15/10/2025
“महिलाओं की प्रगति ही समाज की असली शक्ति है” — विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल
भकरेड़ी पंचायत में विधायक लखनपाल ने किया महिला मंडल भवन का लोकार्पण, ₹5.25 लाख की लागत से हुआ निर्माण
बड़सर, 15 अक्तूबर।
बड़सर विधानसभा क्षेत्र में विकास की एक और नई इबारत लिखी गई, जब विधायक श्री इन्द्रदत्त लखनपाल ने भकरेड़ी पंचायत में नव निर्मित महिला मंडल भवन का लोकार्पण किया। लगभग ₹5,25,000 की लागत से बने इस भवन के शुभारंभ के साथ क्षेत्र की महिलाओं को अपनी सामाजिक और रचनात्मक गतिविधियों को संगठित रूप से आगे बढ़ाने के लिए एक सशक्त मंच प्राप्त हुआ है।
भवन का लोकार्पण विधिवत पूजा-अर्चना और रिबन कटिंग समारोह के साथ हुआ। ग्रामीण महिलाओं ने पारंपरिक गीतों और नृत्य के माध्यम से विधायक का स्वागत किया। इस अवसर पर पूरे गांव में उत्साह और हर्ष का माहौल रहा।
विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने अपने संबोधन में कहा—
> “महिला सशक्तिकरण भाजपा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। महिलाओं की भागीदारी के बिना समाज का विकास अधूरा है। भकरेड़ी पंचायत में महिला मंडल भवन का निर्माण इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे यहां की महिलाएं अपने कौशल, संस्कृति और सामाजिक योगदान को और मजबूती से आगे बढ़ा सकेंगी।”
उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार महिलाओं के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं, जैसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना, मातृ वंदना योजना और आवासन योजना आदि, जिनसे महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत बनने का अवसर मिला है।
विधायक ने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य लगातार जारी हैं — चाहे वह सड़क निर्माण हो, पेयजल आपूर्ति, शिक्षा संस्थान हों या सामुदायिक भवन — हर क्षेत्र में समान रूप से कार्य हो रहा है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर भकरेड़ी पंचायत प्रधान श्रीमती सलोचना देवी, उपप्रधान परविंदर सिंह (लवली), वार्ड सदस्य गीता देवी, सुनीता देवी, बलराम, रक्षा देवी, मोनिका, रणजीत बन्याल, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव शर्मा, भकरेड़ी बूथ अध्यक्ष बांकु शर्मा, भूपिंदर बन्याल, नरेंद्र बन्याल, संदीप कंवर (आशु), प्रशांत चोपड़ा सहित अनेक गणमान्य लोग, भाजपा कार्यकर्ता और महिला मंडल की सदस्याएं उपस्थित रहीं।
महिला मंडल की अध्यक्ष ने विधायक का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भवन उनके संगठन को नई दिशा और पहचान देगा। इस भवन में वे सामाजिक, सांस्कृतिक और जनकल्याणकारी गतिविधियों को और प्रभावी ढंग से संचालित करेंगी।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और ग्रामीणों ने विधायक के नेतृत्व में निरंतर विकास कार्यों की सराहना की।