Jeevan Utsah News

Jeevan Utsah News Breaking news, India news, world news, Bollywood, cricket, news videos, photos, analysis from jeevan utsah India's most trusted news brand.

यह चैनल आपके क्षेत्र की समस्याओं को प्रशासन तक भेजने का कार्य करता है तथा अन्याय और भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज बुलंद करने की प्रेरणा देता है। आपको राजनीतिक,सामाजिक और व्यावहारिक रूप से समाज की जानकारी प्राप्त होती है। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है।

बड़सर विधानसभा के कूल्हेड़ा पंचायत के अरविंद शर्मा को जिला युवा मोर्चा भाजपा हमीरपुर में जिला महामंत्री बनने पर बहुत-बहु...
15/10/2025

बड़सर विधानसभा के कूल्हेड़ा पंचायत के अरविंद शर्मा को जिला युवा मोर्चा भाजपा हमीरपुर में जिला महामंत्री बनने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं

15/10/2025

महिला मंडल भकरेड़ी का उद्घाटन विधायक इंद्रदत्त लखनपाल द्वारा

15/10/2025

बाबा बालक नाथ ट्रस्ट के अंतर्गत चलने वाली हर चीज में समस्या क्यों है! कोई अधिकारी समझ सकता है इस बात को?

जीवन उत्साह न्यूज़ की बाबा बालक नाथ मंदिर की खबरों की मुहिम लाई रंग!
15/10/2025

जीवन उत्साह न्यूज़ की बाबा बालक नाथ मंदिर की खबरों की मुहिम लाई रंग!

15/10/2025

पूर्व विधायक राजेंद्र राणा के बयान पर हिम्मुडा डायरेक्टर राजेश वनियाल ने दी प्रतिक्रिया! कहां राजेंद्र राणा बौखला गए हैं।

राजेंद्र राणा को घेराहिमुंडा डायरेक्टर इंजीनियर राजेश बन्याल बोले राजेंद्र राणा कितने दूध के धुले हैं पूरा प्रदेश नहीं द...
15/10/2025

