली*

12.उत्तर मध्य रेलवे (North Central)
*- इलाहाबाद*

13.उत्तर पश्चिम (North West)
*- जयपुर*

14.पश्चिम मध्य रेलवे (West Central)
*- जबलपुर*

15.पूर्वोत्तर रेलवे (North East)
*- गोरखपुर*

16.पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे
*• मालिगांव (गुवाहाटी)*

17.कोलकाता मेट्रो
*• कोलकाता*

18.दक्षिण तट रेलवे
*• विशाखापट्टनम*

`पोस्ट पसंद आये तो 1 Like 👍🏼 दे दीजिये.`

29/05/2025

मैं अपने घर का Alexa हूँ....
Alexa मोटर चलाओ,
Alexa पानी भर कर फ्रिज में रखो,
Alexa मेहमान के लिए Taxi लेकर आओ😒

28/05/2025
28/05/2025

एक बात मुझे समझ नहीं आई जो
जो गरीबों के हक के लिए लड़ते हैं
वो लड़ते लड़ते अमीर कैसे हो जाते हैं।🤔😃

Address

Vill Umari Via Biwar
Hamirpur
210501

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Technical Baljeet posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Technical Baljeet:

Share