राजेंद्र राणा को घेरा
हिमुंडा डायरेक्टर इंजीनियर राजेश बन्याल बोले राजेंद्र राणा कितने दूध के धुले हैं पूरा प्रदेश नहीं देश भी जानता बिना सत्ता के राजेंद्र राणा छटपटा रहे हैं और घटिया बयान बाजी कर कर रहे हैं हिमुडा को बदनाम
बड़सर हिमुडा डायरेक्टर इंजीनियर राजेश बन्याल ने राजेंद्र राणा को लेकर टिप्पणी की है कि राजेंद्र राणा बिना सत्ता के छटपटा रहे हैं तथा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की लोकप्रियता से घटिया बयान बाजी कर रहे हैं उन्होंने कहा कि हिमुडा के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर कम सेक्रेटरी की नियुक्ति को लेकर जो बयान बाजी कर रहे हैं वह उनकी मानसिकता का परिचय है सरकार को राणा की सलाह की जरूरत नहीं है कि किस पद पर किसकी नियुक्ति करनी है। इंजीनियर राजेश ने बताया कि जिस व्यक्ति की राजेंद्र राणा पर भी कर रहे हैं उन पर जरूर विजिलेंस में एफआईआर दर्ज है जबकि सीईओ पर मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं राजेंद्र राणा को सुजान पर की जनता ने हराकर घर बैठा दिया है इसलिए वह मनगढ़ंत और आरोप लगाकर अपनी राजनीति को चमकाने का कार्य कर रहे हैं। इंजीनियर राजेश बन्याल ने बताया कि जिस अधिकारी को सीईओ लगाया गया है वह एनाआईटी के गोल्ड मेडलिस्ट हैं। आईआईटी रुड़की से पीएचडी है। सीईओ के लिए 1 साल का सेवाकाल चीफ इंजीनियर का अनिवार्य होता है वर्तमान सीईओ का 2 साल का कार्य का अनुभव है। सभी योग्यताओं को पूरा करने के बाद ही उन्हें नियुक्ति दी गई है। राजेंद्र राणा अपना गणित सही करें।
युक्तिकरण का जिक्र करते हुए इंजीनियर राजेश बन्याल ने कहा कि आज राजेंद्र राणा जो पदों को समाप्त करने की बात कर रही हैं राजा वीरभद्र सिंह तथा जय राम ठाकुर के कार्यकाल में इन खाली पदों को क्यों नहीं भरा गया। जो हंबा के पूर्व में अध्यक्ष थे हर्ष महाजन आज भाजपा की गोद में बैठकर राज्यसभा के सदस्य बने हैं उनके कार्यकाल में इन पदों को क्यों नहीं भरा गया अब नई तकनीक का प्रयोग कर हिमुडा कर अगर सुधार किया जा रहे हैं तो इसमें प्रदेश का ही भला होगा इसमें राजेंद्र राणा को घटिया राजनीति नहीं करनी चाहिए तथा लोगों को गुमराह करने से बचना चाहिए। शिमला में विभिन्न के आईटी एसडीओ टेक्निकल स्टाफ के पद जो की हम्द सृजन करने जा रहा है आज सर्व ड्रोन सर्वे डिजिटल सर्विंग तकनीक टेक्नोलॉजी का जमाना है तो उसके अनुरूप ही हिमुडा कार्य करेगी इसमें राणा की सलाह की कोई जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखों के नेतृत्व में हिमाचल सरकार युवाओं को स्टार्टअप योजना ला रही है जिसमें युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो रहे हैं तथा आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। हिमुडा के साथ युवा स्टार्टअप आइडिया शेयर करें तथा हंबा इसके बदले में उन्हें प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करवाएगा। पहले हाउसिंग कहीं कहीं कार्य हमदा करता था लेकिन अब शहरी विकास की ओर भी कार्य करेगा।
राजेंद्र राणा को अपना ज्ञान भी बढ़ना चाहिए हिंद बिल्डर के साथ कोई कार्य नहीं करता है तथा किसी भी प्रॉपर्टी डीलर के साथ इस तरह का कोई कार्य नहीं करता है। हमारा उसे समय इस कार्य को करता था जब हर्ष महाजन इसके अध्यक्ष थे। अब बिल्डर के लिए रेरा कार्य करती है ना की हिमुडा। 2010 में जो हिंद ने सर्वे करवाया था सर्वे भी वह भी आज तक आधार में पिछले 15 सालों से लटका हुआ है और जो जमीन ने हिमुडा ने खरीदी हुई है वह भी लोगों के लिए उचित नहीं है। जो जमीन है भाजपा कार्यकाल मेंखरीदी थी। परमाणु में 10 से 12 प्लांट भाजपा के नेताओं तथा नेत्रियो को आवंटित कर दिए बिना चीनी नॉर्म को पूरा किए हुए। राजेंद्र राणा अपने आप एक प्रॉपर्टी डीलर भी हैं इसलिए राणा अपनी धौंस जमाने के लिए इस प्रकार की बयान बाजी कर रहे हैं ताकि बिल्डर को लाभ मिले जबकि प्रदेश में चौमुखी विकास में हिमुडा अपना योगदान देने जा रहा है राजेंद्र राणा को यह बात हजम नहीं हो रही है। हिमुडा को लेकर किसी भी खुले मंच पर राजेंद्र राणा आ जाए उसको हर बात का जवाब मिलेगा लेकिन वह लोगों को गुमराह ना करें।

15/10/2025

पूर्व विधायक राजेंद्र राणा के बयान पर हिम्मुडा डायरेक्टर राजेश वनियाल ने दी प्रतिक्रिया

“महिलाओं की प्रगति ही समाज की असली शक्ति है” — विधायक इन्द्रदत्त लखनपालभकरेड़ी पंचायत में विधायक लखनपाल ने किया महिला मं...
15/10/2025

“महिलाओं की प्रगति ही समाज की असली शक्ति है” — विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल
भकरेड़ी पंचायत में विधायक लखनपाल ने किया महिला मंडल भवन का लोकार्पण, ₹5.25 लाख की लागत से हुआ निर्माण

बड़सर, 15 अक्तूबर।
बड़सर विधानसभा क्षेत्र में विकास की एक और नई इबारत लिखी गई, जब विधायक श्री इन्द्रदत्त लखनपाल ने भकरेड़ी पंचायत में नव निर्मित महिला मंडल भवन का लोकार्पण किया। लगभग ₹5,25,000 की लागत से बने इस भवन के शुभारंभ के साथ क्षेत्र की महिलाओं को अपनी सामाजिक और रचनात्मक गतिविधियों को संगठित रूप से आगे बढ़ाने के लिए एक सशक्त मंच प्राप्त हुआ है।

भवन का लोकार्पण विधिवत पूजा-अर्चना और रिबन कटिंग समारोह के साथ हुआ। ग्रामीण महिलाओं ने पारंपरिक गीतों और नृत्य के माध्यम से विधायक का स्वागत किया। इस अवसर पर पूरे गांव में उत्साह और हर्ष का माहौल रहा।

विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने अपने संबोधन में कहा—

> “महिला सशक्तिकरण भाजपा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। महिलाओं की भागीदारी के बिना समाज का विकास अधूरा है। भकरेड़ी पंचायत में महिला मंडल भवन का निर्माण इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे यहां की महिलाएं अपने कौशल, संस्कृति और सामाजिक योगदान को और मजबूती से आगे बढ़ा सकेंगी।”

उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार महिलाओं के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं, जैसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना, मातृ वंदना योजना और आवासन योजना आदि, जिनसे महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत बनने का अवसर मिला है।

विधायक ने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य लगातार जारी हैं — चाहे वह सड़क निर्माण हो, पेयजल आपूर्ति, शिक्षा संस्थान हों या सामुदायिक भवन — हर क्षेत्र में समान रूप से कार्य हो रहा है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाएं।

इस अवसर पर भकरेड़ी पंचायत प्रधान श्रीमती सलोचना देवी, उपप्रधान परविंदर सिंह (लवली), वार्ड सदस्य गीता देवी, सुनीता देवी, बलराम, रक्षा देवी, मोनिका, रणजीत बन्याल, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव शर्मा, भकरेड़ी बूथ अध्यक्ष बांकु शर्मा, भूपिंदर बन्याल, नरेंद्र बन्याल, संदीप कंवर (आशु), प्रशांत चोपड़ा सहित अनेक गणमान्य लोग, भाजपा कार्यकर्ता और महिला मंडल की सदस्याएं उपस्थित रहीं।

महिला मंडल की अध्यक्ष ने विधायक का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भवन उनके संगठन को नई दिशा और पहचान देगा। इस भवन में वे सामाजिक, सांस्कृतिक और जनकल्याणकारी गतिविधियों को और प्रभावी ढंग से संचालित करेंगी।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और ग्रामीणों ने विधायक के नेतृत्व में निरंतर विकास कार्यों की सराहना की।

माननीय उच्च न्यायालय का तहे दिल से आभार जिन्होंने मंदिरों की संपत्ति को लेकर टिप्पणी की है हमारी खबरों की मेहनत आपके इस ...
15/10/2025

माननीय उच्च न्यायालय का तहे दिल से आभार जिन्होंने मंदिरों की संपत्ति को लेकर टिप्पणी की है हमारी खबरों की मेहनत आपके इस फैसले से और मजबूत हो जाती है।

15/10/2025

Address

Hamirpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jeevan Utsah News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jeevan Utsah News:

Share

Kindly Subscribe Us on Youtube:-

Kindly Subscribe us at :- https://www.youtube.com/c/JeevanUtsahNewss